Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बिगुल अब बजने वाला है और इसे लेकर सारण जिले में मतदान जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांव से लेकर शहर तक, स्कूल से घर तक अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत शहर के दुर्गा पूजा पंडालों को भी जागरूकता का प्लेटफॉर्म बनाया गया है। तेलपा बस स्टैंड, गांधी चौक, मौना चौक व्यापार मंडल, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा रोड, रामराज्य चौक, रथ वाली माता कटरा, श्याम चौक, भगवान बाजार, गुदरी बाजार सहित अन्य प्रमुख पंडालों में बैनर और पोस्टर के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।

स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि लोकतंत्र का महापर्व तभी सफल होगा जब हर नागरिक अपने मत का प्रयोग करेगा। इस अभियान के तहत पंडालों में साउंड सिस्टम के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्व और अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया जा रहा है।

पूजा कुमारी ने कहा कि पंडालों में उमड़ रही भीड़ में लोग परिवार और समुदाय के साथ पहुंचते हैं। इस अवसर का उपयोग कर सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस अभियान से सारण जिले के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

इस तरह नवरात्र के त्योहार और चुनावी जागरूकता अभियान का संगम सारण जिले में एक ही समय में आस्था और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी दोनों का संदेश दे रहा है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सिताबदियारा स्थित ऐतिहासिक क्रांति मैदान में रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण और उनकी धर्मपत्नी प्रभावती देवी की स्मृति में निर्मित मूर्ति सेड और चबूतरे का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम जयप्रभा स्मारक ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, शकुंतला सिन्हा, ट्रस्ट की उपाध्यक्ष मीना सिंह, स्थानीय मुखिया मनोकामना सिंह और भाजपा नेता रमाकांत सिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान वक्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके विचारों को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया।

वक्ताओं ने बताया कि जयप्रभा ट्रस्ट की स्थापना वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. मणिन्द्र कुमार सिन्हा के प्रयासों से हुई थी, जिसमें स्थानीय लोगों ने भूमि दान कर सहयोग दिया। वर्ष 2015 में यहां चबूतरे का निर्माण प्रारंभ हुआ था और इसके ऊपर जयप्रभा देवी की प्रतिमा स्थापित की गई। ट्रस्ट के विकास में उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह और सचिव जरनैल सिंह का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता ने कहा कि स्मारक के सौंदर्याकरण एवं आगे के विकास कार्यों के लिए वे हर संभव सहयोग देने को प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। मौके पर लाल बिहारी सिंह, अपर लोक अभियोजक जितेंद्र कुमार सिंह, जिला पार्षद गुडू साह, रिविलगंज के उप प्रमुख रामबिहारी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0Shares

 दुर्गा पूजा को लेकर बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में ईशुआपुर थानान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च

पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर, थानाध्यक्ष इशुआपुर सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल रहे मौजूद

isuapur: दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन, सारण द्वारा जिले में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज इसुआपुर थाना क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम मौजूद थीं। इस दौरान आमजनों से शांति, भाईचारा एवं प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।

सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंगकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा शरारती तत्वों को यह संदेश देना था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क एवं सक्षम है।

सारण पुलिस की ओर से पुनः सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

0Shares

मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले में 1,585 करोड़ रुपये की 185 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिले के सबेया एयर फील्ड परिसर से 1585.59 करोड़ रुपये की लागत की कुल 185 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इसके अंतर्गत 1295.85 करोड़ रूपये की लागत की 124 योजनाओं का शिलान्यास तथा 289.74 करोड़ रूपये लागत की 61 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इनमें प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के अंतर्गत 131.38 करोड़ रुपये की लागत से मीरगंज बाईपास में 3.18 किमी (2-लेन) रेल ऊपरी पुल-सह-पुल/पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, 30.75 करोड़ रुपये की लागत से थावे मंदिर के सम्पर्क मुख्य पथ, आन्तरिक पथ सहित अन्य उन्नयन कार्य, 126.54 करोड़ रुपये की लागत से 2 लेन पक्का सोल्डर सहित एनएच-27 से एनएच-531तक (कुल लम्बाई-12.600 किमी) गोपालगंज बाईपास पथ का निर्माण कार्य, 90.34 करोड़ रुपये की लागत से कटैया औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु चिन्हित स्थल के विजयीपुर देवरिया सड़क से जोड़ने हेतु बाईपास पथ (कुल लम्बाई 5.75 किमी) का निर्माण कार्य सहित अन्य कुल 120 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों, पेंशनधारियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पेंशन की राशि में 3 गुनी बढ़ोतरी किए जाने से परिवार में हमारा मान बढ़ा है तथा इससे हमारी इच्छा शक्ति भी मजबूत हुई है। बिहार में पूर्ण मद्य निषेध लागू होने से समाज में शांति का वातावरण कायम है। पंचायतों में सामुदायिक विवाह मंडप बनाए जाने का फैसला काफी सराहनीय है। इससे गरीब परिवारों को काफी सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि हम आप सभी जीविका दीदियों को बधाई देते हैं। आप सभी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद हमलोगों ने ही स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने का काम शुरू किया और इसका नाम जीविका दिया। इससे जुड़ी महिलाएं जीविका दीदियां कहलाती हैं। सरकार सभी तबकों के उत्थान के लिए हर प्रकार से विकास का कार्य कर रही है। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। किसान सलाहकारों का काम भी प्रशंसनीय है। आप सभी के सहयोग से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आप सभी मिलजुल कर रहें। आप के सहयोग और सरकार के प्रयास से बिहार नए उच्चाई को हासिल करेगा।

0Shares

Chhapra: नयागांव थाना में लंबे समय से थानाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं प्रशासनिक कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने नई नियुक्ति की है।

पुलिस केन्द्र, सारण में पदस्थापित पु०अ०नि० मनोज कुमार-2 को नया गांव थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नवनियुक्त पद पर योगदान करने तथा योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

0Shares

Chhapra; अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 27 सितम्बर 2025 को प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पी.सी.जायसवाल एवं वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं रेल संचालन में सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ENHM) अभिषेक राय समेत वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।

अपने निरीक्षण के क्रम में अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने छपरा रेलवे स्टेशन पर आने वाले त्यौहारों (दशहरा, दिपावली एवं छठ) पर होने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्टेशन प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन,टिकट वितरण प्रणाली, प्रवेश एवं निकास मार्ग तथा यात्री सुख सुविधाओं एवं यात्री सुविधाओं के प्रगतिशील विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की।

इसके साथ ही उन्होंने छपरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं यथा दोनों छोर के प्लेटफार्म, दोनों पैदल उपरिगामी ब्रिज,स्वचालित सीढ़ियों,लिफ्ट, सामान्य यात्री हाल, प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउंटर, वॉटर बूथ, फूड स्टॉल, साफ़-सफाई, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, स्टेशन भवन के सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया और त्योहारों में अनुमानित यात्रियों की वृद्धि के ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्मों पर बैरिकेडिंग, सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था करने,अस्थायी पार्किंग को सीमित करने, प्रवेश एवं निकास का मार्ग पृथक करने, प्लेटफार्म पर सीमांकन करने, टिकट काउंटर पर कतारबद्ध विक्रय कराने, गाड़ियों को निर्धारित प्लेटफार्मों पर लेने, अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार सूचनाएं प्रसारित करने, एक स्थान पर भीड़ नहीं एकत्रित होने देने तथा भीड़ अवधि में स्टेशन को साफ सुथरा रखने हेतु अलग अलग शिफ्ट में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया ।

इस दौरान उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन पर सदर विधायक सी.एन. गुप्ता से औपचारिक भेंट कर छपरा स्टेशन पर चल रही विभिन्न योजनाओं में सारण जनपद की जनता की आवश्यकता के अनुसार किये कार्यों की जानकारी दी तथा त्यौहार के समय स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की ।

इसके साथ ही उन्होंने यात्री आरक्षण केंद्र के काउंटरों एवं स्टेशन पर लगे ATVM कियॉस्क का निरीक्षण कर यात्रियों को अपना टिकट स्वयं लेने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया ।

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 में इस बार कला प्रेमियों के लिए एक विशेष आकर्षण जोड़ा गया है। मेला परिसर में सैंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभाशाली सैंड आर्टिस्ट भाग ले सकेंगे।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹50,000

प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹50,000, द्वितीय स्थान पर आने वाले को ₹35,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को ₹25,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

15 अक्टूबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते हैं 

फेस्टिवल में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों को 15 अक्टूबर, 2025 तक अपना आवेदन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, सारण, छपरा के कार्यालय (श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह) में सीधे अथवा ईमेल आईडी – daco-saran@bihar.gov.in पर भेजना होगा।

इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर कला को प्रोत्साहन देना तथा सोनपुर मेले को सांस्कृतिक विविधता और सृजनात्मकता का मंच उपलब्ध कराना है।

