Chhapra: जिले में बालू गिट्टी की बिक्री को लेकर निविदा निकाले जाने के बाद बालू गिट्टी के व्यवसाई वर्ग आक्रोशित है. मंगलवार को सरकार के इस फरमान के खिलाफ सारण जिला लघु खनिज एवं सीमेंट दुकानदारों द्वारा इसके विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी. दुकान बंद करने के बाद सारण जिला लघु खनिज व्यवसाय व्यवसाई संघ की एक बैठक काशी बाजार में आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह ने कहा कि बालू एवं गिट्टी के बिक्री को लेकर सरकार द्वारा जारी फरमान के बाद सभी दुकाने मंगलवार को बंद हैं. राज्य लघु खनिज व्यवसाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार पांडे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई वार्ता में मिले आश्वासन के बाद बुधवार से दुकाने विधिवत खुलेंगी.

उन्होंने कहा कि सरकार से मिले आश्वासन पर अगर सकारात्मक पहल नहीं दिखेगी तो आगे संघ इसके विरोध में कार्य योजना तैयार करेगा. बैठक में सत्येंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, श्वेतांक जैन, आलोक कुमार, अंकित कुमार सिंह, अनिल कुमार, सहित जिले के सैकड़ों दुकानदारों ने भाग लिया.

0Shares

गरखा: बजरंग दल ने शहीद चौक पर स्टॉल लगाकर जिला प्रमुख सोनू सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान सैकड़ों युवकों ने बजरंग दल का सदस्यता ग्रहण किया.

कार्यकर्ताओं ने बताया कि 19 नवंबर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जो 6 दिसंबर शौर्य दिवस के रूप में समापन होगा. इस दौरान कार्यक्रम भी आयोजित की गई है. सोनू सिंह ने बताया कि बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य देश में असामाजिक व शरारती तत्वों पर निगाह बनाना और गलत कार्यों का विरोध कर शांति स्थापित करना है. इस दौरान एक हजार युवकों को सदस्यता दिलाया गया. सभी युवकों ने देश की रक्षा के लिए आत्मसमर्पण की संकल्प लिया मौके पर जिला प्रमुख सोनू सिंह, गरखा संयोजक मोहित गुप्ता, पंचायत संयोजक गुड्डू राय, श्रीप्रकाश गुप्ता, रंजीत गुप्ता, गोविंदा सिंह, कृष्ण कुमार सन्यासी, सूर्य कुमार सेठी, दिलीप कुमार गुप्ता, श्रवन गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सदर प्रखंड स्थित बड़हरा महाजी पंचायत में लगी भीषण आगलगी की घटना में पीड़ित 9 परिवार को जिला प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की गई. सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 9 परिवार के पीड़ितों देव कुमार साह, जय कुमार साह, राम कुमार साह, दिनेश साह, निर्मल साह, राधिका कुँवर, पंचम ठाकुर, अमीर ठाकुर, देव कालो देवी आदि को 9-9 हजार रुपया प्रदान किया गया. सभी पीड़ितों को रेड क्रॉस सचिव द्वारा आवश्यक सामान उपलब्ध कराया गया.

उधर छपरा सदर अंचल अंतर्गत महराजगंज पंचायत में अगलगी से जले राजमन राम को सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा 9800 का चेक प्रदान किया गया.

0Shares

छपरा/मशरख: छपरा समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर रहे. हड़ताल में रहने के कारण पुरे दिन मरीजों को परेशानी हुई. उधर मशरख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को इलाज के लिए पहुंचे सैकड़ों रोगियों को बैरंग वापस पड़ा.

चिकित्सा सेवा बाधित रहने के कारण बच्चे, बूढ़े एवं महिला आदि रोगियों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा.अपातकालिन सेवा को छोड़कर ओपीडी, रजिस्ट्रेशन कार्य, जन्म- मृत्यु पंजीकरण आदि सभी कार्य परी तरह थप हो गया है. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मि संघ के अहवान पर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार से मसरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी संविदाकर्मि अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर गए हैं. संविदा कर्मियों द्वारा सोमवार को अस्पताल परिसर में अपने मांगों के समर्थन में नारे बाजी की.

इस संबंध में सारण जिला स्वास्थ्य कर्मि संविद समान काम समान वेतन एवं सेवा नियमितीकरण आदि की मांग जबतक पुरी नहीं होगी संविदाकर्मि सामुहिक रुप से हड़ताल पर रहेंगे. अपातकालिन सेवा को छोड़कर सभी कार्य पुरी तरह बाधित रहेगा. मौके संजय कुमार प्रेम कुमार परमेन्द्र कुमार राजकिसोर आदि संविदाकर्मी उपस्थित थे.

 

0Shares

तरैया: प्रखण्ड के डेवढ़ी पंचायत के भटौरा गांव के तीन बस्ती के लोग उस समय खुशी से झूम उठे जब आजादी के 70 वर्ष बाद उनके घरों में सोमवार को बल्ब जला. लेजर पावर साई शक्ति टेक्नो प्रैक्ट कंपनी के द्वारा चार महीने में दिन रात एक कर भटौरा महादलित टोला, भटौरा यादव टोला व डेवढ़ी मठिया गिरी टोला में तीन अलग अलग 63 केवीए का ट्रंसफार्मर व केबल लगाया गया था. इन तीनों ट्रांसफार्मरों का डेवढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह ने सोमवार को फीता काटकर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया और विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ हुई.

गांव में आजादी के बाद बल्ब जलने के बाद ग्रामीण खुशी से झूम उठे। ग्रामीणों के बल्ब जलने के बाद स्थानीय मुखिया को धन्यवाद दिया और कहा कि आज उन्हें असली आजादी की अनुभूति हुई. वे आस पास के गांव व मुहल्लों में बिजली जलते तो देखते थे परंतु उनके लिये सपने से कम नहीं था. आजादी के बाद कितने प्रतिनिधि आये, गए और सपने दिखाए. लेकिन आज तक किसी ने प्रयास नहीं किया.

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्री सिंह ने इस काम का बीरा उठाया और उनके प्रयास से बस्ती में ट्रंसफार्मर लग गया. जिससे आज हम सभी उन्हें इस नेक काम के लिये दिल से दुआ देते हैं. उद्घाटन के दौरान तीनों ट्रांसफार्मरों के समीप सैकड़ो लोग इकठ्ठा थे. मुखिया प्रतिनिधि द्वारा उद्घाटन के बाद लोग नारा लगाए और जैसे हीं स्विच ऑन किया गया, बल्ब जलने लगी और लोग खुशी से झूम उठे. मौके पर जिला मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता धनंजय कुमार सिंह, साईं शक्ति टेक्नो पावर कम्पनी के डायरेक्टर अमर सिंह, सुबोध सिंह, बिट्टू राज, मनीष कुमार, वीरेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.

 

0Shares

रिविलगंज: बिटिया के हाथ पीले हो जाएं, उसकी मांग भर जाये, एक अच्छा घर और वर मिल जाए और उसको ख़ुशी ख़ुशी घर की देहरी से विदा कर पाएं, ये वो सपना है जो हर बेटी का बाप देखता है, और इसके लिए वो दिन रात मेहनत करके अपनी कमाई की एक एक पाई जोड़ता है. बाप अमीर हो, दौलतमंद हो तो उसके ये ख्वाब हक़ीक़त में बदलते देर नहीं लगती, पर अगर बाप मजदूर हो, गरीब हो, बेसहारा हो तो ये ख्वाब पूरे करने में उसका वजूद तक हिल जाता है.

रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा पंचायत निवासी स्व. बिंदा चौधरी की पुत्री तय हो गयी थी और उनकी विधवा पत्नी आर्थिक तंगी से जुझ रही थी. उनकी बेटी की हाथ पीला करने के लिए आगे आये हैं भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव। खेसारी ने मोहब्बत परसा गांव पहुंचकर उनकी बेटी के शादी के लिए 5100 रूपये की आर्थिक मदद और साड़ी-कपड़ा दिया. ताकि बेटिया की शादी हो सके.

इस मौके पर खेसारी लाल ने कहा कि मैं भी एक गरीब का बेटा हूं. गरीबी मैने बहुत हीं करीब से देखा है. एक माँ को अपने बच्चों को पालन-पोषण करने में कितना तकलीफ मैं जानता हूं. जिसके घर में मुश्किल से दो वक़्त का चूल्हा जलता हो, और मुश्किल से परिवार के लोगों का पेट भर पाता हो तो ऐसे में बिटिया की शादी करना उसके लिए दुःस्वप्न सा हो जाता है, दहेज और शानोशौकत की शादी हमारे समाज की वो बुराई है जो हमारी नसों में लहू की तरह दौड़ रही है, संविधान ने तो इसपे रोक लगाया लेकिन हम अपने खून की इस गंदगी को दूर न कर पाए.

इस मौके पर पंचायत के मुखिया रेखा मिश्रा, मुखिया पति बुलबुल मिश्रा, सहाजितपुर के मुखिया मुन्ना सिंह,अजय सिंह, फिल्म एंकर रविरंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे.

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ जिला सारण के जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने सोमवार को जिला कार्यकारिणी समिति की घोषणा कर दी. कार्य समिति में कुंवर जायसवाल एवं अमरनाथ गुप्ता को सह संयोजक नियुक्त किया गया है. वहीं अली अहमद को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है.


कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की एकजुटता एवं संगठन हेतु और उनकी नवगठित टीम हमेशा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की करेगी. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने नवनियुक्त टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

कार्यसमिति इस प्रकार से है: सहसंयोजक कुंवर जायसवाल,सहसंयोजक 2-अमरनाथ गुप्ता, अली अहमद मीडिया प्रभारी,साकेत श्रवास्तव, अमित गुप्ता,  विपुल सिंह,  अजीत कुमार,  अजीत कुमार,  अजीत कुमार,  अजीत कुमार, आकाश अग्रवाल,  सुमित गुप्ता, संतोष गुप्ता,आलोक गुप्ता, विकी गुप्ता, रोहित प्रधान, सतीश पांडेय, कांति देवी, बेला देवी, अनामिका तिवारी, विकास श्रीवास्तव.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा की ओर से बड़ा तेलपा स्थित सेवा सदन नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों के बीच विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही नेत्रहीन छात्रों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

इस अवसर पर अध्यक्ष आशा शरण ने कहा कि रोटरी क्लब समाज के वंचित तबके को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तत्पर हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

इस अवसर पर डा सतीशचंद्रा ने सभी छात्रों के दांत का परीक्षण किया और दंत रोग के लक्षण, कारण व बचाव का उपाय विस्तार से बताया.

इस अवसर पर डा मृदुल शरण, सुशील शर्मा, अमरेन्द्र कुमार सिंह, पुनीतेश्वर समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना सारण के तत्वावधान में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय व जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है. उन्होंने कार्यक्रम में भाग ले रहे दिव्यांग प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना दी.

कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आये दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट तथा खेल व संगीत के प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।. कार्यक्रम के दौरान सारण के दिव्यांग एथलिट अमित कुमार को भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन होने पर अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, एसडीओ चेतनारायण राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, डीपीओ अमरेंद्र कुमार, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, शिक्षक नेता दिनेश सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह समेत विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सेवा कार्य में शामिल हुए स्काउट गाइड के 4 कैडेटों को राजेन्द्र जयंती के अवसर पर राजेन्द्र महाविद्यालय में सम्मानित किया गया.

सम्मान प्राप्त करने वालों में राजेन्द्र महाविद्यालय के छात्र अभिषेक शर्मा, विशाल कुमार, छात्रा कुमारी पिंकी और निशा भारती शामिल है.

नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत शंखापुरम, नेपानी इत्यादि स्थानों पर अपनी जान की बाजी लगाकर भूकम्प में मरे व जीवित लोगो को उनको बाहर निकालने का काम किया था.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के नंदनपुर सती स्थान के समीप पुलिस गाड़ी को असलहे दिखाकर रोकने व लूटने के प्रयास में गिरफ्तार दोनों अपराधियों को तरैया पुलिस शनिवार को छपरा जेल भेज दिया. बता दें गुरुवार की रात्रि गाड़ी लूट की ताक में छह की संख्या में अपराधी असलहे के साथ खड़े थे और प्राइवेट गाड़ी से गस्ती में निकले तरैया पुलिस की गाड़ी को हीं रोक लिए थे.

गाड़ी में पुलिस को देख अपराधी भागने लगे थे. जिसका पीछा करते हुए तरैया पुलिस दो अपराधियों तरैया के नारायणपुर निवासी रविन्द्र राय के पुत्र नितेश कुमार व डोरीगंज भैरोपुर निवासी हरिचरण भगत का पुत्र रणधीर कुमार चौरसिया को मुरलीपुर नहर के समीप दबोच लिया. बाकी चार अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.  हालांकि उसमें से दो नगरा चकपोस्ट के पास रात्रि में हो रहे वाहन चेकिंग के दौरान बाइक छोड़कर पुनः पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. तरैया पुलिस नगरा ओपी से बरामद बाइक तरैया थाने ले आई। गहन पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को शनिवार को छपरा जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार दोनों अपराधी बाइक लूट, चोरी, छिनतई आदि दर्जनों मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस फरार अपराधियों के संभावित ठिकानों पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छपेमारी कर रही है.  गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे अपने अन्य साथियों नारायणपुर के सोनू कुमार, मढ़ौरा के जमालपुर निवासी नितेश कुमार व सूरज कुमार के साथ कई घटनाओं को अंजाम दिए हैं और गुरुवार की रात्रि भी लगन वाले बोलेरो, स्कार्पियो व लम्बी दूरी वाले बस को टारगेट किया था. पुलिस अपराधियों के मंसूबे से सकते में है कि उनकी हीं गाड़ी को अपराधियों ने निशाना बना लिया.

बाइक से हीं जेल भेजे गए अपराधी

क्षेत्र में घटनाओं पर लगाम नही लग रही है. फिर भी पुलिस अपनी कार्य शैली में परिवर्तन नहीं ला रही है। पुलिस की गाड़ी को हीं लूटने के प्रयास में गिरफ्तार अपराधियों को भी पुलिस बाइक से छपरा भेज दिया गया. दो चौकीदारों के बीच में एक अपराधी को बैठा कर बाइक से छपरा ले जाते तरैया मढ़ौरा मुख्य सड़क पर देख लोग चकित थे. प्रायः अपराधी व वारंटी बाइक से छपरा भेजे जा रहे हैं. इससे अपराधियों के भागने के संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज छपरा के तत्वधान में स्वयं सेवकों द्वारा देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा की साफ सफाई की गई.  नगरपालिका चौक पर स्थापित भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ जागो चौधरी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया.

साफ -सफाई के पश्चात स्वयंसेवकों ने आम लोगों से अपील किया कि वह प्रतिमा के आसपास पोस्टर चिपकाकर गंदगी ना फैलाएं. पोस्टर चिपकाने से शहर में आने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति गलत संदेश जाता है. महान विभूतियों की प्रतिमा जे चारों ओर सफाई रहनी चाहिए जो उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है.

इस अवसर पर सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय रुप से भाग लिया।  एनएसएस स्वयंसेवकों में रणजीत कुमार , प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, अमृत कुमार, रितेश कुमार, अरुण कुमार, मोहम्मद शमशाद, किशन कुमार, विवेक कुमार,  रजनीकांत, किशन कुमार आदि ने सक्रिय रुप से योगदान दिया.

0Shares