डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा गाँव मे तनख्वाह माँगने पर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. धनौरा गाँव निवासी भरत सिंह की बाजार स्थित दुकान दुर्गा वस्त्रालय मे परसा थाना क्षेत्र के बहमारर गाँव निवासी जयकान्त सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सिंह दो वर्षो से काम करता था.

उसका शव भरत सिंह के जिस मकान के रुम मे रहता था उस रुप के पंखे से लटका पाया गया. जिसकी सूचना सुबह देखने के बाद भरत सिंह ने स्थानीय थाना को दी.

सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एस आई अरुण कुमार, ए एस आई शंकर दास एवं सीताराम पाण्डेय दल बल के साथ पहुँच मामले की छानबीन की एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

वही सूचना पर पहुँचे एस डी पी ओ अजय कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच मामले की तहकीकात की एवं स्थानीय थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए. मृतक की माँ ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक की माँ शर्मिला देवी ने आरोप लगाया है कि मेरा बेटा दो वर्षो से भरत सिंह की दुकान दुर्गा वस्त्रालय मे काम करता था. लेकिन मेरे बेटे को तनख्वाह नही दी जाती थी. बार बार देने की बात कह टाल दी जाती थी. सोमवार को रात मे मेरे बेटे ने फोन किया कि मै तनख्वाह लेकर कल घर आऊंगा और लगता है कि मजदूरी की माँग करने पर मेरे बेटे को जान से मार दी गयी.

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणो का खुलासा हो जाएगा.

0Shares

Chhapra: महान स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू-मुस्लिम एकता के अलमबरदार मौलाना मजहरुल हक की जयंती पर आगामी 22 दिसम्बर को अखिल भारतीय मुशायरा का अयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी मजहरुल हक मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने दी. उन्होंने बताया कि सारण की गंगा जमुनी संस्कृति को पल्लवित करने में इस मुशायरा का अहम रोल रहा है. अपनी अदबी और सांस्कृतिक विरासत के कारण यह पूरे देश में महत्वपूर्ण माना जाता है.

उन्होंने बताया कि मजहरुल हक एकता भवन के पुनर्निर्माण के कारण विगत दो वर्ष इसका अयोजन नहीं हो सका. इस अंतराल के कारण इसबार मुशायरा को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अधिवक्ता मंजूर अहमद के नेतृत्व में अयोजन समिति बनायी गयी है. संयोजक खुर्शीद साहिल ने बताया कि मुशायरा में देश के नामी शायर व कवि शिरकत करेंगे जिनमें नवाज़ देवबंदी दिल्ली, जौहर कानपुरी, सुनील कुमार तंग इनायतपुरी, शाबीना अदीब कानपुर, चरण सिंह बशर दिल्ली, विभा सिंह बनारस, अल्ताफ ज़ेया मालेगांव, अज्म शाकरी इटावा, नदीम शाद देवबंद, उस्मान काविश बलिया, एरम अंसारी कोलकाता, अशरफ याक़ुबी कोलकाता, परवेज़ अशरफ सीवान, सुहैल उस्मानी मुगलसराय, जकी हाशमी गोपालगंज, डॉ. मोअज़्जम अज्म छपरा, शमीम परवेज़ छपरा, रिपुंजय निशांत छपरा, दक्ष निरंजन शंभू छपरा शामिल हैं. संचालन डॉ. कलीम कैसर करेंगेे.

उन्होंने बताया कि मुशायरा के मुख्य अतिथि विधान परिषद के उपसभापति हारून रशीद होंगे जबकि जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, विधायक विजय शंकर दुबे, चंद्रिका राय, मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, जितेंद्र कुमार राय, शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, डॉ. सी. एन. गुप्ता, डॉ. रामानुज प्रसाद, मुनेश्वर चौधरी, केदार नाथ सिंह व मुन्द्रीका राय, विशिष्ट अतिथि तथा एसपी हर किशोर राय व एडीएम अरुण कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. अध्यक्षता डीएम हरिहर प्रसाद करेंगे.

0Shares

छपरा: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में वस्त्र दान के अन्तर्गत राम जतन ओझा वेद विद्यालय घोड़हट माँझी में कम्बल तथा खाद्य पदार्थ का वितरण जगद्गुरु गोपालाचार्य जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया. जगदगुरु गोपालाचार्य जी महाराज ने कम्बल वितरण के दौरान कहा वेद में हीं शिक्षा दी जाती है मनुष्य को मानवता की सेवा करनें की.

आज भारत से संस्कृत लुप्त होती जा रही है वेद विद्यालय ही एक ऐसा माध्यम है जो संस्कृत को बचाए हुए हैं.यदि वेद विद्यालय नहीं होते जो संस्कृत बची हुई हैं लुप्प हो चुकी होती. वेद विद्यालयों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा ठंड के मौसम में वेद विद्यालय के छात्रों बटुकों को कम्बल की अति आवश्यकता थी जिसे रोट्रेक्ट सारण सिटी ने अरूण पुरोहित के माध्यम से उपलब्ध कराया है जो सराहनीय है.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अनिकेत कुमार, निकुन्ज कुमार, अरूण पुरोहित, जयराम सिंह, वैधनाथ मिश्र, हरेन्द्र नाथ मिश्र, उद्धव कुमार प्रतिहस्त, शैलेश्वर मिश्र, रंग नाथ तिवारी, अमित मनु पाण्डेय, गौतम द्विवेदी, प्रो अशोक कुमार भारती आदि उपस्थित हुए.

0Shares

मांझी: छपरा-मांझी NH 19 पर मझनपुरा पेट्रोल पंप के समीप पिकअप की टक्कर से एक बच्ची की मौत हो गई।

मृत बच्ची स्थानीय निवासी शत्रुघ्न महतो की पुत्री बताई जाती है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रिविलगंज की तरफ से आ रही तेज पिकअप गाड़ी ने सड़क के किनारें खड़े बच्ची को ठोकर मार दी। बच्ची को टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पिकअप गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा।

घटना के बाद से मृतक के परिवार जनों ने छपरा मांझी मुख्य पथ को जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने जाम को हटा आवागमन बहाल कराया।

0Shares

दरियापुर: प्रखंड क्षेत्र के दरिहारा उच्च विद्यालय क्रिकेट मैदान पर आयोजित दरिया बाबा प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गोपालगंज बनाम परसौना के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए आईटीआई संचालक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन के दौरान समाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की खेल हमारे मानसिक और शारीरिक विकास का सबसे उतम साधन हैं तथा खेल हर परेशानी परिस्थियों को संभालने तथा मित्रता की भावना को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता हैं.

वही राकेश कुमार सिंह ने बताया की खेल हमारे दिमाग में ताकत और ताजगी का संचार करता हैं तथा शारीरिक विकास के साथ साथ चरित्र निर्माण में भी मदद करता हैं. साथ ही एसआर सेन्ट्रल स्कूल के संचालक गोलोक बिहरी शरण सिंह तथा दरिहारा पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की अपील किया.

साथ ही टस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालगंज की टीम ने बीस ओवरों के मैच में पूरी विकेट खोकर 104 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी परसौना की टीम ने दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.

परसौना टीम के तरफ से उद्घाटन मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुनिल कुमार को मैन ऑफ दी मैच का खिताब देकर सम्मानित किया गया.

वही विजेता टीम के कप्तान अरूण कुमार यादव ने जीत का श्रेय अपने टीम के सभी खिलाड़ियों को दिया.

इस मौके पर धनेश जी, अमरेश कुमार सिह, रंधीर कुमार सिंह, सोनू सिह, चंदन कुमार सिंह, चुनमुन कुमार सिंह, सिटु कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, सरोज कुमार, संजय राय, सुरज कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: केंद्रीय कला व सांस्कृतिक मंत्रालय भिखारी ठाकुर के विरासत को जिंदा रखने के लिए ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से व्यापक कार्यक्रम चलायेगी. मंत्रालय द्वारा भिखारी ठाकुर प्रशिक्षण व शोध केंद्र के कलाकार व सिंगर सरिता साज को भिखारी के पारंपरिक धुनों व लय को जिंदा रखने के लिए इसपर डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए अधिकृत किया गया है.

इस कार्य मे भिखारी ठाकुर रंग मंडल के सबसे अनुभवी कलाकार व भिखारी के नाट्य मंडली में साथी रहें रामचंद्र मांझी, लखीचंद, शिवलाल बारी, रामचंद्र छोटे आदि वरिष्ठ कलाकार हिस्सा लेंगे. भिखारी के नाटकों व गीतों को अंतरास्ट्रीय मंच देने में सक्रिय जैनेन्द्र ने बताया कि आगामी 18 दिसंबर को भिखारी जयंती व उनके रंगमंच के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश के विभिन्न जगहों पर रंग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमे बड़ी संख्या में भोजपुरी भाषा प्रेमी शरीक होंगे.

छपरा के चंद्रवती ऑडिटोरियम में 18-20 सितंबर तक भिखारी जयंती समारोह व कला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित है. भारत के सबसे ज्यादा मंचित नाटकों की लिस्ट में सुमार भिखारी ठाकुर कृत विदेशिया नाटक का यह सौवाँ वर्ष है जिसको लेकर भोजपुरी कलाकारों में बेहद उत्साह है.

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले राय बहादुर भिखारी ठाकुर सारण जिले के कुतुबपुर गावँ के रहने वाले थे जिन्होंने अपने नाटकों व गीतों के माध्यम से समाज मे फैले कुरितियों को मिटाने के लिए आजीवन कार्य किये. उनके प्रसिद्ध नाटक विदेशिया पर भोजपुरी की कई फिल्में भी बन चुकी है.

राजधानी के भिखारी ठाकुर स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा स्थानीय कला को एक नया पहचान देने के लिए कलाकारों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाता रहा हैं. सारण जिला प्रशासन द्वारा भिखारी ठाकुर की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाने के लिए तैयारी की जा रही है. वही भिखारी ठाकुर लोक सांस्कृतिक मंच द्वारा ठाकुर जी जयंती के अवसर पर भोजपुरी के कई बड़े गीतकारों व कलाकारों को छपरा बुलाया जा रहा है. उधर भिखारी ठाकुर के प्रपौत्र राकेश ठाकुर व सुशील ठाकुर का कहना है कि आज भिखारी के नाम पर कई कलाकार प्रसिद्धि प्राप्त कर लिये लेकिन भिखारी के परिजन आज भी बेहाल है.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में एक विवाहिता की शादी के छह साल के बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज में एक लाख रुपये व रंगीन टीवी की मांग करने एवं रुपये व टीवी नही मिलने पर विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है.

इस संबंध में उक्त गांव निवासी सनोज ठाकुर की पत्नी संगीता देवी ने तरैया थाने में अपने पति, सास, ससुर देवर पर दहेज नही देने पर प्रताड़ित करने की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2012 में हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार मेरे पिता अपने समर्थ के अनुसार दान दहेज देकर सनोज ठाकुर के साथ मेरी शादी की.

शादी के चार वर्षो तक सुसराल में सबकुछ ठीक ठाक रहा. लेकिन जब मेरे माता-पिता वृद्ध, असहाय व अस्वस्थ्य हो गये तो ससुराल वालों ने दहेज में एक लाख रुपये व रंगीन टीवी की मांग करने लगे. पति सनोज ठाकुर, ससुर चन्देश्वर ठाकुर, सास रीना देवी, देवर सजन ठाकुर व रवि ठाकुर सभी मिलकर रुपये व टीवी के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे तथा खाना बंद कर घर से निकाल दिया. साथ ही ससुराल वालों द्वारा रुपये व टीवी के लिए दबाव बनाने लगे तथा धमकी देने लगे कि नही मांगो गी तो जान से मार देगें. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गयी है.

0Shares

तरैया: प्रखंड के मुरलीपुर-शहनवाजपुर गांव में फर्जी मुद्रा लोन के नाम पर वसूली कर रहे दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने मुद्रा लोन के नाम पर ग्रामीणों से फर्जी तरीके से लाखों की वसूली की थी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर केंद्र संचालक सह प्रखण्ड समन्वयक को गिरफ्तार कर केंद्र से सैकड़ो फार्म जब्त किया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार का बैनर लगाकर तरैया के मुरलीपुर- शाहनेवाजपुर में गांव में उद्योग, आधार व मुद्रा लोन के नाम पर संचालक द्वारा 350 रुपये वसूले जाते थे. अबतक हजारों लोगों से मुद्रा लोन के नाम पर लाखों की उगाही कर लिया गया है.

इस संस्था के संचालक व गिरफ्तार प्रखंड समन्वयक ओमप्रकाश मांझी व सुदिश कुमार ठाकुर से पुलिस पूछताछ कर रही है. केंद्र पर शिकायत करने वालों में मुरलीपुर के फुलझड़ी देवी, पानापुर तुर्की की शारदा देवी, पूनम देवी, फेनहरा गद्दी से सुगांती देवी, बासमती देवी ने बताया कि इन लोगों से 350 रुपये लेकर फार्म भरवाया गया. लेकिन अबतक लोन नही मिला. तरैया थाने के सअनि सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस कम्पनी को सिर्फ उद्योग आधार बनाने को अधिकार मिला है. लोन देने का अधिकार सिर्फ बैंक को है. ग्रामीणों की शिकायत थी कि लोन देने के नाम पर 350 लिया जा रहा है. इस आलोक में जांच की गयी तो सही पाया गया। केंद्र संचालक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.

0Shares

लहलादपुर: ठंढ जैसे-जैसे व्यापक रूप लेते जा रही है, वैसे-वैसे चोरी की वारदातें भी बढने लगी हैं. जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसहीं बाजार के सात दूकानों का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई. घटना बृहस्पत्तिवार की रात्रि बसहीं में हुई इन चोरियों से लोग अचरज में हैं तथा इनकी चर्चा खुब हो रही है. चुंकि पूर्व में भी साल-दो साल बाद इन्हीं सभी दुकानों में हीं चोरी होते आयी है.

इन सभी दुकानों में चोरी की घटना चौथी बार हुई है. सभी जानते हैं कि एक डाक्टर के क्लिनिक में टेबल-कुर्सी के अलावे कुछ नहीं होता, फिरभी एक क्लिनिक में चोरी होना लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है.

जिन दुकानों में चोरी हुई हैं उनमें महेश प्रसाद गुप्ता का दवा दुकान, डा खालिद अंसारी का क्लिनिक, महम्मद इस्माइल, श्यामबाबु साह तथा श्यामदेव प्रसाद के मोबाइल दुकान शामिल है. सूचना पाकर घटना स्थल पर जनता बाजार थाना की पुलिस पहुँच चुकी है, मगर समाचार प्रेषण तक प्राथमिकि होने की सूचना नहीं है.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र मे गुरुवार को विद्यालय से घर वापस आने के क्रम मे सड़क पार करते वक्त एक बोलेरों की ठोकर से मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को विधालय मे तालाबंदी कर दी.

ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है. जब तक विभाग का कोई वरिय पदाधिकारी मौके पर नही आता और हमारी समस्याओं का समाधान नही करता तब तक तालाबंदी जारी रहेगी.

ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे की विभाग से अनेकों बार यह गुहार लगायी गयी कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए विद्यालय को सड़क के दोनो तरफ चलाया जाए इसके लिए 2009 मे ही तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेशानुसार सड़क के दक्षिण तरफ भी भवन बन रहा है लेकिन अभी अधुरा है. जब तक भवन का काम पुरा नही होता तब तक सामुदायिक भवन मे विधालय को चलाया जाए.

लेकिन विभाग द्वारा उस पर अमल नही की गयी जिसके कारण परिणाम छात्र की मौत के रुप मे सामने आया. उधर ग्रामीणों की माँग को अनदेखी करते हुए गरखा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने इस विधालय को मध्य विधालय संठा मे टैग कर दिया है. जिससे स्थिति यथावत बनी हुई है बच्चों को अब भी सड़क पार करके ही विधालय जाना होगा.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया-मसरक एसएच 73 पर शुक्रवार को रामबाग के समीप मारुती-बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

मिली जनकारी के अनुसार मारुती और बाइक तरैया की तरफ से मसरक की ओर जा रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही डम्फर ट्रक से साइड लेने के क्रम में टक्कर हो गयी. जिसमे बाइक चालक व सवार दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गये. पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों को तरैया रेफ़रल अस्पताल पहुँचायी. घायलों में तरैया निवासी इंद्रजीत साह के पुत्र अजय साह तथा खराटी निवासी श्रीभगवान मांझी के पुत्र मनोज मांझी बताया जाता हैं.

देखे वीडियो:


चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. वहीं घायल मारुती चालक व सवार व्यक्ति का कोई पता नही है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मारुती व बाइक को जब्त कर थाने लायी.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर फुलवरिया टोला गाँव के सामने छपरा पटना मुख्य पथ पर बोलेरो की ठोकर से एक छात्र की मौत हो गयी.

घटना दोपहर एक बजे की बतायी जा रही है जब फुलवरिया टोला गाँव निवासी अवधेश राय के सात वर्षीय पुत्र रौशन कुमार जो राजकीय प्राथमिक विधालय मौजमपुर मे वर्ग एक का छात्र था. विधालय मे मध्यान्तर के बाद अपने घर आने के लिए रोड क्रोश कर रहा था तभी डोरीगंज की तरफ जा रही एक बोलेरो ने ठोकर मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

जिसके बाद स्थानीय लोगो ने छपरा इलाज के लिए ले गए जहाँ इलाज के क्रम मे उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगो ने छपरा पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही अवतार नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद लोगो को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

0Shares