डोरीगंज: थानाक्षेत्र के पश्चिमी बलुआ के सामने छपरा पटना मुख्य पथ पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना रविवार दोपहर दो बजे के आसपास की है.

जब साहेबगंज छपरा का गिलास, पत्तल के थोक व्यवसायी पवन कुमार बाइक से पैसे की वसुली के लिए दिघवारा की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वे डोरीगंज थाना क्षेत्र के छपरा पटना मुख्य पथ पर पश्चिमी बलुआ के सामने पहुँचे तभी दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश मुँह मे गमछा लपेटे हुए बाइक को ओवर टेक कर व्यवसायी के बाइक को रुकवा दिया एवं हथियार का भय दिखा व्यवसायी के पास मौजुद 6 हजार रुपए लूटकर दिघवारा की तरफ फरार हो गए.

लूट के बाद व्यवसायी ने डोरीगंज थाना पहुँच पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद डोरीगंज पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: 28 जुलाई से सावन का महिना शुरू होने वाला है. इस बार सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को पड़ रहा है. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीन में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस साल सावन का महीना बेहद खास है. वहीं पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 30 दिनों का है. जिसमें पांच सोमवार शामिल हैं. पिछले साल सावन का महीना 29 दिन का था, जिसमें 4 सोमवार शामिल थे.

इन शिवालयों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़:

प्रत्येक साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने मंदिरों में पहुँचते हैं. सावन से पहले शहर के धर्मनाथ मन्दिर, उमानाथ मंदिर व कई अन्य शिवालय सज के तैयार हैं. वहीं जिले के सोनपुर में स्थित हरिहरनाथ मन्दिर में सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं.
वहीं रसूलपुर में बाबा महेंद्रनाथ के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं.

पूर्णिमा की गणना के अनुसार इस बार 30 जुलाई, 6 अगस्‍त और 13 अगस्‍त और 20 अगस्त समेत चार सोमवार होंगे. साथ ही सावन पूरे 30 दिनों का है.

 

0Shares

Rivilganj: शनिवार को रिविलगंज स्थित के के.सी महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग की शुरुआत की गई. सत्र का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमारी मोती, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पूनम सिंह और विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग में छपरा, सीवान, गोपालगंज के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इस मौके पर ‘विद्यार्थी परिषद: एक परिचय’ नामक सत्र विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार ने लिया गया.

जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्य पद्धति व परिषद् स्थापना काल से अपनी शैक्षणिक, रचनात्मक, आंदोलनात्मक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी छात्र प्रतिनिधियों के बीच उन्होंने दी.

कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार व महेश कुमार ने दिया.इस मौके पर छात्रसंघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, विभाग संयोजक मनोज गुप्ता, आकाश , जिला संयोजक राहुल चौरसिया, रवि पाण्डेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवलेश कु. सिंह, अंकित सिंह, विशाल कुमार, जयनन्दन पंडित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने की. बैठक में सभी अंचलों के अध्यक्ष, सचिव, जिला के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य एवं सक्रिय शिक्षक साथियों ने भाग लिया.

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रोन्नति के मामले को लेकर विभाग की निष्क्रियता पर आक्रोश व्यक्त किया. इसको गति देने के लिए संघ को संघर्ष करने हेतु कार्यक्रम तय करने को कहा.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि डीपीओ स्थापना द्वारा शिक्षकों के न्यायोचित मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पुराने शिक्षकों के स्थानांतरण के मामले में विभाग मौन है. कई तरह के कोर्ट के फैसले को भी लेकर विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. माननीय उच्च न्यायालय एवं प्राधिकार के निर्णय का भी अनुपालन नहीं हो रहा है. नियोजित शिक्षकों के बकाया राशि के भुगतान में भी पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. पिक एण्ड चुके की नीति अपनाई जा रही है.

एक ही प्रखण्ड के कुछ शिक्षकों का बकाया भुगतान हो गया है और कुछ का बाकी है. बाकी शिक्षकों को कहा जा रहा है कि चढ़ावा दीजिएगा तो होगा अन्यथा आवंटन की कमी बताकर भुगतान नहीं किया जाएगा. खुलेआम ऐसा हो भी रहा है. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 28वें शिक्षा शिक्षक सम्मेलन जो आगामी नवंबर माह में बोधगया में होने वाला है के संबंध में चर्चा की गई. संघ भवन के सौंदर्यीकरण पर भी विचार विमर्श किया गया और इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया.

मीडिया प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में संघ की महत्ता पहले की अपेक्षा ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि सारण जिले में प्रोन्नति से लेकर स्थानांतरण, बकाया राशि के भुगतान इत्यादि कई काम विभागीय पदाधिकारियों की निष्क्रियता के कारण बाधित है.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर संघ के निर्णय से अवगत कराया जाए और उसके बाद ही कोई कार्यक्रम तय किया जाए.

बैठक में मुख्य रूप से उपसचिव समसुदौला सिद्दकी, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, राजेश तिवारी, आलोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सुरेन्द्र राम, मुरलीधर सिंह, बीरेंद्र सिंह, विजयेन्द्र विजय, शंकरनाथ, उमाशंकर सिंह, कौशल सिंह, प्रमोद जी अशोक कुमार, सुनील सिंह, प्रसिद्ध सिंह,अजय कुमार, हरिनारायण सिंह, अरविंद सिंह,मधु सिंह, अमोद कुमार, संतोष सिंह, सच्चिदानंद सचिन, मुन्ना कुमार, बृज किशोर ठाकुर जितेंद्र सिंह,बच्चा राय , चतुर्गुण चौरसिया,बिमल सिंह,मन्टु सिंह नित्यानंद सिंह, अमरेन्द्र प्रभाकर एवं मनीष कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शनिवार को शहर में रामजयपाल कॉलेज परिसर में डेढ़ सौ से अधिक पौधे लगाए गए. पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण एवं वन विभाग, बिहार के अंतर्गत सारण वन प्रमंडल एवं 7/7 NCC रामजयपाल कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित किया गया.

‘हर परिसर हरा परिसर योजना’ के तहत इस पौधरोपण कार्यक्रम की शुरआत सारण डीएफओ लछेन्द्र पंडित ने पौधा लगाकर किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स भी मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार दास, वनपाल उदय कुमार सिन्हा, वन रक्षी राजेश्वर प्रसाद, भरत कुमार सिंह, Ncc सीनियर कुंदन कुमार पासवान, प्रो शकील अहमद अता सहित आदि ने पौधरोपण किया.

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के टिकुलिया टोला गाँव मे दिवाल गिरने से दबकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. घटना शनिवार सुबह सात बजे की है. जब टिकुलिया टोला गाँव निवासी 45 वर्षीय देवलाल साह अपने नवनिर्मित मकान जिसमे एक दिन पहले ही जुड़ाई हुई थी उसका भाड़ा जिसपर चढ़कर जुडा़ई की जाती है उसको खोल रहे थे की अचानक दिवाल गिर गई. जिसमे वे दबकर बुरी तरह जख्मी हो गए.


परिजन एवं आस पास के लोग इलाज के लिए उन्हें डोरीगंज ले गए. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मृत्यु के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
बताते चलें कि मृतक राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उनकी मृत्यु से परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

मृतक देवलाल साह के तीन पुत्र एवं तीन पुत्री है. तीनों पुत्र जहाँ नाबालिक है वही एक पुत्री की शादी करनी अभी बाकी है.

 

0Shares

Chhapra: शहर के गाँधी चौक स्थित पीएनबी शाखा से रुपय निकालने गये ग्राहक से अज्ञात लोगों ने धोखे से 50 हजार रुपय ठग कर फरार हो गये. मासूमगंज निवासी राम प्रसाद यादव शुक्रवार को गाँधी चौक स्थित पीएनबी शाखा से 95 हजार रुपए की निकासी करने गये थे. पैसे निकालने के बाद बैंक में ही किसी अज्ञात व्यक्ति उनके पास खुदरा कारने पहुंचा. इसी बीच उस व्यक्ति ने श्री यादव से 70 हजार रूपय लिए और बदले में 20 हजार लौटा का फरार हो गया. यह पूरा वारदात बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी का विदाई समारोह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख मितेंद्र यादव ने कहा कि निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार लंबे समय तक बीडीओ के पद पर रहे हैं. उन्होंने प्रखंड के विकास को लेकर हमेशा एक प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ एक बड़े भाई की तरह अपना सहयोग दिया. विकास कार्यों को दर्जी देते हुए पूर्ण करने का कार्य किया

वही परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने कहा कि बीडीओ का पद प्रखंड के लिए शीर्ष होता है. प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि कर्मचारी के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान बीडीओ अखिलेश प्रसाद ने क्षेत्र का बहुमुखी विकास किया. प्रखंड के शिक्षकों की समस्याओं को त्वरित निदान करते थे. यही कारण है कि आज उनके विदाई समारोह में चिलचिलाती धूप में भी शिक्षक कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं.

समारोह को संबोधित करते हुए वर्तमान बीडीओ कुमुद कुमार ने कहां कि अपने किए गए कार्यों का प्रतिफल है कि सम्मान समारोह का आयोजन सम्मान देने से सम्मान मिलता है.लोगो की समारोह में उपस्थित 4 साल के कार्यकलाप को दर्शा रही है. श्री कुमार ने समारोह में उपस्थित सभी से प्रखंड में स्वच्छता अभियान मैं सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

उन्होंने आगामी नवंबर माह तक प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने की योजनाओं को बताया. उन्होंने कहा कि 4 चरणों में प्रखंड के 13 पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसके तहत 30 जुलाई 2018 तक रामपुर अटौली, जैथर और केरवा 2 अक्टूबर तक इसुआपुर, लौवा, छपिया तथा 19 नवंबर तक चकहन, आतानगर एवं सहवा को पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है. जिसमें सभी वर्ग के सभी लोग से सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि अगर प्रखंड ओडीएफ होगा तो यहां के बहू बेटी का मान सम्मान बढ़ेगा.

वही निवर्तमान बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने अपने 4 साल के कार्यकाल के अंदर हुए उतार-चढ़ाव को बताया. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के पश्चात पहली पोस्टिंग इसुआपुर में ही हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कर्मियों से बहुत कुछ सीखा है जो उनके जीवन में अहमियत रखता है. इसुआपुर मेरे दूसरे घर जैसा है. विकास एक सतत प्रक्रिया है ठीक उसी तरह सरकारी सेवा के दौरान स्थानांतरण भी सतत है. सरकार की योजनाएं उनकी पहली प्राथमिकता थी, जिसमें सभी का भरपूर सहयोग मिला है. इसके पूर्व बीडीओ डॉ अखिलेश प्रसाद एवं कुमुद कुमार को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.

कार्यक्रम का संचालन संत कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ अशोक यादव एवं संयोजन ओम प्रकाश गुप्ता ने किया. इस मौके पर सुरेंद्र राम बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, अरुण कुमार सिंह, केआरपी संतोष कुमार, जदयू अध्यक्ष छविनाथ सिंह, मुखिया राम प्रकाश दास, जी पी एस सहित सभी बीएलओ शिक्षक एवं प्रखंड कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के नगरपालिका चौक पर सारण,सिवान तथा गोपालगंज में विभिन्न थानों के सेवानिवृत्त चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने यह प्रदर्शन अपने आश्रितों के ब हाली की मांग को लेकर किया. उन्होंने 1990 से 5-03-2014 के बीच रिटायर हुए चौकीदारों के आश्रितों के बहाली के लिए प्रमंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. 

इस दौरान धरने का नेतृत्व कर रहे बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के सचिव डॉ सन्त सिंह ने कहा कि बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2006 में संशोधन कर 1990 से 5-03-2014 के बीच सेवानिवृत दफादार चौकीदारों के शेष बचे आश्रितों की बहाली की जाय.

उन्होंने बताया कि इसके लिए बिहार सरकार गृह आरक्षी पत्रांक 11287 में 20-12-1995 के द्वारा वर्ष 1990 के बाद सेवानिवृत दफादार चौकीदार के आश्रितों की बहाली के निर्देश जारी किया था. लेकिन छपरा जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण सारण तथा सिवान में 1998 तक, गोपालगंज में 2004 तक ही बहाली हो पाई. जबकि यह कानून 2006 तक लागू था.

 

0Shares

Chhapra: ज़िले के परसा प्रखण्ड के परसौना पंचायत में शिवशक्ति बायोटेक द्वारा 23 से 25 जुलाई तक जॉब कैम्पस का आयोजन किया जायेगा. जॉब कैंपस में चुने गए अभ्यर्थियों को सेल्स सहायक के पद पर नियुक्त किया जाएगा. इसके तहत पचास सहायकों की नियुक्ति की संभावना है.

केवल पुरुष उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति

गौरतलब है कि यह पद केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए ही है. सारण ज़िले के इच्छुक उम्मीदवार इसमे भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने देते हुए बताया कि बिहार के नयोजन एवम प्रशिक्षण निदेशक, पटना के निर्देशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा 23 से 25 जुलाई तक कैम्प्स लगाकर सेल्स सहायक पद पर नियुक्ति की जाएगी.

0Shares

Chhapra: सदर ब्लॉक बाईपास रोड स्थित मुफस्सिल थाना व नेवाजी टोला चौक के मध्य दो ट्रको के बीच हुई जोरदार टक्कर की घटना मे अनियंत्रित हो एक ट्रक सड़क किनारे स्थित एक चाय-समोसे की दूकान मे जा घुसी. उस दौरान यह गनीमत रही कि दूकानदार अपनी दूकान मे नही सोया था. जिससे एक बडी घटना टल गई. घटना बुधवार देर रात की बताई जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि प्याज लदी एक ट्रक पटना से आ रही थी तभी बाईपास रोड से भिखारी चौक की तरफ आ रही एक अन्य ट्रक एकाएक अनियंत्रित हो टकरा गई. जिसके बाद प्याज लदी ट्रक सड़क किनारे स्थित समोसे के दूकान मे समा गई.

शिवनगरी गाँव निवासी दूकानदार अनार साह के दुकान मे रखे हजारो रूपये मूल्य के फर्नीचर व अन्य खाद्य समान नष्ट हो गए. वही दोनो ट्रके सामने से क्षतिग्रस्त हो गई. हालाकि इस दौरान कोई हताहत नही हुआ. चालक व खलासी बाल बाल बच गए.

वही इस घटना के बाद दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतारे खड़ी हो गई. लोग सुबह 8 बजे तक जाम का नजारा यथावत बरकरार रहा जाम हटाने के प्रयास मे मुफस्सिल पुलिस लगातार मशक्कत करती हुई नजर आई. दिन के करीब 11 बजे क्षतिग्रस्त एक ट्रक को जब सड़क से हटाया गया. तब जाकर आवागमन पुन: सामान्य हो गया.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के लहलादपुर गांव स्थित एक पब्लिक स्कूल से प्रखंड कार्यालय तक एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ में हुए गैंगरेप के अभियुक्तों को फांसी की सजा की मांग तथा उनके विरुद्ध एक आक्रोश मार्च का आयोजन कुशवाहा राजबल सिंह के नेतृत्व में किया गया. जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भाग लिया.

प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच कर वह आक्रोश मार्च एक समारोह के रूप में तब्दील हो गया. समारोह की अध्यक्षता कुशवाहा सुशील भाई ने की. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ स्थित दीपेश्वर बाल ज्ञान निकेतन में नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंग रेप के खिलाफ पूरजोर भर्त्सना की गई तथा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें फांसी की सजा देने, गैंगरेप पीड़िता के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने, अन्य बेटियों-बहुओं को सुरक्षा प्रदान करने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को दागदार करने वाले तथा उनके सहयोगियों को कड़ी-से-कड़ी सजा दिलाने, पीड़िता को अपना बयान बदलने हेतु दबाब बनाने वाली महिला थानाध्यक्ष को अबिलम्ब निलंबित करने, बिना पंजीयन के संचालित विद्यालयों पर कानूनी कार्रवाई करने आदि-आदि मांग की गई.

समारोह को दर्जनों लोगों ने संबोधित किया तथा अंत में अपने मांगों को लेकर एक ज्ञापन बीडीओ राघवेन्द्र कुमार को सौंपा.

0Shares