अमनौर: धर्मपुर जाफ़र दलित बस्ती जान टोला में झंडोतोलन कर जागरूकता रैली निकाली. जागरूकता रैली का नेतृत्व पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम ने किया.
उन्होंने बताया कि भवन निर्माण मजदूर, सड़क निर्माण मजदुर, मनरेगा मजदूरों तथा किसी प्रकार के मजदूरों का इस विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन किया जाता है. मजदूरों का निबंधन होने पर सरकार द्वारा उन्हें तीस हजार से एक लाख रुपया तक दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ा जाता है. साथ ही सरकार द्वारा देय होता है. जागरूकता रैली, अमनौर जान, नारायणपुर, अमनौर बाजार तक निकली गई.जिसमें सैकड़ो मजदुरो ने भाग लिया.
इस मौके पर ललन राम, रामकुमारी देवी, कोशिला देवी, शिवकुमारी देवी मुख्य रूप से शामिल थी.