Chhapra: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्थानीय आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग का समापन रविवार को हो गया.

समापन सत्र में मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा ने कहा कि स्वदेशी का भाव ही व्यक्ति, परिवार, समाज एवं देश की समस्याओं का समाधान है. पूरी दुनिया अपनी हर समस्या के लिए अब देशज विकल्प अर्थात स्वदेशी के राह की ओर चल पड़ा है. जब से टीवी और मोबाइल व्यक्ति के बेडरूम और पॉकेट में घुसपैठ कर लिया है तब से आदमी स्वार्थी और वस्तुभोगी हो गया है. बाजार केंद्रीत ये दोनों उत्पाद व्यक्ति और समाज को अनैतिक और सामाजिक दायित्वबोध से दूर कर दिया है. नजीततन परिवार टूट रहे हैं, समाज में अपराध बढ़ रहा है, लोग शांति की खोज में भटक रहे हैं. इन सब का निदान भारतीय संस्कृति में स्वदेशी के स्वाभिमान के रूप में उपलब्ध है.

मंच के अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदाशंकर पाणिग्रही ने कहा कि परिवार व्यवस्था विश्व को भारत की अनोखी देन है और अशांत और तनावग्रस्त मानव तथा समाज को विघटित हो रहे परिवार को बचाकर ही फिर से सूखी और समृद्ध बनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़े: स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग आज से होगा शुरू

इसे भी पढ़े: स्वदेशी आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत: अरुण ओझा

अन्य प्रमुख वक्ता के रूप में प्रांतीय सह संयोजक विजय सिंह एवं यदुनन्दन प्रसाद, विचार विभाग प्रमुख संजीव कुमार ने भी अपने विचार प्रकट किए. धन्यवाद ज्ञापन हर्षुल ब्रजेश ने किया.

इस अवसर पर सारण जिला के लिए सह संयोजक के रूप में जितेन्द्र कुमार की घोषणा की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चंद्रशेखर द्विवेदी, केशव भोला, दीपक कुमार, सानू सिंह, मोहित कुमार सिंह, प्रह्लाद चौरसिया, रंजन मिश्र, रीतेश रामपुरी, आदि थे.

0Shares

Chhapra छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित छपरा जिला अंडर 15 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुहानी प्रिया एवं बालक वर्ग में आयुष कुमार को खिताब जीता. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कुमार शुभम के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे.

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ उदय शंकर ओझा, संजीव कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ए के सिन्हा ने किया जबकि मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ तथा धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर संयोजक उपेंद्र कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया.

बालिका वर्ग

प्रथम – सुहानी प्रिया (छपरा सेंट्रल स्कूल)

द्वितीय- सुमेधा श्री (द स्कूल ऑफ चेस )

तृतीय – अनु कुमारी (छपरा सेंट्रल स्कूल )

चतुर्थ -श्वेता जायसवाल (छपरा सेंट्रल स्कूल )

पंचम – श्रेया सोनी (भागवत विद्यापीठ )

 

बालक वर्ग

प्रथम- आयुष कुमार (केंद्रीय विद्यालय)

द्वितीय – अमनदीप कुमार (अरविंद पब्लिक स्कूल)

तृतीय – शुभम कुमार (भागवत विद्यापीठ)

चतुर्थ – आयुष कुमार सिन्हा (इंपीरियल पब्लिक स्कूल)

पंचम – श्याम कुमार (महावीर शिशु विद्या मंदिर)

जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सौरभ भारती, सनी कुमार सिंह, रणधीर कुमार, नितेश कुमार, रोहित प्रधान, आलोक गुप्ता एवं दिलीप चौरसिया ने सक्रिय सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: पृथ्वी दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के राजेंद्र सरोवर परिसर में वृक्षारोपण करके धरती को बचाने का सन्देश दिया. इस मौके पर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से धरती का तापमान बढ़ते जा रहा है. यह एक चिंतनीय विषय है. इसका एकमात्र समाधान पेड़ों को संजोकर ही किया जा सकता है. एक पेड़ दश पुत्र के समान हैं. हमलोगों प्रत्येक आयोजन पर पौधा लगाना चाहिए.

