पानापुर: गंडक नदी में बाद आने से पानापुर प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांव जलमग्न हो गए है. इन गावों के लगभग हजारों परिवार प्रभावित हुए है. प्राप्त सूचना अनुसार सारण जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में गुरुवार से राहत शिविर लगाएगी जिससे पीड़ित लोगों को सहायता मिल सके.
बाढ़ से दजनों गाँव जलमग्न
2017-08-16