Chhapra: शहर के जगदम कॉलेज ढाला पर दोपहर में तब अफरा तफरी का माहौल हो गया जब जाम लगने के कारण रेलवे क्रासिंग का गेट खुला रह गया और ट्रेन आने लगी. हालांकि गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ.

दरअसल मंगलवार से शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हुई. जिसमें शामिल होने पहुंचे छात्रों की बड़ी संख्या के कारण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जगदम कॉलेज रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन जंक्शन की ओर से आ रही थी और जाम की वजह से गेट बंद नहीं हो पाया. ट्रेन को आता देख लोग चिल्लाने लगे और उस समय ट्रैक से गुजर रहे लोगों को हटने के लिए कहने लगे. बाइक पर बैठे एक व्यक्ति ने लाल रंग का गमछा दिखा ट्रेन को रोकने की कोशिश की.

हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे क्रासिंग के पूर्व ही ब्रेक लगा लिया. जिससे लोगों ने राहत की साँस ली और हादसा टल गया.

 

 

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा जिले के 76 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से 15 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिसमें छपरा सदर अनुमंडल से 12, सोनपुर अनुमंडल से 2 एवं मढ़ौरा अनुमंडल से एक परीक्षार्थी शामिल है.

सदर अनुमंडल के भागवत विद्यापीठ से 1, पीएनसिंह डिग्री कॉलेज से 1, जगलाल राय कॉलेज से 1, मिश्री लाल आर्य कन्या से 1, जिला स्कूल से 1, मिडिल स्कूल खैरा से 2, गलैक्सी कॉनवेन्ट जलालपुर से 2, हाईस्कूल जलालपुर से 1, वेद नारायण उच्च विद्यालय मोहम्मदपुर गड़खा से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है.

सोनपुर अनुमंडल में पीआर कॉलेज परीक्षा केन्द्र सोनपुर से 2 एवं मढ़ौरा अनुमंडल में राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. 

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थानाक्षेत्र के मीरपुर जुअरा गाँव मे दो दिन पूर्व संध्या पहर शौच गई दसवीं की एक छात्रा को गाँव के ही मनचले एक युवक के द्वारा दुष्कर्म के प्रयास मे विफल नाबालिग छात्रा की गर्दन पर चाकू मार जख्मी कर दिए जाने के मामले मे पीडिता का फर्द ब्यान आते ही पुलिस के द्वारा आरोपी युवक की गिरफ्तारी को ले छापेमारी शुरू कर दी गई.

अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित नाबालिग छात्रा का फर्द ब्यान आ चूका है, जिसमे पीडिता ने अपने गाँव के ही मीरपुर जुअरा निवासी शम्भूनाथ सिह के पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह को नामजद कर दुष्कर्म के प्रयास मे हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

0Shares

Chhapra: उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई.

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कौशल युवा कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु कलस्टर मैंनेजर तथा बिजनेस डेवलॉपमेंट एक्सकुटिव की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो सरकार के सात निश्चय अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम को गति प्रदान करेंगे. इनके द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रों को तकनिकी सहायता एवं युवाओं को गतिशिलता प्रदान किया जाएगा.

बैठक में कुशल युवा कार्यक्रम के सभी केन्द्र संचालको को उपविकास आयुक्त ने निदेश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को केन्द्र तक लायें और उनके रुची के अनुसार प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्राप्त करने योग्य बनायें.

कुशल युवा कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 78 के.वाई.पी संचालित है और फरवरी माह में चार केन्द्र और स्थापित किये जाएगें.

बैठक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सुनिल कुमार पाण्डेय, कुशल युवा कार्यक्रम के केन्द्र संचालक आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि आम जनता स्थायी लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठा सकती है.

जन उपयोगी सेवाएं, परिवहन सेवाएं, डाक, टेलीग्राफ एवं टेलीफोन सेवाएं, विद्युत एवं जल सेवाएं, सार्वजनिक संरक्षण एवं स्वच्छता सेवाएं, अस्पताल एवं डिस्पेंसरी, बीमा संबंधित मामलें एवं अन्य संबंधित मामलें की सुनवाई हेतु व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा सदन में स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है.

