छपरा: शहर में इंटर और मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन को लेकर दो केंद्र बनाए गए है. वित्तरहित और उच्च विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया.लेकिन केंद्रों पर योगदान के लिए पहुंचना भाड़ी पर गया. शहर के जगदम कॉलेज केंद्र पर योगदान के लिए पहुंचे शिक्षकों को कालिख़ पोत दी गयी जिंसके बाद उन शिक्षकों को चेहरा छुपाकर भागना पड़ा. इस कार्य को देख अन्य कई शिक्षक उलटे पाव वापस जाते देखे गये.हालांकि कई शिक्षक चुप चाप भीड़ का हिस्से बन नौकरी बचाने के लिए खड़े रहे लेकिन उनकी एक ना चली. विदित हो कि जिले के प्रारंभिक विद्यालय के B.Sc, B.A, M.Sc और MA योग्यताधारी शिक्षको को मूल्याङ्कन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त करते हुए योगदान को लेकर पत्र DEO द्वारा जारी किया गया है.
मूल्यांकन के लिए पहुंचे शिक्षकों पर फेंकी कालिख़
A valid URL was not provided.
2017-04-14