Chhapra/Revelganj: गंगा और सरयू नदी के तट पर गोदना सेमरिया मेले का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण यादव और विधान परिषद वीरेंद्र नारायण यादव रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेले की पौराणिक मान्यताएं और सांस्कृतिक विरासत का महत्व है. जनमानस कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उद्धार के इस धरती पर आकर गंगा स्नान करते है.

मेले के विकास को लेकर देश स्तर पर कला संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और प्रदेश स्तर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार से मिलकर उत्थान पर चर्चा की गई है. दोनों मंत्री द्वारा ही इस मेले के विकास के लिए आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र के साथ साथ पूरे रिविलगंज में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही कई पथों के निर्माण के योजना बनाई गई है.मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसके विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा.

वही अपने संबोधन में एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मेले के इतिहास का वर्णन पुराणों में है. हम गौरवान्वित है कि हम इस धरती के निवासी है. उन्होंने कहा कि मेले की सांस्कृतिक, पौराणिक मान्यताओं के साथ साहित्यिक पहचान भी है. जिसका वर्णन तुलसी दास जी ने किया है. अहिल्या उद्धार की यह धरती और यहाँ आयोजित यह गोदना सेमरिया मेला ने अपनी पौराणिकता को संजोय को रखा है.

वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण यादव ने कहा कि
बचपन मे मेला जाने की खबर मात्र से ही चेहरे खिल जाते थे.

आज इस गौरवान्वित धरती जहाँ अहिल्या उद्धार हुआ उस धरती और सभी का अध्यक्ष के नाते स्वागत है.

उन्होंने कहा कि भले यह मेला प्रशासनिक है लेकिन जनमानस ही इस आयोजन को सफल बनाते है.

प्रशासन ने इस मेले के आयोजन में कोई कसर नही रखी है बावजूद इसके सभी का सहयोग चाहिए.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर घाटो की बैरिकेटिंग की गई है. श्रद्धालु स्नान के दौरान उस घेरे से बाहर न जाये.साथ ही मेले को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है.जहां वह मेले के दौरान आकर समस्या का समाधान करा सकते है. इसके अलावे नगर निगम मेयर प्रिया देवी, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्य प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

समारोह का संचालन मुकेश कुमार यादव और धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने केरल में 11 नवम्बर को आहूत ‘चलो केरल महारैली’ को लेकर बैठक की. जिला संयोजक आकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व विश्वविद्यालय संगठन मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा भी उपस्थित थें.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप ने अब मार्क्सवादियों का अस्तित्व अब अपनी आखिरी साँसे ले रहा है और इसके ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम विद्यार्थी परिषद ही करेगी. अब इस लाल आतंक का खात्मा निश्चित है.

इस मौके पर मुख्य रूप से अभाविप के नगर मंत्री प्रतीक कुमार, प्रदेश कार्यकारणी परिषद सदस्य बंशीधर कुमार, रवि पांडेय, अभिषेक शर्मा, भीम माँझी, YAC के जिला संयोजक अवधेश कुमार, पूर्व प्रदेश सह मंत्री चरण दास आदि उपस्थित थें.

0Shares

Amnour: राज्य सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. इससे जुड़ने वाले लोगो को मजदूरों के समतुल्य अधिक पैसा व रोजगार मिलेगा. उक्त बातें पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने सकुन्तला कॉम्प्लेक्स सोन्हो में बिहार कौशल विकास मिशन केंद्र के उद्घाटन के दौरान कही.

मढौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी नही मिल सकती. इसलिए हाथो में हुनर कौशल होना चाहिए. जिससे कुछ अपने लिए भी व समाज के लिए भी कुछ कर सकते है. प्रशिक्षण के बाद ही नौकरी मिलने की अधिक सम्भावना होती है.

संस्था के निदेशक गुड्डू कुमार कुशवाहा ने आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया. इन्होंने बताया कि यहा बिहार स्टेट सर्टिफिकेट इन कॉम्निकेशन स्किल, इनफार्मेशन टेक्नलॉजी, सॉफ्ट स्किल का कौशल प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया, मंच संचालन पप्पू सिंह ने किया

0Shares

 


Chhapra/Sonpur: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगने वाला विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का गुरुवार को उद्घाटन होगा. मेला इस बार 32 दिनों का होगा. मेले में बनाये गए पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में मेला का उद्घाटन होगा.

मेला के उद्घाटन के उपरांत संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जो प्रतिदिन जारी रहेगा. उद्घाटन सत्र के बाद मशहूर पार्श्व गायक कुमार शानू अपनी प्रस्तुति देंगे.

मेले में लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी
सोनपुर मेला में सरकार के विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी लगाये गए है. साथ ही योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी प्रदर्शनियां लगायी गयी है.

सबसे बड़े पशु मेला के रूप में विख्यात है मेला
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एशिया के सबसे बड़े पशु मेला के रूप में प्रसिद्द है. मेला में हाथी और पक्षियों की खरीद-बिक्री पर रोक है. जिसके बाद इसका असर मेले में जरूर देखने को मिलेगा. वही गाय, बैल, घोड़ा समेत अन्य पशुओं को एलकार व्यापारी दूसरे प्रदेशों से भी मेले में पहुँच रहे है.

बड़ी संख्या में पहुंचते है विदेशी सैलानी
सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी पहुंचते है. मेले में उनके ठहरने के लिए पर्यटन ग्राम का निर्माण भी किया गया है.

कोषांगों का हुआ गठन
सोनपुर मेला में व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. जिसमे पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

मेले में बनाये गए अस्थायी थाने
एसपी हरकिशोर राय ने सोनपुर मेले में बनाये गये 18 अस्थायी थाने बनाये है. जिनमे थानाध्यक्षों को पदस्थापित कर दिया है. उन्होंने बताया कि नखास, मीना बाजार, चिड़िया बाजार तथा थियेटर थाने 32 दिनों तक कार्य करेंगे. शेष थाने चार दिनों के लिए बनाये गये हैं.

कैसे पहुंचे सोनपुर मेला

  • सोनपुर मेला पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा (एअरपोर्ट) जयप्रकाश नारायण अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना है. जहाँ से बस और निजी सवारी से सोनपुर पहुंचा जा सकता है.
  • सोनपुर पहुँचने के लिए रेल मार्ग से हाजीपुर, सोनपुर स्टेशन नजदीकी रेलवे स्टेशन है.
0Shares

Amnaur: स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण स्थित गोसी अमनौर गाँव में मंगलवार की देर रात्रि आपसी विवाद को लेकर  दो पक्षो के बीच मारपीट हुई.

मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए.सभी घायलों का उपचार स्थानीय पी एच सी में किया गया.

घायलों मे कई लोगो की स्थिती गंभीर बताई जा रही है. जिसको छपरा सदर व पटना रेफर कर दिया गया.

घायलो में एक पक्ष से सुरेश कुमार सिंह, हेमचंद्र सिंह, उमेशचन्द्र सिंह, जय प्रकाश कुमार, मंटू कुमार सिंह, उषा देवी शामिल है.

जबकि दूसरे पक्ष से महेश कुमार सिंह व सुबोध कुमार सिंह शामिल है.

महेश सिंह व सुबोध सिंह को डॉ ने छपरा सदर रेफर कर दिया जबकि सुरेश सिंह व हेमचंद्र सिंह की स्थिती दयनीय होने के कारण इनको पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया.

जहाँ इलाज के दौरान 60 वर्षीय राजदेव सिंह के पुत्र सुरेश कुमार सिंह की मौत हो गई.जबकि हेमचंद्र सिंह की हलात नाजुक बताई जाती है.

मृतक छः माह पूर्व गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड से अवकाश प्राप्त अपने घर आये थे.वे घर पर रहकर खेती का कार्य करते थे.

इस मामले में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी दूसरे के माध्यम से प्राप्त हुई है.पुलिस तहकीकात कर रही है.

घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई ग्रामीण इसमें कुछ कहने से इन्कार कर रहे है.

0Shares

Dighwara: छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा प्रखंड मुख्यालय के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने माइक्रो फाईनेन्स कंपनी के कलेक्शन एजेन्ट को गोली मार उसके पास से 70 हजार लूट लिए. घायल एजेन्ट वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र निवासी रविन्द्र महतो का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है.

बताते चलें कि प्रत्येक कंपनी का कलेक्शन एजेन्ट ग्रामीण महिलाओ से पैसा वसूल कर बाइक से शीतलपुर की ओर से दिघवारा शाखा जा रहा था तभी प्रखंड मुख्यालय के निकट एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार उसके पास से रूपये भरी थैला लेकर फरार हो गये. ग्रामीणां ने घायल को पीएचसी दिघवारा पहुँचाया जहाँ गंभीर स्थिति के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर पीएनबी बैंक शाखा से फर्जी तरिके से रुपया बदलने वाले एक युवक को पुलिस ने बैंक परिसर से गिरफ्तार किया है.
जिसके बाद सौ रूपए के फर्जी नोटों की गड्डी भी बरामद की गयी. गड्डी के उपर और नीचे सौ का नोट लगा था. उसमें उसी साईज का कागज अंदर लगा हुआ था. जो मंद बुद्धि महिलाओं को इस गड्डी के सहारे आसानी से ठग लेते है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक बनियापुर बैंक शाखा में ग्राहकों के आगे-पिछे घुर रहा था. जिसकी पर कुछ ग्राहकों को इस युवक के गति-विधि पर शक हो गई. और किसी ग्राहक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिस पर पुलिस ने तत्काल बैंक में पहुंच कर संदेहास्पद स्थिति में युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युलक के पास से सौ रुपया का एक गड्डी बरामद किया। जिस पुलिस के पुछ-ताछ के बाद युवक की पहचान जिला मोतीहारी केशरीया थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी अमिर सहनी के रुप में की गई है. इस मामले में पुलिस के समक्ष युवक ने स्थानीय निवासी हिरालाल महतो और युगेश सहनी को भी इस अपराध में संलिप्त होनी की बात बताई है. जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में जूटी हुई है

0Shares

Saran: दहेज के लिए  हत्या के आरोप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने दाउदपुर थाना कांड संख्या 9/14 के केस में आठ लोगों को दोषी करार दिया है. जिसमें दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार टोला निवासी मृतिका का पति चंदन कुमार सिंह, ससुर रविन्द्र सिंह, सास प्रभावती देवी, जेठ पप्पू सिंह एवं उनकी पत्नी रिता देवी, देवर सिबू सिंह, सोनू सिंह साथ ही साथ मिरा ग्राम के मुसहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी मुत्युंजय सिंह को अंदर दफा 304(बी)/34 दहेज हत्या मामले में दोषी साबित किया गया है. वहीं 8 नवम्बर को इन सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी.

बताते चलें कि तरैया थाना क्षेत्र के परौना ग्राम निवासी उमेश सिंह की पुत्री मंजू देवी की शादी 1 मई 2013 को चंदन के साथ हुई थी. जिसके बाद ससुरालवाले दहेज़ के लिए मंजू को प्रताड़ित करते थे. जिसके बाद एवं 30 जनवरी 2014 को मंजू का शव रेलवे लाइन पाया गया था.

0Shares

Amnaur: सरदार पटेल मन वचन तथा कर्म से एक सच्चे देश भक्त थे. वे वर्ण भेद तथा वर्ग भेद के कट्टर विरोधी थे. वे अंतःकरण के निर्भीक थे. उक्त बातें जे पी विश्वविद्यालय के निरीक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान के प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती पर एच आर कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में लौह पुरुष की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कही.

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अपूर्व संगठन शक्ति एवं शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता रखने वाले आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा श्रोत है.

कर्म और संघर्ष को वे जीवन का ही एक रूप समझते है.कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया.

अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने की.इस अवसर पर परवेज अहमद, शत्रुघन तिवारी, वसन्त कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, मुख्य रूप से शामिल थे.

इधर उच्च विद्यालय अपहर में भी सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई.जयंती में स्थानीय विधायक शत्रुघन तिवारी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

0Shares

Amnaur: राजकीय इंटर महाविद्यालय के प्रधान लिपिक बलिराम राय की विदाई मंगलवार को एक सादे समारोह में की गई.

कार्यक्रम का प्रारम्भ पूर्व प्राचार्य वीरेंद्र सिंह मधुकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ महामाया प्रसाद विनोद ने कहा कि प्रधान लिपिक समय निष्ठ एवं कर्तव्य निष्ठ थे. इनका कार्यकाल सराहनीय है.

विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों ने भी उन्हें फूलों की माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर उनके सेवा के लिए आभार प्रकट करते हुए उनके बेहतर जीवन की कामना की.

विदाई समारोह में मुख्य रूप से आर के शरण सिंह, हवलदार सिंह, मीणा श्रीवास्तव, मैनेजर सिंह, अशोक सिंह, नईम साहब, सतीश कुमार, एन सी सी पदाधिकारी, गजेंद्र सिंह मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम महाविद्यालय के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी जागो चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए तथा भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ लिया गया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के० के ०बैठा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में जो योगदान दिया वह अतुलनीय एवं अविस्मरणीय है. कार्यक्रम पदाधिकारी जागो चौधरी ने कहा कि देश मे एकता एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए एन एस एस स्वयंसेवक हर संभव प्रयास करेंगे.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं एनएसएस स्वयंसेवकों में रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, विशाल पांडे, ममता, पूजा, नीतू, निधि, प्रीति, प्रियंका, अमृत, अरुण, अभिमन्यु, नीरू, नारायण विश्वजीत, पंखुड़ी, अनीषा, संजीव, रजनीकांत, अभिषेक, पंकज, श्वेता, शिवानी, आयुषी, पल्लवी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Doriganj: नियोजित शिक्षकों के मामले मे समान काम समान वेतन पर हाईकोर्ट के द्वारा आए सकारात्मक फैसले से शिक्षकों मे खुशी की लहर दौर गयी. सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये. शिक्षक संघों के द्वारा लड़ी गयी लम्बी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया की समान काम के लिए समान वेतन होना चाहिए.

जिसके बाद सभी विधालयों मे शिक्षकों ने अबीर गुलाल लगाकर मिठाई बाँटी एवं खुशी का इजहार किया. नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई सफल रही. खुशी का इजहार करने वालों मे मुख्य रुप से राजेश तिवारी, दिग्विजय सिंह बब्लु, चन्द्रभुषण कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, दिनबंघु गाँधी, राजु कुमार, सुनीता कुमारी, मंजु कुमारी, रामनारायण राम, अवधेश सहित अनेक शिक्षक शामिल है.

0Shares