जो 7 नवम्बर से कार्यरत है एवं इसकी कार्यावधि 10.30 बजे पूर्वाह्न से 04.30 बजे अपराह्न तक है. आम जनता स्थायी लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठा सकती है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला कार्यपालक सहायक संघ की बैठक स्थानीय शिशु पार्क में आहूत की गयी. बैठक में कार्यपालक सहायकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा कई आवश्यक निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष नीलेश कुमार ने अनेक बिंदुओं पर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. मुख्य रूप से जिन मुद्दों पर चर्चा की गयी, उनमे सहायकों की सेवा स्थायीकरण व छटनीग्रस्त साथियों के समायोजन करना आदि मामले शामिल रहे.

बैठक में सहायको को हटाये जाने पर रोष प्रकट किया गया. साथ ही इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में वाद दायर करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त बकाये वेतन का अविलंब भुगतान करने की मांग सरकार से की गयीं. बैठक में 19 फरवरी को प्रस्तावित राज्यव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी.

इस अवसर पर हिमांशु राज उर्फ गेसू, प्रकाश कुमार, अमर कुमार, बलराम, संदीप रंजन,  मुन्ना, निर्भय, अजय, अश्विनी, उपेंद्र, अविनाश, राजीव, मनमोहन, शशि रंजन, नाजिर हुसैन, अनिल कुमार सहित सभी विभागों के कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: गरखा प्रखण्ड के पंच पटिया देवरिया गांव में प्रमंडल स्तरीय आरडी एस क्रीडा संस्था का स्थापना किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल सिंह ने किया. उन्होंने बच्चो एवं युवाओ को खेल कुद के प्रति रूची रखने की अपील की.

उन्होंने कहा कि खेल कुद से ही स्वस्त शरीर का निर्माण होता है, तभी स्वस्थ राज्य व स्वस्थ देश का निर्माण होगा. उन्होने गरीब बच्चो के खेल कुद के सामाग्री के लिए आर्थिक सहयोग दिया और आगे भी हर संभव मदद के लिए ऐलान किया. उन्होने कहा कि कम उम्र में ही मैने संघर्ष का रास्ता चुना ताकि गरीब बच्चो और युवाओ के लिए देश स्तर पर उनके हक के लिए जल्द प्रयास कर सके.

इस अवसर पर मुख्य रुप से रालोसपा के सदर प्रखंड अध्यक्ष जय नारायण सिंह, छात्र रालोसपा के जिला महासचिव रजनी कांत सिंह, पुनित कुमार, विनय प्रजापति, सजय राय, चितरंजन सिंह, लव जी सिंह आदि लोग मौजूद थे. इस संस्थान के माध्यम से युवकों एवं युवतियों को किक बॉक्सिंग सिखाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 के लिए नये नियम एवं शर्तों पर पर्यावरर्णीय स्वीकृति प्राप्त सारण जिला के 7 बालू घाटो से लघु खनिज बालू के उत्खनन एवं प्रेषण संचालन की अनुमति प्रदान की गयी है. ये घाट दरियापुर में काली घाट, सदर में दफ्तरपुर रहरिया घाट, तिवारी महुअवा घाट, राॅवल टोला घाट, घेघटा पश्चिमी तेलपा घाट एवं सोनपुर में सबलपुर घाट, एलसीटी डोमावा घाट हैं.  बैठक में जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि बालू परिवहन वाली गाड़ियों का सघन ट्रैकिंग किया जाय, जिससे कि यहां से बालू लदी गाड़ी दूसरे राज्यों में बालू नहीं ले जा सकें. कम्पनी बालू का भंडारण नहीं करेगी. नाव से बालू की ढु़लाई पूर्ण रूप से बंद रहेगी. उजला बालू का भी भंडारण नहीं किया जायेगा. बालू संबंधी गाड़ियों का परिचालन बिना चालान के नहीं किया जायेगा. ईंट-भट्टो के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिलें में संचालिर्त इंट-भट्टों की जाचं करें एवं अवैध रूप से संचालित ईंट-भट्टा संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई करें. जांच के क्रम में यह भी देखें कि ईंट-भट्टा संचालन हेतु पर्यावरण प्रदूषण संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है कि नहीं. खनन विभाग को रोयाल्टी दिया गया है कि नहीं. खनन विभाग के पदाधिकारी द्वारा जारी चालान पत्र का उपयोग किया जा रहा है कि नहीं. जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि बालू के उत्खनन में सुर्योदय से सुर्यास्त तक जेसीबी का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. सुर्यास्त के बाद नियमानुसार रौशनी की समुचित व्यवस्था कर ही खनन मंे मशीन का प्रयोग किया जा सकता है. बालू लदे सभी वाहन ताड़कोलिन से ढ़क कर बालू का परिवहन करना सुनिश्चित करेंगे. यथा संभव सूखे बालू की लदाई की जाय, ताकि परिवहन के समय पानी का रिसाव सड़क पर न हों.    इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सारण, जिला खनन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: आगामी 17 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी. दवा खिलाने को लेकर शनिवार को डीआरडीए सभागार में जिले के सभी शिक्षा विभाग से जुड़े बीआरपी एवं चिकित्सा विभाग के पदाधिकारियों के अलावा अन्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है. जिसको लेकर 17 फरवरी का निर्धारण किया गया है. निर्धारित तिथि के पूर्व सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दवा खिलाने की विधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 17 फरवरी के बाद 9 मार्च को भी छूटे हुए छात्रों को दवा खिलाई जाएगी.

चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने के पूर्व विद्यालय प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित कर लें कि छात्र किसी तरह की बीमारी से ग्रसित तो नहीं है. उन्होंने खाना खाया है या नही खाया है. इसकी जानकारी होने के बाद ही छात्रों को दवा खिलाई जाए.

इस मौक़े पर डीपीओं स्थापना दिलीप कुमार सिंह भी मौजूद थे.

0Shares

डोरीगंज: गरखा-छपरा रोड नेवाजी टोला पेट्रोल पम्प के समीप गैस सिलेंडर लदी एक ट्रक अचानक सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गई. जिस घटना मे गाड़ी के चालक व खलासी को हल्की चोटे आने के साथ सुरक्षित बताया जाता है. घटना शनिवार की अहले सुबह 5 बजे की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत गैस कम्पनी की ट्रक पटना से गैस सिलेंडर लोड कर माँझी के लिए निकली थी कि घने कोहरे के कारण किसी दूसरे वाहन को साईड देने के क्रम मे अपनी गाड़ी को किनारे किया अचानक वहाँ की जमीन धँसती चली गई और गाड़ी लुढककता हुआ करीब 10 फीट नीचे गड्ढे मे जा गिरा. जिसके दौरान स्थानीय लोगो की मदद से चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

0Shares

Chhapra: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मठ ककड़ा गांव में बीते गुरुवार को करंट के चपेट में आने से मरे युवक के परिजनों से सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह तथा रंधीर कुमार सिंह ने मुलाकात कर शोक प्रकट किया.

इस दौरान राकेश सिंह ने दूरभाष की सहायता से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और सारण विद्युत अधिक्षक अभियंता के एन झा से बात कर हर संभव सरकारी लाभ दिलवाने की बात कही.

वहीं प्रतिनिधि के सूचना पर सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने मृतक का बीपीएल परिवार की श्रेणी में नाम होने से तत्काल पारिवारिक लाभ के रूप में बीस हजार रुपये देने की जानकारी दी.

मालूम हो की गुरुवार की शाम मठ ककड़ा गांव निवासी राम चन्द्र गिरी का पैतालिस वर्षीय पुत्र उमेश गिरी की मौत 440 वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार टूट कर शरीर पर गिरने से हो गया था. मृतक भाई में अकेला था तथा पिता की भी मृत्यु बहुत पहले ही हो गया हैं. परिवार में बचे पत्नी लालसा देवी सहित छोटे छोटे चार बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.पोस्टमार्टम के उपरांत शुक्रवार को जब युवक का शव पैतृक आवास मठककड़ा पहुंचा तो एक बार फिर पूरे परिजनों सहित गांव के आस पड़ोस के लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े.

सांत्वना देने वालों में मुकेश गिरी, सुरेश शर्मा, बिरेन्द्र गिरी, जितेन्द्र गिरी, अनिल गिरी, मंगरपाल पंचायत के पूर्व मुखिया तथा प्रतिनिधि मोसाहेब महतो आदि उपस्थित थे.

0Shares

रिविलगंज: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नमामी गंगे प्रकल्प की बैठक का आयोजन किया गया. प्रखंड सेमरिया घाट अवस्थित नाथ बाबा मंदिर में आयोजित इस बैठक में नदियों को साफ़ सुथरा करने को लेकर चर्चा की गयी.

इस दौरान जिला संयोजक जयराम सिंह ने कहा कि लोगों को यहाँ के नदियों के जल के महत्त्व को समझना चाहिए. यहाँ के जल में ऐसी विशेषता है कि यदि आप जल भरकर कहीं भी ले जाय तो वह जल कभी खराब नहीं होगा.

इस अवसर पर जिला सह संयोजक प्रभात कुमार मिश्र, दिव्यांशु गौतम ने भी अपनी बातें रखीं. 

0Shares