अमनौर: प्रखंड के मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. उग्र ग्रामीण विद्यालय की लचर व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.स्थानीय ग्रामीण सुबह सुबह ही विद्यालय परिसर पहुंच गए और नारे बाजी शुरू कर दी.

घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा विद्यालय पहुंचे. जहां से उन्होंने एसडीओ को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर एसडीओ संजय कुमार राय, बीडीओ वैभव कुमार, बीइओ जगदीश भगत मौके पर पहुंचे.

विद्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कृष्णा राय, मुन्ना कुमार, सुभाष राय, सचिन कुमार, मदन राय, राजू महतो त्रिपुरारी सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय भवन निर्माण, रसोई भवन निर्माण, प्रधानाध्यापक कक्ष के निर्माण हेतु कई लाख रुपये विद्यालय को मिले थे लेकिन स्कूल भवन कई वर्षो से आधा अधूरा बना है. विद्यालय प्रधान द्वारा पैसा निकासी के वर्षों बाद भी रसोईघर व प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण पूरा नही हो सका.

कई दिनों से प्रभारी शिक्षक बिना प्रभार सौपे ही गायब है.जिसके कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति कागज़ों पर ही बन रही है. विद्यालय के शिक्षक समय से नही आते है साथ ही शिक्षण कार्य मे उनकी कोई रुचि नही दिखती है.
शिक्षक व ग्रामीण दोनों पक्ष से बातों को सुना गया.

मढौरा एसडीओ संजय राय ने बताया कि विद्यालय में काफी अनियमितता दिख रही है.नौ शिक्षको में मात्र चार शिक्षक ही उपस्थित पाए गए है.रसोईघर को सील कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को पुनः जाँच कर कार्रवाई की बात कही. इधर मालूम हो की इस विद्यालय में इस प्रकार की हमेशा आंदोलन होते रहते है. पदाधिकारियों के अनुसार यह विद्यालय राजनीति का आखरा बन गया है. कई शिक्षक ही ऐसे है जो ग्रामीणों को उकसाने का कार्य कर विद्यालय में दबंगई का माहौल स्थापित करना चाहते है.

पदाधिकारी का कहना है कि कई शिक्षको का स्थानांतरण करने के बाद ही पठन पाठन का माहौल बनने की बात कही.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड में इंदिरा आवास योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है.योजना को लागू करने में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है.

प्रखंड के टोटहा जगतपुर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2013-14 में बीपीएल धारकों से गलत शपथ पत्र समर्पित कर इंदिरा आवास योजना की राशि का उठाव कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

इस संबंध में सारण के उपविकास आयुक्त द्वारा जांचोपरांत समर्पित प्रतिवेदन पत्रांक 141 सी, दिनांक 01.08.17 एवं जिला पदाधिकारी सारण के पत्रांक 311/मु. विधि दिनांक 02.08.17 के आलोक में बीडीओ शशि भूषण साहू ने पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुधा देवी पति शिवनारायण राम, ललिता देवी पति बिंदु राम और शीला देवी पति जलेश्वर भगत पर स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में बीडीओ ने आरोप लगाया है कि सुधा देवी ने जिस बीपीएलधारी सुरेन्द्र राम की पत्नी का शपथपत्र समर्पित किया है उस वक्त सुरेन्द्र राम अविवाहित थे.वही अन्य दो लाभुकों ने अन्य बीपीएल धारको की पत्नी होने का शपथ पत्र समर्पित कर राशि का उठाव कर लिया है .

0Shares

अमनौर: ससुराल से घर जा रहे दंपति को कट्टा और चाकू का भय दिखाकर पैसा तथा गहना लूट लिया गया.

घटना गोसी अमनौर के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के निकट बड़ी नहर के पास के पास की है.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि तरैया थाना क्षेत्र के भाटगाई गांव निवासी गौतम पाठक अपनी पत्नी, पुत्र के साथ गोसी अमनौर के घनश्याम तिवारी के घर सत्तइसा में आए हुए थे. कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद रात्रि आठ बजे के करीब घर लौट रहे थे.

इसी बीच गोसी अमनौर बड़ी नहर के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने आकर चाकू व देसी कट्टा का भय दिखाते हुए पत्नी के गर्दन से सोने का  मंगलसूत्र कान के बाली, पति के ऊँगली से आंगूठी, मोबाइल, नगद पाच हजार रुपया समेत लाखो की संपत्ति छीन ली और भाग गए.

अपराधी गोसी अमनौर की तरफ भागे.शोर मचाने के बाद कई ग्रामीण पहुचे पर अपराधी भाग चुके थे.

घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. थानाध्यक्ष द्वारा जल्द ही लुटेरो को पकड़ सलाखें के पीछे डालने की बात कही जा रही है.

0Shares

छपरा: शहर को जगमग रखने और अँधेरा को दूर करने के उद्देश्य से सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट से आजकल राहगीरों को कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है.

शहर के डाकबंगला रोड के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाये तो जरुर गए है पर उस पर किसी का ध्यान नहीं होने से बेकाम के साबित हो रहे है. सड़क किनारे लगे पेड़ों के तनों के बड़े हो जाने के कारण अधिकतर स्ट्रीट लाइट्स इनमें छिप गए है. जिससे रौशनी सड़क पर नहीं पड़ रही है और आने जाने वालों को सड़क पर रौशनी नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर इस सड़क से पैदल गुजरने वालों को दिक्कत होती है.

सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ों की छटाई समय से नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है. विभाग द्वारा यदि समय पर छटाई की जाती रहे तो ऐसी समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी.

0Shares

नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर में पारिवारिक झगड़े में एक कलियुगी पुत्र ने अपने पिता को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे पिता 65 वर्षीय रामनाथ पंडित का सिर फट गया है.वह बुरी तरह से जख्मी हो गये.

वही आनन फानन में जख्मी व्यक्ति को नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जिसका इलाज चल रहा है.
चिकित्सक ने स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

वही अपने पुत्र सुरेन्द्र पंडित के प्रति मारपीट का गुस्सा प्रकट करते हुए जख्मी पिता ने नगरा ओपी थाना को बताया कि सुबह एक बच्चे को ले पानी और रस्ते को लेकर विवाद हुआ है.जिसमे मुझे मारपिट कर घायल कर दिया.

वही नगरा ओपी पुलिस ने तुरन्त करवाई करते हुए कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और जाँच पड़ताल किया जा रहा है.

गिरफ्तार युवक को खैरा थाना हाजत में रखा गया है.उक्त व्यक्ति अफौर गांव का निवासी है.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम के चुनाव के लिए 6 अगस्त को मतदान होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता वोट करने के लिए उत्सुक है. पर कुछ ऐसे मतदाता परेशान दिख रहे है जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है. वे वोटिंग करने को लेकर आशंकित है. ऐसे वोटरों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी कार्ड के आलावे 14 वैकल्पिक दस्तावेजों की मदद से वोट करने का मौका दिया है. हालाकि इन वैकल्पिक दस्तावेजों में ‘आधार कार्ड’ भी शामिल है.

यहाँ देखे वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची:-

1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए फोटो युक्त सेवा
4. पहचान पत्र
5. बैकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गए फोटो युक्त पास बुक
6. आयकर पहचान पत्र
7. आधार कार्ड
8. फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र
9. सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एनी पिछड़ा वर्ग का फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र
10. सक्षम प्राधिकार द्वारा दिनांक 28.02.2017 तक जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र
11. दिनांक 28.02.2017 तक जारी फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस
12. दिनांक 28.02.2017 तक जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड
13. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़
14. फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड
15. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी दिनांक 28.02.2017 या उससे पहले का विद्यार्थी पहचान पत्र

0Shares

छपरा: एक बार फिर से एक बेटी ने सारण जिले का नाम दुनिया में गौरवान्वित किया है. जिले के मुकरेड़ा के रहने वाले वकील स्व राम प्रसाद सिंह की पोती, सबिता  को अमेरिका के न्यायिक मनोनयन आयोग ने मासाच्युसेट्स अपील कोर्ट की जज के रूप में नोमिनेट किया है. भारतीय मूल की इस बेटी ने अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर इस मुकाम को हासिल किया है. न्यायिक मनोनयन आयोग की 21 सदस्यीय कमेटी ने सबिता के नाम की अनुशंसा गवर्नर काउंसिल को की थी. गवर्नर चार्ली बेकर ने 5 जुलाई को साबित को जज के रूप में सपथ दिलाई थी.

