Chhapra: इप्टा छपरा और सारणवासियों की एक अदद प्रेक्षागृह का स्वप्न हकीकत का आकार ग्रहण करने वाला है. विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव ने शनिवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार से छपरा जिला मुख्यालय में एक अदद प्रेक्षागृह की रंगकर्मियों की सालों पुरानी मांग के बाबत आग्रह किया. जिस पर सकारात्मक रूख अख्तियार करते हुए सीएम ने अधिकारी चंचल कुमार को इस बाबत त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया.

उक्त जानकारी एमएलसी सह बिहार और छपरा इप्टा के अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव ने इप्टा की बैठक में दी. जिससे इप्टाकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई.

राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) की स्थापना के 75 वर्ष पर छपरा इप्टा के 24 वें सम्मेलन के अन्तर्गत लोकोत्सव 2018 के आयोजन समिति की एक बैठक डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव की अध्यक्षता में जनक यादव लाईब्रेरी में सम्पन्न हुई. बैठक में 26- 27 मई को ब्रज किशोर किंडर गार्टन में होने वाले लोकोत्सव 2018 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि दो दिनों तक चलने वाले इस लोकोत्सव में छपरा के अलावा भागलपुर, मधेपुरा, आरा, सिवान, गोपालगंज की टीमें बेटी वियोग ऊर्फ बेटी बेचवा, गबरघिचोर( नाटकों), गोदना, जट्ट जट्टिन, सती बिहुला, गोंडऊ आदि लोकनृत्य और नारदी, चैता,फाग, संस्कारगीत, पूर्बी, बिदेसिया आदि लोकगायन की प्रस्तुतियाँ करेंगी. वहीं इस मौके पर जिले के चर्चित लोक गायक रामेश्वर गोप द्वारा निर्गुण, बिरहा गायन, चर्चित युवा लोकगायिका अनुभूति शांडिल्य ऊर्फ तिस्ता और प्रायोगिक लोक गायक उदय नारायण सिंह द्वारा पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुतियाँ होंगी. लोकोत्सव के आयोजन में आयोजन सह स्वागत समिति लगातार लगी हुई है, सारी उपसमितियाँ अपना अपना काम कर रही हैं.

 बैठक का संचालन सचिव अमित रंजन ने किया तो वहीं श्याम सानू, आरती, पूनम सिंह, कंचन बाला, शिवांगी सिंह, सुनील कुमार, अभिजीत कुमार सिंह, शिवांगी सिंह, अतुल कुमार, सन्नी पठान, सुस्मिता कुमारी आदि बैठक में मौजूद रहे.

 

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शहर के रामजयपाल कॉलेज में हुआ. प्रतियोगिता में कुल 725 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 13 मई को रामजयपाल कॉलेज में ही किया जाएगा.

रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के इस प्रतियोगिता का डिमांड इतना था कि क्लब को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था करनी पड़ी.

क्लब के अध्यक्ष निकुंज कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता उम्मीद से ज्यादा सफल रहा बच्चों का उत्साह देखने लायक था. हमारे क्लब का मकसद ऐसे आयोजनों से बच्चों में उतरोत्तर विकास करना है. इस दौरान रोटरी सारण एवं रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्य उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर लगाये जाने के खिलाफ एएमयू के कुलपति, छात्र संघ और जिन्ना का पुतला फूंका.

अभाविप कार्यकर्ता पुतला लेकर स्थानीय कार्यालय से लेकर निकले जो नगरपालिका चौक पर पहुँच कर सभा मे तबदील हो गई. पुतला दहन से पूर्व आम जनमानस को अलीगढ़ विवि में जिन्नाह के फोटो को लेकर चल रहे विवाद सम्बंधित मुद्दों से अवगत कराया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभाविप के जिला संयोजक रवि पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् भारत के विरुद्ध बोलने वाली हर आवाज का विरोध करती है और साथ ही अभाविप वर्तमान केंद्र सरकार से मांग करती है कि ऐसे कुलपति और छात्र संघ को शीघ्र बर्खास्त करे और देश के विभाजन करने वाले के तस्वीर को AMU से जल्द से जल्द हटाया जाय. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री प्रतीक कुमार व सह मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया.

उक्त अवसर पर जेपीयू छात्र संघ के अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, आभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, जगलाल चौधरी कॉलेज अध्यक्ष सुबोध शर्मा, सुमित सिंह, अक्षय कुमार, कुमार भार्गव, अमरनाथ, कुणाल कुमार आदि मौजूद थें.

