धू-धू कर जला हाई स्कूल, लाखों की संपत्ति के साथ जरूरी कागजात जलकर खाक

धू-धू कर जला हाई स्कूल, लाखों की संपत्ति के साथ जरूरी कागजात जलकर खाक

परसा: दरियापुर प्रखंड स्तिथ दरिहरा हाई स्कूल को अज्ञात अपराधियो ने पेट्रोलियम तेल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. विद्यालय में आग लगी के बाद निकले वाली आग की तेज लपट को देख आस पास के ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. देखते ही देखते में आग पूरी तरह विद्यालय के सभी भवन में फ़ैल गया. विद्यालय में रखे सभी रेकॉर्ड तथा कागजात जल कर राख हो गया. विद्यालय में पढ़ने के लिए रखा बेंच तथा कुर्सी टेबल अलमीरा खेल समग्रिह समेत लाखो रूपये की सम्पति जलकर नष्ट हो गया.

अगलगी की घटना पर भाजपा के राज्य परिषद सदस्य व नेता राकेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष शोभनाथ राय द्वारा अगलगी की सूचना थाना तथा अग्नि शमन दल को दिया गया. अगलगी से निकले वाली लपट काफी दूर से दिखाई देने के कारण सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणो की भीड़ जुट गई. आग पर काबू पाने की प्रयास किया गया लेकिन आग की रफ़्तार देख सभी ग्रामीण आग के समक्ष मजबूर दिखे.

सोनपुर से घंटो देर बाद पहुँची अग्नि शमन दल की टीम ने काफी मस्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के पूर्व ही विद्यालय तथा विद्यालय में रखी सामान जलकर राख हो गया.

घटना के सम्बन्ध में राकेश सिंह ने बताया की साजिश के तहत बिद्यालय की गौरव को मिटाने का प्रयास किया गया है. अज्ञात अपराधियो द्वारा पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की बाते कही.

मालूम हो की गत एक सप्ताह पूर्व अज्ञात अपराधियो द्वारा विद्यालय की ताला तोड़ विद्यालय से मत्वपूर्ण कागजात को नष्ट कर दिया गया था. इसके पूर्व में भी चार बार विद्यालय में चोरी की घटना ही चुकी है.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें