Jalalpur: जलालपुर बाजार स्थित डाकघर के सामने ग्रामीण डाक सेवको की हडताल के पन्द्रहवें दिन डाक सेवको ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर केंद्र सरकार के मंत्री के खिलाफ नारे लगाएं.ग्रामीण डाक सेवको ने हाथ मे थाली, कटोरा लेकर बाजार में भिक्षाटन भी किया.

बताते चले कि भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के अह्वान पर पिछले 14 मई से डाक सेवको की हडताल चल रही है.

संघ के राजेश्वर कुँवर ने बताया कि यह हड़ताल कमलेश चन्द्रा समिति की रिपोर्ट लागू होने तक चलती रहेगी. केंद्र सरकार सभी कर्मचारियो को सातवे वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर वेतन का भुगतान कर रही है. किंतु ग्रामीण डाक सेवको को आठ से दस हजार रुपये प्रति माह पर बन्धुआ मजदूर की तरह काम करवा रही है.

इन्ही भूखे नंगे कर्मचारियो के बल पर भारत सरकार डिजिटल इण्डिया के स्वप्न देख रही. हम कमलेश चन्द्रा समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे है.

0Shares

Mashrak: मशरक – सतरघाट मुख्य मार्ग पर कर्णकुदरिया गोलंबर के समीप अनियंत्रित होने के कारण ऑटो पलट गई. जिसके कारण उसमे सवार आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए.

घायलो को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में गश्ती दल द्वारा भर्ती कराया गया जहाँ उनका ईलाज किया गया.

घायलो में कर्णकुदरिया निवासी केदार सिंह की पत्नी मानती देवी, हनुमामगंज कतालपुर निवासी रीमा कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉ ज्योति शरण ने पटना रेफर कर दिया.

इधर गश्ती में मौजूद सअनि श्यामबिहारी पान्डेय ने टेम्पो सहित चालक को गिरफ्तार किया.

0Shares

Chhapra: छपरा कलेक्ट्रेट परिसर एवं कचहरी परिसर में गुटखा विक्रेताओं के खिलाफ सोमवार को प्रशासन ने अभियान चलाया. सदर सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी गुटखा विक्रेताओं के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी.

0Shares

Chhapra: बनियापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए में हरियाणा से लाये जा रहे शराब के बड़े खेप को पकड़ा है. शराब को ट्रक पर साईकिल पार्ट्स के नीचे छिपा का रखा गया था. जब्त की गयी शराब की मात्र 297 कार्टून लगभग ढाई हज़ार लीटर है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बनियापुर थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में थानाक्षेत्र के हँसराजपुर के निकट ट्रक को रोका गया. जिसपर साइकिल पार्ट्स के बीच सैकड़ो कार्टून में रखे लगभग 25 सौ लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. इस दौरान चालक समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक पंजाब के पटियाला का जरनैल सिंह बताया जाता है.

शराब बंदी के बाद इस व्यापार में जुटे लोग लगातार तस्करी के लिए नए नए उपाय खोज रहे है. कभी साइकिल पार्ट्स तो कभी आलू प्याज के बीच रख कर तस्करी कर रहे है.   

 

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडलांतर्गत छपरा जं० पर महिला ट्रेन गार्ड के पद पर सोनाली ने शनिवार को पूर्वाह्न में स्टेशन प्रबंधक, छपरा कार्यालय में योगदान किया. सोनाली वाराणसी मंडल की प्रथम महिला ट्रेन गार्ड है.

सोनाली ने मालगाड़ी गार्ड बनने पर अपनी खुशी ज़ाहिर की. वह रेल मार्गों की लर्निंग लेकर कार्य करने के लिए उत्साहित है.

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष  ए एच अंसारी जो छपरा जं०पर ही मेल/एक्स०के गार्ड हैं ,ने सोनाली कुमारी को गार्ड के पद पर योगदान करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं. श्री अंसारी ने बताया कि इनकी जो भी समस्याएँ होगी वे रेल प्रशासन से दूर कराने की हर संभव प्रयास करेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ हमेशा कर्मचारियों की हित की सोचता है.

बेगूसराय की रहने वाली सोनाली अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है. उनके पिता उमाशंकर बेगूसराय जिला में एक शिक्षक हैं और माँ एक गृहणी हैं.

0Shares

Chhpara: छपरा इप्टा का 24वाँ सम्मेलन सह लोकोत्सव रविवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन के अंतिम दिन विभिन्न जिलों से आये कलाकरों ने अपनी लोक संस्कृतियों के रंग बिखेरे.

तीन दिवसीय लोकोत्सव के अंतिम दिन छपरा इप्टा के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. अमित रंजन निर्देशित नाटक कुंभकर्ण का मंचन कलाकारों ने किया. साथ ही भागलपुर इप्टा के कलाकारों द्वारा लोक नृत्यों गोदना, मलाह, जट-जटिन आदि नृत्य की प्रस्तुति हुई. जिसे देख दर्शक झूमने पर विवश हो गए. सारण की लोक गायिका अनुभूति शांडिल्य, लोक गायक उदय नारायण सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी. 

इसके पूर्व इप्टा छपरा की स्मारिका का विमोचन किया गया. इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ वीरन्द्र नारायण यादव, अमित रंजन समेत सारण के युवा पत्रकारों की टोली ने स्मारिका का विमोचन किया.

कला को जीवंत रखने और लोक कलाओं के माध्यम से समाज को नई राह देने के संकल्प के साथ लोकोत्सव का समापन हो गया

नाटक कुंभकर्ण

0Shares

जलालपुर: जलालपुर प्रखंड में नैनी फीडर से जुड़े गांवों जलालपुर, मिश्रवलिया, मंगोलापुर, देवरिया, अनवल, पियानो, बनकटा, मुसेहरी सहित दर्जन भर गांवों में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली के नही रहने से गर्मी के दिनों में लोगो का जीना मुहाल हो गया है.

लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी पीने के पानी तथा मोबाइल चार्जिंग को लेकर है. लोगों का मोबाइल चार्ज नहीं होने से लोग एक दूसरे से सम्पर्क नहीं कर पा रहे हैं. संपर्क लगभग टूट सा गया है. भीषण गर्मी से लोग यूं ही परेशान है. उसमें भी विद्युत बाधित होने से परेशानियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है.

उधर जे ई अब्दुला अंसारी का मोबाईल बंद होने से विद्युत सेवा बाधित होने के कारणों का पता नही चल पा रहा है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस को छपरा सिविल कोर्ट परिसर से 50 हज़ार के इनामी फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने तरैया थाना क्षेत्र के पट्टी पचरौड़ गांव निवासी कुख्यात फरार अपराधी हीरा राम को गिरफ्तार किया है. लगभग आधा दर्जन थानों की पुलिस ने अपराधी को हथियार के साथ उसके घर से रविवार तड़के गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक स्वचालित पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस बरामद किए है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हीरा राम 2016 में कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था. पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर जिल्व के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज है. इसकी गिरफ्तार के लिए 50 हज़ार का इनाम पुलिस ने रखा था. पुलिस कप्तान ने कहा कि इसके गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति का वातावरण व्याप्त होगा और आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.

बता दें कि पुलिस को वर्षों से हीरा की तलाश थी. पुलिस के लिए सिरदर्द बने अपराधी के गिरफ्तारी से आमजन व पुलिस ने राहत की सांस ली है. इस गिरफ्तारी में पानापुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, मशरख थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, अमनौर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक और तरैया थानाध्यक्ष दयानंद ओझा शामिल थे.

0Shares

  • सफाई में नाले से निकल रहा बालू और मिटटी.
  • फूटपाथ की बालू नालों में भरने से नाले जाम.
  • डूडा ने चूहों को बताया जिम्मेवार.

Chhapra: शहर में बरसात से पहले नगर निगम के द्वारा नालों की सफाई का काम शुरू किया गया है. सफाई के लिए थाना चौक से डाकबंगला रोड के बीच फुटपाथ के किनारे बने नालों के ढक्कन खोले गए तो नाले में बालू और मिटटी भरे मिले. सफाई कर्मी भी हैरान है कि इतना बालू और मिटटी नाले में आया कहा से. क्या यह बालू निर्माण के पहले ही नाले में छोड़ दिया गया था या इसकी कोई और वजह है.

वही दूसरी और शहरी विकास अभिकरण डूडा ने नाले से बालू निकलने का आश्चर्यजनक कारण बताया है. डूडा के कार्यपालक अभियंता एसएस तिवारी ने बताया कि नाले के बगल में फुटपाथ बनाया गया है जिसमें बालू भरी गयी है. बड़े-बड़े चूहे नालों में छेद कर दे रहे हैं जिस कारण फुटपाथ के नीचे का बालू नालों में जमा हो जा रहा है. पिछले साल भी नाले में हुए गड्ढों को रिपेयर किया गया था लेकिन फिर उसे चूहों ने छेद कर खोल दिया. इस बार बेहतर तरीके से रिपेयरिंग करायी जायेगी.

अभियंता के बयान से यह सवाल उठाना जायज है कि क्या नाला के निर्माण के समय इन बातों का ध्यान नही रखा गया था जिसके कारण अब नाला जाम हो जा रहा है और बार-बार नाले के स्लैब को तोड़कर इसमें जमा हो रहे बालू को निकालना पड़ रहा है. इससे सरकारी पैसे की बर्बादी भी हो रही है. कही ऐसा तो नहीं कि नाले की ढलाई में अनियमितता बरती गयी है जिसके कारण सीमेंट रड और बालू के स्ट्रक्चर में चूहे भी छेद कर दे रहे हैं.

डूडा के द्वारा नाला निर्माण में कई अनियमिततायें बरती गयी हैं. नाला के ऊपर स्लैब भी लगाया लेकिन जलनिकासी के लिये कोई रास्ता बनाया ही नही. जिस कारण नगर निगम को सफाई के लिये हर साल स्लैब और इस पर लगे स्टोन फिटिंग को तोड़ना पड़ता है. वर्तमान में नगर निगम के द्वारा सफाई का काम कराया जा रहा है जिसमे कई जगहों पर नाले में बालू भरे रहने की जानकारी सामने आयी.

शहर के थाना चौक से दरोगा राय चौक के बीच बने इन नालों का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2015 में 14 लाख 36 हज़ार 9 सौ रूपए की लागत से कराया गया था. नाला के ऊपर स्टोन फिटिंग का कार्य किया गया था. तय समय सीमा के बाद भी काफी दिनों तक इसका निर्माण नहीं होना उस वक्त चर्चा का विषय भी रहा था. इसी बीच मई 2016 में सूबे के मुख्यमंत्री का छपरा आगमन हुआ. मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व डूडा ने आनन-फानन में अधूरे पड़े निर्माण को पूरा किया था. जल्दबाजी में कराये गये इस निर्माण में काफी लापरवाही बरती जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है.

फूटपाथ के बालू के नाले में जाने से फूटपाथ के भी धसने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस फूटपाथ से रोजाना सैकड़ों लोग आते जाते है.

0Shares

Chhapra: तरैया में मुर्गा दाना व्यवसायी के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. परिजनों ने शनिवार देर रात तक घर नही पहुँचने पर व्यवसायी के अपहरण की आशंका जताते हुए स्थानीय थाने को सूचना दी है.

सूचना पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मढ़ौरा डीएसपी सहित तरैया, पानापुर व मशरख थाने की पुलिस व्यवसायी के बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

अपह्रत व्यवसायी तरैया थाना क्षेत्र के नन्दनपुर गांव निवासी दिनेश सिंह बताया जाता है. जो कई पोल्ट्री फार्म व दाना का व्यापार करता है.

0Shares

Doriganj: छपरा पटना मुख्यमार्ग स्थित झौवा ढाला के समीप से स्कार्पियो सवार सशस्त्र अपराधियो के द्वारा नवविवाहिता एक युवती का अपहरण कर लिए जाने का  सनसनीखेज एक मामला प्रकाश मे आया है.

इस संबंध मे अवतारनगर थानाक्षेत्र के झौवा गाँव निवासी अपहृत नवविवाहिता युवती के दादा राजनारायण सिह के द्वारा स्थानीय थाने मे 5-6 की संख्या मे आए अज्ञात अपहरणकर्ताओ के विरुद्ध घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी रिपोर्ट के मुताबिक अपहृत नवविवाहिता के दादा राजनारायण सिह ने बताया है कि वे अपनी पोती नेहा तथा एक संबंधी के लड़का रौशन राज के साथ तीनो एक बाईक पर सवार मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के जलालपुर निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे.

तभी बाईक से थोड़ी दूर निकलने के बाद छपरा पटना मुख्यमार्ग स्थित झौवा ढाला के समीप उन्हे लघुशंका के लिए रूकना पड़ा. पोती बाईक के पास ही खड़ी रही और वे तथा उनके संबंधी का एक लड़का जो बाईक ड्राईव कर रहा था. दोनो लघुशंका को ले बाईक से अलग अलग कुछ दूरी पर थे.

इसी बीच दिघवारा की तरफ से आई बिना नंबर की सफेद रंग की एक स्कार्पियो अचानक बाईक के पास आकर रूकी. जिससे 5-6 की संख्या मे उतरे सशस्त्र  अपराधियो ने उनकी पोती को जबरन घसीट कर गाड़ी मे बैठा लिया. चिल्लाते और आवाज लगाते जब तक वे दोनो खड़ी बाईक के पास पहुचते, इससे पूर्व स्कार्पियो सवार अपराधी तेजी के साथ छपरा की ओर काफी दूर जा चूके थे जिसकी सूचना स्थानीय थाने मे दर्ज कराई.

थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है जल्द ही नवविवाहित का पता लगा लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: केन्द्र की मोदी सरकार के चार वर्ष पुरे होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने नौजवानों को हर साल एक करोड़ नौकरिया देने का वादा किया था. लेकिन, सरकार सबसे ज्यादा विफल रोजगार के क्षेत्र में ही रही है.

केन्द्रीय श्रम मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में हर रोज 550 नौकरिया खत्म हो रही है. यह आंकड़ा देश में रोजगार की भयावह स्थिति दर्शा रही है.

दूसरी तरफ, लेबर ब्यूरों आफ इण्डिया के सर्वे रिपोर्टों पर नजर डालने पर पता चलता है कि पिछले साल मैन्यूफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्ट, हैल्थ, एजुकेशन समेत आठ सेक्टरों में सिर्फ 2.30 लाख नौकरिया ही पैदा हुई. जो उंट के मूंह में जीरा के समान है.

0Shares