Chhapra: अमृत योजना के तहत शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिससे अगले दो सालों में हर घर नल का जल मिल सके. युद्ध स्तर पर इस कार्य को किया जा रहा है. लेकिन पानी की पाइप बिछाने में कई परेशानियां भी आ रही है.

अमृत योजना के तहत इस कार्य को कर रहे अधिकारी ने बताया कि 45 वार्डों को 9 ज़ोन में बांटा गया है. जिसमे 9 जल मीनार और 17 ट्यूबवेल बनाई जानी है. जिसमे 4 जल मीनार का कार्य शुरू हो गया है. पाइप बिछाने का कार्य दो फेज में किया जाएगा. कुल 180 km पानी की पाइप बिछाई जाएंगी.

उन्हीने बताया कि पाइप बिछाने के लिए को गहराई की जा रही है और सड़क को तोड़ा जा रहा है. पाइप बिछाने के बाद उसे भर दिया जाएगा. लेकिन पानी चला के लीकेज की जांच करके और कनेक्शन देने के बाद ही टूटी सड़कों की मरम्मती की जाएगी. जब तक स्थानीय लोगों को हमे सहयोग करना होगा.

0Shares

Chhapra: मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक शहर पंचमढ़ी में 18 जून 2018 से 24 जून 2018 तक स्काउट और गाइड के आयोजित होने वाले कार्यक्रम 387वां नेशनल अडवेंचर प्रोग्राम 2018 के लिए 20 स्काउटो का चयन किया गया.

सभी चयनित स्काउट पंचमढ़ी में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.यह टीम पूरे बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी.

इस टीम का चयन बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड बुधमार्ग पटना(राज्यमुख्यालय)द्वारा किया गया. स्काउट और गाइड के लिए अडवेंचर एक महत्तपूर्ण कार्यक्रम होता है.

इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यो के स्काउट गाइड भाग लेते है. इस प्रोग्राम में घुड़सवारी, पहाड़ चढ़ाई, रैपलिंग, राइफल शूटिंग, पिस्टल शूटिंग, तीरअंदाजी, बाधा पार करना, नौकायान इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

टीम का नेतृत्व स्काउट मास्टर धीरज कुमार करेगे. टीम के सदस्य के रूप में अमन राज, जयप्रकाश कुमार, प्रणव, सानिध्य प्रकाश, अंकित कुमार श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार सिंह, रोहित राज, अमन कुमार, सुमित सिंह, विकाश, करण, आयुष, राजा, रौशन, दीपु, अनूप, रिंकू, चंदन तथा प्रिंस भाग लेंगे.

इस टीम के चयनित होने के बाद सभी स्काउट गाइड के पदाधिकारीगण में खुशी का माहौल है.

0Shares

छपरा: समान काम समान वेतन की मांग को लेकर बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

सोमवार को प्रदर्शनकारी शिक्षकों द्वारा राज्य और केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाए गए और जल्द से जल्द समान काम समान वेतन लागू करने की मांग की गई.

जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ छलावा कर रही है. छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार द्वारा राज्य में कार्यरत शिक्षकों का संविलियन कर दिया गया. मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर समरेंद्र बहादुर ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि बिहार की सरकार दो नाव पर सवार है. जिस पैसे से सूबे का विकास होना चाहिए, शिक्षा का विकास होना चाहिए उस पैसे को सरकार कोर्ट एवं न्यायालय में खर्च कर रही है. जिससे शिक्षा और शिक्षक दोनों ही निचले स्तर पर जा रहे हैं.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता को तोड़े और जिस प्रकार छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरकार ने बिना न्यायालय के हस्तक्षेप के शिक्षकों का संविलियन करने और उन्हें नियमित शिक्षकों की तरह संपूर्ण लाभ देने का निर्णय लिया गया है, ठीक उसी तरह राज्य सरकार भी नियोजित शिक्षकों के हक में समान काम समान वेतन को लागू कर करें.

श्री सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार अगर शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन नहीं देती है तो इसका हर्जाना उसे अगले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में शिक्षक पुरजोर तरीके से सरकार और उसके सभी उम्मीदवारों के विरुद्ध कार्य करेंगे और राज्य के नीतीश सरकार तथा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रुप से जिला सचिव संजय राय, उपाध्यक्ष विकास कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद राय, सुमन कुमार, राजेश कौशिक, राजू सिंह, संतोष कुमार, रवि रंजन कुमार, सुमन कुमार कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, प्रकाश सिंह, इंद्रजीत महतो, विनोद कुमार, अनुज कुमार, नरेंद्र यादव, अशोक यादव, सूर्यदेव सिंह, संतोष कुमार, विनायक कुमार यादव, मंटू कुमार मिश्र, अभय सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: परसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में छठियार में मछली खाने से एक ही परिवार के करीब 30 से अधिक लोग सोमवार को बीमार लोग पड़ गये. गांव के लोगों ने अब तक एक दर्जन बीमार व्यक्तियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है और अन्य बीमार मरीजों को लाया जा रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम मरीजों का इलाज करने के लिए गांव पहुंच चुकी है. श्रीरामपुर निवासी मोहर्रम मियां के घर पर छठीयार के भोज का आयोजन रविवार की रात में किया गया था.

दस्त – उल्टी के साथ नसों में दर्द की शिकायत है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराये गये मरीजों में इश्तेयाक मियां की पत्नी रजिया खातुन, शमशेर आलम की पत्नी नजबुन खातुन, मोहर्रम मियां के दो पुत्र कलामुद्दीन, अकबर अली, मंसूर आलम की पुत्री रजनी खातुन, क्यामयद्दीन का पुत्र सलमान अली, इस्राइल का पुत्र मेहरान अली, नूर आलम का पुत्र नसीम अली आदि शामिल हैं.

एसीएमओ डा शंभू नाथ सिंह ने बताया कि जीवन रक्षक दवाओं के साथ गांव में ही मेडिकल टीम को भेज दिया गया है और बीमार लोगों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से सभी लोग बीमार पड़े हैं.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. सोमवार की सुबह राम जयपाल कॉलेज के ग्राउंड में 10 दिवसीय योगाभ्यास शिविर का शुभारंभ किया गया. योगाभ्यास आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगा.

इस शिविर में राम जयपाल कॉलेज, जगदम कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जिला स्कूल तथा राजपूत स्कूल के 120 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए राम जयपाल कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी शकील अहमद ने कहा कि योग एक ऐसी भारतीय साधना है. जिसका लोहा पूरी दुनिया ने माना है. 21 जून को पूरी दुनिया में लोग अपने पूरी शक्ति के साथ मनाया जाएगा. योग के माध्यम से पूरे विश्व समाज को स्वस्थ बनाना है. योग गुरु सुनील त्यागी ने कैडेटों को योग कराया.

इस अवसर पर योग शिविर मैं सूबेदार मेजर रामकुमार, मुकेश कुमार सिंह, जाकिर हुसैन, अतुल बिहारी सिन्हा, बलविंदर कुमार, विशाल कुमार सिंह, दिलशाद, रजिया खातून, राजू प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

मढौरा: इसरौली पंचायत स्थित मध्य विधालय में सपा जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह की देख रेख में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. महिलाओं की जांच करते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आसमा परवीन ने पंचायत के लगभग सैकड़ो महिलाओं की स्वास्थ्य जांच किया गया.

इसके बाद उन्हें चिकित्सक द्वारा आवश्यक दवाई दी गई. महिलाओं के साथ आए पुरुषों को भी नसीहत चिकित्सक द्वारा दी गई. उनका कहना था कि नारी स्वास्थ्य रहेगी तभी परिवार के साथ वह देश के विकास में सहयोग करेगी. इस अवसर पर मूनटून पांडे, लखन, राहुलश्री, मिलटन, मेनका शर्मा, अनिल कुमार सिंह आदि ने सहयोग किया.

0Shares

परसा: नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड दो के चेतन परसा में इफ्तार का पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चे बुर्जुग व नौजवान समेत सैकड़ो की संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया. जिसमे सैकड़ो रोजादारो ने एक साथ मिलकर इफ्तार किया. सभी रोजादारो ने मिलकर देश में अमन शान्ति व आपसी भाईचारा बने रहे एवं देश में सभी वर्गो को एक साथ मिलजुल कर रहने एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल रहने के लिए दुआए किये गए.

मौके पर मुस्ताक अहमद, रवि कान्त श्रीवास्तव, मोहम्मद रमीज राजा, अमन कुमार दुबे, मो सलीम अंसारी, अरुण कुमार, मौलाना रमजान अली करमुल्लाह, मो अफरोज, मो फैज अंसारी, मोहम्मद नाजीर हुसैन, मास्टर अख्तर अली, मोहम्मद नौशाद आलम, मो सेराजुद्दीन, अलाउदीन, मो शाहिद, जावेद अख्तर, मो मुस्लीम, मो महबूब, मो रुस्तम आदि ने शामिल होकर आपसी भाई चारे का मिशाल पेश किया.

0Shares

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव स्थित पावर ग्रिड में शनिवार की शाम अचानक आग लग गयी. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग लगने से आस पास के लोगों में हड़कम्प मच गया.

आग लगने की सूचना पर अधिकारी व कर्मी ग्रिड पहुंचे. आनन् फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने से मशरक व पानापुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में बिजली गुल हो गयी है. गर्मी में कल तक बिजली का इंतजार करना पड़ सकता है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ एवं राष्ट्रीय किसान महासभा द्वारा किसानों का ऋण माफ़ करने एवं फसलों की समुचित मूल्य निर्धारित करने संबंधी मांगों को लेकर दिनांक 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसी प्रकार जन अधिकार पार्टी द्वारा बिहार राज्य को विषेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर 10 जून को रेल रोको आन्दोलन तथा 25 जून को बिहार बंद का आह्वान किया गया है.

