Chhapra: शराबबंदी के बाद उत्तर प्रदेश से ट्रेनों के माध्यम से तस्करी कर लायी जा रही शराब की खेप कई बार पकड़े जाने के बाद रेल पुलिस सतर्क है. रेल एसपी के निर्देश पर रेल पुलिस ने उत्तरप्रदेश की ओर से आने वाली ट्रेनों की जांच कर रही है.

रेल SP से मिले निर्देश पर जीआरपी प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बलिया सियालदह एक्सप्रेस को गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर रोककर उसकी विशेष जांच की गयी. जांच के क्रम में सामान्य बोगी से अंग्रेजी शराब की चार बोतल बरामद की गई.

0Shares

Chhapra/Doriganj:  चार दिवसीय सूर्य उपासना के पावन पर्व छठ व्रत के पहले दिन नहाय खाए के अवसर पर छठ व्रतियों ने गंगा के पावन जल मे स्नान किया. इस अवसर पर डोरीगंज के विभिन्न घाटों बंगाली बाबा घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, रहरिया घाट, डोरीगंज घाट सहित सभी घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने गंगा मे स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्पित किया.

इसे भी पढ़े: नहाय खाय के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व चैती छठ

नहाय खाए पर गंगा मे स्नान को विशेष महत्व दिया गया है. जिसे देखते हुए दूर दराज के गाँवों के साथ साथ छपरा शहर से भी हजारों की संख्या मे छठ व्रती गंगा मे स्नान को पहुँचे थे. सभी घाटों पर मेले सा नजारा था. खासकर बंगाली बाबा घाट पर व्रतियों की खासी भीड़ देखी गयी.

नहाय खाए के साथ ही छठ पर्व की शुरुआत हो गयी है. इसके बाद 22 को खरना 23 को पहला अर्ध्य एवं 24  मार्च को परना यानि उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ छठ व्रत की समाप्ति हो जाएगी.

इसे भी पढ़े: चैती छठ को लेकर युवाओं ने शुरू किया घाटों का निर्माण

वैसे तो यह पर्व पूरे देश मे मनायी जाती है लेकिन बिहार मे यह पर्व खासी उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनायी जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस पर्व को करने से सारे कष्ट दैहिक, दैविक एवं भौतिक सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है एवं शरीर मे एक नई उर्जा का संचार होता है.

0Shares

Chhapra: माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पंचम नियोजन के तहत नियोजित शिक्षक अपने वेतन भुगतान को लेकर आखिरकार धरने पर बैठ गए.

जिला परिषद कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे शिक्षकों द्वारा बार-बार अपने वेतन भुगतान की मांग की जा रही है. विगत 11 महीनों से लगातार काम करने के बाद वेतन के भुगतान नहीं होने से इन शिक्षकों की स्थिति भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है.

शिक्षकों द्वारा वेतन भुगतान की मांग को लेकर कई बार शिक्षा विभाग, जिला परिषद, जिलाधिकारी तक पत्राचार किया गया. बावजूद इसके आश्वासन के बाद आश्वासन मिला लेकिन वेतन का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है.

विदित हो कि पंचम शिक्षक नियोजन के तहत इन शिक्षकों का नियोजन माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में वर्ष 2017 में हुआ था. विभागीय कारणों को लेकर नियुक्ति के बाद से ही उनके वेतन का भुगतान लंबित है. इस मामले में हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी जहां से न्यायालय द्वारा याचिका को रद्द कर दिया गया.

जिसके बाद भी वेतन का भुगतान शिक्षकों का नहीं हो पाया है. विगत दिनों जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के बाद जल्द से जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन मिला था. लेकिन इसके बावजूद भी भुगतान नहीं हो पाया करीब 3 दर्जन से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा जिला परिसर स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए वेतन भुगतान की मांग की जा रही है.

धरना देने वालों में पूजा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, कमला कुमारी, निवेदिता कुमारी, राजीव रंजन, राजेश कुमार, नूतन कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर प्रखण्ड के कल्याणपुर नजीबा ग्राम को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से ग्राम निवासी समाजसेवी एवं शिक्षावीद् सी.पी.एस. ग्रुप के निदेशक डा. हरेन्द्र सिंह के पूज्य पिताजी स्व. भरत सिंह के पुण्य तिथि पर मूर्ति अनावरण सह स्कूल भवन का शिलान्यास बिहार के श्रम एवं संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं महाराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग धंधे के अपार अवसर उपलब्ध है. राज्य के बारे में देश के लोगों की सोंच बदल रही है. जहाँ हर व्यक्ति पैसे के पीछे तेजगति से भाग रहा है वैसी स्थिति में सी.पी.एस. ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूसन्स के निदेशक डाo हरेन्द्र सिंह द्वारा समाज सेवा एवं ग्रामोत्थान हेतु उठाया गया कदम सराहनीय है. हमें हर सम्भव इन्हें मदद करना चाहिए. यदि ऐसी सोच पाँच प्रतिशत व्यक्ति में हो जाय तो बिहार देश के अग्रणी राज्यों में अपनी भूमिका अदा करेगा.

वही पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने डाo हरेन्द्र सिंह द्वारा उठाये गये कदम की सराहना करते हुए कहा कि आज के जमाने में बहुत लोगों के पास पैसा है परन्तु समाज के बारे में सोचने का समय नही. प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नही.

सी.पी.एस ग्रुप के निदेशक डाo हरेंद्र सिंह ने आगत अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे स्वo पिता मेरे आदर्श तथा प्रेरणा के स्त्रोत है. उनका सपना था कि मेरा भी गाँव स्मार्ट होता अतः उनके सपने को साकार करने के लिए कृत-संकल्पित हूँ.

इस अवसर पर प्रखण्ड के सभी पंचायत के मुखिया, ग्रामीण शिक्षाविद् के साथ ही पश्चिम बंगाल के विधायक अर्जून सिंह, एम.एल.सी ई0 सचिदानन्द राय, विधान परिषद के पूर्व उप सभापति परवेज आलम, जदयु जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरूण, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, तारकेश्वर सिंह बच्चा राय सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. मंच का संचालन अजीत कुमार सिंह एवम उमाशंकर साहू ने किया.

0Shares

परसा: दरियापुर प्रखंड स्तिथ दरिहरा हाई स्कूल को अज्ञात अपराधियो ने पेट्रोलियम तेल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. विद्यालय में आग लगी के बाद निकले वाली आग की तेज लपट को देख आस पास के ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. देखते ही देखते में आग पूरी तरह विद्यालय के सभी भवन में फ़ैल गया. विद्यालय में रखे सभी रेकॉर्ड तथा कागजात जल कर राख हो गया. विद्यालय में पढ़ने के लिए रखा बेंच तथा कुर्सी टेबल अलमीरा खेल समग्रिह समेत लाखो रूपये की सम्पति जलकर नष्ट हो गया.

अगलगी की घटना पर भाजपा के राज्य परिषद सदस्य व नेता राकेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष शोभनाथ राय द्वारा अगलगी की सूचना थाना तथा अग्नि शमन दल को दिया गया. अगलगी से निकले वाली लपट काफी दूर से दिखाई देने के कारण सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणो की भीड़ जुट गई. आग पर काबू पाने की प्रयास किया गया लेकिन आग की रफ़्तार देख सभी ग्रामीण आग के समक्ष मजबूर दिखे.

सोनपुर से घंटो देर बाद पहुँची अग्नि शमन दल की टीम ने काफी मस्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के पूर्व ही विद्यालय तथा विद्यालय में रखी सामान जलकर राख हो गया.

घटना के सम्बन्ध में राकेश सिंह ने बताया की साजिश के तहत बिद्यालय की गौरव को मिटाने का प्रयास किया गया है. अज्ञात अपराधियो द्वारा पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की बाते कही.

मालूम हो की गत एक सप्ताह पूर्व अज्ञात अपराधियो द्वारा विद्यालय की ताला तोड़ विद्यालय से मत्वपूर्ण कागजात को नष्ट कर दिया गया था. इसके पूर्व में भी चार बार विद्यालय में चोरी की घटना ही चुकी है.

0Shares

Chhapra: समाज सेवा में अग्रणी संस्था रोटरी सारण के सदस्य हमेशा से लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे है. मंगलवार को रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने जरूरतमंद को रक्तदान कर उनकी जान बचायी.

उन्होंने एक यूनिट रक्त अवकाश प्राप्त डीएसपी गिरिजा नन्दन प्रसाद सिंह जो शहर के दहियांवाके निवासी है और पोस्टेट कैन्सर से ग्रसित है को देकर उनकी जान बचायी.

इस दौरान रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल तथा पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड उपस्थित थे.

0Shares

परसा: थाना क्षेत्र के खलीफा चौक के पास बाइक तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक चौकीदार की हत्या कर दी. घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे की है. मृतक चालीस वर्षीय चौकीदार विनय कुमार अकेला उर्फ बच्चा राम बताया जाता है. मृतक परसा मथुरा गांव के निवासी था. खलीफा चौक के पास वह संध्या डयूटी में तैनात था. इसी दौरान एक अपाची पर सवार होकर तीन अपराधी पहुंचे और उसे गोली मार दी.

गोली लगने के बाद वह भाग कर खलीफा काम्पलेक्स में छिप गया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. अस्पताल लाने के कुछ देर बाद ही चौकीदार की मौत हो गयी. इस घटना में शराब कारोबारियों के हाथ होने की आशंका है. हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने व पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी.

0Shares

Chhapra: आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेनों के कमी पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुनी ने जबकि संचालन पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह ने किया.

सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया गया कि आगामी 26 मार्च को इस रेलखंड पर अतिरिक्त ट्रेनों की मांग को लेकर मढ़ौरा रेलवे स्टेशन परिसर में दैनिक यात्री संघ व आप के संयुक्त त्तत्वाधान में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि छपरा-मढ़ौरा रेलखंड के बड़ी लाईन में तब्दील होने के बाद भी इस रूट पर मात्र एक जोड़ी ट्रेन ही चलायी जा रही है. जिससे आम रेलयात्रियों में क्षोभ व रोष ब्याप्त है. ट्रेनों की कमी के कारण विद्यार्थी, वकील, रोगी, ब्यापारियों के साथ ही आम जनमानस भी परेशान है. उन्हें सड़क मार्ग से बस या अन्य सवारी गाड़ियों पर कई गुणा ज्यादा किराया देकर सफर तय करना पड़ता है.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में जलजमाव व गंदगी के खिलाफ अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके अलावा लाल बालू की कालाबाजारी तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अनियमितता के विरूद्ध भी आंदोलनात्मक रूख अपनाया जाएगा.

बैठक में मुख्य रूप से लीगल सेल के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह अधिवक्ता, प्रेम प्रताप सिंह, मनोज कुमार राय, वीरेन्द्र कुमार राय, प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना, संजय कुमार सिंह, रंजीत यादव, प्रो. वसंत सिंह, अमन आशीष समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारण जिला इकाई कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को राजा मौर्यध्वज की नगरी चिरांद में सम्पन्न बैठक में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े दर्जनों पत्रकार शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की । बैठक में सारण प्रमंडल के अध्यक्ष विद्याभूषण श्रीवास्तव एवं प्रमंडलीय अनुशासन समिति अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने भी हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी को विघटित कर नई कार्यकारिणी गठित की गई.

बैठक में कुशीनगर, उ०प्र० राष्ट्रीय सम्मेलन में बिहार एबीपीएसएस के बैनर तले सारण से 50 से अधिक पत्रकार साथियो ने शामिल होने की स्वीकृति दी. बैठक में प्रमंडलीय अनुशासन समिति का पुनर्गठन भी किया गया.

बैठक में मुख्य रूप से जाकिर अली, श्रीराम तिवारी , संतोष गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, मलय सिंह, सुरभित दत्त, संजीव कुमार, दिग्विजय सिंह, मंजीव कुमार, मनोकामना सिंह, रोहित राज, मनोज सिन्हा सहित अन्य शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन महासचिव श्रीराम तिवारी ने किया.

सारण एबीपीएसएस की नवगठित जिला कार्यकारिणी

अध्यक्ष – मनोज कुमार सिंह – मांझी
महासचिव – श्रीराम तिवारी – डोरीगंज
कोषाध्यक्ष – सुरभित दत्त – छपरा

उपाध्यक्ष
1 – जाकिर अली – छपरा
2 – राजीव उपाध्याय – गड़खा
3 – संजीव कुमार – मढ़ौरा
सचिव
1 – संतोष गुप्ता – छपरा
2 – धनन्जय सिंह तोमर – छपरा
3 – मंजीव कुमार – परसा

संगठन मंत्री — राजू सिंह – बनियापुर
प्रवक्ता — डॉ सुनील प्रसाद – छपरा

सदस्य कार्यसमिति
1 – दिग्विजय सिंह – डोरीगंज
2 – अजय कुमार सिंह – इसुआपुर
3 – मनोकामना सिंह – मढ़ौरा
4- अमित कुमार – लहलादपुर
5 – मनोज सिन्हा – लहलादपुर
6 -देवकुमार शर्मा – एकमा
7 – राजू जायसवाल – छपरा
8- देवेन्द्र सिंह – रसूलपुर
9 – ओमप्रकाश सिंह – मशरक
10 – अखिलेश्वर पांडेय जलालपुर
11- रोहित राज – मांझी
12 – मनोज मिश्र – मकेर
13 – राणा प्रताप सिंह – तरैया

सलाहकार समिति—-
1 – दुर्गेश प्रकाश बिहारी – छपरा
2 – संजय दिघवारवी – दिघवारा
3 – मो० सोहैल – मांझी
4 – अरविंद अनुज – दरियापुर
5 – डॉ बसंत कुमार सिंह – रिविलगंज
6 – कुलदीप कुमार – अमनौर
7 – प्रमोद कुमार – पानापुर

0Shares

 
Chhapra: स्थानीय राजेन्द्र सरोवर स्थित रेलवे सभागार में चल रहे 37 वे जिला अधिवेशन का समापन रविवार को हो गया. 
 
अधिवेशन के दूसरे दिन सुबह मारुति मानस मंदिर से अधिवेशन में जुटे बिहार झारखंड के करीब 100 से अधिक क्लब द्वारा परेड निकाली गई. रंग बिरंगे परिधान में निकली यह परेड राजेन्द्र स्टेडियम, डाक बंगला रोड, थाना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए रेलवे सभागार पहुंची.

 
दूसरे दिन के कार्यक्रम में दिवंगत क्लब सदस्यों और वीर शहीदों के लिये प्रार्थना सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गयी. अधिवेशन में बैनर परेड के बाद क्लब के विभिन्न पदों पर सत्र 2018-19 के लिए पदाधिकारियों का चयन मतदान के जरिये सम्पन्न हुआ. जिलापाल के लायंस क्लब छपरा सारण के सदस्य व नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पांडेय, उपजिलापाल के लिए अमिताभ चौधरी का चयन किया गया. इसके पूर्व शनिवार की संध्या दो दिवसीय लायंस क्लब के 37वें जिला अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने की थी.
 
 इस अवसर पर अधिवेशन संयोजक डॉ उदय कुमार पाठक, अध्यक्ष प्रह्लाद सोनी, राजेश नाथ प्रसाद, नवीन कुमार द्रिवेदी, प्रकाश सिंह सहित सभी लायंस और लियो सदस्य मौजूद थे. उक्त जानकारी कांफ्रेंस चेयरपर्सन लायन गणेश पाठक ने दी.
0Shares

Chhapra: बी.एड. कॉलेजों के छात्रों ने शनिवार को संयुक्त रूप से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर नाम दर्ज करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन. लगभग 500 छात्रों ने एकजुट होकर छात्र कल्याण पदाधिकारी एवं कुलसचिव से मिलकर अपने बातों को रखा.

छात्रों का कहना था कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अंतर्गत आने वाले मात्र दो ही कॉलेज का नेशनल पोर्टल पर नाम दर्ज है बाकी सभी कॉलेजों का नाम नेशनल पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है.

जिससे छपरा गोपालगंज एवं सिवान के लगभग 1000 गरीब आर्थिक रुप से कमजोर छात्र आर्थिक रुप से हो रही इस सहायता का लाभ नहीं मिलेगा. 19 बीएड कॉलेजों के छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन सोई हुई है. न कुलपति ना कोई अन्य कर्मचारी इस पर कोई कारवाई कर रहे हैं. कॉलेज छात्रों को विश्वविद्यालय भेज रहे हैं और विश्वविद्यालय कॉलेज में भेज रहे हैं.

इस दौरान शम्भू कुमार प्रसाद, सुमित कुमार, शशि रंजन मांझी, मन्टु कुमार यादव, अजय कुमार, राहुल आनंद, शैफाली प्रिया आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गंगा स्वच्छता एवं छठ पर्व को देखते हुए गंगा घाटों की सफाई शुरु कर दी गयी है. इसी क्रम मे  स्वच्छताग्राही सदस्यो मजदूरो एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो के साथ शनिवार बंगाली बाबा घाट पहुंचे सदर बीडीओ विनोद आनंद के नेतृत्व मे घाटो की सफाई अभियान शुरू कर दी गई.

जिसके दौरान घाटो एवं सीढियो के इर्द-गिर्द वर्षो से जमा पड़े कचरो की सफाई की गई युद्धस्तर पर जारी इस अभियान का मानिटरिंग कर रहे सदर बीडीओ विनोद आनंद ने बताया कि गंगा घाटो पर गंदगी अब किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही की जाएगी. घाटो की पूरी तरह सफाई के बाद जगह जगह डस्टबीन लगाया जा रहा है. जिसका अनुपालन लोगो से कराया जाएगा. जिसकी नियमित निगरानी को ले इलाके के दो स्वच्छताग्राही सदस्यो की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है जो नियमित घाटो की स्वच्छता बरकरार रखे जाने की दिशा मे घाट पर मौजूद स्नानार्थियो तथा लोगो को प्रेरित करते रहेगे. जिसकी मानिटरिंग के लिए प्रखंड मुख्यालय स्तर पर भी एक टीम गठित की गई है  जो नियमित घाटो की साफ सफाई का निरीक्षण करने के साथ  घाटो पर कचरा फेकने वाले लोगो के विरूद्ध दण्डात्मक कारवाई भी करेगी.

इस मौके पर चिरान्द पंचायत के मुखिया सुशील कुमार माँझी समाजसेवी हरेश्वर सिंह चुमन सिंह व दर्जनो स्वच्छताग्राही सदस्यो समेत प्रखंडकर्मी अन्य सदस्य मौजूद रहे.

0Shares