Awtarnagar: अवतारनगर में घर से बाहर खेलने के दौरान एक 10 वर्षीय बालक के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद परिवारजन खोजबिन में जुटे है.
इस संबंध मे अवतारनगर थानाक्षेत्र के कोठेया गाँव निवासी अजीत कुमार के द्वारा अपने भाई 10 वर्षीय गोलू कुमार के अचानक गायब हो जाने के संबंध मे स्थानीय थाने मे अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जिसमे लापाता छात्र के भाई ने बताया है कि संध्या उसका भाई गोलू कुमार घर से 60 रूपये लेकर बाहर खेलने निकला था जो देर शाम तक जब वापस नही लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई जिसका कही अता पता नही चला अंतत: उसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गई.
वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लापाता छात्र कुछ मंदबुद्धि का बताया जा रहा है. जिसकी जानकारी परिजनो के द्वारा पुलिस को दी गई है. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गायब छात्र की तलाश मे पुलिस जुट गई है. जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा.