Chhapra: प्रमंडलीय आयुक्त -सह- निर्वाचक सूची प्रेक्षक सारण प्रमंडल गोपाल मीणा की अध्यक्षता में सारण जिलान्तर्गत निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षात्मक बैठक प्रमंडलीय सभागार में आहूत की गई।
आयुक्त ने निर्वाचक सूची में नाम को जोड़ने एवं हटाने के पूर्व पूरी तरह आस्वस्त होने का निर्देश दिया। विस्तृत छानबीन के बाद पूर्ण आस्वस्त होने के पश्चात ही निर्वाचक सूची से नाम हटाने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश निर्देश आयुक्त के द्वारा दिया गया।

बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी सारण जावेद एकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्यक्रम के अनुसार जिला में कार्य जारी है।जिसके अनुसार 29.10.2024 को समेकित निर्वाचक सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया है। दावा-आपत्ति हेतु 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई थी।

इस दौरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष कैंप के लिए तिथियां 02 -03 नवंबर 2024 एवं 23- 24 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी।जानकारी दी गई की भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में दावा एवं आपत्तियों का निष्पादन 24 दिसंबर,2024 तक कर लिया जाएगा।

06 जनवरी 2025 को निर्वाचक सूची का प्रकाशन अंतिम रूप से करवाया जाएगा।

इस दौरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत का मुख्य उद्देश्य की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस दौरान युवा निर्वाचकों का आधिकाधिक पंजीकरण किया जा रहा है ।निर्वाचक सूची के लिंगानुपात को जनगणना लिंगानुपात के समरूप करना प्राथमिकता सूची में है।आवेदकों के द्वारा दिए जाने वाले प्रपत्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रपत्र- 6 नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु,प्रपत्र 6क प्रवासी भारतीयों का नाम जोड़ने हेतु, प्रपत्र 7 नाम विलोपन हेतु, प्रपत्र 8 विद्यमान प्रविष्टियों में सुधार हेतु, ईपिक प्रतिस्थापन हेतु, निवास स्थानांतरण/पता बदलने हेतु, दिव्यांगता चिन्हित करने हेतु प्रयोग किया जा रहा है।

वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया जा सकता है ।

सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केंद्र स्तरीय अभिकर्ताओं (बी एल ए) की नियुक्ति करवाने हेतु आयुक्त ने दिशा- निर्देश दिया।
युवा मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने हेतु विशेष प्रावधान की जानकारी देते हुए बताया गया कि अब 17 वर्ष के युवा मतदाता निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।
अब एक वर्ष में निर्वाचक बनने हेतु चार अर्हता तिथियां – 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01जुलाई एवं 01अक्टूबर निर्धारित की गई हैं।

निर्वाचक नामावली प्रत्येक तिमाही में अद्यतन की जायेगी और पात्र युवाओं को उस वर्ष की अगली तिमाही में पंजीकृत किया जा सकता है जिसमें उन्होंने 18 वर्ष की पात्रता आयु पूरी कर ली हो।
बैठक में उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सारण अनिल कुमार राय, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सारण जावेद एकबाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी इख़लाक़ अहमद एवं सभी विधान सभा क्षेत्रों से कुछ बीएलओ उपस्थित थे।

0Shares

छपरा: राज्य स्तरीय ट्रैकिंग सह नेचर स्टडी कोर्स में सारण से 10 प्रतिभागी छपरा जंक्शन से लखीसराय के लिए रवाना हुए।बुधवार को छपरा जंक्शन से जिला आयुक्त (स्काउट)अरुण परासर, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज एवम संदीप पाण्डेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा के टीम को रवाना किए।

राज्य स्तरीय शिविर 18.12.2024 से 22.12.2024 तक लखीसराय के अशोकधाम में संचालित किया जाएगा। इस ट्रैकिंग कैम्प में लाल पहाड़ी,ज्वाला स्थान,श्रृंगी ऋषि तथा अशोक धाम मन्दिर में पैदल यात्रा के माध्यम से प्राकृतिक अध्ययन कार्यक्रम चलाया जायेगा।

जिला आयुक्त स्काउट अरुण परासर ने बताया की सारण जिला से इस ट्रैकिंग शिविर हेतु 5 स्काउट, 4 गाइड एवम 1 लीडर की प्रतिनियुक्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा किया गया है।

वही जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) अमन राज ने बताया की सारण से जो 10 सदस्यीय टीम जा रही है उन्हे पूरी तैयारी के साथ भेजा जा रहा है ताकि वो राज्य स्तरीय शिविर में जिला का नाम रौशन कर सके।

टीम लीडर आशुतोष कुमार ने बताया की मेरी पूरी प्रयास है की सारण को राज्य स्तर के इस शिविर में बेहतर प्रदर्शन हो। टीम में सदस्य के रूप में स्काउट कुणाल, रजनीश, प्रिंस, निकेश, प्रीतम, गाइड खुशी, संजू, चांदनी एवम मुस्कान शामिल है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जलालपुर थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-16.12.24 को जलालपुर थाना गश्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में गश्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में एक मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति से गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछ-ताछ किया गया।

पूछ-ताछ के दौरान मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत किया गया एवं इस संबंध में कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया। जाँच एवं प्राप्त आसूचना से ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी का है।

इस संदर्भ में जलालपुर थाना कांड सं0-279/24 दिनांक-16.12.2024 धारा 318(4)/338/336(3)/317 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अभियुक्त धुमन कुमार गिरी, पिता- स्वामीनाथ गिरी, साकिन- रूसी गमहरिया, थाना जलालपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

इसे भी पढ़ें: नगर थाना क्षेत्र से देसी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

0Shares

Chhapra: सारण खेल महोत्सव के बैनर तले सारण प्लेयर्स लीग का दूसरा संस्मरण का शुभारंभ आज राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में हुआ।

पहले मैच में डब्लूसीए छपरा ने दहियावां लायंस की टीम को छ: विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावां लायंस की टीम डब्लूसीए के मयंक मृणाल की घातक गेंदबाजी के कारण मात्र 80 रन पर ढ़ेर हो गई।

इस लक्ष्य को डब्लूसीए छपरा ने मात्र 15 ओवर 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया।

मयंक मृणाल को उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी दिलीप चौरसिया के हाथो दिया गया।

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रमेन्द्र वाजपेयी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में इस आयोजन के लिए सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ही समाज की प्रतिभा निखरती है और समाज में बेहतर खिलाड़ी पैदा लेते हैं।

उन्होंने कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय खेलों के विकास के लिए लगातार न सिर्फ प्रयास कर रहा है बल्कि विश्वविद्यालय कैम्पस में खेलों की सुविधाओं का विकास भी कर रहा है।

उन्होने आशा जतायी कि अगले वर्ष से यह सारण खेल महोत्सव विश्वविद्यालय कैम्पस में ही बेहतर सुविधाओं के साथ हो पाएगा।

इस अवसर पर आयोजक एवं सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि इस आयोजन में छपरा की जनता का जैसा समर्थन मिल रहा है उससे अधिक से अधिक ऐसे आयोजन किये जाने चाहिए।

इस अवसर पर सारण क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष अनु सिंह, सचिव चंदन शर्मा, विभूति नारायण शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, संजय सिंह, सुशील सिंह, अजय गुप्ता, रवि राय, मनन राय, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

0Shares

अमनौर में छीनी गयी मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: विगत 29 सितंबर को अनमौर थानान्तर्गत ग्राम-अमनौर अगुआन स्थित मोटरसाईकिल सवार 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा साईकिल सवार एक युवक का मोबाईल झपट्टा मारकर छीन लेने की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर अमनौर थाना कांड सं0-325/24, दिनांक-29.09.24, धारा-304(2) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

तकनीकि अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर छीनी गयी 01 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. गोलु कुमार, पिता-श्याम बिहारी साह, ग्राम-बेलहरी, थाना-तरैया, जिला-सारण।

▶ जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

1. छीनी गयी मोबाइल-01, मोटरसाईकिल-01

➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी :-

पु०अ०नि० कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर थाना, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तार खा, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, सिपाही-943 रवि राज रंजन एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है। 

सारण के जनता बाजार थन को दिनांक 12.12.2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि विनाका आर्केस्ट्रा के संचालक लहलादपुर हाईस्कुल के पीछे अपने घर में एक नाबालिक लड़की को कैद कर के रखा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक के घर को विधिवत घेराबन्दी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त नाबालिग लड़की को बरामद कर आर्केस्ट्रा संचालक राजेश महतो, पिता रामाशीष महतो, सा०-बनियापुर अमाव, थाना बनियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग लड़की के द्वारा बताया गया कि पैसे का लालच देकर व जोर जबरदस्ती आर्केस्ट्रा में कार्य करवाया जाता था। इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड सं0-270/24 दिनांक 12.12.24 धारा 143 (1)/145/98/ बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1. बनियापुर थाना कांड सं0-209/20 दिनांक-09.07.20, धारा 396/120 (बी) भा०द०वी० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

2. बनियापुर थाना कांड सं0- 217/20 दिनांक-14.07.20, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

छापामारी दल में शामिल सदस्य

पु०अ०नि० टुनटुन कुमार थानाध्यक्ष जनताबाजार थाना, स०अ०नि० पप्पु कु० झा एवं जनताबाजार थाना के अन्य कर्मी।

 

0Shares

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की

जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाज कल्याण से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

Chhapra: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में जिला की रैंकिंग असंतोषप्रद पाई गई।एक सप्ताह के अंदर महिला पर्यवेक्षिकाओं को जिले के सभी संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रवार लक्ष्य निर्धारित कर सेविका-सहायिकाओं के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप उक्त योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उक्त योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही पूरे सप्ताह में प्रतिदिन केन्द्रवार सेविका-सहायिकाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या की महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से समीक्षा कराना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में राज्य में जिला का रैंक 28 वां रहने के परिप्रेक्ष्य में निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर आशा कार्यकर्ताओं से गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्त कर महिला पर्यवेक्षिकाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त प्राप्त डाटा के अनुसार महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से जिले के सभी संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रवार लक्ष्य निर्धारित कर सेविका-सहायिकाओं के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप उक्त योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही पूरे सप्ताह में प्रतिदिन केन्द्रवार सेविका-सहायिकाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या की महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से समीक्षा कराना सुनिश्चित करें।

परवरिश योजना के तहत सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को प्रखंड वार लक्ष्य निर्धारित कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र वार लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगी।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना/मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के संदर्भ में सभी पंचायत सचिव अपने पंचायत में अगले एक सप्ताह तक कैम्प लगाकर आवेदन सृजित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे।

UDID के संदर्भ में अद्यतन लंबित 3312 आवेदनों का निष्पादन अगले 15 दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से संबंधित लंबित सभी 250 आवेदनों का निष्पादन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एक सप्ताह के अंतर्गत सुनिश्चित करेंगे।

0Shares

कायाकल्प से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी ने व्यवस्था परिवर्तन में प्रस्तुत किया मॉडल

राज्यस्तरीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया मूल्यांकन

कायाकल्प योजना से स्वास्थ्य सेवाओं को किया गया सुदृढ़

दो सदस्यीय टीम ने सभी विभाग का किया असेस्मेंट

Chhapra:  कायाकल्प योजना, केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। कायाकल्प योजना का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ, सुरक्षित और उच्च मानकों के अनुरूप बनाना है। स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता व संक्रमण नियंत्रण संबंधी मानकों को मजबूती प्रदान करना है। जिले के स्वास्थ्य संस्थानों का कायाकल्प योजना के तहत प्रमाणित किया जाना है। इसी कड़ी में राज्यस्तरीय दो सदस्यी टीम ने मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया।

टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति के भावना, यूनिसेफ से राजकमल शर्मा शामिल थे। टीम ने अस्पताल का साफ-सफाई व स्वच्छता संबंधी इंतजाम, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, संक्रमण नियंत्रण संबंधी उपाय व चिकित्सकीय उपकरणों के रख-रखाव संबंधी इंतजाम का बारिकी से मुआयना किया। दवा की उपलब्धता और रख-रखाव, टीकाकरण, प्रसव कक्ष, एएनसी रूम, पीएनसी रूम, ओपीडी , जांच घर का गहनता से जांच किया गया तथा चिकित्सकों और कर्मियों से टीम ने पूछताछ की। साथ हीं रजिस्टर और डक्यूमेंट की जांच की गयी। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने मुख्य रूप से तीन तरह की सुविधाओं पर फोकस किया है।

जिसके तहत स्वच्छता(हाईजीन), बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटल इंफेक्शन, मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का उत्तम व्यवहार , जिस पर अस्पताल प्रशासन को कार्य करना शामिल है। इस दौरान टीम के सदस्यों ने मौजूद चिकित्सकों, नर्स, एएनएम और सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ की। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, बीएचएम राम मूर्ति, बीसीएम विवेक कुमार, बीएमएंडई, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन समेत अन्य चिकित्सक, नर्स, व कर्मी मौजूद थे।

मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिल रही है गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा

मूल्यांकनकर्ता राजकमल शर्मा और भावना ने बताया कि मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की तुलना में व्यवस्था काफी अच्छी है। यहां पर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं मिल रही है। यहां पर मरीजों के हर जरूरत को ख्याल रखा जा रहा है। छोटी-छोटी कमियां पायी गयी है जिसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है। कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पतालों में स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, और अस्पताल संक्रमण नियंत्रण जैसे मानकों का पालन अनिवार्य है। इन मानकों के आधार पर अस्पतालों का मूल्यांकन किया जाता है, और अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना, और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

मरीजों को मिल रही है सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने कहा, “कायाकल्प योजना से न केवल स्वास्थ्य संस्थानों की छवि में सुधार हो रहा है, बल्कि इससे मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं भी मिल रही हैं। सीएचसी मांझी इस अंकेक्षण में अपनी प्रतिबद्धता और तैयारियों के साथ खरा उतरेगा। हमारी प्राथमिकता है कि हर मरीज को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में इलाज मिले।” मांझी सीएचसी ने कायाकल्प योजना के तहत मरीजों को बेहतर सेवाएं देने और स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। अंकेक्षण टीम ने अस्पताल प्रशासन की तैयारियों की सराहना की और इसे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और सेवा गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 2015 में “कायाकल्प योजना” की शुरुआत की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी अस्पतालों को स्वच्छ, सुरक्षित और मरीजों के लिए अनुकूल बनाना है। इसमें संस्थानों का आकलन तीन चरणों में किया जाता है-आंतरिक मूल्यांकन, पियर असेसमेंट, और राज्यस्तरीय अंकेक्षण। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को वित्तीय प्रोत्साहन और प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए जाते हैं।

कायाकल्प प्रमाणीकरण के लिए चाहिए 70 प्रतिशत अंक

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित मापदंड के आधार पर विकसित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सामूहिक रूप से प्रयास कर रहा है।

दरअसल कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अव्वल सेवा व सुविधा और व्यवस्था वाले अस्पताल को प्रथम स्थान पाने पर अस्पताल प्रबंधन को 1 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। द्वितीय स्थान आने पर 50 हजार रुपया मिलता है। तृतीय स्थान हासिल करने वाले स्वास्थ्य केंद्र को 35 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पतालों में स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, और अस्पताल संक्रमण नियंत्रण जैसे मानकों का पालन अनिवार्य है। इन मानकों के आधार पर अस्पतालों का मूल्यांकन किया जाता है, और अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है।

0Shares

Sonpur: कला संस्कृति एवं युवा विभाग , बिहार के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय हरिहर नाथ महोत्सव का आयोजन 11 एवं 12 दिसम्बर 2024 को सोनपुर में किया जा रहा है।

दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन उप मुख्य (कला संस्कृति एवं युवा विभाग) मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा 11 दिसंबर को संध्या 5 बजे हरिहर नाथ मंदिर परिसर, सोनपुर में किया जायेगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में मंत्री विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग , बिहार सह प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह भी शिरकत करेंगे।

सांसद सारण, महराजगंज सहित सारण जिला के सभी सदस्य विधान परिषद एवं सदस्य विधान सभा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

इस महोत्सव में 11 दिसंबर को भरत शर्मा व्यास तथा 12 दिसम्बर को भजन गायिका देवी की प्रस्तुति होगी।

0Shares

Chhapra: सोनपुर मेला के अस्थायी पुलिस केन्द्र कैम्प में माह नवंबर 2024 का अपराध निरोध गोष्ठी पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

गोष्ठी में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा, विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवता एवं कांडो के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing के साथ-साथ विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये, जिसमें से कुछ प्रमुख निर्देश निम्नांकित हैः-

1. सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिन अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्लान ड्यूटी करवाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा सभी जगहो पर लगातार वाहन चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया।

2. वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मुफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों एवं बाईकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

3. गृह भेदन, चोरी एवं छिनतई जैसे बढ़ते अपराध को रोकथाम हेतु सभी थानाध्यक्ष को गश्ती करने हेतु निर्देशित किया गया है।

4. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती के दौरान लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा कुछ भी गड़बड़ी होने पर ए०सी०आर० में अंकित करेंगे।

5. प्रत्येक रविवार को 12:00 बजे से 02:00 बजे तक सभी थाना में गुंडा परेड आयोजित करवाने हेतु आदेशित किया गया है।

6. सभी थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची को अद्यतन करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें।

7. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कम से कम 5-5 सी०सी०ए०-2 का प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।

8. सभी थानाध्यक्ष को 11:00 बजे से 01:00 बजे तक थाना पर रहने का निर्देश दिया गया है, इस बीच कोई घटना होने पर अपने-अपने थाना में अपर थानाध्यक्ष या सक्षम पदाधिकारी को थाना पर उपस्थित रहने हेतु आदेशित करने का निर्देश दिया गया है।

9. ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करें।

10. पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी थानों में आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें।

11. कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा वर्दी मे रहें एवं उनका टर्न आउट उच्च कोटि का हो।

12. प्रत्येक थानाध्यक्ष प्रतिदिन थाना में आने वाले आगंतुकों की समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार उचित निवारण करें।

13. पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें। लापरवाही या शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

14. प्रत्येक शनिवार थाना में आयोजित होने वाले भूमि-विवाद बैठक में भूमि-विवाद से सम्बंधित प्राप्त मामलो का निपटारा करें।

15. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक थाना से एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए कांड चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

16. पुलिस पर हमला करने वालों के विरूद्ध कड़ी कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।17. एस०सी०/एस०टी० एक्ट के कांडो में त्वरित निष्पादन करते हुए अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

18. लंबित कांडो में जमानत नहीं करवाने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

19. मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर शराब के निर्माण, बिक्री एवं कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई करें। इस दौरान दियारा क्षेत्र में Drone एवं खोजी श्वान दस्ता का उपयोग करें।

20. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानार्न्तगत बैंक, सी०एस०पी०, ज्वेलरी दुकानों के सुरक्षा हेतु मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

21. बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, शराब कारोबार एवं जमीन विवाद तथा अन्य अवैध गतिविधियों में किसी भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक, विधिक कार्रवाई की जाएगी।

22. इस दौरान सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस महानिदेशक महोदय, बिहार, पटना द्वारा दिए छः मूल मंत्रों (यथा सयम, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा, स्पीडी ट्रायल) से अवगत कराते हुए उसके अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

23. माह-नवम्बर में कुल कुल-814 (आठ सौ चौदह) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-22, दहेज हत्या के कांड में-02, हत्या के प्रयास में 49, लूट के कांड में-02, डकैती के कांड में-07, आर्म्स अधि० के कांड में-17, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-02, अपहरण के कांड में 12, बलात्कार के कांड में-01, एस०सी० एक्ट के कांड में-07, पुलिस पर हमला के कांड में-05, आई०टी०एक्ट० अधि०-01, चोरी में-09 अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में 48, खनन के कांड में 21, मद्यनिषेध में 492, वारंट में 99 तथा अन्य कांडों में-18 अभियुक्त शामिल हैं। इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए वारंट-559 एवं कुर्की-14 का निष्पादन किया गया।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सहाजितपुर थानांतर्गत एक अवैध देशी कट्टा एवं एक देशी सिक्सर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइ‌किल, दो मोबाइल, एवं एक चाकू भी बरामद किया गया है। बरामद दोनों मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल भगवानबाजार थाना कांड सं0-573/22 के चोरी की मोटरसाइकिल है।

सहाजितपुर थाना को फोटो प्राप्त हुआ जिसमें एक लड़का हथियार के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ है, जिसका नाम सोनू कुमार, पिता वीरेन्द्र राम, सा०- मानोपाली, थाना- सहाजितपुर, जिला- सारण है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानोपाली पहुँचकर सोनू कुमार के घर छापामारी किया गया तो उसके परिजन के द्वारा बताया गया कि वह लड़का पलानी में है।

तत्पश्चात बताये गये पलानी में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा, एक देशी सिक्सर, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल एवं एक चाकू के साथ दो  अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा जब्त सामानों के बारे में पुछा गया तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया।

जब्त मोटरसाइकिल के सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि एक मोटरसाइकिल चोरी का है जिस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड स०- 573/22 दिनांक-06. 12.22 दर्ज है।

इस संदर्भ में सहाजितपुर थाना कांड सं0-171/24 दिनांक-09.12.24 धारा-303(2)/317(2) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में सूरज कुमार, पिता- घोड़ा राम, सा०- भटवलिया, थाना- जनताबाजार, जिला- सारण और सोनू कुमार, पिता- वीरेन्द्र राम, सा०- मानोपाली, थाना सहाजितपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है। 

छापामारी दल में पु०अ०नि० जितमोहन कुमार थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना, स०अ०नि० दीपक कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लड़कियों को मुक्त

 कराया है। साथ ही 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस ने आपरेशन में AHTU टीम, चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य के साथ यह कार्रवाई की है। 

सारण पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार परसा थानान्तर्गत ग्राम अंजनी, मुजौना सहित विभिन्न जगहों पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान विभिन्न आर्केस्ट्रा ग्रुप से 30 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराते हुए 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. शिवदयाल राम, पिता स्व० फागुनी राम, सा०- भगवानपुर, थाना वैशाली, जिला वैशाली।
2. आलोक सिंह, पिता स्व० सुमन सिंह, सा०- परशुरामपुर, थाना परसा, जिला सारण। 2
3. मंजय राम, पिता स्व० बंगाली राम, सा० सलेमपुर, थाना लालगंज, जिला वैशाली
4. उपेंद्र कुमार, पिता सुरेंद्र सिंह, सा० बहरमरर, थाना परसा, जिला- सारण।
5. अनिल कुमार सिंह, पिता देव कुमार सिंह, सा०- साहो सराय, थाना दरियापुर जिला सारण।
6. कासिम हुसैन, पिता 7. प्रदुमन कुमार, पिता ताजबूर हुसैन, सा० सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला सारण। काशीनाथ राय, सा०- लौवा कला, थाना बनियापुर जिला सारण

छापामारी दल में शामिल सदस्य
1. पु०नि० मनीष कु० साहा प्रभारी एएचटीयु, सारण।
2. पु०अ०नि० सुनिल कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना एवं परसा थाना के अन्य कर्मी।
3. मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा।

 

0Shares