0Shares

Chhapra: शनिवार की रात सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना दाउदपुर की है जहाँ बारात से वापस आ रही बोलेरो ने ट्रक में टक्कर मार दी जिससे यह घटना हुई.

मिली जानकारी के मुताबिक दाऊदपुर थाना क्षेत्र के भोला ढाला के समीप तेज गति से आ रही बोलेरो ने ट्रक में टक्कर मार दी. जिसमे बोलेरों पर सवार तीनों लोग की मौत हो गयी. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के टेटीहा टोला निवासी शिवनाथ सिंह, विद्यार्थी सिंह व जानकी देवी बताई जाती है.

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में शतरंज कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में फिडे आर्बिटर अरविंद कुमार सिंह को ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के एडहॉक कमेटी के मेंबर बनाए जाने के लिए जिला शतरंज संघ द्वारा सम्मानित किया गया. जहाँ फिडे आर्विटर अरविंद कुमार सिंह द्वारा स्थानीय शतरंज में को बढ़ावा देने के लिए जिला शतरंज संघ द्वारा मनोनीत सदस्यों को शतरंज प्रतियोगिता आयोजन की तकनीकी ट्रेनिंग दी गई.

सारण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प द्वारा 12 मई को आयोजित 25वीं छपरा जिला शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें संजीव कुमार सिंह को ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट, सौरभ भारती को चीफ आर्बिटर, यशपाल कुमार सिंह को ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी मनोनीत किया गया.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुकुल पब्लिक स्कूल के निदेशक संजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया. उपस्थित सदस्यों में कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, प्रकाश रंजन, अली अहमद, रोहित प्रधान, शिवम, शुभम, सनी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का प्रारंभ NSS के रीजिनल के डायरेक्टर दीपक कुमार ने किया. उनके साथ एनएसएस समन्वयक हरिश्चंद्र, जेपीएम की प्राचार्या मधुप्रभा मौजूद थी. उसके बाद राजेंद्र काॅलेज में पहुँचने पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने एनएसएस कलैपिंग से दीपक कुमार का स्वागत किया.

दीपक कुमार ने स्वच्छता, अभियान, स्वास्थ्य, हाइजिन, एनीमिया उन्मूलन, शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, एनएसएस के लक्ष्य वाक्य, ब्लड डोनेशन आदि पर स्वयंसेवकों को बताया एवं स्वयंसेवकों से भी विभिन्न जानकारी ली.

कार्यक्रम में डॉ पूनम, एनएसएस समन्वयक प्रो० हरिश्चंद्र, राजेंद्र काॅलेज के प्राचार्य बी० पी० यादव, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विभु कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष सोनम कुमारी ने छात्राओं की समस्याओं को सुना और समाधान के दिशा में प्राचार्य को सूचित किया. समस्याओं को सुनने के बाद छात्र संघ के अध्यक्ष सोनम कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रिंसपल से हम लोगों ने स्पष्ट बोल दिया है कि सुबह 10 बजे से 4 बजे तक महाविद्यालय कैंपस में कोई भी छात्र नहीं आएंगे और इस नियम को कड़ाई से पालन किया जाए. चुकी छात्राओं का महाविद्यालय कैंपस में छात्राएं ही आवे तो अच्छा रहेगा.

आरएसए की छात्रा प्रमुख निधि सिंह ने कहा कि हम लोग जिस विचार से आते हैं उसमें महाविद्यालय प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की जी हजूरी करने का प्रशिक्षण दिया ही नहीं जाता है. जिन्हें दिया जाता है जो करते हैं वही लोग उल्टा आरोप लगाते हैं. किसी भी कीमत पर फर्जी राष्ट्रवाद को कैंपस में बढ़ावा नही दिया जाएगा. कैंपस में केवल छात्र हित की बात होगी और उसके समाधान हेतु कार्य होंगे.
महाविद्यालय छात्र संघ इसमें शत-प्रतिशत उतरा है. इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं समस्या संग्रह में प्रमुख रूप से काउंसिल मेंबर मानसी कुमारी, पूजा कुमारी, रूपा कुमारी ,करिश्मा कुमारी, स्नेहा सिंह, पुतुल सिंह समेत दर्जनों आर एस ए के कार्यकर्ता उपस्थित थी.

 

 

0Shares

मढ़ौरा: अनुमंडल के नए अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया.मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को विदाई सह पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

अनुमंडल सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारियों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा पूर्व एसडीओ संजय कुमार राय को माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ व्यतीत पलो को याद किया गया.

वही अनुमंडल के नव नियुक्त एसडीओ विनोद कुमार तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करने के बाद संजय कुमार राय द्वारा पदभार सौंपा गया.

0Shares

Chhapra: शहर के रतनपुरा मुहल्ला निवासी गोरख प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार जो  बंगलुरु में निजी कम्पनी में कार्यरत था कि आकस्मिक मृत्यु हो गई. मृतक के चाचा चन्देश्वर प्रसाद ने भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल से सम्पर्क कर शव को छपरा लाने के लिए सहयोग माँगा.
जिस पर त्वरित पहल करते हुए श्याम बिहारी अग्रवाल ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को वस्तु स्थिति की जानकारी दी. जिसके बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मामलें को गम्भीरता से लेते हुए अविलंब इंडिगो एयरलाइंस से शव को बैंगलोर से पटना लाने की समुचित व्यवस्था की.
           
सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर शव बैंगलोर से पटना और फिर छपरा पहुँचा. शव के छपरा पहुँचने पर पिता गोरख प्रसाद तथा पत्नी प्रभावती देवी ने राजीव प्रताप रूडी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुआ कहा सांसद की वजह से हीं हम अपने बेटा तथा पति के अंतिम दर्शन संभव हो पाया हैं.
       
भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा इस कार्य के लिए व्यावसायिक समाज उनके प्रति कृतज्ञ है तथा सांसद रूडी की भूरी भूरी प्रशंसा की हैं. व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा कि जिस किसी काम की सूचना सांसद रूडी को मिल जाती हैं अपने स्तर से उस काम को उनके द्वारा अवश्य पुरा किया जाता हैं.
0Shares

Chhapra: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर रसूलपुर के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंद डाला. इस घटना में दोनों ही बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

बाइक सवार मृतक टरवा गांव निवासी 30 वर्षीय राजेश्वर राय एवं 18 वर्षीय गजेंद्र राय बताए जाते हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया.

सूचना मिलते ही  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के बाद से ही आक्रोशित लोगों द्वारा मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गयी है. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा जाम को हटाने की कवायद की जा रही है.

0Shares

डोरीगंज: छपरा पटना मुख्यमार्ग के शेरपुर गेट के समीप स्थित संतोष जेनरल स्टोर सह पान दूकान का ताला  तोड़ चोरो के द्वारा  गल्ले से  नकद 2000 हजार रूपये समेत हजारो रूपये मूल्य के समान चोरी कर ली गई.

घटना मंगलवार  रात की बताई जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दूकानदार को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह की है. जब वह एक शादी समारोह से वापस घर लौटा तो पाया कि दूकान के दोनो ताले टूटे पड़े है और अन्दर रैक से सर्फ साबुन स्टेशनरी तथा कीमती पान मसाला के दर्जनो डिब्बे गायब है.

शेरपुर गाँव निवासी दूकानदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वह रिश्तेदारी के एक शादी समारोह मे गया था.जिसमे शामिल होने के लिए घटना से एक दिन पूर्व शाम को ही जाना पड़ा. जिसकी जानकारी होने के बाद ही चोरो के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. उधर इस घटना को लेकर आस पास के दूकानदारो मे भी भय व दहशत का माहौल देखा गया.

 

0Shares

Awtarnagar: अवतारनगर में घर से बाहर खेलने के दौरान एक 10 वर्षीय बालक के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद परिवारजन खोजबिन में जुटे है.

इस संबंध मे अवतारनगर थानाक्षेत्र के कोठेया गाँव निवासी अजीत कुमार के द्वारा अपने भाई 10 वर्षीय गोलू कुमार के अचानक गायब हो जाने के संबंध मे स्थानीय थाने मे अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जिसमे लापाता छात्र के भाई ने बताया है कि संध्या उसका भाई गोलू कुमार घर से 60 रूपये लेकर बाहर खेलने निकला था जो देर शाम तक जब वापस नही लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई जिसका कही अता पता नही चला अंतत: उसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गई.

वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लापाता छात्र कुछ मंदबुद्धि का बताया जा रहा है. जिसकी जानकारी परिजनो के द्वारा पुलिस को दी गई है. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गायब छात्र की तलाश मे पुलिस जुट गई है. जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा.

0Shares