मांझी: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की चेतावनी के बाद रेलवे के पदाधिकारियों ने मांझी चट्टी पर अपना प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान तत्काल स्थगित कर दिया है.

मालूम हो कि शनिवार को रेल प्रशासन ने रेल परिसर में अनधिकृत रूप से दुकान लगाने वालों को हटाने या हटाने की चेतावनी दे रखी थी. चेतावनी के मद्देनजर सांसद अपने समर्थकों व मांझी चट्टी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ मांझी चट्टी पर सुबह से ही जमे हुए थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब कल्याण वर्ष मना रही है ऐसी स्थिति में गरीबों को उजाड़ने की बजाय रेल परिसर में अस्थाई तौर पर बसाया जायेगा.

सांसद के साथ बैठने वालों में पूर्व विधायक बुधन प्रसाद यादव, केदार साहनी, रामशंकर मिश्र, सुमंत दुबे, बदरे मुनीर खां, जयराम सिंह, सूर्य प्रकाश तिवारी, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, निर्मल पाण्डेय तथा ब्रजेन्द्र शुक्ला आदि सैकड़ो समर्थक शामिल थे.

अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित होने पर मांझी चट्टी के दुकानदारों ने राहत की साँस ली है.

0Shares

मांझी: विद्युत विभाग की उदासीनता से उत्पन्न हालात से नाराज उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया तथा प्रखंड मुख्यालय के सामने मुख्य मार्ग को लगभग छह घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे.

उपभोक्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. बाद में विभागीय एस डी ओ शशि चंद्र भूषण, जेई नरेन्द्र सिंह बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सी ओ सिद्धनाथ सिंह तथा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.

op

लोगों की शिकायत थी कि 18 घंटे के बजाय महज 4 से 5 घंटे ही विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. गलत बिलिंग के अलावा मीटर लगाने में अवैध वसूली की जा रही है तथा शिकायत सुनने वाला मांझी में कोई पदाधिकारी उपलब्ध नहीं रहता है. एस डी ओ ने बताया कि सोमवार से हर हाल में 15 घंटे बिजली की आपूर्ति की जायेगी. आंदोलन का नेतृत्व मांझी के पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप उर्फ़ डब्लू सिंह, कामरेड बी एन सिंह, कृष्णा पहलवान, शैलेश यादव, धनु यादव, प्रवीण सिंह, राजू यादव कर रहे थे.

0Shares

एकमा : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसमे दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों भाइयों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. दोनों के गर्दन के पास गहरा जख्म हो गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

दोनों भाइयों ने बताया कि जान से मारने की मंसूबे से धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना का कारण भूमि विवाद है. दोनों भाइयों ने अपनी भूमि पर लगे शीशम का पेड़ काटने से रोक दिया. जिसके कारण उन लोगों पर हमला कर दिया गया. हमला करने वाले पड़ोसी हैं.

घायलों में रामसिद्ध पंडित के पुत्र शंभू पंडित और टूनटून पंडित शामिल हैं.

इस संबंध में घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है और इसकी जांच की जा रही है.

0Shares

अमनौर: मैट्रिक परीक्षा में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने अपना परचम लहराया है.

स्थानीय पैगा बाजार निवासी राय साहब उच्च बिद्यालय पैगा की छात्रा शिक्षक आनंद कुमार सिंह की पुत्री नेहा दर्शनी ने 418 नम्बर प्रप्त कर माता-पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाया है.

नेहा दर्शनी की मां अपनी पुत्री की सफलता पर कहती है कि जो उनके बेटे ने नही किया वह उनकी बेटी ने कर दिखाया है.

वही अमनौर हरनारायण निवासी शिक्षिका रानी कुमारी के द्वितीय पुत्र अंकित कुमार ने 401 अंक प्राप्त किया है. अंकित उच्च विद्यालय का छात्र है. 401 नम्बर यानि 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंकित स्कूल टॉपर है.

पुत्र के इस सफलता पर पिता पंकज कुमार मिश्रा, दादी अवकाश प्राप्त शिक्षिका मालती देवी काफी हर्षित है.

उन्होंने कहा कि अंकित काफी लगन व मेहनत से पढाई करता है. राज्यस्तरीय साइंस क्विज प्रतियोगिता में उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. वह इंजीनियर बनना चाहता है.

0Shares

छपरा: बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे घोषित हो गए है. सारण के राजेन्द्र कॉलेजिएट विद्यालय की छात्रा मुस्कान ने 500 में से 441 अंक हासिल किया है. मो० रब्बुद्दीन और रशीदा खातून की पुत्री मुस्कान की इस उपलब्धि पर परिवार समेत दोस्त और रिश्तेदार खुश है.

मुस्कान को हिंदी में 87, उर्दू में 79, गणित में 100, सामाजिक विज्ञान में 80, विज्ञान में 95 और अंग्रेजी में 64 अंक मिले है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने B. ed CET परीक्षा सत्र 2017-19 के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ केदार नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक अब 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे. पहले यह तिथि 24 जून निर्धारित थी. जिसे बढ़ाया गया है.

0Shares

छपरा: गर्मी की छुट्टियों में मनोरंजक और आकर्षक तरीके से बच्चों में शिक्षा की ललक पैदा करने के लिए जन शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी गोद लिए गए लोक शिक्षा केन्द्र पर ‘चक धूम-धूम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिला लोक शिक्षा समिति के द्वारा  जिले में 21 और 22 जून को सभी केआरपी द्वारा गोद लिए गए लोक शिक्षा केंद्रों पर ‘चक धूम-धूम’ कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया था.

जिसके आधार पर जिले के 20 प्रखंडों में चक धूम-धूम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जहां बच्चों, महिलाओं ने मनोरंजन और गतिविधि आधरित पढ़ाई के गुर सीखें. कागज़ और रंग के सहारें रोचक आकृति बनाना, संख्याओं और अक्षरों से फूल फल की आकृति बनाना, समाज मे फैली कुरीतियों, अंधविश्वास में समाहित विज्ञान की जानकारी दी गयी

0Shares

छपरा: शिक्षकों के वेतन को लेकर सर्व शिक्षा अभियान ने पैसा निर्गत कर दिया है. गुरूवार को निदेशक बीईपी संजय कुमार सिंह ने 881 करोड़ 22 लाख 99 हजार 743 रुपयें की राशि जिलों के खाते में हस्तगत करने का पत्र जारी कर दिया. निदेशक ने एसबीआई को जल्द से जल्द सभी जिलों में पैसों को हस्तगत करने का निर्देश जारी किया है.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के वेतन को लेकर सारण जिले को भी राशि हस्तगत की जाएगी. जिले को शिक्षकों के वेतन मद में 41 करोड़ 81 लाख 60 हजार रूपये हस्तगत किये जाने वाले हैं. राशि के हस्तगत होने के साथ ही शिक्षकों के जल्द से जल्द वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.

0Shares

छपरा: योग दिवस के मौके पर NSS की जगदम महाविद्यालय इकाई द्वारा योग शिविर का आय्योजन किया गया.

महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर में बतौर प्रशिक्षक जागो चौधरी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने योग किया. जिसमे मुख्य रूप से रंजीत कुमार, कुमारी अनिशा, सुमन क्षमा और मिक्की शामिल थे.

वही फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा स्थानीय मारुति मानस मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया गया. आयोजक मंटू कुमार ने बताया कि योग से शरीर स्वास्थ्य रहता है. स्वंयसेवक मकेशर पंडित, प्रिंस, रंजीत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: छपरा नगरा मुख्य मार्ग पर अफौर के समीप ऑटो पलट जाने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गये.घायलों को ईलाज के लिए नजदीक के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर बताया जाता है कि नगरा से आने के क्रम में अफौर गाँव के समीप भैंस को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे उसमे सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गयें. घायलों में ज्यादा संख्या महिलाओं की थी. घायलों को पास के निजी क्लिनिक में ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के विभिन्न घाटों निबंधन का कार्य किया जा रहा है.बुधवार को डोरीगंज के महुआ घाट एवं तिवारी घाट पर सदर प्रखंड अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह एवं एम भी आई विनोद कुमार के संयुक्त तत्वाधान में नाव के निबंधन का शिविर लगाया गया.

इस संबंध में सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया की सभी नावों का निबंधन कराना आवश्यक है.जो भी अपनी नावों का निबंधन नही कराएगा उसपर कार्यवाई की जाएगी. निबंधन शिविर के पहले दिन 27 नावों का निबंधन किया गया.

उन्होंने बताया कि निबंधन कार्य आगे भी जारी रहेगा.

0Shares

छपरा: वेतन संसोधन और पेंसन संसोधन सहित अन्य मुद्दों की मांग को लेकर भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मियों ने कार्यालय के समक्ष अनशन किया.

एक दिवसीय अनशन की जानकारी देते हुए बीएसएनएल के संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर BSNLEU, SNGA, AIBSNLEA, FNTO, AIGETOA, BSNLMS, BTU, BSNLOA के सदस्यों द्वारा महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय के समक्ष अनशन किया गया.

इस मौके पर सभापति बैठा, रामनरेश सिंह, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिविकान्त दुबे, सीपी राय, रमिता राय, उपेंद्र प्रसाद ने सभा को संबोधित किया.

उन्होंने बताया कि कर्मियों को अन्य कर्मचारियों की तरह वेतन संसोधन और पेंशन संसोधन नही मिल रहा है. डी आर इम्पलाईज को सेवानिवृत लाभ देने की मांग करता है.

0Shares