छपरा: जिला प्रशासन ने डोरीगंज में दरियाव एवं तिवारी घाट पर बालू माफियाओं के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया है. प्रशासन ने घाट के किनारे बालू को जब्त किया है. वही ट्रक, लोडर और  ट्रैक्टर को  भी जब्त किया गया है. तीन लोगों को गिरफ्तारभी किया है 

अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 4 ट्रक, 3 लोडर, 4 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. साथ ही 3 नाविकों को भी पकड़ा गया.

अभियान में एसडीओ, एसडीपीओ, डीसीएलआर, डोरीगंज, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, खनन पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा सावन माह के पवित्र सोमवारी के अवसर पर प्रभुनाथ नगर स्थित शिव शक्ति मंदिर में भक्तो के बीच फलों जैसे अमरुद, केला सहित पुष्पों का निःशुल्क वितरण का किया गया. जिससे मंदिर परिसर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को सहूलियत हुई.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, डॉ नविन द्विवेदी, अली अहमद, कार्यक्रम संयोजक सुमित कुमार, मधुमिता गुप्ता, संतोष गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष सिंह, सिद्दार्थ सिंह, आभाष सिंह, विकाश समर, सनी पठान, सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे. उक्त जानकारी सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. अध्यक्ष प्रहलाद सोनी की अध्यक्षता में जोनल चेयर पर्सन राजेश प्रसाद की उपस्थिति में वन विभाग के सहयोग से रूपगंज के सीढ़ी घाट गंगा किनारे फलदार, फूलदार एवम छायादार वृक्ष लगाया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव अजय सिन्हा, विजय सोनी, सुभाष, रजनीश, रजनीश सिन्हा, आनंद अग्रहरि सहित सभी सदस्य उपस्थित थे. जानकारी पर्यावरण चेयर पर्सन गणेश पाठक ने दी.

किया गया. अध्यक्ष प्रहलाद सोनी की अध्यक्षता में जोनल चेयर पर्सन राजेश प्रसाद की उपस्थिति में वन विभाग के सहयोग से रूपगंज के सीढ़ी घाट गंगा किनारे फलदार, फूलदार एवम छायादार वृक्ष लगाया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव अजय सिन्हा, विजय सोनी, सुभाष, रजनीश, रजनीश सिन्हा, आनंद अग्रहरि सहित सभी सदस्य उपस्थित थे. जानकारी पर्यावरण चेयर पर्सन गणेश पाठक ने दी.

0Shares

रिविलगंज: सामाजिक संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस ने वज्रपात में आसमानी बिजली से जन-धन को होने वाली हानि से बचाव के दृष्टिकोण से आमजन मे जागरूकता का कार्यक्रम रिविलगंज के रेपुरा गाँव मे आयोजित किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अँगवस्त्र प्रदान कर किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से ठनका से सुरक्षा हेतु संस्था के भंवर किशोर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की प्राकृतिक आपदाओं की विनाश लीला को सभी ने कमोबेश देखा ही होगा. परिणाम गम्भीर होते है पर जागरूक होने पर हम जन और धन की होने वाले नुकसान मे कमी ला सकते है. साथ ही कहा कि आसमानी बिजली चमकने पर घर के सारे बिजली चलित उपकरण को जल्द बँद कर दें.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुई रेबेल के निदेशक विक्की आनन्द ने कहा कि ठनका से जुड़ी हुई अफवाह से बचने की लोगो को ज़रूरत है. जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मनोज संकल्प ने कहा कि प्रकृति हमे गरज कर आगाह करती है सजग होने के लिये, समय रहते हमे सावधान सावधान हो जाना चाहिये.

ग्रामीणों द्वारा ठनका से सम्बन्धित पूछे गये सवालो का भी जवाब दिया गया. संस्था के सदस्यों ने कार्यक्रम उपरांत गाँवों मे भ्रमण कर घर घर जाकर जागरूकता की जानकारी वाली पर्चियों को बाँटा. संस्था का उदेश्य गाँवों मे जागरूकता कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित करने का है.

इस जागरूकता कार्यक्रम मे मुख्य रुप से शिक्षक शशि गिरी, यशवंत मिश्रा, मुकेश, धीरज, अर्जुन, तरुण, मनोज, संतोष, बीगन, राहुल, आजाद, कृष्णा सहित गाँव के लोग उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय डोरीगंज थानाक्षेत्र के भिखारी मोड़ के पास रविवार की सुबह दस बजे दिन मे सदर एसडीपीओ मनीष ने आरा छपरा पुल का निरीक्षण कर जिला से आए 93 सशस्त्र रक्षा वाहिनी बल की उपस्थिति का जायजा लिया. साथ ही रक्षा वाहिनी बल को डोरीगंज पुलिस के काम मे सहयोग करने का निर्देश दिया.