0Shares

Chhapra: समाजसेवी श्याम बिहारी अग्रवाल को उनकी कार्य क्षमता और सम्मेलन के प्रति समर्पण को देखते हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सारण प्रमंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह मनोनयन बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नई कार्यकारिणी के गठन के तहत किया गया है।

अग्रवाल ने इस दायित्व का निर्वहन करने का भरोसा जताया

सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश बंसल ने श्याम बिहारी अग्रवाल को सारण प्रमंडल का उपाध्यक्ष पद सौंपा है। श्याम बिहारी अग्रवाल को सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान, गोपालगंज, सिधवालिया, बरौली और मीरगंज का प्रभार दिया गया है। इस अवसर पर अग्रवाल ने सम्मेलन के प्रांतीय इकाई के प्रति अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस दायित्व का निर्वहन करने का भरोसा जताया।

प्रांतीय अध्यक्ष राकेश बंसल और प्रांतीय मंत्री अंजनी सुरेका ने श्याम बिहारी अग्रवाल को बधाई देते हुए उनके कार्य में सहयोग का भरोसा भी दिया। इस नियुक्ति से सारण प्रमंडल में मारवाड़ी सम्मेलन के प्रति उत्साह और सक्रियता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की घोषणा के बाद पूरे सारण प्रमंडल में खुशी की लहर दौड़ गई। सारण प्रमंडल सचिव शंकर पंसारी,छपरा शाखा अध्यक्ष हरि कृष्ण चाँदगोठिया, सचिव विजय कुमार चौधरी, भगवती प्रसाद जगाती, प्रहलाद सोनी, अनिल भरतिया, जितेन्द्र जैन, सीवान शाखा अध्यक्ष कैलाश झुनझुनवाला,गोपालगंज शाखा अध्यक्ष विजय कुमार केडिया, सचिव अंकित अग्रवाल, सिधवालिया शाखा अध्यक्ष शशी केडिया, सचिव सुरेश मंत्री, बरौली शाखा अध्यक्ष दिनेश रूँगटा, सचिव मुकेश कुमार तुलस्यान, मीरगंज शाखा अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव मुरारीलाल पोद्दार बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल थे।

0Shares

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रतिभाशाली गायकों के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया गया है। ‘सोनपुर आइडल सीज़न-1’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए ऑडिशन 15 अक्टूबर 2025 को छपरा स्थित श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह (आर्ट गैलरी) में होंगे।

बिहार राज्य के निवासी गायक कलाकार पात्र होंगे

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार राज्य के निवासी गायक कलाकार पात्र होंगे। जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 से 40 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।

अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए प्रतिभागी 9031291904 और 8293075999 पर संपर्क कर सकते हैं।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दाउदपुर थानान्तर्गत बनवार ओवर ब्रिज के पास 24 सितंबर को हुए लूट की घटना का उद्भेदन किया है। इस कांड में 3 से 4 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, बैग, एटीएम, नगद राशि एवं मोटरसाइकिल छीन लेने की घटना की गयी थी। जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर दाउदपुर थाना कांड सं0-252/25 दर्ज किया गया।

उक्त घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा जिलान्तर्गत सभी गस्ती टीम को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत सारण पुलिस की सक्रियता से उक्त घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को छिनी गयी मोटरसाइकिल एवं नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। शेष एक अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवाई जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बादल सिंह उर्फ नीरज, पिता-शत्रुधन सिंह, साकिन-नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण, आदर्श कु० साह उर्फ भन्नु, पिता बजरंगी प्रसाद, साकिन नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण और कुनाल कु० सिंह, पिता-सर्वजीत सिंह, साकिन-नयका बड़‌का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त बादल सिंह उर्फ नीरज के ऊपर पूर्व से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये की राशि भेजी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत केन्द्रीय और बिहार के मंत्री उपस्थित थे।

जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाओं के खाते में राशि आंतरित

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिये आर्थिक सहायता मिलेगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आंकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। साथ ही महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिये गांवों से लेकर शहरों तक हाट-बाजार विकसित किये जायेंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सारण जिले की लगभग 2 लाख 57 हजार महिलाओं को दस हजार की राशि अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। साथ ही विभाग द्वारा तारीख निर्धारित की गई है, अगला तारीख 3 नवम्बर है, उसके आधार पर जो भी आवेदन आएंगे उनमें राशि आंतरित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री उपस्थित थे।

अगली तिथि 3 नवम्बर निर्धारित की गई है

जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में किया गया, जहां जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ भी शामिल हुईं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अगली तिथि 3 नवम्बर निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर आने वाले नए आवेदनों में भी राशि आवंटित की जाएगी।

0Shares