Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पिछले दिनों सीनेट सिंडिकेट के बैठक का विरोध करने पर छात्र राजद नेताओ को जेल में बंद करने के विरोध में छात्र राजद जिला सारण इकाई ने सोनपुर के स्टेशन गेट चौक पर पुतला दहन किया.

कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा का अध्यक्षता करते हुए छात्र राजद जिला सारण के जिलाध्यक्ष सोनू कुमार यादव ने कहा कि जे.पी.वी.वी ने पूर्णतः तानाशाही रवैया अख्तियार कर लिया है जिसका छात्र कड़ी निंदा करता है. छात्रों पर लाठीचार्ज एवं जेल भेजना पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि वी.वी प्रशासन अगर जल्द से जल्द परीक्षा की तिथी घोषित नही करता है तो छात्र राजद क्रमबद्ध आंदोलन करने पर विवश हो जाएगा.

मौके पर आयोजित सभा को जिला सचिव अतुल राज, नगर अध्यक्ष-विनय भारती, प्रखंड अध्यक्ष-निखिल रॉय, रवि, नीरज, सूरज, मोनू, राजीव आदि छात्र नेताओं ने संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की बेटी की शादी में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. शादी को लेकर जलालपुर स्थित सांसद आवास पर सुबह से ही भाजपा नेताओं का आना जारी था.

दोपहर के समय सड़क मार्ग से होते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन सांसद की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे. इस दौरान बिहार प्रदेश भाजपा के कई वरीय नेता भी मौजूद थे.

सभी नेताओं ने सांसद की बेटी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.

उधर उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर छपरा शहर से लेकर जलालपुर तक सुरक्षा एवं यातायात की चाक चौबंद व्यवस्था थी.

सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. जिससे कि किसी तरह की जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो सके.

0Shares

नगरा : खैरा थाना क्षेत्र जहानपुर गांव से बुधवार की रात्री खैरा थाना पुलिस ने चार लीटर शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया.

खैरा थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की गांव में शराब बिक्री किया जा रहा है जिसके आधार पर छापेमारी किया गया है.मौके से शराब सहित कारोबार को पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया गया है.

उक्त कारोबार जहानपुर का रुदल मांझी का पुत्र बिंदा मांझी बताया जाता हैं.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान एवं भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों की मदद के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के समन्वयक हरिश्चंद्र यादव के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवको द्वारा भिक्षाटन किया गया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव ने दान देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे बच्चे जो हिंसा में निराश्रित हुए हैं शिक्षा से वंचित हैं उनकी मदद करना है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर उमाशंकर यादव, प्रोफेसर सुधा बाला, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ ओपी सिंह, पूनम सिंह, प्रोफेसर उषा यादव, प्रोफेसर अजय कुमार आशा रानी प्रोफेसर कन्हैया वर्मा प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह प्रोफेसर राम नारायण राय अध्यक्ष छात्र कल्याण ने बढ़चढ़कर सहयोग दिया.

 

इस अवसर पर स्वयंसेवकों में जगदम कॉलेज के रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित सन्नी सुमन, नीतू कुमारी, ममता कुमारी आलोक कुमार, सतीश कुमार,
अनुराधा कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. साथ  ही इसमें संलिप्त 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग लगाई गई थी. जिसमे शराब कारोबारियों के द्वारा ट्रक से हरियाणा से ले आये जा रहे विदेशी शराब के खेप को पकड़ा गया. ट्रक से 287 कार्टून अंग्रेजी शराब को पकड़ा गया. ट्रक में इसके लिए अलग कंपार्टमेंट बनाया गया था. बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है. इस मामले में ट्रक के चालक, उपचालक तथा एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार चालक उत्तरप्रदेश के मथुरा का राकेश सिंह, बरौली गोपालगंज का अखिलेश साव तथा कटहरी बाग छपरा निवासी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उक्त तीनों पर नये मध निषेध कानून के तहत रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 

0Shares

Chhapra: स्थानीय सारण एकेडमी उच्च विद्यालय में बेसिक स्काउट मास्टर्स कोर्स का समापन शिविर का आयोजन किया गया.

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद ने स्काउट गाइड को जिला स्तरीय रैली की तैयारी करने का आह्वान किया.

विगत 16 नवंबर से 22 नवंबर तक आयोजित इस शिविर में प्रधान आलोक रंजन और प्रशिक्षक त्रिवेणी कुँवर और उमाशंकर गिरी द्वारा कंपास, मैपिंग, पायनरिंग सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गयी.

इस शिविर में मंजू वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गुरुकूल पब्लिक स्कूल में वर्ग 6-10 तक भारत के शहीदों की याद में ‘देश के शहीद’ विषय पर पत्र-लेखन एवं वर्ग 1-5 तक पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसका पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण एवं विशिष्ट अतिथि अजय कुमार पुर्व अध्यक्ष रोटरी सारण विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से विजेताओं को पुरुस्कृत किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा भारत को आजादी दिलाने में कई महा पुरूषों ने अपना बलिदान दिया है. हमें उन सभी महापुरुषों एवं बलिदानियों के बारे में पढ़ना चाहिए उनसे शिक्षा लेनी चाहिए, आज के दौर में पर्यावरण की जो हालत है सोचनीय है. यदि हम अभी से सचेत नहीं हुए तो इसका खामियाजा हमें तथा हमारी आने वाली पीढ़ी को अवश्य भुगतना पड़ेगा. इससे अच्छा है कि हम आज से ही पर्यावरण को शुद्ध करने दिशा में सार्थक प्रयास करें. बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. इसलिए समय-समय पर किसी न किसी विषय पर प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए. अजय कुमार ने बच्चों को कहा कि शिक्षित बनकर देश के विकाश के लिए मेहनत करे. ताकि समाज का समुचित विकास हो सके.

वर्ग एक में प्रथम पुरस्कार कबीर गुप्ता द्वितीय पुरस्कार स्तुति रंजन तथा तृतीय पुरस्कार आशिष राज, वर्ग दो में अंशिका कुमारी तथा प्रिन्स कुमार व पलक कुमारी को, वर्ग तीन में रेयान, जीशान रजा,ऋति कुमारी को,वर्ग चार में वाज़िद खान, मौन्जा तलौत, प्रवीण कुमार को, वर्ग पाँच में सुधान्शु रंजन, विक्की कुमार, आयुशी सिंह को पुरस्कृत किया गया.

वर्ग छ: में चिराग वर्मा को प्रथम, सुप्रिया को द्वितीय, सौरभ शाही को तृतीय पुरस्कार, वर्ग सात में दिव्यांश गुप्ता, वजीहतुज जहरा, आलोक कुमार को, वर्ग आठ में श्रेया कुमारी, सोनाली, सुष्मिता भारती को, वर्ग नौ बी में राफिया कामिल, अनुष्का सिंह,तान्या मेहता को, वर्ग नौ ए में आदित्य राज, प्रियरंजन कुमार, अर्पित कुमार श्रीवास्तव को, वर्ग दश में स्नेहा गुप्ता, यू के मिश्रा, शशांक कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.

इस अवसर पर स्वागत रोट्रैक्ट सारण के पुर्वअध्यक्ष श्रीराम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के उप प्रभारी मनीष कुमार सोनी ने किया. कार्यक्रम का संचालन इंट्रैक्ट सारण अध्यक्ष श्याम जायसवाल ने किया. इस अवसर पर निदेशक गुरूकुल क्लासेस संजीव कुमार सिंह, रोट्रैक्ट सारण के पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर, शुभम कुमार, दीपक कुमार सिंह, इन्ट्रेक्ट सारण से दिपु जायसवाल, आसिफ हुसैन, अभ्युदय आनन्द, दीपक कुमार, उत्कर्ष सैनी, अब्दुल बुघी, सुजल कुमार, हर्ष राज, शुभम कुमार, हर्ष प्रताप सिंह एवं अन्य ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया.

0Shares

छपरा: पूर्व मंत्री सह स्थानीय भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक दिघवारा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत में हुई.

बैठक के दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपालजी सिंह ने स्थानीय सांसद के विकास कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव के समय हमलोगों के लोकप्रिय सांसद श्री रुडी द्वारा जो भी घोषणा किया गया था उसे पूरा करने का काम हमारे सांसद ने किया है.

स्थानीय क्षेत्र की विकास की चर्चा ग्रामीणों से लगातार करने के बाद उन समस्याओ को निबटारा करने का काम भी उन्होंने किया है. समस्या से संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों से तत्काल बात चीत कर उसका समाधान निकालने का काम करते है. जिसका जीता जागता उदाहरण क्षेत्रो में जले ट्रांसफार्मर काम हो या अधूरे पड़े विधुतीकरण का हो या समस्या का निदान का सांसद ने ये साबित कर दिया है की विकास की राह में रोड़े नहीं रहने चाहिए, सारण के दियरा में आजादी के बाद भी कई दशक बीत जानें के बावजूद बिजली की समस्या थी उसका भी विधुतीकरण का काम भी सांसद के अथक प्रयास से पूरा होने को है,गरीबों को चिकित्सीय लाभ से लेकर सड़क आदि के निर्माण की दिशा में भी कई योजनाओं की स्वीकृती और कार्य प्रगति में सारण सबसे आगे है.

इस मौके पर विधानसभा विस्तारक राम नरेश गुप्ता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष राम मूर्ति, विद्यार्थी परिषद के अमरेन्द्र चौरसिया, वार्ड पार्षद अमित कुमार, तनुज कुमार, जनार्दन सिंह सहित एक दर्जन से भी अधिक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आगामी 24 से 26 नवंबर को आयोजित 15वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण टीम को जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण ने मंगलवार को रवाना किया.

उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने की कामना की. टीम में अंडर 14 बालक वर्ग के 100 मीटर में अदित्य कुमार, 600 मीटर में अर्जुन कुमार प्रजापति तथा लांग जंप में कुंदन कुमार भक्त, बालिका वर्ग के 100 मीटर में तान्या व अनन्या व हाई जंप में पिंकी, अंडर 16 बालक वर्ग के 100 मीटर में अमन कुमार सिंह, 200 मीटर में राजा अली, 1500 मीटर में संतोष सिंह, लांग जंप में अभिषेक चौधरी व भाला में श्रीकांत, बालिका वर्ग के लांग जंप में रिचा सिंह व डिस्कस में सोनी कुमारी समेत कोच निर्मल ठाकुर व मैनेजर चंदन सिंह शामिल हैं.

टीम बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रवाना हुई जहां से ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस द्वारा विशाखापट्टनम जाएगी. मौके पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ सारण के सचिव गजेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब के द बैनर तले महिला सशक्तीकरण को बढावा देने हेतु लियो क्लब ऑफ फेमीना छपरा के गठन हेतु स्थनीय एन सी सी कम्पूटर कौशल विकास सेंटर मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला मे शहर की वैसी लड़कियों ने भाग लिया जो कि समाज सेवा कर अपने आप को एक सशक्त समाजसेवी के रुप मे स्थापित करना चाहती है.

कार्यशाला को लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओ द्वारा समाज की सेवा कर एक बेहतर एवं सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है. अत: अधिक से अधिक लड़कियों को आने वाली फेमीना क्लब से जुड़कर छपरा जैसे शहर मे महिला सशक्तिकरण हेतु एक नया किर्तिमान बनाना चहिए.

वहीं लायन अभिजित सिन्हा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज लड़के एवं लड़कियों को सभी क्षेत्रों मे समानांतर चलने की आवश्यकता है. अत: लड़कियों को भी समाजसेवा में अग्रसर होकर भाग लेनी चहिए. साथ ही मौजूद लड़कियों के बीच क्लब की पत्रिका “मित्र” का वितरण भी किया गया.

मौके पर पूर्व लियो चेयरपर्सन लायन वीक्की आनंद, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कुंवर जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी साकेत श्रीवास्तव, मधुमिता, सुष्मिता श्रीवास्तव, सबीना, प्रियंका, नंदिनी भारती, पूजा, प्रियंका, शबाना सहित अनेकों लड़कियाँ मौजूद थी. उक्त जानकारी डिस्ट्रिक्ट पीआरओ अली अहमद ने दी.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में हड़ताल पर बैठे कर्मियों का हड़ताल 27 दिनों के बाद मंगलवार को समाप्त हो गया. विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, डॉ प्रमेन्द्र रंजन और सीनेट के अन्य सदस्यों की कर्मियों के साथ हुए वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हो गया.

हड़ताल टूटने के बाद विवि के पीआरओ केदार नाथ हरिजन ने बताया कि हड़ताल कर्मियों के साथ विवि पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई जिंसके बाद हड़ताल समाप्त हो गयी है.

उन्होंने बताया कि हड़ताल पर बैठे कर्मियों को बकाया वेतन का भुगतान करने की सहमति बनी है. साथ ही सभी हड़ताल कर्मियों के नियुक्ति की प्रक्रिया की जांच की जाएगी. जिसमे उनके प्रमाण पत्रों की जांच के बाद ही विवि द्वारा कोई निर्णय लिया जाएगा.

0Shares

Sonpur: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व मे बी आर सी कार्यालय बरबट्टा में एक दिवसीय धरना दिया गया. 

मांगो के लेकर आयोजित इस धरना मे प्रदेश सचिव सह सारण जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिह, जिला महासचिव जाहीर अहमद हुसैन सहित सोनपुर प्रखंड के शिक्षक शिक्षिकाओ ने काला बिल्ला लगाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का विरोध किया. साथ ही अपने दस सूत्री मांगो को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की.

धरना में सोनपुर के प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार सिह, महासचिव आमोद कुमार यादव, बबलु कुमार सिह संयोजक तारकेश्वर चौरसिया, विजय कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप शर्मा, सुष्मा स्वराज, अनीता शुक्ला, मंजु कुमारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिह, वरीय उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार प्रभाकर, विन्देश्वर सिह, कौशल किशोर सिह, अजय कुमार श्रवन कुमार सिह, संजय कुमार सिह आदि उपस्थित थे. 

0Shares