उन्होने आरा छपरा पुल पर सुरक्षा के मद्देनजर एक टोली बनाकर पुल पर गस्ती दल को गस्ती करने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय सहित थाने के सभी पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पंचमहला गांव से पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर लगभग चार सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया.

शराब थाना परिसर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर जमीन के अंदर छिपा कर रखी गई थी. जहां कई दिनों से शराब की बिक्री हो रही थी.

बताया जाता है कि पंचमहला गांव निवासी जीतु सिंह के घर के सामने जमीन के अंदर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखे जाने की सूचना बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह को मिली.

उन्होने इसकी सूचना सहाजितपुर थाना पुलिस को दी. दोनों थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पहले आरोपी के घर की तलाशी ली. जहां घर के अंदर ढाई सौ बोरी आलू रखा हुआ पाया गया.

जिस पर पुलिस को शक हुआ कि शराब की खेप आलू की बोरी की आड़ में मंगाई गई है.इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरु की.

जहां घर के आगे जमीन में दबाए गये 45 कार्टून अंग्रेजी शराब को जमीन खोद कर निकलवा लिया.आरोपी भागने में सफल हो रहा.

स्थानीय लोगों की मानें तो लोगों द्वारा पूर्व में भी इस क्षेत्र में शराब की बिक्री होने की शिकायत थानाध्यक्ष से की गई थी.

File photo

0Shares

छपरा: बालू के अवैध कारोबारियों पर कसी गयी नकेल के बाद छपरा सदर के सीओ विजय कुमार सिंह को जानमाल की सुरक्षा को लेकर भय है.

सदर सीओ ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा के लिए मांग की है.

सीओ का कहना है कि बालू के अवैध कारोबारियों से उन्हें खतरा है. विगत एक माह के अंदर उनपर तीन बार हमला हो चुका है.जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

इस मामले में डीएम ने कार्रवाई करते हुए 14 जुलाई को ही एसपी को एक पत्र लिखा है. जिसमें सीओ को सुरक्षा देने का निर्देश दिया गया है. लेकिन एसपी द्वारा अबतक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है.

सीओ का कहना है कि कई बार गुहार लगाई जा चुकी है.अबतक तीन बार हमला हो चुका है.जिससे असहज महसूस होता है.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर दलित बस्ती निवासी 30 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार की मौत बाइक दुर्घटना के बाद पटना पीएमसीएच मे इलाज के क्रम मे हो गई.

अनिरुद्ध दरियापुर मे विगत मंगलवार को बाइक से दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह जख्मी हो गया था. जिसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने पटना पीएमसीएच मे भर्ती कराया था जहाँ इलाज के क्रम मे शनिवार उसकी मौत हो गयी.
मौत की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी. उसकी एक वर्ष की एक बेटी है.

0Shares

छपरा/सोनपुर: सारण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पर हमला के मामले में लगभग 150 अज्ञात राजद समर्थकों पर सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सोनपुर बीडीओ ने दर्ज प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आपको बता दें कि गुरुवार को दीघा-पहलेजा जेपी पुल पर राजद समर्थकों ने नई सरकार के विरोध में जाम लगाया था. आक्रोशित राजद समर्थकों को समझाने पहुंचे सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और एसपी अनुसुइया रणसिंह साहू पर राजद समर्थकों ने हमला. कर दिया था. आक्रोशित समर्थकों ने डीएम को बांस से हमला कर दिया था जिसमे उन्हें चोट आई थी. वही कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

0Shares

छपरा: विगत वर्ष आयी बाढ़ की विभीषिका में हुए नुकसान का भरपाई जिला प्रशासन कर रही है. जिसमे लाभुकों को मुआवजा का चेक दिया जा रहा है.

शुक्रवार को सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा मुसेपुर पंचायत अंतर्गत बलुआ कंसदियर निवासी सुदर्शन प्रसाद राय को मुआवजे के तहत 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.

सीओ ने सुदर्शन प्रसाद राय की गाय डूब कर मर गयी थी. जिंसके एवज में उन्हें 25 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया गया.

0Shares

छपरा: AISF के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता का आरोप लगाते हुए वर्ग और परीक्षा के समय पर संचालन, परीक्षा फल में की जा रही अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन किया.

संगठन के जिला अध्यक्ष विकास कुमार बताया कि विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ, छात्रों के वर्ग को नियमित करने परीक्षा समय से कराने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया.

0Shares

छपरा: भाजपा के साथ नीतीश कुमार के द्वारा सरकार बनाने पर शहर के नगर पालिका चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियाँ बनाई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार के जो 20 महीने से विकास रुका था वो अब रफ़्तार पकड़ेगा. नीतीश कुमार ने देर से ही सही फासला बिहार की जनता के हक में किया है.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, शांतनु सिंह, रमेश श्रीवास्तव सहित कई भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल थे.

0Shares