एथलेटिक्स: नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर मीट के लिए हुआ सेलेक्शन
डिस्ट्रिक्ट मीट के परफॉर्मेंस के आधार पर हुआ खिलाड़ियों का चयन
एएफआई के गाइडलाइन के अनुसार यूआईडी क्रिएट कर होगी ऑनलाईन इंट्री
Baniyapur: सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सेलेक्शन कमिटी की बैठक सहाजितपुर स्थित संघ के वरीय सदस्य मुकेश कुमार के आवासीय परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित आगामी फरवरी में हैदराबाद में आयोजित नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए सारण टीम का चयन किया गया। चयन के लिए एएफएआई के गाइडलाइन के अनुसार डिस्ट्रिक्ट मीट के प्रदर्शन को आधार माना गया। जिला संघ के तत्वावधान में अमनौर में आयोजित 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एथलीट को निडजैम के लिए सेलेक्शन प्रदान किया गया। सर्वसम्मति से अंडर 14 बालक वर्ग में एससी अमनौर के कनिष्क कुमार व कर्ण कुमार और उवि कोल्हुआं के अनुभव कुमार को बालिका वर्ग में एससी अमनौर के श्वेता कुमारी व पूजा कुमारी और उवि कोल्हुआं की साक्षी कुमारी को चयनित किया गया। अंडर 16 बालक वर्ग में उवि कोल्हुआं के रितेश कुमार राय व गोलू कुमार और एससी अमनौर के रितिक व आदित्य कुमार को बालिका वर्ग में एससी अमनौर की साक्षी कुमारी, आरती कुमारी और निभा कुमारी का चयन किया गया।
यूआईडी क्रिएट कर होगी ऑनलाईन इंट्री
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के अनुसार सभी चयनित खिलाड़ियों का आयु वेरिफिकेशन कर यूआईडी बनाया जाएगा। जिसके अनुसार ही निडजैम के लिए ऑनलाइन इंट्री की जाती है। यूआईडी क्रिएट करने की जिम्मेदारी कोच चंदन सिंह और कमलजीत को सौंपी गयी। वहीं ऑनलाइन इंट्री की जिम्मेदारी नदीम अहमद को सौंपी गयी।
15 एथलीट को भी दिया गया स्टैंडबाइ सेलेक्शन
सेलेक्शन कमिटी ने बैकअप के तौर पर रिजल्ट रिकार्ड में सेकेंड प्लेस वाले खिलाड़ियों में से अंडर 14 बालक व बालिका के लिए तीन-तीन और अंडर 16 बालक के लिए चार व बालिका के लिए पांच स्टैंडबाइ सेलेक्शन भी किया। स्टैंडबाई में चयनित खिलाड़ी वास्तविक चयनित खिलाड़ियों का एज वेरीफिकेशन नहीं हो पाने की स्थिति या यूआईडी क्रिएट नहीं होने की स्थिति में उन्हें रिप्लेस करेंगे।
सेलेक्टेड खिलाड़ियों के लिए लगाया जाएगा कैंप
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सेलेक्शन में शामिल खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया जाएगा ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कैंप आयोजन के लिए कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को अधिकृत किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री मुकेश ने की जबकि बैठक में सचिव गजेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारी सचिव निलाभ गुंजन, वरीय उपाध्यक्ष श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, संजय कुमार सिंह, अमित सौरभ, मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे।