Chhapra: मढ़ौरा में शिक्षक को अपराधियों द्वारा गोली मार जाने की घटना की निंदा करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षक, छात्र सुरक्षित नही है जो राज्य की कानून व्यवस्था को बताने के लिए काफी है.
उन्होंने शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार नही करती तो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सारण के एसपी हरकिशोर राय ने घटना में शामिल अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.