Chhapra: सारण पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर पैसों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.  साथ हो अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी है. 

नगर थानाध्यक्ष को दिनांक- 29.11.24 को थाना क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थानांतर्गत राजेन्द्र सरोवर के पास बैठकर कुछ व्यक्ति एटीएम से गलत तरीका से पैसा निकासी की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र सरोवर पहुँचकर छापामारी किया। छापामारी कर 4 व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़ाऐ व्यक्ति के मोबाइल से एटीएम क्लोनिंग कर पैसे कि निकासी एवं एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने का विडियो तथा फोटो प्राप्त हुआ है।

इनके द्वारा एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकासी की बात स्वीकारी गयी एवं बताया गया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो एटीएम से विभिन्न तरीके से रूपये निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं और एटीएम के आसपास रहते हैं तथा भोले-भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी कर लेते हैं और पैसा आपस में बाँट लेते हैं।

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-695/24 दिनांक 29.11.24 धारा 319(2)/318(4) 338/336(3)/340(2) बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार चारों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही हैं।

पुलिस ने इस कांड में राजीव कुमार, पिता-कमल राम, साकिन-कचहरी स्टेशन, थाना-नगर, जिला-सारण, अभिषेक कुमार, पिता-अनिल कुमार, साकिन मौना चौक, थाना-नगर, जिला-सारण, रवि कुमार, पिता-सुनेश्वर राय, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और अनुपम शुक्ला, पिता-स्व० जगदीश शुक्ला, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है.  

पुलिस टीम में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर थाना, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह, जिला आसूचना ईकाई, सारण शामिल थें।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में दो  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण पुलिस द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में  बताया गया है कि विगत 28 नवंबर 2024 को मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा 380/24 एस०सी०/एस०टी० कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु ग्राम चकिया में छापामारी किया गया था।

छपामारी के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाने के क्रम में 15-20 लोगों द्वारा हाथ में लाठी डंडा से मांझी पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया गया।

इस संदर्भ में 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-381/24 दिनांक-28.11. 24 धारा-315(2)/126(2)/132/109/352/351 (2) एवं (3)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस इस कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस ने राजेश रावत, पिता नथुनी रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण और राजा रावत, पिता-राजेश रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० अमित कुमार थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: सारण जिला प्रशासन के द्वारा तीन बच्चों को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तीन बच्चों को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया।

दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही बच्चे को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपत्ति जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।

बच्चों द्वारा भी अपनी खुशी एवं सहमति जिलाधिकारी को व्यक्त की गई। जिलाधिकारी सारण द्वारा दो बालिकाओं एवं एक बालक को दत्तकग्राही माता-पिता को सौंपा गया। दपत्तियों द्वारा बच्चों को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसका क्रम आने एवं सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा पूर्ण की गई।

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चे को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है। संस्थान में चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन वाले बच्चों की पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रखकर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है।

इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई पूजा कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशा रसीद, दीपांशु राज, मनीष कुमार, हिमांशु कुमार पाल आदि उपस्थित थे।

जानिए बच्चे गोद लेने के लिए क्या है नियम

कोई भी ऐसा दंपत्ति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है। यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण के लिए दोनों की आपसी सहमति जरूरी है।

अलग-अलग उम्र वाले दंपत्ति के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जाँच के बाद बच्चा गोद लेने के पात्र माता-पिता को बच्चा गोद दिया जाता है।

एकल पुरूष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है, जबकि एकल महिला लड़का एवं लड़की दोनों को गादे ले सकती है।

दो संतान वाले दंपत्ति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है। वह सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालकों को ही दत्तक ग्रहण कर सकते है। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है।

0Shares

Chhapra: छपरा के छपरा कचहरी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का आभाव है। यहां से यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म पर महिलाओं के लिए एक भी शौचालय नहीं है।  जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है। 

एक नंबर प्लेटफार्म पर लगभग 6 महीने पूर्व जो शौचालय बना था उसको तोड़ दिया गया है और उसके स्थान पर नया शौचालय बनकर तैयार हो गया है। लेकिन उसमें ताला लगा हुआ है और आई ओ डब्ल्यू इस मामले में बराबर टाल मटोल की नीति अपना रहे हैं।

इस संबंध में कई महिला रेल यात्रियों का कहना है कि महिलाओं को बहुत परेशानी हो रही है। वहीं प्लेटफार्म और अन्य जगहों पर गंदगी का आलम है। दो ट्रैकों के बीच में नाला टूटा हुआ है कई बार रेल यात्रियों यहां पर चोटिल हो चुके हैं लेकिन रेल प्रशासन का कोई ध्यान इस पर नहीं है।  

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित नक्सली अशोक सहनी को गिरफ्तार किया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित, कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-21.10.24 को पानापुर थाना पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई, सारण एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त कार्रवाई द्वारा पानापुर थाना कांड संख्या-06/14 दिनांक 02.02.14 धारा 147/148/149/201/302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट के अभियुक्त अशोक सहनी उर्फ अशोक जी उर्फ अशोक राउत उर्फ केवट अशोक भाई, पिता-विदेशी राउत, सा०-वृत भगवानपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

नक्सली को गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० विश्वमोहन राम थानाध्यक्ष पानापुर थाना एवं पानापुर थाना के अन्य कर्मी,  पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2 एवं पु०अ०नि० साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, सारण और एस०टी०एफ० टीम शामिल थी।

0Shares

जिले में 50 विद्यालयों को मोडल विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु होगा प्रयास: डीएम अमन समीर

ई-शिक्षा कोष पर जिस प्रधानाध्यापक के लॉगिन से लगातार शिक्षकों की हाजिरी बनाने के कुछ मामले सामने आए हैं। उन प्रधानाध्यापक के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखण्डों में दो-दो विद्यालयों सहित कुल 50 उच्च विद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से मोडल विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु प्रयास किया जायेगा। इसके लिये सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालय चिन्हित करने को कहा गया। ज्ञात हो कि जिला के 27 विद्यालयों को पीएम श्री योजना के तहत विकसित करने हेतु भी प्रस्ताव भेजा गया है।

ई-शिक्षाकोष पर शिक्षकों की उपस्थिति लगभग 95 प्रतिशत दर्ज की जा रही है। कुछ प्राप्त शिकायतों से ज्ञात हुआ है कि कुछ विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के लॉगिन से कई दिन दर्ज की जा रही है। जबकि शिक्षकों की उपस्थिति उनके स्वयं के लॉगिन से दर्ज की जानी है। विशेष परिस्थिति में ही प्रधानाध्यापक के लॉगिन से हाजिरी बनानी है।जिलाधिकारी ने ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार करने का निदेश दिया जहाँ कई बार प्रधानाध्यापक के लॉगिन से शिक्षकों की हाजिरी बनाई जा रही है। ऐसे प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी जो अपने लॉगिन का दुरुपयोग कर रहे हैं।

बैठक में बताया गया कि जिला में 64 भूमिहीन प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनके भवन के निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त असंबद्ध किये गए 17 अन्य विद्यालयों के लिये भी भूमि की आवश्यकता है। इस प्रकार कुल 81 विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारियों के माध्यम से इन विद्यालयों के लिये प्राथमिकता देते हुये भूमि चिन्हित कराई जायेगी। सभी विद्यालयों की भूमि का दाखिल खारिज सुनिश्चित कराने हेतु एक महीने के अंदर संबंधित अंचलाधिकारी के यहाँ आवेदन कराने का निदेश दिया गया।

सभी टोला सेवकों /तालिमी मरकज़ को प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र में कम से कम 25 घरों का भ्रमण कर परिवार में नामांकन योग्य बच्चे तथा वास्तविक में नामांकित बच्चे की सूची वार्डवार तैयार करने का निदेश दिया। सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में प्रत्येक माह बच्चियों के ड्रीम शेपिंग हेतु समाज में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं के माध्यम से उत्साहवर्धन हेतु कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

विद्यालय के छात्र कोष में उपलब्ध राशि से विद्यालयों को सुसज्जित करने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी डीपीओ एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

सारण में अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव 2025 की घोषणा

Chhapra: कला, साहित्य और संस्कृति के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्थान “कलाग्राम फाउंडेशन” के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव एवं कवि सम्मेलन के लिए छपरा जिला कार्यकारिणी समिति का गठन एवं पोस्टर का विमोचन समिति के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। छपरा सारण के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मेलन का आयोजन आगामी फरवरी 2025 में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें साहित्य, सिनेमा, संगीत और कला के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय कलाकार शिरकत करेंगे।

इस क्रम में कलाग्राम फाउंडेशन के छपरा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर पूर्व मेयर राखी गुप्ता एवं उद्यमी विनोद गुप्ता को मनोनीत किया गया। समिति के सचिव के पद पर कला धर्मी विजय मिश्र (निदेशक, विमला संगीत महाविद्यालय) को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी परिषद और समिति में विकास सिंह (सी.पी.एस), राजेश मिश्रा, संजीव कुमार चौधरी (दधीचि देह दान समिति), सुधाकर भारद्वाज (निदेशक,विद्या विहार कॉलेज), सिद्धार्थ सेंगर (निदेशक, एस एस सेंट्रल स्कूल), प्रणव सिंह (उपाध्यक्ष,इंडियन रेड क्रॉस), चंदन कुमार, राजू उपाध्याय(ज्योतिष शास्त्री), चिकित्सक हर्षित कुमार, डॉ संतोष कुमार सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ) तथा मीडिया प्रभारी के तौर पर बिहारी पल्सर के निदेशक महाकाल ऋषव सहित बैठक में मौजूद रहे सदस्यों द्वारा सभी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

इस बैठक में, संरक्षक के तौर पर डॉ हरेंद्र सिंह (निदेशक, सीपीएस), अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, तथा प्रमुख सदस्यों में तबला वादक शंकर सिंह, गायक प्रदीप सौरभ एवं गौतम प्रसाद के अतिरिक्त प्रमिला पत्रिका के संपादक अभिनन्दन द्विवेदी की भी उपस्थिति रही।

कलाग्राम फाउंडेशन के संस्थापक और देश के उभरते युवा लेखक व चित्रकार प्रखर पुंज ने वार्ता के दौरान संस्था के बहुउद्देशीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, कलाग्राम फाउंडेशन भारत की प्राचीन कला, साहित्य और सांस्कृतिक विरासतों को आधुनिक तरीके से ब्रांडिंग और उच्च प्रबंधन व्यस्था के साथ क्षेत्रीय, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से मौलिक, अल्पचर्चित और श्रेष्ठ कलाकारों को दुनियाभर के कलाप्रेमियों तक पहुंचाने के लिए ही संकल्पित व प्रतिबद्ध है, और हमेशा रहेगी।

कलाग्राम फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव प्रख्यात लेखक व रेख़्ता फाउंडेशन के एडिटर राहुल झा तथा कोषाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय शायरा एवं अंक ज्योतिषाचार्य सपना एहसास ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से एक राष्ट्रीय (नई दिल्ली), एक अंतरराष्ट्रीय (दुबई) और देश के 12 कला, साहित्य व सांस्कृतिक केंद्र वाले महानगरों और क्षेत्रीय शहरों में 12 महीने साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम व कलाकारों को उचित सम्मान और मानदेय के साथ प्रतिवर्ष केंद्र व राज्य सरकार के कला संस्कृति मंत्रालयों तथा प्रशासनिक व व्यावसायिक संस्थाओं के साझेदारी और सहयोग से क्रमशः आयोजित व प्रोत्साहित किया जाता रहेगा। जिसके क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर कार्यकारिणी समिति का गठन और अधिकारी व सदस्यों की नियुक्ति व्यापक स्तर पर की जा रही है।

इस संस्था में सिनेमा, साहित्य, संगीत, व चित्रकला जगत के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय हस्तियों और विभूतियों को संरक्षक और प्रचारक के तौर पर अनुशंसित किया जाएगा, जिनमें प्रख्यात फिल्म अभिनेता और लेखक श्री आशुतोष राणा, दिग्गज शायर फरहत एहसास, संगीत मार्तंड श्री राम प्रकाश मिश्र, पद्मश्री अस्थाना सिस्टर्स (कत्थक), अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, आदि संस्था के संरक्षक एवं मार्गदर्शक के तौर पर कलाग्राम की नींव को मजबूती देने का काम करते रहेंगे ताकि दुनिया में मौलिक कला, संस्कृति एवं कलाकारों का विकास हो सके क्यूंकि कलाकारों से कला, कला से संस्कृति, और संस्कृति से सभ्यता का निर्माण एवं विकास होता है।

इस बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार की भी घोषणा की गई। छपरा कार्यकारिणी की उपाध्यक्ष राखी गुप्ता व सचिव विजय मिश्र ने बैठक में बताया कि अगले महीने दिसंबर माह में आधिकारिक प्रेस वार्ता बुलाई जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की तिथि, प्रारूप, कलाकारों एवं अतिथियों की सूची आदि विषयों की घोषणा कार्यकारिणी के परिषद एवं सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी साथ ही परिषद में शामिल विद्या विहार कॉलेज के निर्देशक सुधाकर भारद्वाज व दधीचि देहदान समिति के संजीव कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम के मूल उद्देश्यों पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छपरा में अपनी तरह का एक बेहतरीन और उच्चस्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें कलाकारों एवं अतिथियों के साथ साथ दर्शक और श्रोता भी प्रबुद्ध एवं कलाप्रेमी ही होंगे।

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस महानिदेशक आलोक राज के द्वारा विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2024 में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, एoकेo अम्बेडकर, महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार, जितेन्द्र सिंह गंगवार, के साथ ही अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक, सारण कुमार आशीष के द्वारा सारण पुलिस स्मृति चिन्ह देकर पुलिस महानिदेशक सहित सभी वरीय अधिकारियों का स्वागत किया गया।
0Shares

Chhapra: सोनपुर मेला में सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ तृष्या श्री के काव्य पाठ से श्रोता झूम उठे। 

देखिए VIDEO

 

0Shares

Chhapra: जिले के अख्तियारपुर गरखा में सारण जिला जूनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद गड़खा अजय माझी के द्वारा हुआ.

सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इन्दु कुमारी एवं संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने जिला परिषद गड़खा अजय माझी को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया. वही आयोजन अध्यक्ष साहिल पांडे ने सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इन्दु कुमारी संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, राजन प्रसाद यादव, रिजवी राज को शॉल और माला पहनाकर कर सम्मानित किया. मैच दिघवारा क्रिकेट अकेडमी बनाम कुन्दन क्रिकेट अकेडमी के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हैं. दिघवारा क्रिकेट अकादमी 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें आर्यन अशरफ 28 छोटु विराट 8 प्रफुल्ल 7 रनों का योगदान दिया.

गेंदबाज़ी करते हुए कुन्दन क्रिकेट अकेडमी के तरफ से रंजन राय 3 राज गौरव 2 अंकित कुमार 2 और सचिन, अनूप, प्रिंस ने एक एक विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी कुन्दन क्रिकेट अकेडमी ने 11 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें शशांक कुमार 24 पीयूष 17 शिवम 16 रन का योगदान दिया गेंदबाज़ी करते हुए दिघवारा क्रिकेट अकेडमी के तरफ से रविरंजन 2 एवं छोटू विराट 2 विकेट लिए ये मैच कुन्दन क्रिकेट अकेडमी ने दिघवारा क्रिकेट अकेडमी को 6 विकेट से हराया. इस अवसर पर साहिल पांडे, नीतीश कुमार, सुधीर पांडे, शिवम् कुमार, गुलशन कुमार, मनोज पांडे, सोनू कुमार, गुड्डू यादव इत्यादि लोग मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल परिजनो ने 3 घंटे तक एसएच 90 को रखा जाम

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के अचितपुर एसएच 90 पर देर शाम लगभग 8 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के 55 बर्षीय बिश्वास राम पिता स्वर्गीय राम इकबाल राम के रूप में हुई है। मृतक बाइक से बहरौली से वापस अपने घर गम्हरिया आ रहे थे। अंधेरा होने के वजह से सामने से आ रही ट्रक की रौशनी से आँखें चौधियाने के कारण गलत ढंग से ट्रैक्टर पर लदे लंबी-लंबी बासों से बचने के लिए जैसे ही दाहिने साइड लिया कि सामने से आ रही तेज गति की ट्रक के चपेटे में आ गए। जिससे घटना स्तर पर उनकी मृत्यु हो गई।

ट्रक चालक ट्रक के साथ भागने में सफल रहा। वही उनके साथ बाइक पर सफर कर रहे राम जी राम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उनके दुर्घटना की खबर सुनते हैं परिजन तथा सगे संबंधी घटनास्थल पहुंचे जहां गलत ढंग से बांस लदी ट्रैक्टर को देखकर भड़क गए तथा सड़क को जाम कर दिया।  तथा समाहर्ता सारण को बुलाने की मांग करने लगे।

हालांकि दुर्घटना की खबर पाते हैं थाना अध्यक्ष कमल कुमार राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे चुके थे तथा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया था। परिजन घटना का कारण गलत ढंग से खड़ी ट्रैक्टर को समझ रहे थे तथा उसे जलाने की कोशिश भी करने लगे लेकिन थानाध्यक्ष के सूझबूझ से ट्रैक्टर जलने से बच गया। वहीं परिजनों को भी समझाने बुझाने लगे।

थोड़ी देर बाद मौके पर आए अंचल अधिकारी करुण करण भी परिजनों को समझाना शुरू किया लेकिन परिजन समाहर्ता के आने तक सड़क जाम तोड़ने को तैयार नहीं थे।

वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य छविनाथ सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता सागर राम बीडीसी सदस्य हरेराम राम रामबाबु राय पैक्स अध्यक्ष राजेश राय अंचल अधिकारी करुण करण थाना अध्यक्ष कमल राम के समझाने बुझाने पर लगभग 3 घंटे बाद शांत हुये तथा सड़क पर से हट गये और अवागमन बहाल हो गया। तब थानाध्यक्ष शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.परिजन रोते बिलखते लगभग साढ़े ग्यारह बजे रात्रि में अपने घर लौट गए।

0Shares

रिविलगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज का प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गोदना सेमरिया नहान मेला के मद्देनजर जायजा लिया।

इस दौरान मौके उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता से स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उसके बाद प्रमुख डॉ राहुल राज ने ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी कक्ष की साफ सफाई, एक्सरे, लैब, दावा की उपलब्धता, प्रसव वार्ड आदि व्यस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और हाल-चाल जाना और सुविधाओ के बारे में जानकारी ली। इमरजेंसी वार्ड में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने की बात आने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता से शौचालय वार्ड में बनाने की बात कहीं।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेलार्थियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का दिक्कत न हो इसलिए प्राथमिक उपचार लिए सेमरिया श्रीनाथ बाबा सरयू घाट व महर्षि गौतम ऋषि मंदिर के पास मेडिकल टीम लगाया गया है।

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस व स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह मुस्तैद है। मौके पर पार्षद जय प्रकाश चौधरी, बीसीएम रितु कुमारी, लैब टेक्नीशियन सहाय,समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

0Shares