बोस्टन और पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी की पूर्ववर्ती छात्र रही सबिता ने स्कूल ऑफ़ लॉ से 1990 में जेडी की डिग्री हासिल की है. हावर्ड और नार्थ इस्टर्न यूनिवर्सिटी में अध्यापन का कार्य किया. बिंघम के मैक कचन प्राइवेट लॉ में सात साल तक नौकरी के बाद सबिता बोस्टन के अटोर्नी ऑफिस में क्रिमिनल सिविल राइट्स की विशेष वकील बनीं.

0Shares

मांझी: चैनपुर निवासी स्व. भूषण शर्मा के पुत्र पियूष कुमार ने वैज्ञानिक और औद्योगिक शोध संस्थान(सीएसआईआर)की परीक्षा पास कर सारण जिले का नाम रौशन किया है. अब पियूष भुवनेश्वर में एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरा करने के बाद ये वैज्ञानिक के रूप में शोध कर देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान करेंगे. पियूष की सफलता पर परिवार सहित पूरे गांव में ख़ुशी का माहौल है. सीएसआईआर के परीक्षा में देश में कुल 13 लोग सफल हुए हैं. जिनमे पीयूष ने 89 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां स्थान हासिल की है.

रिजल्ट का विभागीय पत्र मिलने के बाद पियूष ने जब कानपूर से फोन कर अपने चाचा रंजन शर्मा जो स्थानीय हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं और माता मनोरमा देवी को जानकारी दी तो घर में ख़ुशी का ठिकाना न रहा. वहीं रिजल्ट के बाद पियूष जब अपने गांव चैनपुर लौटा तो किसी हीरो से कम न था. उसे एक नजर देखने के लिए ग्रामीणों, रिश्तेदारों और युवा दोस्तों का तांता लग गया.

बताते चलें कि पियूष कुमार पांच भाईयो और एक बहन में सबसे छोटा है. शुरू से ही वह काफी मेधावी रहा है. साइंस और अंग्रेजी में शुरू से ही अच्छी पकड़ रही है. पियूष के पिता भूषण शर्मा आयुर्वेदिक डॉक्टर थे. जो गांव पर ही रहकर मरीजों की सेवा करते थे. 1990 में उनका निधन हो गया. उसके चाचा शिक्षक रंजन शर्मा ने परिवार की देख-रेख पूरी जिम्मेवारी संभाली. पियूष ने हाई स्कूल की पढ़ाई ब्रज किशोर किंडर गार्टन छपरा से पूरी की. उसके बाद कानपूर चला गया. वहाँ प्रभावती देवी इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा पास की. उसके बाद छत्रपति साहू जी यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई के साथ ही सीएसआईआर की परीक्षा की तैयारी में जुट गया.

पियूष के बड़े भाई शिक्षक, दो भाई अमेरिकन कम्पनी में तथा एक सीआरपीएफ में हैं. चचेरा भाई रोहित कुमार दो वर्ष पूर्व एनडीए में सफलता प्राप्त कर अभी केरल में ट्रेनिंग में है. जबकि साइंस में शुरू से ही अधिक रुचि होने के कारण तेज होने के कारण हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही पियूष ने अपने परिवार में बता दिया था कि उसे वैज्ञानिक बनना है. उसके अथक परिश्रम ने रंग लाया और पियूष का सपना अब पूरा हो गया है.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा में बिना प्रभार दिए ही प्रभारी शिक्षक शनिवार से गायब है. जिसके कारण विद्यालय खुला होने के बावजूद भी कार्यालय में ताला लगा रहा.

कार्यालय बंद होने के कारण ना ही शिक्षकों की उपस्थिति ही बनी और ना ही छात्रों की.

कार्यालय में ताला लगे होने से छात्र शिक्षक उपस्थिति पंजी बंद है. यह आलम चार दिनों से है छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति कागज़ पर बनाई जा रही है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत करने के बावजूद बुधवार को भी कार्यालय बंद रहा. जिससे शिक्षक व छात्र उग्र हो गए. विद्यालय प्रभारी के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया.

शिक्षक शजाद अंसारी, मीना कुमारी, राधा, कंचन, बबलू, सुमित, राधा, नेहा, कंचन समेत दर्जनों का आरोप है कि प्रभारी हेडमास्टर चार दिनों से कार्यालय में ताला मारकर बिना सुचना के गायब है. हमलोगों की उपस्थिति कागज पर बनाने को मजबूर है. यहाँ तक की मध्याह्न भोजन भी बंद पड़ी है.कई शिक्षक आते है और मन मुताबिक़ चले जाते है.

इस संबंध में प्रभारी हेडमास्टर राम प्रवेश ठाकुर का कहना है कि अचानक तबियत खराब होने के कारण विद्यालय नही आ सका तथा इसकी सूचना शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर शिकायत मिली कि हेडमास्टर चार दिनों से बिना सुचना के गायब है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.जाँच उपरांत करवाई करने की बात कही.

0Shares

छपरा: अंतराष्ट्रीय संस्था लियो क्लब ने आगामी 6 अगस्त को होने वाले छपरा नगर निगम चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन लेखन कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय एवं उपजिला पाल 322 E डॉ एस के पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं स्लोगन लिखकर उक्त एकदिवसीय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.

इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता ने ऐसे कार्यक्रम के लिए लियो क्लब छपरा की तारीफ करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना मत अनिवार्य रूप से देना चाहिए, जिससे लोकतंत्र मज़बूत होता है.

उक्त कार्यक्रम में प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, डॉ नविन द्विवेदि, प्रहलाद सोनी, धर्मेन्द्र रस्तोगी, आभाष सिंह, सिद्धार्थ सिंह, विक्की गुप्ता, अमरनाथ, विकास समर, मयंक जायसवाल, जय प्रकाश गुप्ता, विशाल सोनी, सनी पठान सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: मंगलवार को खैरा थाना परिसर मे विदाई सह स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान थानाध्यक्ष अनिल कुमार व एसआई कमल राम को विदाई दी गई तथा नये थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर इसरार अमहद खाँ, मकसुर अहमद खां, शत्रुधन भक्त, प्रदीप कुमार सिंह, अमरेन्द्र प्रसाद, अजय राय, अशोक साह, शैलेश कुमार, ईमाम हुसैन आदि वक्ताओं ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहते थे और कम समय मे ही लोगों का दिल जीत लिया.

खैरा प्रभारी रहते हुए उन्होंने कई उपलब्धि पाई और लोगों की बीच एक अलग अपनी पहचान बनाया.

ग्रामीणों ने भवविहीन विदाई दी. सभा का अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू मिश्रा ने किया और कार्यक्रम का संचालन भाजपा उप जिलाध्यक्ष बबलू भक्त ने किया.

इस अवसर पर शैलेश सिंह, गुड्डू खां, गुड्डू सिंह, रामबहादुर राम, शिवनाथ प्रसाद रजक, जावेद इमाम, शत्रुध्न प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: राज्य सरकार के निर्देश पर समाहर्ता सारण ने असर्वेक्षित जमीन के निबंधन पर रोक लगा दी है.

जिला उप निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि असर्वेक्षित जमीन, टोपो लैंड जिसका खाता खेसरा नंबर नही है वैसी जमीनों के निबंधन पर समाहर्ता सारण के द्वारा 25 जुलाई से रोक लगा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि जानकारी मिल रही है कि निबंधन तो हो जा रहा था पर मयुटेशन में दिक्कतें सामने आ रही थी. इस विषय में कोई गाइड लाइन नही होने के कारण निबंधन होता था पर अब इस तरह की भूमि का निबंधन नही किया जाएगा.

राजस्व विभाग के सचिव के द्वारा आयोजित कार्यशाला के निर्णय के आलोक में समाहर्ता ने ऐसा निर्णय लिया है.

0Shares