इसुआपुर: थानाक्षेत्र के डोइला गांव में महादलित बस्ती में अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ. अग्नि काण्ड में 25 फुसनुमा घर जल कर राख हो गए.

अग्नि काण्ड में अन्न, कपड़ा, बर्तन, गहना नगद रूप या समेत करीब 5 लाखों रूपये का सम्पत्ति का नुकसान हुआ है.
इस अग्नि काण्ड में करीब 15 बकरी तथा दर्जनो मुर्गा-मुर्गी सहित करीब आधे दर्जन साइकिल भी जल गया.

0Shares

  • जनता के आशीर्वाद से मै पुन: विधायक बना हूँ: मुनेश्वर चौधरी

गरखा: विधानसभा के मरहिया गांव सहित बंगरा, बसहिया गांवों में गरखा विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी.
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि गरखा विधानसभा के चौमुखी विकास के लिए हम कृत संकल्प है. उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया.

श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास के लिए वह धन की कमी नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह पुन: विधायक बने हैं. जनता के हितों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से एक एक समस्याएं सुनी एवं उसके निदान का भरोसा दिलाया .

इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली एवं आर्थिक सहायता की समस्याएं उठाई. कार्यक्रम में राजद नेता महेश्वर चौधरी, चन्दन प्रसाद, उपेन्द्र ब्यास, सरपंच मोहम्मद शरीफ, राबच्चन साह आदि मौजूद रहे.

0Shares

  • छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
  • प्रभात फेरी का हुआ आयोजन

एकमा: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एकमा स्थित कस्तुरबा गांधी विद्यालय परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ राघवेंद्र किशोर के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकली गई. जिसमें छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

इस दौरान छात्रों ने प्रभात फेरी के दौरान ‘नशा मुक्त राष्ट्र बनायेगे तम्बाकू को हम नही अपनाएंगे’ जैसे नारा लगाया. बच्चो को अपने संबोधन में डॉ राघवेंद्र किशोर ने बताया कि नशा चाहे किसी भी पदार्थ का हो वह मानव शरीर को क्षति ही पहुचता है. मनुष्य का स्वस्थ शरीर ही जीवन का अनमोल धन है. मनुष्य को स्वस्थ्य और निरोग रहना है तो नशा मुक्त होना जरूरी है. इसके त्याग से शारीरिक और मानसिक बीमारी से आजीवन छुटकारा मिलेगा. वही लोगो से नाश मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्पित होने की अपील की.

0Shares

  • गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
  • छापामारी स्थल से‌ पुलिस ने दो साईकिल, दो ड्रम किया बरामद

मढ़ौरा: थानाक्षेत्र के‌ मुबारकपुर व धरमौली गांव में स्थानीय पुलिस छापामारी कर 20 लीटर‌ देशी दारू के साथ तीन को गिरफ्तार कर‌ जेल भेज दिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामबलेश्वर राय‌ ने‌ बताया कि गुप्त सूचना मिली की धरमौली व मुबारकपुर में दारू की भट्ठी चल रही. जिसके बाद टीम गठन करके छापामारी हेतु भेजा गया. जहाँ पुलिस ने‌ सैकड़ों लीटर‌ अर्द्ध निर्मित देशी को ध्वस्त किया.

वहीं दारू व्यवसायी धरमौली निवासी नमूना राय, मुबारकपुर निवासी काली मांझी व राजेन्द्र मांझी को बीस लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी स्थल से‌ पुलिस ने दो साईकिल, दो ड्रम, एक पानी वाला होन्डा बरामद हुआ.

0Shares

Chhapra: बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की रिविलगंज इकाई द्वारा मध्य विद्यालय टेकनिवास में शिक्षक संग्रह अभियान का आयोजन किया गया. दूसरे चरण में रिविलगंज के शिक्षकों की समस्याओं को संग्रह कर उसके निदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ वेतनमान की नहीं है, बल्कि उन नव निहाल बच्चों की शिक्षा से है जिनके माता-पिता आज भी हम लोगों पर विश्वास कर सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन हेतु भेजने का काम करते हैं.

उन्होंने यह कहा कि गांधी और अंबेडकर का सपना तब पूरा होगा जब हमारे राज्य के सभी बच्चे शिक्षित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस समय हम बहुत गरीब हुआ करते थे बोरा पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते थे. गरीब छात्र पुस्तक बदलकर एक दूसरे से विद्यालय में पढ़ने का काम करते थे.लेकिन आज की स्थिति में निशुल्क शिक्षा का घोषणा हुई. नि: शुल्क शिक्षा की घोषणा के बाद नि: शुल्क पुस्तक देने की घोषणा हुई. मगर समय पर कभी छात्रों को पुस्तक नही मिली. जो सरकार उन गरीब का वोट लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पद पर जाते है. जिन गरीब के वोट पर सरकार बनती-बिगड़ती हैं. उनके बच्चों को हाथ में स्लेट के बदला प्लेट दे दिया गया है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आप बिहार के उन गरीब बच्चों के साथ भद्दा मजाक ना करें. हमारी लड़ाई सिर्फ वेतनमान से नहीं है उन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी है जो राज्य के भविष्य है.

वही जिला सचिव संजय राय ने कहा गांधी और अंबेडकर का सपना तभी पूरा होगा जब सभी लोग शिक्षित हो जाएंगे समस्या संग्रह अभियान के तहत रेनू सिंह मध्य विद्यालय कचनार के पति कैंसर से पीड़ित हैं. उनके बकाया वेतन 5 माह का है. जिसको प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष ने 1 सप्ताह के अंदर पैसा आने के साथ भुगतान करने का आश्वासन दिया.

आपको बता दें जिसमें निम्न साथी के द्वारा सर्वसम्मति से रवि कुमार सिंह को जिला संयोजक एवं राजीव कुमार सिंह को महासचिव दशरथ प्रसाद यादव को उपाध्यक्ष के पद पर जिला सचिव सर्वसम्मति से पारित किया.

बैठक में आशा कुमारी, सुनैना कुमारी, नीलम कुमारी, स्वामीनाथ, राजीव, अनिल कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, विनोद राय, सुमन प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, पंकज प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार, अविनाश राय, विनोद सिंह, अरुण सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने बुधवार को जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान जिले में एससी एसटी के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सदस्य योगेंद्र पासवान ने कहा कि जिले में एससी एसटी के लिए विद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी को जमीन का चयन करने के लिए निर्देश दिए गए है. जमीन का चयन होते ही जिलाधिकारी आयोग को अपनी रिपोर्ट देंगे. जिसके बाद जिला में भी अनुसूचित जनजाति के लिए विद्यालय की स्थापना की जा सकेगी.

साथ ही उन्होंने बताया कि छपरा के हरिजन छात्रावास में लाइब्रेरी और किचेन का निर्माण कराया जाएगा. वही जगदम कॉलेज में 100 बेड के छात्रावास बनाने के लिए वहां के प्राचार्य ने एनओसी दे दी है.

उन्होंने बताया कि बैठक में एसपी को निर्देश दिया गया है कि जिले में एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों का जल्द निष्पादन करें और दोषियों को सजा मिले. उन्होंने बताया कि 2015 से 18 तक कुल 289 मामले लंबित है जिनके निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए है.

0Shares

Chhapra: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए है. हड़ताल पर 31 मई को भी जारी रहेगा हड़ताल.

बैंक बैंक कर्मी वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर बैंक सड़कों पर उतर आए हैं. जिले में हड़ताल का असर साफ दिखाई दे रहा है. सरकारी बैंकों और एटीएम पर ताले लग गए हैं, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है.

बैंकों में कामकाज ठप होने से आम नागरिकों और व्यवसायिक वर्ग से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में कामकाज ठप होने से चार सौ करोड़ रुपए के नुकसान होने की जानकारी देते हुए पंजाब नेशनल बैंक इम्पलाई एसोसिएशन के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह और उपाध्यक्ष ज्योतिष पाण्डेय ने कहा कि सरकार को जनहित एवं कर्मचारियों के हित में उनकी मांगों को अविलंब मान ले अन्यथा संगठन अपनी मांगों के समर्थन में इससे भी अधिक उग्र रूप प्रदर्शित करेगा. सरकार बैंक कर्मियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. हड़ताल से सरकार को सबक लेना चाहिए.

इस अवसर पर राम मोहन शर्मा, संजीत मिश्रा, सोनालाल, यश जैन, पवन कुमार, पी के गिरि, विमलेश कुमार सिंह, प्रेम श्रीवास्तव, एस एन मंडल, राजेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे.

बैंकों की ये हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहेगी. 

0Shares

Dorinang: छपरा सदरांचलान्तर्गत रौजा पोखरा स्थित दिनेश राय एवं  विनोद सिंह  द्वारा अतिक्रमित गैर मजरुआ  जमीन पर बनाये पक्का मकान को जिलाधिकारी द्वारा लोक शिकायत में पारित आदेश के अनुपालन में गिरा दिया गया.

सदर सी ओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार रौजा निवासी दिनेश राय एवं विनोद सिंह ने गैरमजरुआ जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया था. जिसको गिरा दिया गया इस अवसर पर भारी  मात्रा में पुलिस बल मौजुद थे.

0Shares

Chhapra: CBSE 10वीं के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं. जिसमें शहर के SDS सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपरा के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा.  स्कूल के 89 फीसदी बच्चे सफ़ल रहे. स्कूल की छात्रा अंजली प्रिया को  सर्वाधिक 93प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं मुस्कान सिद्दीकी को 91.6 अंक प्राप्त हुए हैं. साथ ही रुखसार को 90.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.

विद्यालय के संरक्षक अरुण कुमार सिंह, निर्देशक राकेश कुमार सिंह, शिक्षक विनय विहारी व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सफल परिक्षार्थियों को शुभकानाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया.

0Shares

Chhapra: CBSE दसवीं की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होते ही अभिभावकों तथा विद्यार्थियों में परिणाम जानने की होड़ लग गई. परीक्षा का बेहतर परिणाम आने के बाद विद्यालय प्रबंधक शिक्षक एवं विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई. विद्यालय परिवार में सब एक दूसरे को बधाई देने लगे.

परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन रहा सभी विद्यार्थी शत प्रतिशत उत्तीर्ण घोषित हुए 30 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक तथा आकर्ष राज में 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. मनीष कुमार ने हिंदी में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया.

विद्यालय के निदेशक हरेंद्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकास कुमार तथा शिक्षक वृंद ने सफलीभूत सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में सफल होने की शुभकामना दी. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय व्यवस्था एवं अध्यापन कार्य को दिया.

सबसे ज्यादा
आकर्ष राज को 96,
अभिषेक राज 94.2,
आकांक्षा कुमारी 92.2,
अमितेश राज 90.4,
अनामिका सिंह 91,
अनुज कुमार सिंह 92.4,
अर्पित कुमार सिंह 95,
अश्वनी कुमार सिंह 91.2,
मनीष कुमार 90,
पल्लवी सिंह रावत 92.2,
प्रीति कुमारी 94,
ऋचा श्रीवास्तव 95,
रिशु कुमार 93 प्रतिशत सहित 30 बच्चों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं.

0Shares

जलालपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उर्दू मध्य विद्यालय कोपा के वरीय शिक्षक इंसाफ अली की पुत्री कुमारी साना ने 91.6 प्रतिशत अंक लाकर सब को गौरवान्वित किया है. प्रतिभा की धनी साना अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता तथा माता रूबी खातून एवं गुरुजनों को देती है.

उसने बताया कि उसका सपना डॉक्टर बनने का है. वह छपरा सेंट्रल स्कूल की छात्रा रही है. उसकी सफलता पर जलालपुर के शिक्षकों शैलेंद्र कुमार सिंह, मणीन्द्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, मोहम्मद इसराफिल, अखिलेश्वर पांडेय़ उमेश तिवारी सहित कई ने उसे बधाई दी है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर गाँव स्थित पेट्रोल पम्प के नजदीक जनता बाजार – महाराजगंज मुख्य सड़क पर स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन जाँच के दौरान चार बोरिया देशी शराब का पाउच बरामद किया गया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि टेम्पू पर बैठे लोग पुलिस को देखते ही टेम्पू छोड़कर भाग निकले, जबकि उसपर एक 15 वर्षीय युवक बैठा मिला.

जो अपने को छपरा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी दहियावां टोला स्थित मिशन कम्पाउंड निवासी बब्बन राय का पुत्र लखन कुमार बताया.जिसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया तथा टेम्पू एवम शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया.

पूछताछ के क्रम में लखन ने बताया कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेन्दुआर गाँव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ मनन कुमार, भटवलिया गाँव निवासी कमलेश यादव तथा पण्डितपुर गाँव निवासी सुरेश यादव एवम् धरम सिंह के कहनानुसार वह डिलिवरी करने जा रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares