भिखारी के विरासत को बचाये रखने के लिए केंद्रीय कला सांस्कृतिक मंत्रालय देगा ट्रेनिंग

भिखारी के विरासत को बचाये रखने के लिए केंद्रीय कला सांस्कृतिक मंत्रालय देगा ट्रेनिंग

Chhapra: केंद्रीय कला व सांस्कृतिक मंत्रालय भिखारी ठाकुर के विरासत को जिंदा रखने के लिए ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से व्यापक कार्यक्रम चलायेगी. मंत्रालय द्वारा भिखारी ठाकुर प्रशिक्षण व शोध केंद्र के कलाकार व सिंगर सरिता साज को भिखारी के पारंपरिक धुनों व लय को जिंदा रखने के लिए इसपर डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए अधिकृत किया गया है.

इस कार्य मे भिखारी ठाकुर रंग मंडल के सबसे अनुभवी कलाकार व भिखारी के नाट्य मंडली में साथी रहें रामचंद्र मांझी, लखीचंद, शिवलाल बारी, रामचंद्र छोटे आदि वरिष्ठ कलाकार हिस्सा लेंगे. भिखारी के नाटकों व गीतों को अंतरास्ट्रीय मंच देने में सक्रिय जैनेन्द्र ने बताया कि आगामी 18 दिसंबर को भिखारी जयंती व उनके रंगमंच के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश के विभिन्न जगहों पर रंग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमे बड़ी संख्या में भोजपुरी भाषा प्रेमी शरीक होंगे.

छपरा के चंद्रवती ऑडिटोरियम में 18-20 सितंबर तक भिखारी जयंती समारोह व कला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित है. भारत के सबसे ज्यादा मंचित नाटकों की लिस्ट में सुमार भिखारी ठाकुर कृत विदेशिया नाटक का यह सौवाँ वर्ष है जिसको लेकर भोजपुरी कलाकारों में बेहद उत्साह है.

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले राय बहादुर भिखारी ठाकुर सारण जिले के कुतुबपुर गावँ के रहने वाले थे जिन्होंने अपने नाटकों व गीतों के माध्यम से समाज मे फैले कुरितियों को मिटाने के लिए आजीवन कार्य किये. उनके प्रसिद्ध नाटक विदेशिया पर भोजपुरी की कई फिल्में भी बन चुकी है.

राजधानी के भिखारी ठाकुर स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा स्थानीय कला को एक नया पहचान देने के लिए कलाकारों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाता रहा हैं. सारण जिला प्रशासन द्वारा भिखारी ठाकुर की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाने के लिए तैयारी की जा रही है. वही भिखारी ठाकुर लोक सांस्कृतिक मंच द्वारा ठाकुर जी जयंती के अवसर पर भोजपुरी के कई बड़े गीतकारों व कलाकारों को छपरा बुलाया जा रहा है. उधर भिखारी ठाकुर के प्रपौत्र राकेश ठाकुर व सुशील ठाकुर का कहना है कि आज भिखारी के नाम पर कई कलाकार प्रसिद्धि प्राप्त कर लिये लेकिन भिखारी के परिजन आज भी बेहाल है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें