Chhapra/Mashrak: ट्रैक्टर पलटने से उसमें दब कर 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में मशरक दक्षिण टोला के अनिल राय के पुत्र 12 वर्षीय नितेश कुमार की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने केन्द्रीय विद्यालय के समक्ष एसएच-90 पर सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस पर पथराव अचानक लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

अचानक हुए पथराव के चपेट में आने से मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, श्यामबिहारी पांडेय, चौकीदार राम एकबाल राय तथा कई पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी के सर में चोटें आई है.

घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में ले जाया गया. बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को हटवाया.

 

0Shares

Chhapra: जिले में फाइलेरिया के मरीजों के बीच दावा का वितरण किया जायेगा. घर घर जाकर जिले के 30 लाख लोगों को दवा खिलाई जाएगी. इस अभियान की शुरुआत 18 जून फाइलेरिया उन्मूलन दिवस से होगा जो 22 जून तक चलेगा. उक्त जानकारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीके श्रीवास्तव ने अपने कर्य्कालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में दी.

उन्होंने बताया कि सारण जिले में सरकारी आकड़े के अनुसार 8747 फाईलेरिया के मरीज है. लोगों को फाइलेरिया बिमारी से बचाव और उन्हें जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक परिवार के सदस्यों को दवा खिलाई जाएगी. साथ में अल्बेनडाजोल दवा भी दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस काम के लिए जिले में 4 हज़ार आशा और आंगनवाड़ी सेविकाओं को दवा वितरण कार्य में लगाया गया है.


इनको नहीं खिलानी है दवा
जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया की दवा को 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों और
गर्भवती महिलाओं को नहीं देना है.

सुरक्षित है दवा
उन्होंने बताया कि दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है. इसे खाना खाने के बाद लेना है. दवा का सेवन करने पर मरीज को बुखार आ सकती है. इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. फाइलेरिया की दवा DEC के साथ एल्बेंडाजोल की टेबलेट भी दी जाएगी.

कैसे फैलता है फाइलेरिया
फाइलेरिया मच्छरों के काटने से फैलता है. इससे बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें. आसपास पानी को जमा नहीं होने दें. साफ़ सफाई रखे.

इस अवसर पर विभाग के प्रधान लिपिक विनोद कुमार गुप्ता, केटीएस मारुति करुणाकर, रंजन कुमार सिंह, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थानाक्षेत्र के टेकनिवास बाजार के पास NH 85 पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिनका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकमा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल ने छपरा की ओर से सिवान जा रही मोटरसाइकिल से आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही 35 वर्षीय अप्पू पाण्डेय की मौत हो गई. जबकि अन्य तीन को सदर अस्पताल लाया गया. जहां ईलाज के दौरान 20 वर्षीय युवक इम्तियाज अली की मौत हो गई. वही दो अन्य की स्थिति चिंताजनक होने की वजह से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

दुर्घटना शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे की बताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने कहा कि ईद की खरीददारी करने के लिए एकमा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव से हमलोग दो अलग अलग मोटरसाइकिल से छपरा आ रहे थे. तभी अचानक छपरा की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई है.

इस दुर्घटना में गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अप्पू पांडेय की मौत हो गयी. जबकि अस्पताल पहुंचने के बाद एकमा थाना क्षेत्र के गाजियापुर गांव के शामद्दीन अली के 20 वर्षीय पुत्र इम्तेयाज अली की मौत हो गयी है. गंभीर रूप से घायलों में एकमा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव निवासी अजमुद्दीन तथा डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार गांव निवासी शत्रुधन सिंह को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलने पर रिविलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: बेखौफ अपराधियो ने विद्युत कर्मियों को पिस्टल के बट से हमला कर रुपयों से भरे बैग को लूटकर चलते बना.
यह घटना एन एच 331 पर छपरा सहजितपुर मार्ग पर अवस्थित बनियापुर थाना अंतर्गत मेला के निकट शिव मंदिर के सामने दो बाईक पर सवार चार अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया.

पावर सब स्टेशन के कैशियर राधेश्याम राय और एक अन्य कर्मी अतुल कुमार एक बैग में 5 लाख 31 हजार रूपए रखकर पी एन बी बैंक में जमा करने जा रहे थे तभी अपराधियो ने पीछा कर दोनों को घेर लिया तथा पिस्टल के बट से हमला कर रुपया लूट लिया.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. उधर डी एस पी अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी मिथिलेश राय और सहाजितपुर थानाध्यक्ष राम विनय पासवान घायल विद्युत कर्मियों से जानकारी प्राप्त कर अपराधियो को दबोचने में जुट गए है.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज की घटना की एसएफआई की सारण जिला कमेटी दुर्भाग्यपूर्ण मानती है तथा घटना की जांच कर दोषियों पर अविलम्ब कड़ी कार्रवाई की माँग करती है. एसएफआई घटना का जायजा लेते हुए इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि कॉलेज प्रशासन अपने कर्मचारियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल है. क्योंकि आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर कॉलेज में हंगामा एवं और अराजक स्थिति पाई जाती है. उक्त बातें एसएफआई नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कही.

उन्होने कहा कि अतः विधि व्यवस्था को कायम रखने में कॉलेज प्रशासन पूरी तरह उदासीन और लापरवाह है. दूसरी ओर छात्रों द्वारा इस ढंग की हरकत से एसएफआई पूरी तरह क्षुब्ध है. एसएफआई नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह मृत कर्मचारी के प्रति संवेदना व्यक्त करते करते हुए सरकार से बीस लाख रुपए मुआवजा, मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी, परिवार की जान माल की सुरक्षा तथा इस प्रकार की दुखद घटना कि पूर्णावृति पर रोक लगाने के लिए सरकार  एवं विश्वविद्यालय कुलपति से मांग करती है.

 

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा ने रोटरी सहेली सेन्टर, सिलाई कटाई प्रशिक्षण केन्द्र में दो निर्धन ट्रेन्ड महिलाओं मुन्नी देवी और शालू कुमारी को सिलाई मशीन दिया गया. इन दोनो महिलाओं ने रोटरी सहेली केन्द्र से ही प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

बताते चलें कि रोटरी सहेली सेन्टर में सिलाई कटाई के अतिरिक्त ब्यूटिशीयन, मेहंदी, फ्लावर मेकिंग, साफ्ट ट्वाय ईत्यादि भी सिखाया जाता है.
प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष रो० आशा शरण ने कहा कि अच्छी सिलाई कटाई करने वाली छात्राओं को भविष्य में भी मशीन दिया जा सकता है.

इस अवसर पर पीडीजी डा० राकेश प्रसाद, अध्यक्ष आशा शरण, पी पी रो० डा०एम० के० शरण,पी पी रो० डा०शहज़ाद आलम, रो० डा० दीप्ती सहाय,रो० डा० एस० के० बोस, एवम् रोटरी सहेली केन्द्र की चेयरमैन करुणा सिन्हा उपस्थित थीं.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. एआईएसएफ सारण जिला इकाई घटना की कडी निंदा करती है एवं दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जल्द उचित कार्यवाई की मांग करती है. उक्त बातें जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कही.

उन्होने कहा कि विवि प्रशासन से लेकर कॉलेज प्रशासन तक छात्र-छात्राओं, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल है, सारण जिला पुलिस प्रशासन एवं विवि प्रशासन को ज्यादा गौर करनी चाहिए की इस हत्या के पीछे क्या कारण था? ताकि भविष्य मे इस तरह की घटनाओं की पुरनावृत्ति न हो. साथ हीं उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों पर अविलम्ब कड़ी कार्रवाई नही हुई. विश्वविद्यालय से लेकर काँलेजों तक का माहौल पढने-पढाने लायक नहीं हुई, तो एआईएसएफ सारण जिला इकाई विवि कैम्पस ही नहीं, सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करने को बाध्य होगी.