इसके मद्देनजर जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के संयुक्त निदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर चेत नारायण राय ने बताया कि ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि बंद समर्थकों द्वारा विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, डाकघर, दुकानों आदि को बंद कराने के कारण विधि व्यवस्था प्रभावित होने तथा लोक शांति भंग होने की समस्या उत्पन्न हो सकती है. विधि व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए सम्पर्ण सदर अनुमंडल क्षेत्र में दिनांक 10 एवं 25 जून को सुबह 6 बजे से 10 बजे रात्रि तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

उन्होंने कहा कि इस दौरान निषिद्ध क्षेत्र में किसी तरह का अपराध करने तथा शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा.

File Photo 

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटेयाँ गाँव में हुई में चार लोग जख्मी हो गए. जिसमें एक की हालत गम्भीर बतायी जा रही है.

मारपीट में घायल सभी का इलाज पीएचसी लहलादपुर में चल रहा है. घायलों में रमेश शर्मा, सुरेश शर्मा, सरस्वती देवी एवं गुड़िया देवी शामिल है. जिसमें रमेश शर्मा की हालत गम्भीर बतायी जा रही है.

मारपीट का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है. घटना शुक्रवार की संध्या की है. इस मामले में पड़ोसी आलोक शर्मा, गुड्डु शर्मा, कृष्णमोहन शर्मा सहित नौ व्यक्तियों को नामजद कराया गया है.

0Shares

Chhapra: एसएच 73 मुख्य मार्ग पर मशरख थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार के पास शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप के ठोकर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसको स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों द्वारा उपचार के लिए मशरक पीएचसी लाया गया.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरख में स्विपर और गार्ड द्वारा उपचार किए जाने पर परिजन भड़क उठे और जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारण अस्पताल में अफरातफरी मच गई.मौके पर चिकित्सक के नहीं होने पर लोग काफी आक्रोशित थे.

हंगामे की सुचना पर पहुंचे चिकित्सा पदाधिकारी ए रहमान अंसारी ने गुस्साए लोगों को शांत किया और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

चिकित्सा पदाधिकारी ने हंगामे का कारण आॅन ड्यूटी चिकित्सक की अनुपस्थिति बताया. हालांकि इस तरह की घटना मशरक पीएचसी के लिए आम है.

आये दिन डॉक्टर की अनुपस्थिति का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है. घायल व्यक्ति  मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव निवासी 55 वर्षीय रूपनारायण चौधुर के रूप में हुई है.

0Shares

Chhapra/Garkha/Mashrak/Baniyapur: इंटर परीक्षा के खराब रिजल्ट की वजह से जिले के छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है. खराब रिजल्ट से आक्रोशित छात्रों ने रोड जाम कर अपना विरोध शुरू कर दिया है. शनिवार को छात्रों ने गरखा बाजार, सोनपुर, परमानंदपुर, मशरक, बनियापुर आदि स्थानों पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए यातायात को बाधित किया.

छात्र सड़क पर उतर कर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खराब रिजल्ट को सुधार के लिए सरकार से मांग कर रहे थे. कई स्थानों पर सड़क जाम के दौरान छात्र काफी गुस्से में दिखे. वही बनियापुर में उच्च विद्यालय कन्हौली के परीक्षार्थियों द्वारा सहजीतपुर मार्ग को जामकर आगजनी की गई.

 दूसरी ओर जाम के कारण गरखा में सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि शिक्षा विभाग में बैठे लोगों की वजह से उन सभी का दो साल बर्बाद होने की नौबत आ गई है. जब तक रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सड़क जाम की सूचना पर विभिन्न थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा कर जाम समाप्त कराया.

ज्ञात हो कि रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों एवं उसमें सुधार की मांग को लेकर छात्र सुबह से जिले के कई सड़कों पर उतर गये थे तथा अवरोधक लगाकर सड़क जाम कर दिया था. छात्रों का कहना था कि बोर्ड तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए ही वे सभी सड़क पर उतरे हैं. वे सभी चाहते हैं कि रिजल्ट की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कापी की पुन: जांच कराई जाए ताकि उन लोगों की दो साल की मेहनत बेकार न जाए. छात्रों द्वारा जिले के कई स्थानों पर सड़क पर आगजनी करते हुए आवागमन को बाधित किया.

जिला के गड़खा में इंटर परीक्षा का रिजल्ट खराब आने से गुस्साए छात्रों ने गड़खा छपरा मुख्यमार्ग को बंद कर घंटो आवागमन को प्रभावित किया. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचने के बाद भी उनके द्वारा लाख समझाने के बाद भी छात्र सड़क पर से नही हटें. छात्रों ने डीएम को बुलाने की मांग करने लगें.

बड़ी मसक्कत के बाद गड़खा सीओ अश्वनी कुमार चौबे और थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा के समझाने के बात जाम को हटाया गया. इसके उपरांत रोड पर परिचालन प्रारंभ हुआ.

0Shares