छपरा: अंतराष्ट्रीय संस्था लियो क्लब ने आगामी 6 अगस्त को होने वाले छपरा नगर निगम चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन लेखन कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय एवं उपजिला पाल 322 E डॉ एस के पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं स्लोगन लिखकर उक्त एकदिवसीय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.

इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता ने ऐसे कार्यक्रम के लिए लियो क्लब छपरा की तारीफ करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना मत अनिवार्य रूप से देना चाहिए, जिससे लोकतंत्र मज़बूत होता है.

उक्त कार्यक्रम में प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, डॉ नविन द्विवेदि, प्रहलाद सोनी, धर्मेन्द्र रस्तोगी, आभाष सिंह, सिद्धार्थ सिंह, विक्की गुप्ता, अमरनाथ, विकास समर, मयंक जायसवाल, जय प्रकाश गुप्ता, विशाल सोनी, सनी पठान सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: मंगलवार को खैरा थाना परिसर मे विदाई सह स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान थानाध्यक्ष अनिल कुमार व एसआई कमल राम को विदाई दी गई तथा नये थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर इसरार अमहद खाँ, मकसुर अहमद खां, शत्रुधन भक्त, प्रदीप कुमार सिंह, अमरेन्द्र प्रसाद, अजय राय, अशोक साह, शैलेश कुमार, ईमाम हुसैन आदि वक्ताओं ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहते थे और कम समय मे ही लोगों का दिल जीत लिया.

खैरा प्रभारी रहते हुए उन्होंने कई उपलब्धि पाई और लोगों की बीच एक अलग अपनी पहचान बनाया.

ग्रामीणों ने भवविहीन विदाई दी. सभा का अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू मिश्रा ने किया और कार्यक्रम का संचालन भाजपा उप जिलाध्यक्ष बबलू भक्त ने किया.

इस अवसर पर शैलेश सिंह, गुड्डू खां, गुड्डू सिंह, रामबहादुर राम, शिवनाथ प्रसाद रजक, जावेद इमाम, शत्रुध्न प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: राज्य सरकार के निर्देश पर समाहर्ता सारण ने असर्वेक्षित जमीन के निबंधन पर रोक लगा दी है.

जिला उप निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि असर्वेक्षित जमीन, टोपो लैंड जिसका खाता खेसरा नंबर नही है वैसी जमीनों के निबंधन पर समाहर्ता सारण के द्वारा 25 जुलाई से रोक लगा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि जानकारी मिल रही है कि निबंधन तो हो जा रहा था पर मयुटेशन में दिक्कतें सामने आ रही थी. इस विषय में कोई गाइड लाइन नही होने के कारण निबंधन होता था पर अब इस तरह की भूमि का निबंधन नही किया जाएगा.

राजस्व विभाग के सचिव के द्वारा आयोजित कार्यशाला के निर्णय के आलोक में समाहर्ता ने ऐसा निर्णय लिया है.

0Shares

अमनौर: स्थानीय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर का ताला सोमवार को पूरे दिन बंद रहा.

विद्यालय में ताला लटका देख स्थानीय ग्रामीण भड़क गये और विद्यालय परिसर में खड़े होकर शिक्षकों के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे.

विरोध प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्य अजय कुमार, बिजेंद्र सिंह, उमेश सिंह, जगनारायण सिंह, देव शरण कुमार, जुगेश्वर सिंह का आरोप है कि सोमवार की सुबह से बच्चे विद्यालय में पढ़ने के लिए दूर दराज से चलकर आए पर शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय में दिन भर लटका रहा ताला.

विद्यालय के कुछ बच्चे खेल रहे थे तो वही कुछ बच्चें घर लौट गए.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लापरवाही के कारण बच्चे का भविष्य अंधकार में पड़ता दिख रहा है. साथ ही कहा कि विद्यालय में शिक्षक समय पर नही आते है.मध्याह्न भोजन में काफी अनियमितता बरतने, समेत कई आरोप लगाया.

ग्रामीणों द्वारा शिक्षा पदाधिकारी को फोन से विद्यालय बंद होने की सुचना दी गयी. जिस आलोक में संकुल समन्वयक को जाँच हेतु भेजा गया. जहाँ स्कूल बंद पाया गया.

प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद बिहारी का कहना है कि स्कूल में चार शिक्षक है. दो BLO के कार्य में चले गए थे वही एक छुटी में थी. वही एक शिक्षिका की तबियत अचानक खराब होने के कारण वह विद्यालय बंद कर चली गई.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत ने कहा कि जाँच की जा रही है. दोषी शिक्षको के विरुद्ध करवाई करने की बात कही.

0Shares

छपरा: जिला प्रशासन ने डोरीगंज में दरियाव एवं तिवारी घाट पर बालू माफियाओं के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया है. प्रशासन ने घाट के किनारे बालू को जब्त किया है. वही ट्रक, लोडर और  ट्रैक्टर को  भी जब्त किया गया है. तीन लोगों को गिरफ्तारभी किया है 

अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 4 ट्रक, 3 लोडर, 4 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. साथ ही 3 नाविकों को भी पकड़ा गया.

अभियान में एसडीओ, एसडीपीओ, डीसीएलआर, डोरीगंज, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, खनन पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा सावन माह के पवित्र सोमवारी के अवसर पर प्रभुनाथ नगर स्थित शिव शक्ति मंदिर में भक्तो के बीच फलों जैसे अमरुद, केला सहित पुष्पों का निःशुल्क वितरण का किया गया. जिससे मंदिर परिसर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को सहूलियत हुई.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, डॉ नविन द्विवेदी, अली अहमद, कार्यक्रम संयोजक सुमित कुमार, मधुमिता गुप्ता, संतोष गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष सिंह, सिद्दार्थ सिंह, आभाष सिंह, विकाश समर, सनी पठान, सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे. उक्त जानकारी सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. अध्यक्ष प्रहलाद सोनी की अध्यक्षता में जोनल चेयर पर्सन राजेश प्रसाद की उपस्थिति में वन विभाग के सहयोग से रूपगंज के सीढ़ी घाट गंगा किनारे फलदार, फूलदार एवम छायादार वृक्ष लगाया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव अजय सिन्हा, विजय सोनी, सुभाष, रजनीश, रजनीश सिन्हा, आनंद अग्रहरि सहित सभी सदस्य उपस्थित थे. जानकारी पर्यावरण चेयर पर्सन गणेश पाठक ने दी.

किया गया. अध्यक्ष प्रहलाद सोनी की अध्यक्षता में जोनल चेयर पर्सन राजेश प्रसाद की उपस्थिति में वन विभाग के सहयोग से रूपगंज के सीढ़ी घाट गंगा किनारे फलदार, फूलदार एवम छायादार वृक्ष लगाया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव अजय सिन्हा, विजय सोनी, सुभाष, रजनीश, रजनीश सिन्हा, आनंद अग्रहरि सहित सभी सदस्य उपस्थित थे. जानकारी पर्यावरण चेयर पर्सन गणेश पाठक ने दी.

0Shares

रिविलगंज: सामाजिक संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस ने वज्रपात में आसमानी बिजली से जन-धन को होने वाली हानि से बचाव के दृष्टिकोण से आमजन मे जागरूकता का कार्यक्रम रिविलगंज के रेपुरा गाँव मे आयोजित किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अँगवस्त्र प्रदान कर किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से ठनका से सुरक्षा हेतु संस्था के भंवर किशोर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की प्राकृतिक आपदाओं की विनाश लीला को सभी ने कमोबेश देखा ही होगा. परिणाम गम्भीर होते है पर जागरूक होने पर हम जन और धन की होने वाले नुकसान मे कमी ला सकते है. साथ ही कहा कि आसमानी बिजली चमकने पर घर के सारे बिजली चलित उपकरण को जल्द बँद कर दें.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुई रेबेल के निदेशक विक्की आनन्द ने कहा कि ठनका से जुड़ी हुई अफवाह से बचने की लोगो को ज़रूरत है. जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मनोज संकल्प ने कहा कि प्रकृति हमे गरज कर आगाह करती है सजग होने के लिये, समय रहते हमे सावधान सावधान हो जाना चाहिये.

ग्रामीणों द्वारा ठनका से सम्बन्धित पूछे गये सवालो का भी जवाब दिया गया. संस्था के सदस्यों ने कार्यक्रम उपरांत गाँवों मे भ्रमण कर घर घर जाकर जागरूकता की जानकारी वाली पर्चियों को बाँटा. संस्था का उदेश्य गाँवों मे जागरूकता कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित करने का है.

इस जागरूकता कार्यक्रम मे मुख्य रुप से शिक्षक शशि गिरी, यशवंत मिश्रा, मुकेश, धीरज, अर्जुन, तरुण, मनोज, संतोष, बीगन, राहुल, आजाद, कृष्णा सहित गाँव के लोग उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय डोरीगंज थानाक्षेत्र के भिखारी मोड़ के पास रविवार की सुबह दस बजे दिन मे सदर एसडीपीओ मनीष ने आरा छपरा पुल का निरीक्षण कर जिला से आए 93 सशस्त्र रक्षा वाहिनी बल की उपस्थिति का जायजा लिया. साथ ही रक्षा वाहिनी बल को डोरीगंज पुलिस के काम मे सहयोग करने का निर्देश दिया.

उन्होने आरा छपरा पुल पर सुरक्षा के मद्देनजर एक टोली बनाकर पुल पर गस्ती दल को गस्ती करने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय सहित थाने के सभी पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पंचमहला गांव से पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर लगभग चार सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया.

शराब थाना परिसर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर जमीन के अंदर छिपा कर रखी गई थी. जहां कई दिनों से शराब की बिक्री हो रही थी.

बताया जाता है कि पंचमहला गांव निवासी जीतु सिंह के घर के सामने जमीन के अंदर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखे जाने की सूचना बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह को मिली.

उन्होने इसकी सूचना सहाजितपुर थाना पुलिस को दी. दोनों थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पहले आरोपी के घर की तलाशी ली. जहां घर के अंदर ढाई सौ बोरी आलू रखा हुआ पाया गया.

जिस पर पुलिस को शक हुआ कि शराब की खेप आलू की बोरी की आड़ में मंगाई गई है.इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरु की.

जहां घर के आगे जमीन में दबाए गये 45 कार्टून अंग्रेजी शराब को जमीन खोद कर निकलवा लिया.आरोपी भागने में सफल हो रहा.

स्थानीय लोगों की मानें तो लोगों द्वारा पूर्व में भी इस क्षेत्र में शराब की बिक्री होने की शिकायत थानाध्यक्ष से की गई थी.

File photo

0Shares

छपरा: बालू के अवैध कारोबारियों पर कसी गयी नकेल के बाद छपरा सदर के सीओ विजय कुमार सिंह को जानमाल की सुरक्षा को लेकर भय है.

सदर सीओ ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा के लिए मांग की है.

सीओ का कहना है कि बालू के अवैध कारोबारियों से उन्हें खतरा है. विगत एक माह के अंदर उनपर तीन बार हमला हो चुका है.जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

इस मामले में डीएम ने कार्रवाई करते हुए 14 जुलाई को ही एसपी को एक पत्र लिखा है. जिसमें सीओ को सुरक्षा देने का निर्देश दिया गया है. लेकिन एसपी द्वारा अबतक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है.

सीओ का कहना है कि कई बार गुहार लगाई जा चुकी है.अबतक तीन बार हमला हो चुका है.जिससे असहज महसूस होता है.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर दलित बस्ती निवासी 30 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार की मौत बाइक दुर्घटना के बाद पटना पीएमसीएच मे इलाज के क्रम मे हो गई.

अनिरुद्ध दरियापुर मे विगत मंगलवार को बाइक से दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह जख्मी हो गया था. जिसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने पटना पीएमसीएच मे भर्ती कराया था जहाँ इलाज के क्रम मे शनिवार उसकी मौत हो गयी.
मौत की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी. उसकी एक वर्ष की एक बेटी है.

0Shares