दो दिवसीय हड़ताल पर बैंककर्मी, ग्राहक परेशान

दो दिवसीय हड़ताल पर बैंककर्मी, ग्राहक परेशान

Chhapra: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए है. हड़ताल पर 31 मई को भी जारी रहेगा हड़ताल.

बैंक बैंक कर्मी वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर बैंक सड़कों पर उतर आए हैं. जिले में हड़ताल का असर साफ दिखाई दे रहा है. सरकारी बैंकों और एटीएम पर ताले लग गए हैं, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है.

बैंकों में कामकाज ठप होने से आम नागरिकों और व्यवसायिक वर्ग से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में कामकाज ठप होने से चार सौ करोड़ रुपए के नुकसान होने की जानकारी देते हुए पंजाब नेशनल बैंक इम्पलाई एसोसिएशन के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह और उपाध्यक्ष ज्योतिष पाण्डेय ने कहा कि सरकार को जनहित एवं कर्मचारियों के हित में उनकी मांगों को अविलंब मान ले अन्यथा संगठन अपनी मांगों के समर्थन में इससे भी अधिक उग्र रूप प्रदर्शित करेगा. सरकार बैंक कर्मियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. हड़ताल से सरकार को सबक लेना चाहिए.

इस अवसर पर राम मोहन शर्मा, संजीत मिश्रा, सोनालाल, यश जैन, पवन कुमार, पी के गिरि, विमलेश कुमार सिंह, प्रेम श्रीवास्तव, एस एन मंडल, राजेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे.

बैंकों की ये हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहेगी. 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें