Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी एवं रामजयपाल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 6 मई को स्थानीय रामजयपाल कॉलेज में किया जाएगा. पुरस्कार वितरण 13 मई को होगा.

इस क्विज प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण रोटरी क्लब के पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, मंडल सचिव रोट्रेक्टर हमजा हाशमी, रामजयपाल कॉलेज के प्राचार्य प्रो० सिद्धार्थ शंकर तथा रोट्रेक्ट सारणसिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
पोस्टर जारी करनें के पश्चात श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि के परिवेश में बच्चों में सामान्य ज्ञान की नितान्त आवश्यकता हैं. इसलिए रोट्रेक्ट सारण सिटी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा हैं. इससे बच्चों में सामान्य ज्ञान की वृद्धि होगी.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारणसिटी के सचिव टुन्ना सिंह तथा क्विज प्रतियोगिता के संयोजक सुधांशु कुमार कश्यप ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 ग्रुप में होगी. प्रत्येक ग्रुप में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा 12-12 सांत्वना पुरस्कार प्रतिभागियों को दिया जाएगा. पुरस्कार विवरण इस प्रकार है-

जूनियर वर्ग
प्रथम पुरस्कार- स्टैंड फैन
द्वितीय पुरस्कार- कीपैड फोन
तृतीय पुरस्कार- ब्रांडेड रिस्ट वॉच
सीनियर वर्ग
प्रथम पुरस्कार-स्मार्ट फोन
द्वितीय पुरस्कार-साइकिल
तृतीय पुरस्कार-सीलिंग फैन

जूनियर वर्ग में कक्षा 7 से 10 वीं के छात्र हिस्सा लेगें इनका निबंधन शुल्क 50 रूपया होगा सीनियर वर्ग में कक्षा 11 वीं से लेकर उपर तक के छात्र हिस्सा ले सकते है इसका निबंधन शुल्क 100 रूपया होगा. दोनों वर्गों में सांत्वना पुरस्कार 12 प्रतिभागियों को दिवाल घड़ी प्रदान किया जाएगा. उर्न्होने बताया कि निर्धारित जगहों से फार्म प्राप्त किया जा सकता है.

 

0Shares

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव दूल्हा बनने जा रहे हैं. शादी की डेट तय हो गई है. राजद नेता चंद्रिका राय ने तेजप्रताप से अपनी बेटी की शादी की खबर की खुद पुष्टि की हैं. उन्होंने कहा कि इसी महीने की 18 तारीख को पटना के एक पांच सितारा होटल में रिंग सेरेमनी है. उन्होंने कहा कि जो आपलोगों ने सुना है वो सही है. इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता हूं. चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा से राजद के विधायक हैं.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है. ऐश्वर्या तीन बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी हैं.

इसे भी पढ़े: छपरा आएगी लालू के बेटे तेज प्रताप की बारात

प्राप्त जानकरी के अनुसार तेजप्रताप की होने वाली दुल्हनिया ऐश्वर्या पटना के नॉट्रेडम स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद एमबीए की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चली गईं थी. ऐश्वर्या दो बहन और एक भाई है. ऐश्वर्या की छोटी बहन का नाम आयुषी राय हैं, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी कर रही हैं. जबकि छोटा भाई अपूर्व राय लॉ की पढ़ाई कर रहा है.

0Shares

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव का रिश्ता तय हो गया है और वो दूल्हा बनने जा रहे हैं. तेजप्रताप का रिश्ता बिहार के पूर्व सीएम दारोगा बाबू राय के घर तय हुआ है. तेजप्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी से तय हुई है. वहीं आपको यह भी बता दें कि तेजप्रताप और चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी की रिंग सेरेमनी इसी महीने के आखिर में होने जा रही है.


बताते चलें कि चन्द्रिका प्रसाद राय वर्तमान में परसा के विधायक है. वह राजद सरकार में मंत्री रह चुके हैं. तेज प्रताप यादव अपने बयानों के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने अयोघ्या राम मंदिर बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि था कि अयोध्या में बीजेपी और आरएसएस नहीं, बल्कि वह मंदिर बनवाएंगे.

फिलहाल दोनों ही परिवारों की ओर से इसकी पुष्टि नही हुई है. हालांकि मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव शादी के बंधन में बंधने वाले है.

 

0Shares

छपरा: शहर के इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. स्कूल के ही शिक्षकों के लिए आयोजित इस संगोष्ठी का विषय था, ‘अंग्रेजी भाषा के बेहतर शिक्षक बनना. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ प्रो उदय शंकर ओझा ने शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने अंग्रजी भाषा पढ़ाने के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज के इस वैश्विकरण कर दौर में स्कूली बच्चों को इंग्लिश पढाने के लिए नई तकनीक का सहायता लेना आवश्यक है. ग्रामर के साथ साथ इंग्लिश में स्वाभविक ढंग से बातचित करने की मानसिकता को विकसित करने की जरुरत है.

इस दौरान शिक्षकों ने भी कई सवाल पूछे. जिसके जवाब में प्रो ओझा ने बताया कि हमारी सस्कृति को इंग्लिश भाषा में पढ़ायें. एक बेहतर शिक्षक बनने के लिए क्लास के दौरान आपको पूरी तरह अपने आप को डुबोना होता है.

इस संदर्भ में स्कूल के निदेशक आलोक मधुकर ने बच्चों को इंग्लिश माध्यम से पढाई करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षक बच्चों के साथ अंग्रेजी में ही संवाद स्थापित करे जिससे की बच्चे वैश्विक स्तर पर भी इस भाषा का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट एंड गाइड सारण के अष्टम जिला रैली का बुधवार को शुभारंभ हुआ. पहले दिन बच्चों का पंजीयन. इस रैली में सारण ही नहीं मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सिवान, बेतिया, कटिहार आदि जिलों के स्काउट एंड गाइड तथा उनकी गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित होने में सहयोग हेतु रोवर और रेंजर भी आए हैं.

इस जिला रैली का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को मुख्य राज्य आयुक्त के द्वारा किया जाएगा. इस जिला रैली में बच्चे अपने अंदर छुपी हुई विभिन्न गुणों को प्रदर्शित करेंगे. इस पूरे जिला रैली में विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन जिला ही नहीं जिले के बाहर से भी कई गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा होना सुनिश्चित है. पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में 6 अप्रैल को यूथ फोरम, 7 अप्रैल को ग्रहण कैंप फायर, 5 अप्रैल को फ्रेंडशिप गेम, एडवेंचर, एक्टिविटी कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन के सहयोग से एवं स्टाफ मेंबर के रुप में जिला संगठन आयुक्त जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुशील कुमार, जिला मुजफ्फरपुर रामभरोस पंडित, जिला संगठन आयुक्त दिलीप कुमार की प्रतिनियुक्ति हुई है. इस अवसर पर मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष प्रसाद सिंह, जिला सचिव त्रिवेणी कुमार, सहायक सचिव उमा शंकर गिरी, राष्ट्रपति स्काउट प्रतीक कुमार, अमन राज, रवि कुमार पांडे, प्रणव, आकाश कुमार, वंशीधर, अभिषेक शर्मा, अभिमन्यु कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, प्रतीक कुमार, अंकित कुमार श्रीवास्तव जिला रैली को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. जबकि सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्रबंधन इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों को कोई कठिनाई न हो इसके लिए भरपूर ख्याल रख रहा है.

0Shares

छपरा: शहर के आशीर्वाद पैलेस में मंगलवार को संस्कार विद्यापीठ स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे सीपीएस निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्रो डॉ प्रमेन्द्र रंजन व संस्कार विद्यापीठ की निदेशक अमृता सिंह ने वार्षिकोत्सव का उद्घाटन द्वीप प्रज्वल्लित कर किया. इस दौरान डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को जीवन के प्रति मार्गदर्शित किया. जिसके बाद स्कूली बच्चों ने कई प्रस्तुति भी दिए. साथ ही साथ स्कूली शिक्षकों ने भी अपने गीतों से लोगों का दिल जीत लिया.

कार्यक्रम के दौरान सीपीएस निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह को शिक्षा में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही साथ सीपीएस के प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रो प्रमेन्द्र रंजन के साथ स्कूल के साथ स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान FFI की ब्लड डोनर रचना पर्वत को भी सम्मानित किया गया.

वार्षिकोत्सव को सफल बानने के स्कूल के मेनेजर अजीत कुमार ने अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: सरकारी बस डिपो में कार्यरत बस ड्राइवरों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर दिया है. ड्राइवर राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें जनवरी से मार्च तक तीन महीनों से वेतन का भुगतान नही हुआ है. जिससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

बताते चलें कि सरकारी बस डिपो में कार्यरत बस ड्राइवरों के हड़ताल पर जाने से यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा में शिक्षक को अपराधियों द्वारा गोली मार जाने की घटना की निंदा करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षक, छात्र सुरक्षित नही है जो राज्य की कानून व्यवस्था को बताने के लिए काफी है.

उन्होंने शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार नही करती तो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सारण के एसपी हरकिशोर राय ने घटना में शामिल अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

0Shares

Chhapra: बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की अहले सुबह अपने घर से स्कूल जा रहे शिक्षक को गोली मारकर मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर के समीप की है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय सलिमापुर में कार्यरत शिक्षक महेश प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहे थे. नरहरपुर से थोड़ी ही दूर पर घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली से वार किया और मोटरसाइकिल लूट ली.

इस घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए मढ़ौरा अस्पताल में भर्ती किया गया है.

0Shares

Chhapra: राज्य के 12 विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति की गयी है. कर्नल रवि शंकर शर्मा को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है.

वही ब्रिगेडीयर आसिफ हुसैन को एमएमएच अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना, कर्नल कमलेश कुमार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, कर्नल प्रणव कुमार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, कर्नल मनोज मिश्रा को पटना विश्वविद्यालय, कर्नल निशीथ कुमार राय को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, कर्नल श्यामा नन्द झा को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा का कुलसचिव नियुक्त किया गया है. 

जबकि सुरेश कुमार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा, कर्नल अजय कुमार राय को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, कर्नल कमल किशोर मिश्रा को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, अशोक कुमार झा को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और कर्नल प्रवीर कान्त झा को मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर का कुलसचिव नियुक्त किया गया है.

 

0Shares

Chhapra: दलित संगठनों के द्वारा सोमवार को बुलाये गए बंद से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सीबीएसई की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को कई जगह जाम से दो चार होना पड़ा. कई छात्रों को परीक्षा केंद्र पर देर से पहुँचने से परेशानी हुई.

बंद को लेकर छात्र और अभिभावक भी उहापोह की स्थिति में थे कि कही उनकी परीक्षा स्थगित ना हो जाए. ऐसे में छात्रों के अभिभावक लगातार अपने सगे सम्बन्धियों और मीडिया कर्मियों से संपर्क कर जानकारी ले रहे थे.

0Shares

Chhapra: रामजयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में लोक जनशक्ति पार्टी की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने जिला स्तर पर कई पदों के लिए पदाधिकारियों को मनोनीत किया. जिसमें जिसमें जिला उपाध्यक्ष विक्की कुमार, सचिव संदीप कुमार, नगर पूर्वी अध्यक्ष, पश्चिमी अध्यक्ष, मढ़ौरा अनुमंडल अध्यक्ष के पद पर पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया.

बैठक में जिले में अभियान चलाकर पार्टी के प्रति आएम जनमानस में जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया गया.

बैठक में मुख्य रूप से महिला जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रावती, केशव सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares