रिविलगंज। नगर पंचायत रिविलगंज क्षेत्र के सेमरिया पहिया ढाला स्थित मैदान में महिला और पुरुष पहलवानों के बीच दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया।

दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, रामायण सिंह जीवनदानी, पहलवान शिवबदन यादव, पार्षद किशोर सिंह पप्पू, पूर्व पार्षद शंकर राय, कामेश्वर राय उर्फ बहरान राय, सुनील राय, सत्य प्रकाश यादव उर्फ सोनू राय, रमेश राय, मुखिया नागेंद्र राम, सुधांशु यादव ने संयुक्त रूप से विधिवत फीताकाट कर व पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन ने कहा कि दंगल कुश्ती भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और इसके संरक्षण की आवश्यकता है।

वही रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि कुश्ती दंगल संस्कृति से जुड़ा हुआ है, जो विलुप्त होता जा रहा है,उसे पुर्नजीवित करके आयोजकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया और कहा इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा और सौहार्द की भावना बढ़ती है। दंगल प्रतियोगिता में छपरा, आरा, बॉक्सर, गाजीपुर, बनारस, गोरखपुर, अयोध्या,देवरिया, गोपालगंज,बेगूसराय, गया रोहतास, पटना, दिल्ली, हरियाणा मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के महिला-पुरुष पहलवानों ने भाग लिया।

सबसे पहले उत्तर प्रदेश व बिहार के पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबका गुरु हुआ।जिसमें बिहार के पहलवान ने उत्तर प्रदेश के पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। वही छपरा के महिला पहलवान व गाजीपुर के महिला पहलवान के बीच मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें छपरा के महिला पहलवान ने गाजीपुर के महिला पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। जिसके बाद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।आयोजकों ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कामेश्वर राय उर्फ बहरान राय,सत्य प्रकाश यादव उर्फ सोनू राय,सुनील राय,रमेश राय,गणेश राय उर्फ विधायक जी, राधे श्याम यादव,रंजीत यादव,संजय यादव, अनिल यादव, सुधांशु यादव, दीपक यादव, मुकेश यादव, शकर राय, तरुण यादव,साजू गोस्वामी आदि लोग सक्रिय रहे।

वही इस दंगल प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया. वहीं हारे पहलवानों की भी हौसला अफजाई की गई. दंगल देखने के लिए दूर-दराज के कई गांवों से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए.खबर लिखे जाने तक प्रतियोगिता देर शाम तक शुरू रहा।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दरियापुर थानान्तर्गत अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 13 नवम्बर 2024 को दरियापुर थानाध्यक्ष को सुचना प्राप्त हुई कि दरियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम- नाथा छपरा निवासी सुजीत शर्मा, पिता स्व० राम श्रृंगार शर्मा द्वारा अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर अवैध रूप से आग्नेयास्त्र का निर्माण कर तस्करी किया जा रहा है।

मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एस०टी०एफ०, मुजफ्फरपुर एवं जिला आसूचना इकाई, सारण तथा थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना एवं टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर ग्राम नाथा छपरा में सुजीत शर्मा के घर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण में संलिप्त सुजीत शर्मा को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में दरियापुर थाना कांड संख्या- 646/24, दि०- 13.11.24 धारा-25(1-A)/25 (1-AA)/25(1-B)a/26 Amrs Act. दर्ज कर कांड में संलिप्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

सुजीत शर्मा का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

दरियापुर थाना कांड संख्या-132/2009, दिनांक-08-11-2009 धारा-7/25 (1-b)a/26/35 Amrs Act.

बरामद सामान :-

1. देशी कट्टा-01, 02. बैरल 10, 03. देशी कटटा का अद्धनिर्मित घोड़ा 9, 04. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित इंजेक्टर-12, 05. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बौटम-10, 06. बैरल पाईप 10, 07. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित फायरिंग पिन-9, 08. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बॉडी प्लेट- 12, 09. लकड़ी एवं लोहे का बेंच वाइस मशीन 01, 10. एक बड़ा साईज का लकड़ी एवं लोहे का हथौड़ा, 11. रेती (फाईल)- 10, 12. लोहे का निहाई- 01, 13. लोहे का 53 पीस का छोटा साईज का सुमा (छेनी), 14 लोहे एवं लकड़ी का बसुला-01, 15. लोहे का डाई-01, 16. लोहा एवं प्लास्टिक कवर लगा पिलास 1, 17. लोहे का सरसी-01, 18. लोहे का छोटा साईज का रिच- 4, 19. लोहे का हेक्सा ब्लेड- 01, 20. लोहे का छोटा पती- 4, 21. लोहा एवं लकड़ी का बटाली- 1, 22. लोहे का अकुरा-01, 23. लोहा का छोटा साईज का स्त्रींग-02

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अवधेश श्रीवास्तव की धर्मपत्नी उर्मिला श्रीवास्तव के असामयिक निधन से शिक्षा व कला जगत में शोक की लहर है.

उर्मिला श्रीवास्तव शहर के आदर्श कन्या मध्य विद्यालय से प्रधानाध्यापक के पद से वर्ष 2021 में सेवानिवृत हुई थीं. साथ ही कला संस्कृति के क्षेत्र में भी वह लगातार युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही थी.

शिक्षा के क्षेत्र में कई विशिष्ट सम्मान प्राप्त कर उन्होंने जिले का नाम गौरवान्वित किया था. इसके साथ प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से संबद्ध संगीत संस्थान का भी संचालन करती रहीं. अपने निवास स्थान पर निःशुल्क शिक्षा केंद्र भी चलाती थीं.

उनके संगीत संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर जिले के कई कलाकारों ने संगीत के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है. वहीं कई कलाकार तो संगीत से शिक्षा लेकर विभिन्न संस्थाओं में कार्यरत भी हैं. अपने अध्यापन काल में भी उन्होंने ईमानदारी व निष्ठा के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की. उनके पढ़ाये कई बच्चे आज देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत हैं.

उनके बड़े पुत्र संकेत किरण अंशु सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं. छोटे पुत्र प्रभात किरण हिमांशु छपरा के स्थानीय अखबार में मुख्य संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं. वहीं एक युवा कवि के रूप में भी उनकी पहचान है. छोटी पुत्री पंखुड़ी श्री भी सारण की जानी-मानी गायिका हैं. पंखुड़ी के पति सुशील कुमार भी प्लस टू स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं.

उर्मिला श्रीवास्तव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गयीं. उनके निधन पर संगीताचार्य राजेश मिश्रा, रामानुज मिश्रा, नृत्य गुरु व चर्चित संगीतकार बख्शी विकास, अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, बनारस के प्रतिष्ठित चित्रकार पुष्कर दास, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, लोक कलाकार उदय नारायण सिंह, रामेश्वर गोप, वैष्णवी, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, इं चांदनी प्रकाश आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है

0Shares

छपरा-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Chhapra: त्योहारों के अवसर पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में छठ पर्व बाद नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक जोड़ी अतिरिक्त अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।

गाड़ी संख्या 05011छपरा -नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल 10.11.2024 को छपरा से 14.15 बजे खुलकर सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, गाज़ियाबाद पर रुकते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 05012 नई दिल्ली-छपरा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी नई दिल्ली से 11.11.24 को 10.30 खुलकर गाज़ियाबाद, कानपुर, लखनऊ,, गोंडा, बस्ती, ख़लीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा पहुचेगी।

0Shares

प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता शनिवार से, मुख्य अतिथि होंगी जानी मानी भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव

जानी मानी भोजपुरी गायिक निशा उपाध्या की भी होगी विशिष्ट उपस्थिति

अमनौर स्थित पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा अमृत सरोवर पर आयोजन

दूसरी बार आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में 5000 से अधिक प्रतिभागी

ग्रामीण क्षेत्रों की तैराकी प्रतिभा को निखारेगी यह प्रतिस्पर्धा

खेलो इंडिया के तहत ग्रामीण खेल भी शामिल ताकि युवा अपना कैरियर बनाए

खेल से जुड़े खिलाड़ी और विशेषज्ञ भी है प्रतियोगिता में आमंत्रित

जीतने वाले प्रतिभागी को मिलेगा नकद पुरस्कार

Amanur: ग्रामीण क्षेत्रों की तैराकी प्रतिभाओं को निखारने और उनको प्रतिस्पर्धा के लिए उचित मंच दिलाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अमनौर स्थित पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा में शनिवार को इसका आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी द्वारा किया जा रहा है। इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में तमाम भारतीयों को स्वस्थ्य और सबल बनाने के उद्देश्य से खेलो इंडिया की परियोजना भी जारी है। इसके अंतर्गत परंपरागत खेलों के अलावा गाँव-गाँव में खेले जाने वाले खेलों को भी शामिल किया गया है। खेल से न केवल स्वास्थ्य सबल और सुदृढ़ होता है बल्कि मन को भी शांति मिलती है, यानी मानसिक और शारीरिक दोनों लाभ खेलने कूदने से होते हैं। जन-जन को इस लाभ से अवगत कराने के उदेश्य से खेलो इंडिया अभियान के तहत ही सारण में भी ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

सांसद श्री रुडी ने बताया कि 09 एवं 10 नवम्बर को आयोजित यह प्रतियोगिता अमनौर अमृत सरोवर पर होगी। बतौर मुख्य अतिथि जानी मानी भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव आमंत्रित की गई है, जबकि भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय की भी विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा खेलों से जुड़े हुए खेल विशेषज्ञ और खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वे युवा खिलाड़ियों को न केवल स्वास्थ्य तक खेल को सीमित रख सकें बल्कि इसे अपना पैशन और कैरियर भी बना सके, इस तरीके से उनको उत्प्रेरित करने के लिए खेल स्टार की भी उपस्थिति होगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं में खेलकूद के प्रतिस्पर्धा को जागृत करेगी। प्रतिस्पर्धा में खेलकूद से जुड़ाव रखने वाले सारण संसदीय क्षेत्र सहित जिला के सभी वर्ग के युवा व युवतियां भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में जीत दर्ज करायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता – ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिहार में पहली ऐसी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिस में मछुआरे या नदी किनारे रहनेवाले, नदी-तालाब में तैरनेवाले हैं। यह शहरी स्विमिंग पुल नहीं है। प्रतियोगिता में 5000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

0Shares

लोक आस्था के महापर्व के तीसरे दिन जिले के विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया। बड़ी संख्या में छठव्रती नदी के घाट, नहर सहित विभिन्न पोखरों और तालाबों में बने घाट पर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने के बाद बहते पानी की धारा में खड़े होकर छठी मैया की पूजा अर्चना की।

प्रकृति को समर्पित प्राकृतिक चीजों के साथ मनाई जाने वाली लोक आस्था के इस महापर्व छठ में श्रद्धालुओं ने फल और पूजन सामग्री से सजे सूप में अर्घ्य प्रदान किया। छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। घाट सहित ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस के अधिकारी और बल मुस्तैदी से लगे रहे। घाट पर साफ सफाई और रोशनी के व्यापक इंतजाम किए गए। पूरा घाट छठ के गीतों से गुंजायमान रहा।

विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जहां श्रद्धालुओं ने माथा टेक पूजा अर्चना की।

छठ के डाला के साथ दोपहर बाद से ही श्रद्धालु घाट की ओर माथे पर लेकर या फिर ठेला गाड़ी से जाते दिखे।जिला प्रशासन की ओर से घाट से पहले ही वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। जहां तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी बलों के साथ वाहनों को पार्किंग स्थल पर लगाने की जुगत में लगे रहे।घाट पर सांसद और विधायक समेत त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि घूम घूमकर छठव्रतियों से आशीर्वाद लेते दिखे। घाट पर निगरानी के लिए वॉच टावर का निर्माण किया गया था तो महिला छठव्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई थी।

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा (बिहार), डॉ० राहुल राज ने सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के अंतर्गत मुकरेड़ा पंचायत, खैरवाड़ पंचायत, मोहब्बत परसा, टेक्निवास पंचायत समेत विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया।   

उपस्थित लोगों से वहाँ पर आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि यहाँ इस महापर्व के दौरान लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते हैं।

आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य सभी छठ घाटों पर पहुंच कर वहां की सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को पानी से जलकुंभी, खरपतवार आदि हटवाकर घाट की सुदृढ़ साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, विधि व्यवस्था आदि को कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने सभी छठ घाटों की सफाई करने के साथ ही साफ पानी भरने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां पर बांस और रस्सी की सहायता से बैरिकेडिंग कराया जाये, जिससे कोई दुर्घटना न हो।

सभी घाटों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायें तथा छठ पर्व पर भीड़ के मद्देनजर विधि व्यवस्था करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

घाटों पर जुटने वाली भीड़ के नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुचारु रुप से यातायात प्रबंध और तत्पर रहने के निर्देश दिये।

इस दौरान मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के साथ, पंचायत समिति सदस्य शिव जी मांझी, भीम राय, दिलीप राम, दीपक राय, सोनू गुप्ता, बबलू राय, आकाश सिंह समेत आयोजन समिति के कई अन्य सहयोगी सदस्यगण मौजूद रहे।।

0Shares

पैक्स चुनाव के सफल और त्रुटि रहित आयोजन के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण आधार: संजय

अति विश्वास की बजाय हर छोटी बात पर रहें संवेदनशील: जावेद

Chhapra: कार्मिकों का प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया का मुख्य आधार है। स्मूथ और पारदर्शी चुनाव में इसकी अहम भूमिका है। उक्त बातें बंदोबस्त पदाधिकारी सह पैक्स चुनाव प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार ने राजपूत स्कुल, बी सेमिनरी, सारण एकेडमी और ब्राह्मण स्कुल प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण के दौरान कहीं। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कमरों में मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाते हुए कहा कि बड़ा से बड़ा खिलाड़ी मैच प्रारंभ होने से पहले नेट प्रैक्टिस करता है। अभ्यास से ही वह खुद को अगले मैच के लिए तैयार रखता है। चुनाव कर्मियों को भी अद्यतन जानकारियों से लैस रहने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। किसी भी चुनाव से पूर्व प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक होता है। प्रशिक्षण त्रुटिरहित चुनाव संपन्न करने में मदद करता है साथ ही विकट परिस्थिति उत्पन्न होने से रोकता है। यह आपको असहज होने से भी बचाता है। इसलिए तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर जानकारी हासिल कर लेना हर प्रशिक्षु का दायित्व है। उन्हें अति विश्वास से बचना चाहिए।

उन्होंने चुनाव से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को सहज और सरल शब्दों में समझाया। प्रपत्रों को भरने, मतपत्र के पीछे कटिंग और नीचे के भाग पर हस्ताक्षर करने, पी ओ, पी1, पी2 और पी 3 आदि के दायित्वों की जानकारियां दी। सबसे महत्वपूर्ण बैलट बॉक्स को खोलने और बंद करने की हैंड्सऑन ट्रेनिंग सभी को दिलवाई। प्रशिक्षण के नोडल सह डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान ने नियुक्ति पत्र प्राप्त होने से लेकर बॉक्स जमा करने तक के कार्यों को स्टेपवार सामने रखा। उन्होंने विशेष ध्यान रखने वाले बिंदुओं को इंगित किया।

डीपीओ समग्र शिक्षा प्रियंका रानी ने डूज और डांट्स के साथ चुनाव कार्य में आने वाली त्रुटियों के निराकरण की सूची पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कर्मियों को याद रखने को कहा। अधिकारियों ने स्वयं बक्सा खोलने-बंद करने का हैंडस ऑन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को सिखाया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण विधि और प्रशिक्षुओं की तन्मयता पर संतोष जाहिर किया। प्रशिक्षण में डीपीओ योजना लेखा शकुंतला कुमारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अजित अमर हरिजन, मणिकांत तिवारी, रमेश चंद्र, मंटू कुमार, सुनील कुमार, विनय कुमार तिवारी, शशि शेखर, संतोष कुमार राय, विनय प्रताप सिंह, अंसार आलम, सुशील कुमार, अनिल कुमार शर्मा, शुभ नारायण ओझा, प्रवीण कुमार, श्याम सुंदर उपाध्याय आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: आगामी 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी (आर )का स्थापना दिवस है जिसका आयोजन राजधानी पटना के गांधी मैदान में होना निर्धारित है। इस वृहद कार्यक्रम की तैयारी के संदर्भ में गत 29 अक्टूबर को जलालपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई.  जिसकी अध्यक्षता प्रो विधान चंद्र भारती सारण प्रमंडल प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ सम्मिलित हुए वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शंकर शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की उपस्थिति रही।

इनके अतिरिक्त सम्मानित अतिथियों में दिलीप यादव प्रदेश सचिव लोजपा (आर), सियाराम कुमार यादव प्रदेश महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ, हेमंत कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ, प्रोफेसर पी. के. निराला प्रदेश महासचिव की गरिमामयी उपस्थित रही। इनके अलावा सभा में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से सावलिया गिरी बैंक मैनेजर, मनोज गिरी, अनिल गिरी एडवोकेट, जिला अध्यक्ष मनोरंजन पुरी, अमित कुमार गुप्ता, पंकज गिरी, गणेश मांझी, आदित्य भारती इत्यादि सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रो बलराम पुरी द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ पुरी शिक्षक ने किया।

उल्लेखनीय है कि लोजपा (आर) का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 28 नवंबर को भव्य रूप से मनाया जाता है। इस वर्ष भी गरिमामय एवं व्यापक रूप से पटना के गांधी मैदान में मनाया जाना है जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

गौरतलब है कि इस अवसर पर गोस्वामी समाज को केंद्र में पिछड़ा वर्ग आरक्षण दिलाये जाने की पुरानी मांग पर भी विचार विमर्श हुआ और यह तय किया गया कि इसे आगामी लोकसभा सत्र में एक प्रमुख एजेंडा के रूप में उठाया जाएगा। वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र स्तर पर पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान प्रयासरत हैं ही। इसी तारतम्य में संघर्ष को गति देते हुए निश्चय ही अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया गया है ।

0Shares

छपरा के रास्ते चलेगी नौतनवा आसनसोल पूजा स्पेशल, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 03507/03508 आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आसनसोल से 02 नवम्बर, 2024 शनिवार को तथा नौतनवा से 03 नवम्बर, 2024 रविवार को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।

03507 आसनसोल-नौतनवा पूजा विशेष गाड़ी 02 नवम्बर, 2024 शनिवार को आसनसोल से 16.05 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन से 16.30 बजे, मधुपुर से 17.12 बजे, जसीडीह से 17.29 बजे, झाझा से 19.00 बजे, किऊल से 19.40 बजे, बरौनी से 21.25 बजे, समस्तीपुर से 22.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, छपरा से 02.15 बजे, सीवान से 03.10 बजे, भटनी से 03.52 बजे, देवरिया सदर से 04.22 बजे, गोरखपुर से 06.05 बजे तथा आनन्द नगर से 06.55 बजे छूटकर नौतनवा 07.35 बजे पहुँचेगी।

03508 नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी 03 नवम्बर, 2024 रविवार को नौतनवा से 08.40 बजे प्रस्थान कर आनन्द नगर से 09.25 बजे, गोरखपुर से 11.45 बजे, देवरिया सदर से 12.43 बजे, भटनी से 13.15 बजे, सीवान से 13.55 बजे, छपरा से 15.00 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 17.40 बजे, समस्तीपुर से 18.35 बजे, बरौनी से 19.55 बजे, किऊल से 21.05 बजे, झाझा से 22.35 बजे, जसीडीह से 23.10 बजे, मधुपुर से 23.37 बजे तथा दूसरे दिन चित्तरंजन से 00.19 बजे छूटकर आसनसोल 01.25 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: श्री चित्रगुप्त सेवा समिति की बैठक प्राचार्य प्रोफेसर के. पी. श्रीवास्तव के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में चित्रगुप्त पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर अंतिम स्वरूप प्रदान करने पर विशेष बल दिया गया। इसमें सम्मानित अतिथियों का दायरा बढ़ाने, पूजा समितियों को एकजुट करने,आगंतुक चित्रांशों को अंगवस्त्र देने आदि पर कई प्रस्ताव अवश्य आए। जिसपर सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष यानी तीन नवंबर को श्रीचित्रगुप्त पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाय।
इसके अलावे इसकी सफलता के लिए समिति के हर सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित हो, इस पर बल दिया गया ताकि उनका अनुभव,कार्य क्षमता व दक्षता इस समारोह में दिख सके।

वरीय चित्रांश मुकुंद मोहन राजू ने कायस्थों के अंतर्मुखी और अतिसंवेदशील होने के कारण डॉ के पी श्रीवास्तव के प्रस्ताव का समर्थन यह कहते हुए किया यदि किसी भी चित्रांश को विशेष प्रधानता अभी देने के बदले अपने पूजा किए जाने के लक्ष्य साधने की बात कही।

डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने इस समिति के नए पौध को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव को रखा। मुकुंद मोहन राजू के इस सभी गति विधि को सम्यक प्रसारण हेतु विकाश कुमार श्रीवास्तव को इस समिति की मीडिया प्रभारी बनाने के प्रस्ताव को सभी का समर्थन मिला जिसे अध्यक्ष ने सहमति प्रदान कर दिए।।

भूपेश नंदन,रूपेश नंदन, शिवनाथ कुमार श्रीवास्तव और विश्वानेक समदर्शी तथा कई अन्य साथियों की अथक परिश्रम की अनुभूति समिति खुद महसूस किया, उन्हें साहस भी आयोजन समिति ने दिया।

डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव और डॉ. के. पी. श्रीवास्तव ने बैठक से संबंधित प्रतिवेदन को अवश्य रखने की बात कही। सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है कि इस समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर दें।चित्रगुप्त सेवा समिति के कोषाध्यक्ष रूपेश नंदन ने बताया का ₹ 60 हजार रुपया की लागत है, परंतु अभी तक कुल ₹ 40 हजार रुपया का सम्मानित साथियों से सहयोग मिला है। लगातार सभी चित्रांश का सहयोग मिल जाना गौरव का सबब है।आय (राजस्व) के धार पर जोड़ दिया गया।

पूजा शहर में कामता सखी मठिया, प्रभु नाथनगर, छपरा में कायस्थ चित्रगुप्त सेना और श्री चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा वर्षों से किए जाने, राम लीला मठिया चित्रगुप्त मंदिर में तथा इस समिति द्वारा नूतन विवाह भवन, श्री नंदन पथ, मोना चौक छपरा में होने पर सभी चित्रांश का सहयोग पर समिति द्वारा कृतज्ञता भी व्यक्त किया गया।

इसमें सुनील कुमार, बिनोद कुमार सिन्हा, डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव, शम्भू शरण श्रीवास्तव, रूपेश नंदन, भूपेश नंदन, विकास श्रीवास्तव,विश्वानेक समदर्शी, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ,कैलाशपति श्रीवास्तव,इं.सुरेन्द्र प्रसाद, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। जानकारी मीडिया प्रभारी विकाश कुमार श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

Chhapra: विकसित बिहार बनाने के उद्देश्य से लगातार आईजी विकास वैभव का सफल प्रयास आज भी अग्रसर है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आईजी विकास वैभव प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज से उनके आवास पर मिले।

डॉ० राहुल राज ने आई जी विकास वैभव का अपने आवास पर भव्य स्वागत करते हुए उनके साथ विशेष बैठक आयोजित की। आईजी विकास वैभव ने बताया कि लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की ओर से चतुर्थ नमस्ते बिहार वृहद युवा संवाद कार्यक्रम दिनांक 8 दिसंबर 2024 को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है।

हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ना है। अपना एक दिन अपने बिहार को विकसित बनाने के लिए अवश्य दें।

इस मौके पर डॉ० राहुल राज ने कहा कि आईजी विकास वैभव की आम लोगों के बीच लोकप्रियता इतनी है कि जब इनको सेवा योगदान के लिए किसी अन्य स्थान पर भेजा जाता है, तो लोगों के स्नेह भरे काफिले इन्हें घेर लेती। इतना ही नहीं युवाओं के भविष्य के लिए इन्होंने जब अपना जीवन बिहार के लिए समर्पित कर दिया है तो युवाओं को भी आगे बढ़कर इनके मनोबल को मजबूत बनाना होगा, अपना श्रम अर्पित करना होगा।

8 दिसंबर 2024 को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में पहुंचकर लेट्स इंपायर बिहार अभियान के चतुर्थ वृहद संवाद को सबको मिलकर यादगार बनाना होगा और मिलकर बिहार को प्रेरित करने में सहयोग करना होगा।।

0Shares