Chhapra: आम लोगों को ईवीएम मशीन से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने की दिशा में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन मील का पत्थर साबित होगी। इससे उनमें ईवीएम के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत बढ़ाने में भी निश्चित रूप से सहयोग मिलेगा। यह बातें सारण प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से विधानसभा वार कुल दस ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ईवीएम के प्रचार-प्रसार के लिए यह चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी स्वीप अभियान का हिस्सा है। इन वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जाएगी, बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण (हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग) भी दिया जाएगा।

मतदाताओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि इस पहल से मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे मतदान दिवस पर बिना किसी आशंका के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता मशीन की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित होंगे तो वे मतदान केंद्र पर निडर होकर मतदान कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण मतदाताओं में तकनीकी आशंका दूर करने और विश्वास जगाने का सबसे प्रभावी तरीका है। इससे मतदाताओं की सहभागिता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत में इजाफा होगा।

सख्ती से होगा एसओपी का अनुपालन

स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने वैन पर प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और सुरक्षा बलों को सख्ती से एसओपी का अनुपालन करने की ताकीद की। साथ ही चेतावनी दी कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर स्तर पर मॉनीटरिंग की व्यवस्था

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि यह वैन जिले के सभी 1814 भवनों में स्थापित कुल 3510 मतदान केंद्रों पर ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन करते हुए लोगों से मॉक पोल कराएंगे। सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार जागरूकता वाहनों का परिचालन किया जाना है। प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी और आयोग की साइट पर रिपोर्टिंग होगी। अनुमंडल स्तर पर एसडीएम, विधानसभा स्तर पर निर्वाचक निबंधन व प्रभारी पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर बीडीओ को वाहनों की प्रतिदिन की गतिविधियों की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर विधायक जनक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि विवेक कुमार, प्रभाष शंकर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

आकर्षण का केंद्र होंगे मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन

प्रत्येक मोबाइल प्रचार वाहन को विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि मतदाताओं को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया जा सके। फ्लैक्स और स्टिकर से सजाकर इन्हें आकर्षक बनाया गया है। इन पर आडियो-विजुअल सिस्टम, पोस्टर और स्टैंडी लगाए गए हैं ताकि संदेश दृश्यात्मक रूप से भी प्रभावी हो। वाहनों पर एक प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो मतदाताओं को मशीन की कार्यप्रणाली समझाएंगे और उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे। साथ ही उनसे पंजी में हस्ताक्षर कराकर रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक वाहन के साथ सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। वाहनों के रवाना होने से पूर्व स्वीप कोषांग के नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर माहौल को उत्सवी बनाया गया।

तीन स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत

मोबाइल प्रचार वाहनों के अतिरिक्त समाहरणालय परिसर के निर्वाचन शाखा और मढ़ौरा व सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत हैं। इन केंद्रों पर प्रतिदिन औसतन 150 नागरिक भ्रमण और वोटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

0Shares

Chhapra: मतदाता सूची के प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त, सारण राजीव रौशन ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और सभी से फीडबैक एवं सुझाव लिये गये।

 अमल योग्य सभी सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी: आयुक्त 

बैठक में कुछ प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। आयुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रावधानों के तहत अमल योग्य सभी सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी। इसके बाद से दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है, जो 01 सितम्बर 2025 तक स्वीकार की जाएगी। अब तक नाम जोड़ने के लिए 5408 फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए 2494 फॉर्म-7 और संशोधन के लिए 5204 फॉर्म-8 प्राप्त हुए हैं।

जिलाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी

आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बीएलए (BLA) के माध्यम से भी दावा/आपत्ति दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि अभी तक बीएलए के माध्यम से एक भी दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है, जबकि इस प्रक्रिया में सभी दलों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

बैठक से पूर्व जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में कुल 28,60,885 मतदाता शामिल हैं। इनमें से लगभग 80% मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं, जबकि शेष 20% दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया जारी है।

प्रमंडलीय आयुक्त ने राजनीतिक दलों को नए मतदाता केंद्रों की संख्या (3510) के अनुरूप बीएलए की नियुक्ति करने का भी अनुरोध किया।

बैठक में तरैया विधायक जनक सिंह, छपरा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी अमन समीर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, सभी ईआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल एवं सभी एईआरओ उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में बाढ़ राहत (GR) की राशि डीबीटी के माध्यम से अन्तरित की गई.

सारण जिला के कुल 18251 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 7 हजार रुपये की राशि अन्तरित की गई. इन परिवारों को कुल 12 करोड़ 77 लाख 57 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है.

बाढ़ प्रभावित सहायता राशि प्राप्त करने वाले परिवारों में सदर छपरा अंचल के 4555 परिवार,गड़खा अंचल में 477 परिवार, रिविलगंज अंचल में 329 परिवार, दिघवारा अंचल में 2496 परिवार तथा सोनपुर अंचल के 10424 परिवार शामिल हैं.

0Shares

Chhapra:  पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को बनियापुर विधानसभा के दर्जनो गांवों सहित मशरक प्रखंड के मदारपुर बाजार से एक मार्च निकाला गया।

मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए प्रभुनाथ सिंह की तत्काल रिहाई की मांग की।

मार्च में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें न्यायिक रूप से रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार और न्यायालय से निष्पक्ष विचार कर निर्णय लेने की अपील की। नेताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के लिए संघर्ष किया है।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के अध्यक्ष लायन संजय कुमार आर्या द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लायन डॉ नवीन द्विवेदी के क्लीनिक द्विवेदी क्लीनिक कंपाउंड मे ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के बाद लायन संजय कुमार आर्या एवं लायन डॉ नवीन द्विवेदी ने अमेरिका की टैरिफ नीति जम कर बोले कि अगर भारत के लोग अमेरिकन कंपनी का प्रॉडक्ट कोको कोला, अमेजन वगैरह को अवॉइड कर दे तो अमेरिका घुटनों पर आ जाएगा।

इस मौके पर लायन डॉ ओ पी गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, सुभाष जी, प्रमोद मिश्रा, रणधीर जायसवाल, डॉ रवि भूषण कुमार , गणेश पाठक, डॉ मकेश्वर चौधरी, लियो विशाल भास्कर, आशुतोष कुमार, साकेत कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।

0Shares

Chhapra: छपरा में नये बस स्टैंड का जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती जयमित्रा देवी ने किया शिलान्यास

19.72 करोड़ रुपये की लागत से होगा आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण

जिला परिषद द्वारा कराया जा रहा है इसका निर्माण

करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में 5 एकड़ में होगा इसका निर्माण

विश्वस्तरीय सुविधाओं से होगा युक्त, अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजिला बसों का होगा यहाँ से परिचालन

0Shares

Chhapra: सेक्टर ऑफिसर प्रतिनियुक्ति के साथ ही सीधे चुनाव आयोग के अधीन हो जाते हैं। उनका कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका दायित्व सबसे पहले शुरु होकर अंत तक रहता है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारीअमन समीर ने बुधवार को भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित सेक्टर अधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में कहीं। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की धुरी हैं। क्षेत्र में आप ही प्रशासन की आंख और कान हैं।

वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की करें पहचान

जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले आपको वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की पहचान करनी है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न मापदंड को विस्तार से बताया। कहा कि आपके पास आवंटित किए गए बूथों का नजरी नक्शा, रूटचार्ट और कम्युनिकेशन प्लान होना चाहिए। मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करें। इस दौरान एएमएफ और पहुंच पथ आदि की रिपोर्ट पूरी करें। इलाके का भ्रमण करते हुए आसूचना एकत्र कर भेद्यता मानचित्रण करें और प्रदान किए गए फॉर्मेट में स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके आधार पर ही कार्रवाई होती है और अर्द्ध सैनिक व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है। आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि आपको मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की पूर्ण जानकारी हो। ताकि क्षेत्र में उसका अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

निहित होती है मजिस्ट्रेट की शक्ति

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आप प्रथम आधार हैं। चुनाव के पूर्व आपको मजिस्ट्रेट की शक्ति प्राप्त हो जाती है। लॉ ऐंड ऑर्डर का संधारण भी आपके जिम्मे रहता है। उन्होंने क्या करें और न करें पर विस्तार से प्रकाश डाला।बताया कि इवीएम की सुरक्षा से लेकर टैग बूथों के पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र तक पहुंचने, बूथ पर मॉक पोल से लेकर, सीलिंग, वास्तविक पोल, विभिन्न घोषणा आदि आपकी निगरानी में होने हैं। पोल्ड इवीएम के बज्रगृह में जमा होने और आपको मिले रिजर्व ईवीएम आवश्यकता पड़ने पर मशीन को बदलना और तत्काल उसकी रिपोर्टिंग करना आपकी जवाबदेही है। आपको इवीएम परिचालन भी ठीक ढंग से समझ लेना चाहिए।

प्रथम रिस्पांडर होते हैं सेक्टर: डॉ कुमार आशीष

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपने संबोधन में कहा कि सेक्टर किसी भी घटना या एक्टिविटी के प्रथम रिस्पांडर हैं। इसलिए आपको अपने क्षेत्र का फीड बैक पूरी तरह रहना चाहिए। अपने थानाध्यक्ष से संवेदनशील बूथ और भेद्य क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। इसमें जरा भी कोताही अक्षम्य है। सीधे चुनाव आयोग कार्रवाई करता है। इसलिए सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे। ऐसी सूचना आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। उन्होंने आपसी समन्वय बना कर सामंजस्य बना कर काम करने का निदेश दिया।

पीपीटी के माध्यम से समझाया गया कार्य व दायित्व

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने पीपीटी के माध्यम से नियुक्ति से लेकर चुनाव पूर्व, चुनाव वाले दिन और चुनाव समाप्ति तक के सभी कार्यों को बेहद सूक्ष्मता से समझाया। उन्होंने प्रदान किए गए किट और उसमें मौजूद विभिन्न प्रपत्र की उपयोगिता और उसे भरने के तरीके को गहनता से समझाया। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप आपकी समीक्षा बैठक होगी। तब आपके तैयारी की जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की चूक क्षम्य नहीं है। बाद के प्रशिक्षण में इवीएम के संचालन, पोलिंग की प्रक्रिया, पोल रिपोर्टिंग प्रतिवेदन के फॉर्मेट प्रदान किए जाएंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर  नीतेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर आलोक राज, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, सारण का भौतिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मुख्य रूप से नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के शारीरिक प्रशिक्षण (पी.टी.) और परेड अभ्यास की प्रगति की समीक्षा के लिए किया गया था।

कुमार आशीष ने प्रशिक्षण के दौरान पूरी ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी

निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्रशिक्षणरत सिपाहियों का पी.टी. और परेड प्रदर्शन देखा। उन्होंने सिपाहियों के समर्पण की सराहना की और अभ्यास में पाई गई कुछ त्रुटियों पर सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। इनमें शारीरिक चुस्ती, कदमताल में लय, टर्न आउट, वर्दी का सही पहनावा, तेज चाल, सावधान-विश्राम की स्थिति, और सेल्यूट करने के तरीके जैसी बातें शामिल थीं।

एसपी ने सिपाहियों को इन बिंदुओं पर और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया तथा प्रशिक्षण के दौरान पूरी ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी।

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली बिल पूर्णतः निःशुल्क करने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह के बिल से मिलना शुरू हो गया है।

सारण जिला में 109 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ

इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री ने राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में की गई। सारण जिला में 109 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ता सीधे जुड़े रहे।

सारण जिला में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 5,84,420 है

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में किया गया। इसमें तरैया विधायक जनक सिंह, छपरा विधायक विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, जिलाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकड़ों महिला और पुरुष विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं ने तख्ती लेकर राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारण जिला में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 5,84,420 है, जिनमें से लगभग 4,13,000 उपभोक्ताओं की मासिक खपत 125 यूनिट से कम है। ऐसे सभी उपभोक्ताओं का मासिक बिजली बिल अब शून्य हो गया है।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने राजेंद्र स्टेडियम छपरा में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को  किया। यह प्रतियोगिता 11 से 14 अगस्त 2025 तक शहर के अलग-अलग खेल स्थलों पर आयोजित की जा रही है।

जिले में 5 तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है

प्रतियोगिता में सारण जिले के कुल 1540 लड़के और लड़कियां भाग ले रहे हैं। इसके तहत जिले में 5 तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है

प्रतियोगिता कार्यक्रम इस प्रकार है:

1. एथलेटिक्स (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 11 अगस्त, स्थान: राजेंद्र स्टेडियम, छपरा

2. कबड्डी (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 11 एवं 12 अगस्त, राजेंद्र स्टेडियम, छपरा एवं खेल भवन, सारण

3. वॉलीबॉल (U16 आयु वर्ग, केवल बालक)

दिनांक: 13 अगस्त, जिला स्कूल, छपरा

4. फुटबॉल (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक)

दिनांक: 13 अगस्त,राजेंद्र स्टेडियम, छपरा

5. साइक्लिंग (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 14 अगस्त, हवाई अड्डा, पुलिस लाइन

0Shares

Chhapra: तरैया के डीह छपिया गांव में शनिवार (09 अगस्त) को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने अचानक चाकू से हमला कर 8 लोगों को घायल कर दिया। घायलों को परिजनों ने तुरंत सदर अस्पताल, छपरा पहुंचाया, जहां से 2 लोगों को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया।

इलाज के दौरान आरोपी की मौत

हमले के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया। आरोपी की पहचान बिट्टू तिवारी, निवासी मशरख थाना क्षेत्र, के रूप में हुई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएचसी तरैया भेजा, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एसएसपी ने अधिकारियों को मामले की हर पहलू से जांच के निर्देश दिए

 

घटना की जानकारी मिलते ही तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बाद में ग्रामीण एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। वहीं, एसएसपी सारण ने सदर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को मामले की हर पहलू से जांच कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और आगे की कार्रवाई जारी है।

 

0Shares

Chhapra/Ekma:  सारण पुलिस और अपराधियों के बीच एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात मुन्ना मियां व रंजीत सिंह गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने PHC एकमा में भर्ती काराया था जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जहां ईलाज जारी है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार में अपराधी छिपे हैं। सूचना पर SDPO और थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें अपराधियों ने फायरिंग कर दी।

जबाबी कार्रवाई में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। वहीं 3 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है। 

उन्होंने बताया कि मुन्ना मियां डेढ़ दर्जन से अधिक मामले में वांछित है। वहीं रंजीत सिंह पर भी मामले दर्ज हैं। गोली लगने से घायल अपराधियों का इलाज कराया जा रहा है। आगे की कारवाई की जा रही है।  

 

 

 

0Shares