इस दौरान रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी की यह पहल स्वागत योग्य है. रोट्रेक्ट सारणसिटी के सदस्यों ने पृथ्वी दिवस के मौके पर शपथ लिया कि जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक सदस्य एक-एक पेड़ लगाकर अपने दिन की शुरूवात करेगें.

कार्यक्रम में रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कुमार कश्यप, मो आमिल, निरव कुमार, मो इरफान अंसारी, मो० साहेब, राजकुमार, ऐतेहशामुल हक, महताब आलम, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को छपरा पहुंचे. गृहमंत्री में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छठी वाहिनी के जलालपुर स्थित मुख्यालय का उद्घाटन किया.

गृह मंत्री के साथ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज के सांसद जनक राम, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, विधायक सीएन गुप्ता और विधान पार्षद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बताते चले कि गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर दो हज़ार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. वही डीएसपी स्तर के छह पदाधिकारी को सुरक्षा में लगाये गए थे. कार्यक्रम स्थल से पहले ड्राप गेट का निर्माण कराया गया था. साथ ही जगह जगह सुरक्षा जांच भी की गई. सभा में पहुँचने वाले आमलोगों के लिए अलग से गेट बनाया गया था.

0Shares

डोरीगंज: अगलगी के शिकार  महराजगंज पंचायत के लाल बाज़ार निवासी बहादुर मुसहर  तथा महराजगंज गांव के मुनि लाल राम को सदर सीओ विजय कुमार सिंह के द्वारा बिहार आपदा प्रबंधन की ओर से शनिवार को प्रति परिवार 9800 रुपये का चेक सहायता राशि के रूप में प्रदान की गई.

इस मौके पर सदर सीओ ने बताया कि दोनो लाभार्थी मजदूर परिवार के लोग है. दो सप्ताह पूर्व अगलगी की एक घटना मे दोनो की झोपड़ियाँ जलकर राख हो गई थी. जिन्हे बिहार आपदा प्रबंधन की ओर से सहायता राशि के रूप मे प्रति पीडित परिवार  9800 रूपए चेक के द्वारा सहायता राशि प्रदान किए गए.

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश्वर चौधरी तथा अन्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा में एक्सिस बैंक की नई शाखा का उद्घाटन विधायक जितेंद्र कुमार राय ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री राय ने कहा कि बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्र की आम जनता को लाभ होगा.

श्री राय ने शाखा में कार्यरत बैंक कर्मियों से आग्रह किया कि बैंक में आने वाले सभी आम जनता का वह सम्मान करें. यह प्रयाश रहे कि उन्हें कोई परेशानी ना हो जिससे कि बैंक गरिमा बनी रहे. उपभोक्ता से बैंक चलता है अगर वह खुश रहेंगे तो यह बैंक शाखा के लिए गौरव की बात होगी.

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार, प्रबंधक सुधीर जी, जगन्नाथ मांझी, मिथिलेश राय, दिलिप ठाकुर, जगन्नाथ राय, नंदन यादव एवं बैंक कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारत बंद के दौरान गत 10 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फकुली पंचायत के नैनी, उमधा गांव में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.

धरना पर बैठे मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने गाँव में घुसकर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया जिसमे निर्दोष लोगों की पिटाई की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस से निर्दोष लोगों पर किये गए मुक़दमा को वापस लेने की मांग धरना के माध्यम से की जा रही है.

वही बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस के द्वारा मुखिया सुमित सिंह पर अत्याचार किया गया है. लोकतंत्र में अपनी बातों को रखने का सभी को अधिकार है ऐसे में पुलिस की कार्रवाई निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा यदि निर्दोष पर से मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो मुखिया संघ आन्दोलन करने को बाध्य होगा.

धरना में कांग्रेस नेता जीतेन्द्र कुमार सिंह, यसवंत सिंह, अजय सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल है.

