नगरा: मुख्यमंत्री योजना के अनुरूप शराब और ताड़ी पर प्रतिबंध के बाद नीरा उत्पाद को लेकर सारस जीविका महिला नीरा उत्पाद समूह द्वारा प्रखंड के नगरा पंचायत के भारतीय स्टेट बैंक के समीप बुधवार को नीरा संग्रहन सह विक्रय केन्द्र का खोला गया है.

उत्पाद समूह द्वारा तार और खजूर से उत्पादित नीरा का काउंटर लगाकर प्रखण्ड कि पहली नीरा उत्पाद सह विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया गया. उद्घाटनकर्ता जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, प्रखण्ड सुपरवाईजर अनिशा कुमारी, दुर्गा महिला ग्राम संगठन की सीएम अनिता शर्मा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि इससे जीविकोपार्जन के कार्यों में बढ़ावा मिलेगा तथा नीरा के गुणों का विस्तार से चर्चा की. नीरा के महत्व को ग्राम संगठन और समूह स्तर तक फैलाने की योजना पर चर्चा की. प्रत्येक पंचायत को नीरा उत्पाद समूह के निर्माण द्वारा जोडे़ जाने की बात कही. साथ ही सरकार के इस पहल को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने पर जोर दिया. इधर जीविका के प्रखण्ड सुपरवाईजर अनिशा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी का कदम ऐतिहासिक है. राज्य सरकार अब पासी समाज का उद्धार करेगी. इसके लिए नीरा उत्पादन का काम शुरू किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस विक्रय केंद्र से ताड़ी का व्यवसाय करने वालों को विशेष लाभ मिलेगा. जिससे ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े परिवार की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा. स्टॉल पर दस रूपये प्रति ग्लास के हिसाब से ग्राहको को नीरा उपलब्ध कराया जायेगा. इस कार्य मे सीसी सोनम कुमारी व संजीत कुमार ने अपने अहम योगदान दिया. मौके पर शिवनाथ मांझी, संजीत कुमार, बिनोद मांझी, अमरजीत मांझी, अवधेश मांझी के अलावे उत्पाद समूह की दीदियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया.

0Shares

दाउदपुर: थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के दक्षिण स्थित मरघट की जमीन पर विद्युत सब-स्टेशन निर्माण की योजना पर भड़के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गुरुवार को लाठी-डंडे के साथ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. सब स्टेशन निर्माण कम्पनी विंध्या टेलकम लिमिटेड के एक कर्मी के राजस्व कर्मचारी शशि भूषण उपाध्याय, सुरेश्वर राम के साथ पहुंचने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

सबने एक स्वर में कहा कि हम किसी भी कीमत पर यहाँ सब स्टेशन का निर्माण नही होने देंगे. ग्रामीणों का कहना था कि सब स्टेशन निर्माण के लिए जिस जमीन का सर्वे किया गया है. उसका इस्तेमाल पूर्वजों के समय से हीं मरघट के रूप में होता आया है. पूरे गांव में किसी बच्चे के असामयिक निधन होने पर उनके शव को दफनाने के लिए यही एकमात्र जगह है. वही कुछ हिस्सों में ग्रामीण मरे हुए मवेशियों को दफनाते आये हैं. ऐसी जमीन पर अगर सब स्टेशन बनता है, तो गांव के मृत मासूमो को कहाँ दफनाया जायेगा. काफी समझाने के बाद भी लोग राजी नही हुए तो विभागीय कर्मी ने ग्रामीणों के विरोध की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दी और निकल जाना मुनासिब समझा. बता दें कि इसके पूर्व भी दो बार ग्रामीण विरोध जता चुके हैं.

0Shares

नगरा: बिजली की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर गुरुवार के दिन विद्युत उपभोक्ताओं ने करीब पांच घंटे तक छपरा मशरख मुख्य पथ चौक जाम रखा. सड़क पर उतरे उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली नियमित रूप से नहीं मिल रहा है. इधर पिछले कई  घंटों से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप रहने से उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. गुरुवार की दोपहर से ही नगरा चौक पर सुबह तक क्षेत्र की बिजली गुल रहने से व प्रखंडों के विभिन्न गांवों के लोग सड़क पर उतर आए.

आक्रोशित लोगों ने नगरा, कादीपुर, नबीगंज, अरवाकोठी, नगरा के टोला आदि गांवों के दोपहर से ही जाम कर दिया. बिजली की आपूर्ति रखे जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने नगरा चौक सड़क पर चट बिछाकर बैठ कर पर गुस्से का इजहार किया. सड़क जाम की सूचना पाकर नगरा ओपी दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. सड़क जाम कर रहे लोग ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग पर अड़े थे.

जेइ धर्मेन्द्र कुमार ने सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग पर शीघ्र अमल किए जाने का आश्वासन दिया. वहीँ सड़क जाम से छपरा मशरख मुख्य पथ तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार. सड़क जाम के कारण तक करीब दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

विद्युत अभियंता धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारन क्षेत्रों में बिजली की कमी है, जिसे जल्द से जल्द सुधार किया जायेगा. इस मौके पर रंजीत कुमार ब्याहुत, रामाशंकर राय, शैलेश कुमार, इंद्रजीत कुमार, संदीप कुमार, अख्तर नाज, पप्पू साह, नीरज कुमार, डब्लू खान, आलमगीर खान आदि सैकड़ो उपभोक्ता सड़क पर मौजूद थे.

0Shares

दिघवारा: नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष कार्यालय का उद्धघाटन राजद के मढ़ौरा जितेंद्र राय ने फीता काटकर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हित का कार्य कर रही है. जनता सर्वोपरि है और सभी जनप्रतिनिधियों को इसका ध्यान रखना चाहिए. वही अध्यक्षा कलावती देवी ने कहा कि जनता के विश्वास को हमेशा बना के रखेगी. उनके समस्याओं का निदान करना, क्षेत्र को स्वच्छ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

इस मौके पर जिला राजद अध्यक्ष जिलानी मोबिन, पूर्व प्रमुख रितेश सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष विन्देस्वरी राम, रविंद्र सिंह, उपेन्द्र राय, महाराज शरण, उपाध्यक्ष राधिका देवी, कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने भी सभा को संबोधित किया.

मौके पर हरेंद्र राय, पूर्व उपाध्यक्ष सुरेन्द्र राम, पूर्व अध्यक्ष पुरषोतम महाराज, शबीर अंसारी, वीरेंद्र सिंह समेत दर्जनों वार्ड पार्षद एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे. सभा का संचालन रंग कर्मी महेश स्वर्णकार ने किया.

0Shares

छपरा: जिले के कोपा थाना क्षेत्र के कोपा पकड़ी सड़क पर चलना इन दिनों मौत को दावत देने के समान है.

कोपा पकड़ी से मैनपुरा के टोला जाने वाली सड़क में गड्ढे है या फिर गड्ढे में सड़क इसका पता नही चलता हैं. दिन में हिलोरें खाकर किसी ना किसी प्रकार गाड़ियां तो चली जाती है लेकिन रात में इस सड़क से गुजरना जान जोखिम में डालने के समान है.

कोपा से मैनपुरा की यह सड़क रिविलगंज जाने के लिए सुगम है. जलालपुर, सहजितपुर, बनियापुर और जनता बाजार के लोग रिविलगंज में शवों की अंतिम क्रिया के लिए ले जाने में इसी सड़क का प्रयोग करते है.

स्थानीय निवासी राजेश कुमार तिवारी बताते है कि सड़क पैदल चलने के लायक भी नही बची है. किसी तरह से आसपास के लोग इस सड़क पर चल रहे है. हल्की बरसात में तो यह सड़क चलने लायक ही नही बचती. सड़क पर घुटने तक पानी लग जाता है.

सड़क की स्थिति से कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है. विगत 2016 में स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता और सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी को पत्र लिखकर सड़क की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था लेकिन इसका आजतक कोई फायदा नही हुआ.

0Shares

दिघवारा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण अभियान को लेकर बैठक आहूत की गई. बैठक में आगामी 2 जुलाई को आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर चर्चा की गई. चिकित्सा प्रभारी डॉ रौशन कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक में प्रखंड के ANM, आशा कार्यकर्ता, सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका फेसिलेटर की उपस्थिति में विशेष अभियान की सफलता को लेकर चर्चा हुई.

इस अवसर पर डॉ रौशन ने उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि सरकार द्वारा निर्देशित 2 जुलाई के अभियान में क्षेत्र का एक भी बच्चा इस अभियान से वंचित न हो.

साथ ही छूटे बच्चे को दवा पिलाकर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की बात कही.

इस अवसर पर मुख्य रूप से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ त्रिलोकी नाथ पण्डित, डॉ सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

0Shares

गरखा:  छपरा-गरखा मुख्य मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची थाना क्षेत्र के राजेश्वर राय की वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी(8) बताई जाती है.

घटना के बाद उग्र लोगों ने छपरा-गरखा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने गरखा बाजार को पूरी तरह जाम कर आगजनी की. इसके बाद आक्रोशित लोगों को स्थानीय बीडीओ और थानाध्यक्ष ने समझा बुझाकर शांत कराया.

0Shares

मांझी: दक्षिण टोला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय महासंपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सामाजिक न्याय दिलाने में भाजपा विश्वास करती है. समाजिक योजना और जनहित के कार्यो की बुनियाद पर भाजपा आज सभी लोगों की पार्टी बनती जा रही है. लोगों का अटूट प्यार मिल रहा है.

इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने पंडित जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. मांझी भाजपा मंडल ने नेताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.

सभा को जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश प्रसाद, वंशीधर तिवारी सुदामा तिवारी, राणा प्रताप उर्फ़ डब्लू सिंह, रामा शंकर मिश्र, श्रीकांत पाण्डेय, पंकज सिंह अजित राय, केदार साहनी, परमहंस सिंह, सत्य नारायण यादव, रामायण दास, अरुण सिंह, सरल मांझी, मंटू सिंह, जय किशोर सिंह, ब्रजेन्द्र शुक्ल तथा मुखिया राजेंद्र राम आदि ने संबोधित किया.अध्यक्षता सरपंच मनोज प्रसाद तथा सञ्चालन सुमंत दुबे ने किया.

0Shares

दिघवारा: छपरा-पटना मुख्य सड़क पर शीतलपुर रेलवे क्रासिंग ने पास ऑटो और डम्फर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में ऑटो सवार  कई लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद डम्फर चालक फरार हो गया. वही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप पर पथराव किया और उसे पलट दिया.

0Shares

छपरा/गोरखपुर: यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने दो जोड़ी मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में 20 जून, 2017 से तथा 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में 21 जून, 2017 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा. वही 12530 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस में 21 जून, 2017 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा.

परिवर्तित संरचना के अनुसार 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का 05, शयनयान श्रेणी का 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 तथा 02 एस.एल.आर. सहित कुल 23 कोच लगेंगे.

इसी प्रकार 12530/12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा 02 एस.एल.आर. सहित कुल 13 कोच लगेंगे.

0Shares

नगरा: नीतीश सरकार में पंचायती राज के अधिनियम में बदलाव को ले प्रखंड में शुक्रवार को मुखिया संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित हुई.

बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गए. बैठक में सर्वप्रथम नीतीश सरकार के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम में बदलाव करने एवं पंचायत का अधिकार समाप्त करने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया गया. वहीँ बिहार सरकार द्वारा पंचायती राज अधिनियम में संशोधन कर मुखिया का अधिकार समाप्त करने तथा ग्राम सभा के अस्तित्व को समाप्त करने के लिए जो कैबिनेट की मंजूरी ली गयी है वह संविधान के खिलाफ है. सरकार जिस प्रकार पंचायतो के केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि पर अपना एकाधिकार कर अपने एजेंसी द्वारा कार्य कराना चाहती है. यह पंचायती राज का घोर अपमान है. ग्राम सभा के माध्यम से जो योजनाओ का चयन होता है जन भागीदारी होती है ऊपर से योजनाओ का योजना राजशाही एवं अफसरशाही का घातक है. जो महात्मा गांधी का स्वपन या अपना गांव अपना रखवाला है. पंचायत में विकास कार्य बिहार सरकार के मान्य से शून्य है.
प्रस्ताव तीसरा- मुख्यमंत्री की दयंकारी निती एवं मुखिया तथा ग्राम संघ का आश्तित्व समाप्त करने का निर्णय लिया की बिहार सरकार के सभी योजनाओ का बहिष्कार करना है तथा किसी भी बैठक में भाग नही लेना है तथा अपना अधिकार पाने के लिए आंदोलन एंव संघर्ष करना है जिससे समेचन् सभी मुखिया के सर्वसमति से किया जायेगा आगामी 13 जून को जिला मुख्यालयो में आयोजित में धरना प्रदर्शन से सभी मुखिया भाग लेने का निर्णय लिया.

बैठक में मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि अशोक साह, प्रदीप कुमार, शत्रुधन भक्त, संजीत कुमार राय, रामावती देवी, मनीष कुमार, प्रमिला देवी, मालती देवी, संजय कुमार मिश्रा, इंदु देवी आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा/डोरीगंज: चिरांद स्थित बंगाली बाबा घाट पर शुक्रवार को बड़ा की मनोरम दृश्य था. लोग जीवनदायिनी मां गंगा की आरती के लिए उपस्थित हुए थे. बड़ी संख्या में लोग महाआरती को देखने के लिए पहुंचे थे. काशी से ब्राम्हणों की टीम आरती के लिए पहुंची थी. आरती के शुरू होते ही लोग भक्ति भाव में लीन हो गए.

प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. इस बार आयोजन के 10 वें वर्ष को आयोजन समिति के द्वारा भव्य बनाने की कोशिशें की गई थी.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया. काशी से आये ब्राम्हणों के मंत्रों और आरती से माहौल भक्ति मय हो चला था.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares