Chhapra: द्वितीय चंद्रगुप्त मेमोरियल बिहार राज्य यूथ भारत्तोलन प्रतियोगिता का सीतामढ़ी में आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम का चयन कर लिया गया है. टीम सीतामढ़ी में 18 से 19 नवम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

टीम के चयनकर्ता डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि

56 किलोग्राम वर्ग में आकाश कुमार, प्रियांशु कुमार,

69 किलोग्राम वर्ग में मनीष कुमार सिंह,

77 किलोग्राम वर्ग में संकल्प सिंह, सूरज कुमार सिंह,

85 किलोग्राम वर्ग में निखिल कुमार, कुमार रंजीत,

94 किलोग्राम वर्ग में राहुल कुमार,

94 किलोग्राम प्लस में देवेश राज, नीतिक पांडेय शामिल है.

टीम के कोच सह मैनेजर आभाष यादव है.

चयनकर्ताओं में देवेश चंद्र राय, विनय कुमार सिंह और सभापति बैठा शामिल थे.

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को तरैया प्रखंड के रामपुर महेश गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री जदयू के वरीय नेता व सारण जिला जदयू उपाध्यक्ष तथा बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष स्व. जयप्रकाश कुशवाहा के परिजनों से मिले और सांत्वना दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने से पहले जिलाप्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली थी. विगत दिनों डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया था. इस अवसर पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान पार्षद सदस्य वीरेंदर नारायण यादव, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बता दें कि पांच अक्टूबर को जिला जदयू के वरीय नेता जयप्रकाश कुशवाहा की मौत हृदयगति रुक जाने से हो गई थी.

0Shares

डोरीगंज: छपरा-पटना बाईपास होकर नेवाजी टोला चौक से गरखा की तरफ टर्निग लेने के दौरान सारण के एडीशनल एसपी की गाड़ी एकाएक टर्निग प्वाइंट पर स्थित एक विद्युत पोल से जा टकराई. जिस घटना मे एडीशनल एसपी समेत गाड़ी मे सवार सभी सुरक्षा बल के जवान बाल बाल बचे.

घटना गुरुवार की सुबह साढे 9 बजे की है. जब वे शहर के नेवाजी टोला चौक से होकर गरखा की तरफ टर्निग ले रहे थे तभी उनकी गाड़ी एकाएक अनियंत्रित हो चौक के समीप स्थित विद्युत पोल से जा टकराई. जिसके बाद गाड़ी के हेड लाईट व बर्नट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

0Shares

Chhapra: फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. आगामी 18 नवम्बर को शहर में फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा.

फोटोग्राफी वर्कशॉप के माध्यम से बेहतर तस्वीर खींचने की तकनीकी जानकारी दी जाएगी. वर्कशॉप का आयोजन मयूर कला केंद्र द्वारा किया गया है. जिसमें नई दिल्ली से जाने माने डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी शक्ति डॉस युवाओं को फोटोग्राफी के गुर सिखाएंगे.

आयोजक मयूर कला केंद्र के अभिषेक अरुण ने बताया कि एक दिवसीय वर्कशॉप में रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकें हैं. रेजिस्ट्रेशन कराने वाले मोबाइल, डिजिटल कैमरा और DSLR कैमरा से कैसे एक अच्छी तस्वीर ली जा सकती है ये सीख सकेंगे. उन्होंने बताया कि वर्कशॉप के समाप्ति पर सभी को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चलो केरल महारैली से लौटने के बाद कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया.

अभाविप के स्थानीय कार्यालय में भाजपा नेता डॉ० राजीव कुमार सिंह, बजरंग दल के प्रांत संयोजक राहुल मेहता, नमामि गंगे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० धीरज सिंह, भाजयुमो नेता चरण दास एवं सिद्धार्थ डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं का मुँह मीठा करा कर स्वागत किया.

0Shares

Chhapra: शहर के एकता भवन में 15 नवंबर को जदयू का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन होगा. कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जदयू पूरे जोर शोर से लगी हुई है. सभी प्रखंडों, पंचायतों में कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया है. सभी ने आमंत्रण स्वीकार किया है. उक्त बातें जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करके जानकारी दी.

उन्हीने कहा कि जदयू 2019 के चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. जदयू के कार्यकर्ताओं को उत्साहवर्धन के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है. बिहार की 40 सीटों पर जदयू पर्कगाम लहराएगी.

उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को होने वाले जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में ख़ाद्ध एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने बाल दिवस शहर क सेवा सदन नेत्रहीन विद्यालय बड़ा तेलपा में बच्चों के साथ मनाया. क्लब की तरफ से नेत्रहीन बच्चों में मुख्य अतिथि पी० डी० आर० आर श्याम बिहारी अग्रवाल की उपस्थिति में 25 कंबल तथा स्वादिष्ट मिठाइयाँ बॉटी गयी.

इस दौरान बच्चों की खुशी देखने लायक थी. मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी ने एक बेहतरीन प्रोजेक्ट नेत्रहीन बच्चों के बीच करके अपनी काबिलियत और टीमवर्क का अनूठा नमूना प्रस्तुत किया है. उन्होंने प्रोजेक्ट इंचार्ज रो० अभिषेक कुमार और रो० अलोक कुमार सिंह के कार्यों की काफी सराहना की.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अनिकेत तथा टुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि बाल दिवस के मौके पर मिठाई के साथ साथ कंबल वितरण करने का हमारे क्लब का एकमात्र उद्देश्य नेत्रहीन बच्चों को संभावित ठंड से भी बचाना है. इस मौके पर रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश जयसवाल, विधालय प्रबंधक अजुर्न सिंह, रो० अनिल कुमार, मो० इरशाद, सुधांशु,अभिषेक श्रीवास्तव, मो० इरफान, अलोक कुमार सिंह, आसिफ हयात, महताब, निशांत पाण्डेय, सौरभ, विनीत, पंकज कुमार, अभिषेक, निकुंज कुमार उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड मे बाल दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं निजि विधालयों मे अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे उ म वि मानुपुर जहाँगीर मे क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वही उमवि छोट झौवा, बी एन एस एस मन्दिर मुसेपुर, उमवि उदयपुरा सहित प्रखण्ड के सभी विधालयों मे भाषण प्रतियोगिता क्विज एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

वही नेवाजी टोला चौक स्थित एबीसी प्रेपरेट्री रेजिडेंशल स्कूल मे  सोमवार को बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. वही इस खास मौके विद्यालय प्रबंधन की ओर से आयोजित ड्राईग एवं बाल श्रम विषयक पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के मुकाबले को ले तैयार छात्र छात्राओ का उत्साह भी चरम पर दिखा. जिसके दौरान चार समूहो मे बँटे सीनियर वर्ग सी से रोहित कुमार, सैफ अली, अमित कुमार तथा सीनियर वर्ग डी से रजनीश कुमार, साक्षी कुमारी व अतुल कुमार.

वही जूनियर वर्ग ए से रोहित कुन्दन तथा जूनियर वर्ग बी से नवनीत प्रीति व बिट्टू कुमार आदि छात्र छात्राएँ क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लेकर विद्यालय प्रबंधन कमिटी की ओर से पुरस्कृत किए गए. विद्यालय की प्राचार्या रीता सिह ने प्रतिभागी छात्र छात्राओ को ज्ञानवर्धक पुस्तके एवं लेखन सामग्रियाँ प्रदान कर प्रतिभाओ को सम्मानित किया.

0Shares

Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब एकमा, रोट्रैक्ट, इंट्रैक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में वर्ग 6 से 10 तक भारत के शहीदों की याद में ‘देश के शहीद’ विषय पर पत्र-लेखन एवं वर्ग 1 से 5 तक पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण श्याम बिहारी अग्रवाल एवं विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर के किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा भारत को आजादी दिलाने में कई महापुरूषों ने अपना बलिदान दिया है हमें उन सभी महापुरुषों एवं बलिदानियों के बारे में पढ़ना चाहिए उनसे शिक्षा लेनी चाहिए. विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को कहा कि शिक्षित बनकर देश के विकाश के लिए मेहनत करे ताकि समाज का समुचित विकास हो सके.

इस अवसर पर स्वागत श्रीराम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार सोनी ने किया. कार्यक्रम का संचालन श्याम जायसवाल ने किया.

इस अवसर सचिव अभ्युदय आनंद, उपाध्यक्ष सुजल सुमन, सदस्य हर्ष राज, दिपू जायसवाल, अहमद रज़ा समेत कई लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता के  परिणाम की घोषणा तथा पुरस्कार वितरण बुधवार 22 नवम्बर को किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर गुदरी राय चौक स्थित होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन, प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश शर्मा और आशुतोष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

SDO ने कहा कि बच्चे कुम्हार के मिट्टी के समान होते है जिन्हें जैसी शक्ल और शिक्षा दी जाए उसी रूप में ढल जाते है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों को चाहिए कि वो बच्चे की कौशल को पहचाने. हर बच्चे में अपना एक अलग हुनर होता है. शिक्षक उसे निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.

मेला में बच्चों ने स्वच्छता पर प्रदर्शनी लगाई. साथ ही फ़ूड स्टॉल, आर्ट गैलरी भी लगाए. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे.  

0Shares

डोरीगंज: डोरीगंज थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर छापेमारी कर 6 ट्रक को जब्त कर  6 चालक को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार चालक गड़खा थाने के पिरौना कोठी निवासी रोहित कुमार व अखिलेश कुमार, सूरतपुर के संतोष कुमार, मनेर थाने के नागेन्द्र कुमार, बिहटा थाने के राज किशोर राय, अवधेश यादव है.

सभी जब्त वाहनों को थाने ले आया गया है. वहीं गिरफ्तार चालकों को जेल भेज दिया गया है. सभी जब्त वाहनों व उसके मालिक तथा चालकों पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है.

0Shares

सिताबदियारा: सारण के रजत ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा के मैकेनिकल ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया है. जेपी के गाँव सिताबदियारा के लाला टोला निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र रजत कुमार ने यह मुकाम हासिल किया है. रजत अब जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर इसरो में अपना योगदान देंगे.

रजत के सफलता की सूचना जैसे ही उनके गाँव सिताबदियारा पहुंची, पूरा गाँव ख़ुशी से झूम उठा. इस सफलता के बाद रजत के परिवार
वालों ने भी ख़ुशी का इज़हार किया है. पिता अरुण कुमार सिंह और माता मीरा देवी का कहना है कि उनका सपना साकार हो गया.


रजत ने अपनी पढाई सिताबदियारा के उसी विद्यालय से शुरू की थी, जहाँ कभी लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी.  मिडिल स्कूल लाला टोला में आठवीं तक पढने के बाद रजत अपने माता पिता के साथ मुरादाबाद चला गया जहाँ उसने आगे की पढाई की.

सिताबदियारा में रजत के दादा प्रभुनाथ सिंह जेपी के भी संगी रहे हैं. रजत की सफलता के बारे में सूचना मिलते ही उनके आँखों में आंसू आ गये. सारण के लाल के अंतरिक्ष विज्ञान में पहली बार कदम कदम रखने पर उनके गाँव में लोगों के बीच मिठाई बंटवाई गयी.

 

 

0Shares