उन्होने कहा कि एआईएसएफ सारण जिला इकाई मृत कर्मचारी के प्रति दुख:, संवेदना व्यक्त करती है एवं सरकार से 25 लाख रुपए मुआवजा, मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी की मांग करती है. दुख, संवेदना प्रकट करने वालों में अमीत नयन, राहुल सिंह, राकेश सिंह, रीतेश कुमार, विकास कुमार आदि थे.

इसे भी पढे : मामूली सी बात को लेकर हुई बकझक, राजेन्द्र कॉलेज के कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

0Shares

Chhapra/Gorakhpur: रेल यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन द्वारा 15231/15232 बरौनी जं.-गोडिंया-बरौनी जं. एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच बरौनी जं. से 13 जून, 2018 से तथा गोडिंया से 14 जून, 2018 से स्थाई रूप से लगाया जायेगा.

परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेगे.

जनकारी पुर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने दी.

0Shares

मांझी: दलन सिंह उच्च विद्यालय में चल रहे डी एल ऐड के प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों ने असाइमेन्ट और एस बी ए में कथित रूप से कम अंक दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया.

उनका आरोप था कि प्रशिक्षक कॉपी जांच में भेद भाव बरत रहे हैं. उक्त प्रशिक्षण में जिले के मशरक इसुआपुर व अन्य स्थानों से शिक्षक भाग ले रहे हैं. हंगामा करने वालो में सरफराज आलम, मुकेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव, सतीश कुमार यादव, मोहम्मद अमानुल्लाह, विभा कुमारी, अनु कुमारी, वीणा कुमारी, तथा दुर्गावती कुमारी आदि शामिल थी.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रशिक्षण प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि प्रशिक्षणार्थी अनावश्यक दबाव बनाकर ज्यादा अंक की मांग कर रहे हैं जबकि अंक देने में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है.

0Shares

गरखा: गरखा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रसीदपुर और पथरा गांवों की सीमा पर स्थित इंद्रदेव संस्कृत प्राइमरी सह हाई स्कूल से उसकी लाश बरामद की. शव स्कूल में लगे पाइप से लटका हुआ था.हालांकि बरामद शव को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना स्थल पर मिले समानो के आधार पर यह आत्महत्या है, यह हत्या इसका खुलासा जांच के बाद ही पता चलेगा.

मृतक 30 वर्षीय सोनू पाठक रसीदपुर गांव निवासी भोला पाठक का पुत्र था. गांव के लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सोनू का पूरा परिवार आरा में रहता है.

उसके पिता वहां कलेक्ट्रेट में नौकरी करते हैं. सोनू कल आरा से अपने गांव रसीदपुर आया था. सुबह में स्कूल के पास तार के पेड़ पर चढ़े एक व्यक्ति की नजर लटके शव पर पड़ी. उसने तुरंत लोगों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दी. बाद में एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे.

जिस स्कूल में सोनू की लाश मिली उस स्कूल में शराब और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें भी पड़ी हुई थी. पास ही में नमकीन, माचिस और सिगरेट के पॉकेट भी देखे गए. वहां इन सब चीजों के होने से तरह-तरह की आशंका को बल मिलता है. वैसे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा रेल बजट में घोषित गाड़ी सं0 15113/15114 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी के नियमित संचलन का शुभारम्भ छपरा कचहरी से 11 अक्टूबर, 2018 को तथा लखनऊ जं. से 12 अक्टूबर, 2018 को किया जायेगा. 15113 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ जं. से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा 15114 छपरा कचहरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा कचहरी से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं रविवार को चलाई जायेगी.

15113 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 20.25 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 21.00 बजे, बाराबंकी से 21.45 बजे, गोण्डा से 23.15 बजे, मनकापुर से 23.42 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.43 बजे, गोरखपुर से 02.25 बजे, कप्तानगंज से 03.15 बजे, पड़रौना से 04.15 बजे, तमकुही रोड से 05.02 बजे, थावे से 06.45 बजे, मशरख से 08.05 बजे छूटकर छपरा कचहरी 10.00 बजे पहुॅचेगी. वापसी यात्रा से 15114 छपरा कचहरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा कचहरी से 18.00 बजे प्रस्थान कर मशरख से 19.05 बजे, थावे से 21.15 बजे, तमकुही रोड से 21.55 बजे, पड़रौना से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.35 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.10 बजे, बस्ती से 02.30 बजे, मनकापुर से 03.30 बजे, गोण्डा से 04.15 बजे, बाराबंकी से 06.32 बजे, बादशाहनगर से 07.10 बजे छूटकर लखनऊ जं. 08.15 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेेंगे. 05065/05066 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचलन 08 अक्टूबर, 2018 तक जारी रहेगा। इस विशेष गाड़ी का संचलन 09 अक्टूबर, 2018 से बन्द कर दिया जायेगा.

0Shares

Chhapra: शादी के मात्र तीन माह बाद दहेज दानवो ने अपनी बहू के साथ अमानवीयता की पराकाष्ठा कर दी. बहु को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने के बाद हाथ पैर बांध कर सुनसान इलाके में फेंक दिया. पीड़ित महिला किसी तरह एक महिला की मदद से अपने मायके वालों तक पहुंची.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी मनीलाल साव की पुत्री मधु कुमारी का विवाह बनियापुर थाना क्षेत्र के सरेया गाँव निवासी प्रदुमन साह के पुत्र दीपक साह के साथ इसी वर्ष फरवरी माह में सम्पन्न हुआ था. विवाह के पश्चात मधु अपने ससुराल के संबंधियों के साथ कलकत्ता के बजबज बौरीया चली गई. शादीशुदा जिंदगी के सुनहरे सपनों के साथ परदेश पहुँची मधु को भयावह सच का सामना करना पड़ा. दहेज में बाइक की माँग पूरी नही होने की वजह से ससुराल वालों के उलाहनों का दौर शुरू हो गया.

सुलह का दौर शुरू हुआ लेकिन विगत माह के अंतिम सप्ताह में फोन कर मधु के ससुर और पति ने बताया कि आपकी लड़की घर छोड़ फरार हो गई है. मनीलाल की माने तो उन्होंने अपनी लड़की का पता लगाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन जब कुछ पता नही चला तो उन्होंने एक जून को अपनी लड़की को गायब कर देने का ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट छपरा में एक मुकदमा दर्ज करवा दिया.

एकाएक बुधवार की रात्रि एक महिला ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी छपरा जंक्शन पर बदहवाश स्थिति में बैठी हुई है और बोल नही पा रही है. उसने लिखकर आपका नम्बर बताया है. आप आकर अपनी बच्ची को ले जाइये. सूचना मिलते ही परिजन वहाँ पहुंचे और अपनी बच्ची को लेकर घर आये.

मनीलाल की माने तो उनकी बच्ची ने लिखकर बताया कि उसके साथ मारपीट किया जाता था और खाने को भी नही दिया जाता था. मधु के शरीर पर पड़े जख्म भी बता रहे थें की उसके साथ जुल्म हुआ है.

मधु के अनुसार उसे मारने की नीयत से एक इंजेक्शन देकर उसे बेहोशी की हालत में एक सुनसान जगह छोड़ दिया गया था. जहां से होश में आने के बाद वह किसी तरह स्टेशन पहुंची और वहां से छपरा आई. हालांकि इस पूरी घटना में मधु छपरा स्टेशन कैसे पहुंची मधु बोलने की हालत में नही है. परिजनों के अनुसार उसकी आवाज़ चली गई है.

0Shares