जिलाधिकारी ने समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की
जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाज कल्याण से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
Chhapra: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में जिला की रैंकिंग असंतोषप्रद पाई गई।एक सप्ताह के अंदर महिला पर्यवेक्षिकाओं को जिले के सभी संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रवार लक्ष्य निर्धारित कर सेविका-सहायिकाओं के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप उक्त योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उक्त योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही पूरे सप्ताह में प्रतिदिन केन्द्रवार सेविका-सहायिकाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या की महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से समीक्षा कराना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में राज्य में जिला का रैंक 28 वां रहने के परिप्रेक्ष्य में निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर आशा कार्यकर्ताओं से गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्त कर महिला पर्यवेक्षिकाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त प्राप्त डाटा के अनुसार महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से जिले के सभी संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रवार लक्ष्य निर्धारित कर सेविका-सहायिकाओं के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप उक्त योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही पूरे सप्ताह में प्रतिदिन केन्द्रवार सेविका-सहायिकाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या की महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से समीक्षा कराना सुनिश्चित करें।
परवरिश योजना के तहत सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को प्रखंड वार लक्ष्य निर्धारित कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र वार लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगी।
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना/मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के संदर्भ में सभी पंचायत सचिव अपने पंचायत में अगले एक सप्ताह तक कैम्प लगाकर आवेदन सृजित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे।
UDID के संदर्भ में अद्यतन लंबित 3312 आवेदनों का निष्पादन अगले 15 दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से संबंधित लंबित सभी 250 आवेदनों का निष्पादन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एक सप्ताह के अंतर्गत सुनिश्चित करेंगे।