बता दें कि गत 10 अप्रैल को भारत बंद के दौरान पुलिस वाहन पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने मुखिया समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिनको बाद में कोर्ट से बेल मिल गयी थी.

0Shares

Chhapra:रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक पॉल पी हैरिस के जयंती के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने राजकीय बुनियादी विद्यालय रामपुर, नुरपुर, जलालपुर में पाठ्यपुस्तक वितरित किया.

इस अवसर पर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक पॉल पी हैरिस ने 1905 में रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना की थी जो आज पूरे विश्व में कार्यरत हैं. रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक के जन्मोत्सव पर इस पुनित कार्य को करके रोट्रेक्ट सारण सिटी ने अपनी समाज उत्थान का एक नायाब तरीका पेश किया है.

पाठ्य पुस्तक मिलनें के पश्चात बच्चों की खुशी देखने लायक थी. प्रोजेक्ट के चैयरमैन निशांत पाण्डेय ने बताया कि हमारे क्लब का पाठ्यपुस्तक वितरित करने का एकमात्र उद्देश्य उच्च गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास करना है. इसमें सुगम विज्ञान, सरल गणित, भाषाजंली हिन्दी समेत कुल 95 बच्चों में पुस्तकों का वितरण किया गया.

इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ क्लब के अध्यक्ष निकुंज कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, निशांत पाण्डेय, अभिषेक कुमार, मो०साहेब, इरफान अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: Social Media पर एक बार पुनः चल रही भारत बंद की भ्रामक मेसेजों के मद्देनजर सारण जिला प्रशासन सतर्क है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी कर निषेधाज्ञा लागू कर दी है.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय ने बताया कि WhatsApp एवं अन्य सूचनाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल एवं 25 अप्रैल को भारत बंद की घोषणा संगठनों द्वारा की गई है. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा लोक शांति भंग होने की संभवना को ध्यान मे रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 मे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण सदर अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू रहेगा. सदर अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत किसी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना प्रर्दशन पर पूर्णतः रोक रहेगा.

उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का मानव शरीर घातक हथियार का प्रर्दशन नही करेंगे. इस दौरान किसी तरह का अपराध करने तथा शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिए नही करेंगे. उन्होंने कहा कि यह आदेश 20 अप्रैल एवं 25 अप्रैल की सुबह के 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभावी रहेगा.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र हीत में फैसला लेते हुए स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2013-16 के छूटे छात्रों के रजिस्ट्रेशन एवं छात्रों का परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है.

छात्र अब 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फार्म भर सकेंगे. विश्वविद्यालय ने पहले 20 अप्रैल तक अंतिम तिथि घोषित किया था जिसे अब बढ़ा दिया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा-रेवा एन एच 102 पर सोनहो टॉल प्लाजा के समीप अनियंत्रित इनोवा गाड़ी पुल से टकरा गई. जिसमे इनोवा में सवार सभी यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार परसा स्थित पीएचसी में चल रहा है. दो यात्रियों की हालत गंभीर.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री नागपुर से सीतामढ़ी के नानपुर में जनाजा में शामिल होने जा रहे.

0Shares

गरखा: प्रखंड के मीरपुर जुअरा पुर्वी गाँव के दलित बस्ती मे बाँस के सहारे बिजली पहुँचाई जा रही है. प्रतिदिन बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है.

कुछ दिनों पुर्व वाहन के ठोकर से पोल टुट कर गिर गया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी लेकिन कोई व्यवस्था नही होते देख ग्रामीणों ने बाँस गाड़ कर तार को उपर उठा दिया. लेकिन तार की उचाई कम होने से हमेशा खतरे का अंदेशा बना हुआ है. जो कभी भी किसी के साथ हो सकता है.

वही इस संबंध मे जेई का कहना है कि जानकारी प्राप्त हुई है जल्द ही पोल गाड़कर व्यवस्था ठीक करा दी जाएगी.

0Shares