Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पेंसन अदालत का आयोजन किया गया.

इस दौरान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के सेवा निवृत्त शिक्षकों के सेवांत लाभ से संबंधित कार्यों का निपटारा किया गया.

कुलपति हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस पेंसन अदालत में कुल 42 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया.

इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी आरके मेहता, एवम सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ एसके वर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में शुक्रवार को हिंदी दिवस मनाया गया. प्रतिकुलपति डॉ एके झा की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचर्चा में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे.

इस अवसर पर प्रो रामचंद्र सिंह, प्रो रामानंद पांडेय, प्रो डीपी सिन्हा, प्रो एके वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये. सभी वक्ताओं ने हिंदी दिवस के महत्व पर तथा अधिक से अधिक इसके प्रयोग पर बल दिया.

0Shares

Chhapra: नीतीश सरकार कोमा में चली गयी है. बंद कमरे में समीक्षा बैठक कर रही है. सरकार ने सभी लोगों को लूटने का काम किया है. उक्त बातें छात्र राजद के पद यात्रा में शामिल होने गुरुवार को सिताब दियरा सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा.

क्रांति मैदान में जन सभा को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अपराधी बेलगाम हो गया है. चुन चुन के मारा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि देश की सरकार गलत हाथों में चली गयी है. उससे आप लोगों को मुक्त करना है. लालू जी ने भी इसी धरती से पद यात्रा शुरू किया था. जेल में रहकर भी उनका आन्दोलन जारी है.

उन्होंने कहा कि मिशन एक भारत के तहत महागठबंधन के झंडा लहराना है. बिहार ही नही देश मे मिशन एक भारत के तहत इस अभियान को जन जन तक पहुंचना है. जो छात्र राजद ने काम किया है पदयात्रा ये तो अभी झांकी है. 2019 में होने लोकसभा और 2020 राज्यसभा में होने वाले चुनाव में भाजपा का 19-20 करना है.

बताते चलें कि सिताब दियरा पहुंचते ही पूर्व मंत्री ने जय प्रकाश स्मृति पुस्तकालय में स्थापित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

0Shares

पानापुर: गंडक नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है. लेकिन जलस्तर घटने के बावजूद प्रखण्ड के बसहिया एवं सोनवर्षा गांव के सामने कटाव जारी है . कटाव से गंडक नदी के निचले इलाकों में कई एकड़ खेतो में लगी धान, मक्के एवं सब्जिया नदी में समा गयी है. वही दर्जनों पेड़ नदी में विलीन हो गये हैं .

बसहिया एवं सोनवर्षा के ग्रामीण बताते है कि सारण तटबन्ध के सरौजा भगवानपुर गांव स्थित सारण तटबन्ध के किलोमीटर 76 एवं 77 के बीच गत वर्ष कराये गये कटावरोधी कार्य एवं नदी की चिराई के बाद नदी की धारा मुड़ गयी है. नदी के धारा की दिशा बदल जाने से फिलहाल सोनवर्षा एवं बसहिया गांव में कटाव शुरू हो गया है. अगर इसी तरह कटाव होता रहा तो सारण तटबन्ध पर भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा.

कटाव से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री के सतजोड़ा आगमन के समय कटावरोधी कार्य कराये जाने की मांग की थी.

यहां तक कि स्थानीय विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय एवं स्थानीय प्रशासन से भी गुहार लगायी थी. लेकिन विभागीय स्तर पर कटावरोधी कार्य नही कराया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल सारण तटबन्ध को कोई खतरा नही है.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को शहर के कचहरी परिसर में आर्मी बहाली के लिए टिकट लेने को अभ्यर्थियों में जमकर धक्का मुक्की हुयी.

आर्मी मे बहाली के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी कई घण्टों से स्टाम्प लेने के लिए कतार में लगे रहे. इस दौरान काउंटर पर बैठे कर्मी द्वारा काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा था. जिससे अभ्यर्थियों को घण्टों धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.

गौरतलब है कि आर्मी की रैली बहाली के लिए सारण के अभ्यर्थियों को स्टाम्प बेचने के लिए मात्र 1 ही काउंटर खोला गया था. जिससे काउंटर खुलते ही सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी टिकट लेने पहुंच गये. जिसके बाद भीड़ बढ़ने से कई बार अभ्यर्थियों ने आपस मे धक्का मुक्की भी की.

वहीं इस दौरान डियुटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभ्यर्थियों की कई बार बहस भी हुई.

0Shares

Chhapra: गरखा विधायक मुनेश्वर चौधरी ने चैनपुर उप वितरणी मे नहर का पानी नहीं आने से अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि नहर में पानी नही आने से किसान काफी मायूस और दुखी भी है. पानी नहीं आने से धान अब सूखने के कगार पर है.

उन्होंने कहा कि महमदा पंचायत, फेरुसा पंचायत, साधपुर पंचायत, पिरैना पंचायत, सरगटी पंचायत, मकीन पुर पंचायत, गरखा पंचायत, हसनपूरा पंचायत समेत दर्जनों पंचायतों में पानी के अभाव में किसान सूखे से प्रभावित है.

इसके उन्होंने जिला प्रशासन से नहर में अविलंब पानी छोड़ने की मांग की. सरकार किसानों के फसलों की दुर्दशा पर निष्क्रिय और लापरवाह हैं. सरकार का यह कदम किसान विरोधी लक्षण है. सरकार इस दिशा में अविलंब ध्यान दे.

0Shares

Majhi: राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बुधवार को मांझी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गांवों में अलग अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सारण सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सांसद ने विकास के नाम पर जनता से छल करने का कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने अपने पिता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बारे में कहा कि उनके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया है. भाजपा सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार ने जनता के खिलाफ विश्वासघात किया है.

उन्होंने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को हर संकट में सहयोग किया है. एक बार फिर वोट के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दें.

इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, राजद अध्यक्ष महेश यादव, मुखिया अशोक सिंह, केशव सिंह उदय.

इससे पूर्व मझनपुरा पहुंचने पर पूर्व विधायक का महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे व फूल माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान कौरुधौरु, धनी छपरा, दुर्गा पुर, बहोरन सिंह के टोला चैनपुर, तथा फुलवरिया आदि गांवों में जन सम्पर्क किया गया.

0Shares

Manjhi: राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बुधवार को मांझी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन गांवों में अलग अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सारण सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सांसद ने विकास के नाम पर जनता से छल करने का कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने अपने पिता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बारे में कहा कि उनके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया है. भाजपा सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार ने जनता के खिलाफ विश्वासघात किया है.

उन्होंने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे परिवार को हर संकट में सहयोग किया है. एक बार फिर वोट के रूप में हमें अपना आशीर्वाद दें.

इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, राजद अध्यक्ष महेश यादव, मुखिया अशोक सिंह, केशव सिंह उदय.

इससे पूर्व मझनपुरा पहुंचने पर पूर्व विधायक का महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे व फूल माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान कौरुधौरु, धनी छपरा, दुर्गा पुर, बहोरन सिंह के टोला चैनपुर, तथा फुलवरिया आदि गांवों में जन सम्पर्क किया गया.

0Shares

Chhapra: जिले के जलालपुर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा डी एल एड परीक्षा फॉर्म भरने में अवैध वसूली को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को आवेदन दिया गया हैं.

श्री सिंह द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है जलालपुर के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा डी एल एड के ऑनलाइन आवेदन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अवैध ढंग से प्रत्येक विद्यार्थी से 3100 रुपये लिए जा रहे है.

जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा महज़ 1300 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित की गई है.

प्रशिक्षणार्थी शिक्षको के द्वारा इस अवैध वसूली का विरोध करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य धमकी भी दी जा रही है. प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक देने, विद्यालय से निष्कासित करने तथा एससी एसटी एक्ट में फसाने की धमकी दी जाती है.

जिलाधिकारी से मांग की है कि इस संबंध में जांच के लिए पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करें. जिनके द्वारा स्थलीय जांच की जाए. साथी इस में संलिप्त दोषी पदाधिकारियों पर उचित करवाई भी की जाए.

0Shares

Chhapra: बुधवार को चेतन छपरा में तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने बाइक सवार 20 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक नगरा प्रखंड निवासी
मुन्ना प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र नेहाल कुमार बताया जा रहा है.
नेहाल अपने माँ-बाप का इकलौता वारिस था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार निहाल अपने मामा के यहां महाराजगंज गया था. जिसके बाद वह बाइक से नगरा वापस आ रहा था. इसी दौरान चेतन छपरा में मुख्य सड़क पर तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने उसे कुचल दिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने बोलेरो को पकड़ लिया . हालांकि चालक फरार होने में कामयाब रहा.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुत्र की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीसी की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नव निर्वाचित प्रमुख सबिता देवी ने किया. बैठक में कई योजनाओं को पारित कराने पर चर्चाऐं हुईं. पीएचसी, लहलादपुर में सांपकटी एवं रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध कराने, बिजली का कनेक्शन दुरुस्त कराने, राशन-किरासन सही समय पर देने और सभी उपभोक्ताओं को वितरण कराने आदि विन्दुओं पर बल दिया गया.

वहीं बैठक में उपस्थित स्थानीय विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने सभी पीडीएस की दुकानों पर उपभोक्ताओं की सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी में व्यापक अनियमितता एवं सीडीपीओ को हमेशा अनुपस्थित रहने की शिकायत तथा बीडीसी की बैठक में भी उपस्थित नहीं रहने पर विधायक श्री सिंह क्रोधित दिखे.

बैठक में बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ अजय कुमार, सीआई रुद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बाबुलाल प्रसाद, उप प्रमुख बबिता देवी, जेई, एमओ, आदि पदाधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जायेगा. इसको लेकर ज़िले के दरियापुर प्रखंड के अंतर्गत फतेहपुर चैन में स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में गणेश पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु भी दर्शन के लिए उपस्थित रहेंगे.

गणेश पूजा के अवसर पर दिवा रात्रि वालीवॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ संध्या 4 बजे होगा. जिसमें जिले भर से खिलाड़ी भाग लेंगे.
आयोजन में स्थानीय विधायक श्री चंद्रिका राय शिरकत करेंगे व कई गन्यमान्य लोगों की उपस्थिति दर्ज होगी.

0Shares