• तीन बालू धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के महुआ घाट से पुलिस ने तीन बालू लदें ट्रक, एक लोडर एवं एक बाइक को जब्त किया है. साथ ही मौके से फरार तीन बालू धंधेबाज की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि सूचना पर की गयी छापेमारी मे महुआ घाट से तीन बालू लदें ट्रक एक लोडर एवं एक बाइक को जब्त किया गया है.  वही मौके से सभी वाहन के चालक एवं बालू धंधेबाज पुलिस को देख फरार हो गए. सभी वाहन के मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

वही फरार तीन बालू धंधेबाज विक्की कुमार, विनायक प्रसाद सिंह उर्फ टारजन एवं रौशन कुमार की पहचान कर ली गयी है.

 

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगलोपुर मठिया विद्यालय में चल रहे ओडीएल चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षु शिक्षकों ने भोजनावकाश के समय पास के तालाब में डूब रहे वृद्ध की जान बचाकर मानवता का परिचय दिया है.

प्रशिक्षुओं ने तालाब में डूब रहे वृद्ध पर त्वरित क्रिया करते हुए उनकी जान बचाई. वृद्ध काशी तिवारी टोला के 60 वर्षीय विश्वेश्व राय बताए गए है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर 2:30 बजे शौच करने के बाद ज्योंहि मंगोलापुर स्थित शिवालय के तालाब के किनारे उतरे वहीं तालाब में मुंह के बल गिर गए तथा पूरी तरह कीचड़ में लिपट गए.

लंच के समय निकले शिक्षकों में सुभाष राम, सुनिल कुमार तथा शोभनाथ राम ने आनन-फानन में तालाब में कूदते हुए वृद्ध को कीचड़ से बाहर निकाला और नाक मुंह मे प्रवेश किए मिट्टी को साफ कर उनकी जान बचायी.

घटना की जानकारी गांव में मिलते ही वहाँ ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

0Shares

  • खेती की नई तकनीक के बारे मे दी गयी जानकारी
  • किसानों की आमदनी दुगनी करने के संबंध मे दी गयी जानकारी

डोरीगंज:  सदर प्रखंड के भैरोपुर पंचायत के पंचायत भवन में एक दिवसीय किसान चैपाल का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों की आमदनी दुगनी करने सम्बंधित विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया. जिसमें किसाना को श्रीविधिजिरो टेलिज, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ कार्ड तथा किसानों के हित मेंविभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया.

इस किसान चौपाल मे खेती की नई तकनीक कीजानकारी दी गयी. सम्बोधित करने वालों मे कृषि विभाग के कर्मी केशव कुमार सिंह, कृषि समन्वयक राजाराम राय, कृषि समन्वयक हेमंत कुमार सिंह, कृषि समन्वयक किसान सलाहकार राजकिशोर प्रसाद चैरसिया, रमेश चंद्र
तेन्दुलकर, अनिल कुमार सिंह शामिल है.

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अंजलीदेवी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि सत्य नारायण चैरसिया,
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रत्नेश्वर कुमार सिंह, प्रमुख पुत्र शैलेन्द्र कुमार चैरसिया एवं वार्ड प्रमुख प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार चैरसिया एवं वार्ड सदस्य किसान आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के ग्यारहवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा.

सारण प्रमंडल के सभी शाखा डाकघर के डाक सेवकों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संचार मंत्री मनोज सिन्हा, डॉ सचिव ए नंदा का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीण डाक सेवक संघ सोनपुर के बैनर तले चल रहे हैं, इस हड़ताल में शामिल सारण प्रमंडल के सभी 303 शाखा डाकघर के डाक सेवक उप डाकघर के सभी डाक सेवक शामिल होकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया.

संघ के उपसचिव ब्रजभुषण कुमार एवं शाखा डाकपाल हरिहर क्षेत्र बालेन्दर सिंह ने कहा केंद्र कि सरकार ने सत्ता में आए 4 वर्ष हो गए, लेकिन सबके साथ सबका विकास का नारा देने वाले प्रधानमंत्री का वादा एक जुमला बन कर रह गया.

ढाई वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार कमलेश चंद्र का रिपोर्ट लागू नहीं कर रही है. इधर ग्रामीण डाक सेवकों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है. हड़ताल हमारी न्यायोचित मांग पूर्ण होने तक जारी रहेगी. हड़ताल में शामिल सारण प्रमंडल के सभी उप डाकघर एवं शाखा डाकघर के कर्मचारी मौजूद थे.

रामकुमार सिंह, मुन्ना गुप्ता, उमेश उपाध्याय, शिलानाथ सिंह, मदन सिंह, शैलेश कुमार त्रिपाठी, कांग्रेस राय, सुबोध बसंत, संतोष सिंह, मुकुंद श्रीवास्तव, विनय मांजी, नयका उप डाकघर से रविंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह शीतलपुर डाकघर से राजीव कुमार, रोहित उपाध्याय, रत्नेश सिंह, राजीव सिंह सहित सैकड़ों उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के मिशकारी टोला गाँव निवासी इमामुदिन मियाँ के 25 वर्षीय पुत्र क्यामुदिन मियाँ की मौत ग्यारह हजार वोल्ट के तार से स्पर्श होने से हो गई. घटना शुक्रवार लगभग 11 बजे की है.

ग्रामीणों ने एनएच 101 पर पुछरी नहर के पूल को जाम कर दिया है. जिससे आवागमन कुछ देर के लिए बाधित रहा.

हालांकि पदाधिकारी के समझाने के बाद यातायात को पुनः बहाल किया गया.

0Shares

जलालपुर: जलालपुर कोपा पथ पर मंगोलापुर मठिया के समीप दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

जहां चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में दो की पहचान सिताब दियारा निवासी के रूप में हुई है.वही एक की पहचान नहीं हो पाई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद काफी समय तक एंबुलेंस के लिए फोन किया गया, लेकिन किसी तरह की कोई जवाबी कार्रवाई नहीं हुई.

जिस पर स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन किया. बीडीओ ने दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. जिस पर पुलिस के वाहन से दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.

0Shares

डोरीगंज: गरखा विधानसभा के नराँव गाँव में मोहम्मद कासिम के दरवाजे पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गरखा विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी के साथ राजद नेता महेश्वर चौधरी, वार्ड संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चन्दन प्रसाद, मुखिया रामपूजन सिंह, सरपंच ओमकृष्ण सिंह, रमेश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

0Shares

इसुआपुर: थानाक्षेत्र के डोइला गांव में महादलित बस्ती में अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ. अग्नि काण्ड में 25 फुसनुमा घर जल कर राख हो गए.

अग्नि काण्ड में अन्न, कपड़ा, बर्तन, गहना नगद रूप या समेत करीब 5 लाखों रूपये का सम्पत्ति का नुकसान हुआ है.
इस अग्नि काण्ड में करीब 15 बकरी तथा दर्जनो मुर्गा-मुर्गी सहित करीब आधे दर्जन साइकिल भी जल गया.

0Shares

  • जनता के आशीर्वाद से मै पुन: विधायक बना हूँ: मुनेश्वर चौधरी

गरखा: विधानसभा के मरहिया गांव सहित बंगरा, बसहिया गांवों में गरखा विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी.
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि गरखा विधानसभा के चौमुखी विकास के लिए हम कृत संकल्प है. उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया.

श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास के लिए वह धन की कमी नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह पुन: विधायक बने हैं. जनता के हितों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से एक एक समस्याएं सुनी एवं उसके निदान का भरोसा दिलाया .

इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली एवं आर्थिक सहायता की समस्याएं उठाई. कार्यक्रम में राजद नेता महेश्वर चौधरी, चन्दन प्रसाद, उपेन्द्र ब्यास, सरपंच मोहम्मद शरीफ, राबच्चन साह आदि मौजूद रहे.

0Shares

  • छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
  • प्रभात फेरी का हुआ आयोजन

एकमा: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एकमा स्थित कस्तुरबा गांधी विद्यालय परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ राघवेंद्र किशोर के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकली गई. जिसमें छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

इस दौरान छात्रों ने प्रभात फेरी के दौरान ‘नशा मुक्त राष्ट्र बनायेगे तम्बाकू को हम नही अपनाएंगे’ जैसे नारा लगाया. बच्चो को अपने संबोधन में डॉ राघवेंद्र किशोर ने बताया कि नशा चाहे किसी भी पदार्थ का हो वह मानव शरीर को क्षति ही पहुचता है. मनुष्य का स्वस्थ शरीर ही जीवन का अनमोल धन है. मनुष्य को स्वस्थ्य और निरोग रहना है तो नशा मुक्त होना जरूरी है. इसके त्याग से शारीरिक और मानसिक बीमारी से आजीवन छुटकारा मिलेगा. वही लोगो से नाश मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्पित होने की अपील की.

0Shares

  • गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
  • छापामारी स्थल से‌ पुलिस ने दो साईकिल, दो ड्रम किया बरामद

मढ़ौरा: थानाक्षेत्र के‌ मुबारकपुर व धरमौली गांव में स्थानीय पुलिस छापामारी कर 20 लीटर‌ देशी दारू के साथ तीन को गिरफ्तार कर‌ जेल भेज दिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामबलेश्वर राय‌ ने‌ बताया कि गुप्त सूचना मिली की धरमौली व मुबारकपुर में दारू की भट्ठी चल रही. जिसके बाद टीम गठन करके छापामारी हेतु भेजा गया. जहाँ पुलिस ने‌ सैकड़ों लीटर‌ अर्द्ध निर्मित देशी को ध्वस्त किया.

वहीं दारू व्यवसायी धरमौली निवासी नमूना राय, मुबारकपुर निवासी काली मांझी व राजेन्द्र मांझी को बीस लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी स्थल से‌ पुलिस ने दो साईकिल, दो ड्रम, एक पानी वाला होन्डा बरामद हुआ.

0Shares

Chhapra: बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की रिविलगंज इकाई द्वारा मध्य विद्यालय टेकनिवास में शिक्षक संग्रह अभियान का आयोजन किया गया. दूसरे चरण में रिविलगंज के शिक्षकों की समस्याओं को संग्रह कर उसके निदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ वेतनमान की नहीं है, बल्कि उन नव निहाल बच्चों की शिक्षा से है जिनके माता-पिता आज भी हम लोगों पर विश्वास कर सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन हेतु भेजने का काम करते हैं.

उन्होंने यह कहा कि गांधी और अंबेडकर का सपना तब पूरा होगा जब हमारे राज्य के सभी बच्चे शिक्षित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस समय हम बहुत गरीब हुआ करते थे बोरा पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते थे. गरीब छात्र पुस्तक बदलकर एक दूसरे से विद्यालय में पढ़ने का काम करते थे.लेकिन आज की स्थिति में निशुल्क शिक्षा का घोषणा हुई. नि: शुल्क शिक्षा की घोषणा के बाद नि: शुल्क पुस्तक देने की घोषणा हुई. मगर समय पर कभी छात्रों को पुस्तक नही मिली. जो सरकार उन गरीब का वोट लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पद पर जाते है. जिन गरीब के वोट पर सरकार बनती-बिगड़ती हैं. उनके बच्चों को हाथ में स्लेट के बदला प्लेट दे दिया गया है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आप बिहार के उन गरीब बच्चों के साथ भद्दा मजाक ना करें. हमारी लड़ाई सिर्फ वेतनमान से नहीं है उन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी है जो राज्य के भविष्य है.

वही जिला सचिव संजय राय ने कहा गांधी और अंबेडकर का सपना तभी पूरा होगा जब सभी लोग शिक्षित हो जाएंगे समस्या संग्रह अभियान के तहत रेनू सिंह मध्य विद्यालय कचनार के पति कैंसर से पीड़ित हैं. उनके बकाया वेतन 5 माह का है. जिसको प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष ने 1 सप्ताह के अंदर पैसा आने के साथ भुगतान करने का आश्वासन दिया.

आपको बता दें जिसमें निम्न साथी के द्वारा सर्वसम्मति से रवि कुमार सिंह को जिला संयोजक एवं राजीव कुमार सिंह को महासचिव दशरथ प्रसाद यादव को उपाध्यक्ष के पद पर जिला सचिव सर्वसम्मति से पारित किया.

बैठक में आशा कुमारी, सुनैना कुमारी, नीलम कुमारी, स्वामीनाथ, राजीव, अनिल कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, विनोद राय, सुमन प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, पंकज प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार, अविनाश राय, विनोद सिंह, अरुण सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares