Chhapra: समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने सोमवार को अपना प्रथम वर्षगांठ मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल और सचिव चन्दकांत दिवेदी को रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप और सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने उपहार देकर किया.

स्वागत भाषण कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण ने दिया. सचिव टुन्ना कुमार सिंह के वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी की नींव के साथ ही यह अंदाजा हो गया था कि यह क्लब बहुत अच्छा करेगा जिसका प्रमाण एक वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न प्रकार के अवार्ड को छपरा में लाकर इन्होंने दिखा दिया. उन्होंने रोट्रेक्टर को रोटरी का भविष्य बताया. उन्होंने क्लब को शुभकामना देते हुए कहा कि निरतंर ही समाजिक कार्यों में यह अव्वल बना रहे.

कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्षगांठ का केक सभी सदस्यों और आगत अतिथियों ने मिलकर काटा.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रो० निशांत पांडेय ने दिया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष आसिफ हयात, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, संयुक्त सचिव मो० आमिल, उप कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, नवनीत कुमार, राजकुमार, खुर्शीद, अलोक सिंह, मो०इरशाद, मो० साहेब, मो० इरफान, रोहित गुप्ता, निशांत पाण्डेय, अभिषेक कुमार, दीपक गुप्ता, निकुंज कुमार, सैनिक कुमार इत्यादि उपस्थित थें.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर पंचायत के एक डीलर रामेश्वर राम के विरुद्ध बीएमओ राजीव कुमार ने जनता बाजार थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार डीलर के भंडार की जांच एमओ ने किया तथा देखा कि इस वर्ष के अगस्त माह का उठाव एवं वितरण तथा 11 सितम्बर को उठाव किये गये राशन को पंजी में दर्ज नहीं किया गया है.

पूर्व माह के भी उठाव-वितरण की सारी पंजियां भी आधी-अधूरी ही दर्ज की गई है. जांच के दरम्यान पोषक क्षेत्र सेंदुआर डाकबंगला पर के ग्रामीणों ने बताया कि यह डीलर तीन-चार माह पर राशन वितरण करता है तथा राशन-किरासन के बारेमें पूछताछ करने पर उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार किया करता है.

ग्रामीणों की शिकायत तथा जांच में पायी गई अनियमितता को मद्देनजर रखते हुए डीलर की सारी पंजियाँ तथा सामग्रियां जप्ती सूची बनाकर जप्त कर ली गई तथा उसपर पीडीएस की दूकान के राशन-किरासन का कालाबाजारी करने का आरोप लगाया गया है.

0Shares

Chhapra: डकैती के 3 मामलों में वांछित डकैत धर्मेन्द्र नट को गरखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि उसके ऊपर गरखा, अमनौर और मुफ्फसिल थानों में डकैती के मामले दर्ज है. उन्हीने बताया कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

उसके गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में कमी आने की संभावना है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय मुहर्रम को लेकर आगामी 21 सितंबर को बंद रहेंगे. इसके पूर्व मुहर्रम की छुट्टी 20 सितंबर को निर्धारित थी. लेकिन परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य संघ की मांगों पर पहल करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा मुहर्रम की छुट्टी में संशोधन करते हुए 20 सितंबर की बजाय 21 सितंबर को निर्धारित किया गया है.

जारी पत्र में डीपीओ स्थापना श्री सिंह द्वारा कहा गया है कि मुहर्रम की छुट्टी 20 सितंबर को निर्धारित थी चंद्र दर्शन के कारण छुट्टी में संशोधन करते हुए 21 सितंबर को मुहर्रम की छुट्टी दी गई है.

इस अवसर पर जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय 20 सितंबर को खुले रहेंगे वही 21 सितम्बर को विद्यालय बंद रहेगा.

0Shares

Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पहले मासिक पुण्यतिथि पर रविवार को शहर के जन्नत पैलेस में काव्यांजलि पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के कला सांस्कृतिक मंच के द्वारा किया गया. इस अवसर पर युवा कवियों ने अटल जी के अपनी कविताओं से श्रद्धांजलि अर्पित की.

उक्त अवसर पर कवि व कवयित्रियों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान कश्मीरा सिंह, अमित कुमार सिंह, मनीष मनोरंजन ,मोहित कुमार ,शंकर शरण शिशिर, अंजली सिंह ,चंदन कुमार आदि लोगों को अंगवस्त्र सम्मानित किया गया.

कला मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप सौरभ ने कार्यक्रम का संचालन किया.

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, छपरा सदर विधायक सीएन गुप्ता, धर्मेंद्र चौहान, धर्मेन्द्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रंजन यादव, रामाशंकर सांडिल, राम दयाल शर्मा, सुनीता गुप्ता, शांतनु कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के चिरांद तथा दियारा इलाकों मे नोनिया घाट, पुरातात्विक स्थल के आस-पास के अलावे दियारा के भोजपुरी के शेक्सीपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर का गांव भी कटाव के चपेट में आ गया है. जिसके कारण आये दिन नदी में विलिन होता जा रहा है.

बाढ के दिनों में जल संसाधान विभाग के टीम द्वारा कटाव निरोधी कार्य किया जाता है. लेकिन बाढ हटने के बाद ध्यान नही दिया जाता. लिहाजा हर वर्ष कटाव से नदी के तटीय तथा दियारा इलाके में भारी क्षति होती है.

सरकार द्वारा इस पर पहल नही किया गय तो वह दिन दूर नही जब चिरांद का पुरातात्विक स्थल व भिखारी ठाकुर का गांव किताब के पन्नों तक ही सिमट कर रह जाएगा.

0Shares

Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में चल रहे भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान परीक्षा परीक्षण शिविर में पांचवें दिन शिविर संचालकों और प्रशिक्षण स्काउट गाइड के द्वारा शिविर स्थल तथा आसपास की जगहों की सफाई स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत की गई.

प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, अमन राज और गाइड कैप्टन शारदा शर्मा ने प्रशिक्षु के साथ सफाई की तथा स्काउट गाइड को सप्ताह में कम से कम एक दिन सार्वजनिक स्थल की सफाई करने की सलाह दी.

मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह तथा विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: चार वर्षों में देश के 14 राज्य खुले में शौच से मुक्त हुए और इस दौरान देश में कुल 9 करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ.

इसी अभियान के तहत सारण जिला के 20 प्रखंडो के 326 पंचायतों मे अब तक कुल 1,72,918 शौचालय का निर्माण हुआ है. बीपीएल परिवारों के लिए भी 1,98,107 शौचालयों का निर्माण कराया गया. सारण के कुल 1481 गांवों में 70 प्रतिशत को शौच मुक्त किया गया है. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ के पश्चात कही.

सांसद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान ने देशवासियों में एक क्रांति का संचार किया और आज स्वच्छता ही सेवा अभियान इस क्रांति को अपने मुकाम तक पहुंचायेगा. विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के दिन 02 अक्टूबर सन 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी. आज प्रधानमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत कर स्वच्छ भारत अभियान को नई धार प्रदान की है. यह अभियान गांधी जयंती तक चलेगा.

सांसद श्री रुडी ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अभियान से सारण के समस्त लोगों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता प्रगति का सोपान है.यह हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है. हमारी संस्कृति में किसी भी कार्य को करने से पहले अपने आप को स्वच्छ करना अनिवार्य है. स्वच्छता एक व्यक्ति को अच्छाई और मानवता की ओर ले जाती है, इसलिए मनुष्यता की प्रतीक है स्वच्छता. शारीरिक, और मानसिक रूप से स्वच्छता सामाजिक भलाई की भावना लाती है और अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करने में मदद करती है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का मूलमंत्र है. गंदगी से ही बीमारियां होती हैं. श्री रुडी ने कहा चार वर्ष पूर्व माननीय प्रधानमंत्री ने इस अभियान की शुरूआत की और आज भारत की जनता माननीय प्रधानमंत्री के इस महाअभियान में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा की सारण को स्वच्छ और सुन्दर बनाना हमारा पहला लक्ष्य है. इसके लिए स्वच्छता अभियान को और तेज गति प्रदान की जायेगी.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब, छपरा सारण के अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में शहर के डॉ ओ पी गुप्ता की देख रेख मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय अवली में एक दंत- परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमें डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा 250 बच्चों का दंत- परीक्षण कर मुफ्त में माउथ वाश, पेस्ट, आवश्यकतानुसार दवा देकर उचित सलाह दिया गया.

दवा पाकर बच्चें काफी खुश नजर आ रहे थे, एवं स्कूल के प्राचार्य विनय कुमार दुबे एवं शिक्षक, शिक्षिका लायंस क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब सचिव गणेश पाठक, अमर कुमार, वासुदेव गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार,अमितेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड के बनपुरा पंचायत की बीडीसी सदस्या गौरी देवी के 22 वर्षीय देवर तथा जनता बाजार स्थित लवली होटल का मालिक लालु की मौत दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया में छपरा-एकमा मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में हो गई, जबकि उसके चचेरे भाई राजु की नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच, पटना भेज दिया गया.

वह अपने चचेरे भाई के साथ छपरा से अपने घर बाइक से वापस आरहा था. वह दो भाई था तथा दोनों मिलकर होटल चलाते थे. बड़े भाई मनोज की पत्नी गौरी देवी बीडीसी है. उसके पिता असर्फी प्रसाद काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. लालु की मौत की खबर अचानक एकाएक सुनकर उसके परिवार तो क्या गांव के लोग कुछ देर केलिये भौचक्क रह गए. वह जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव टोले पृथ्वीनगर का निवासी था.

0Shares

Chhapra: उत्पाद विभाग के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा थानाक्षेत्र के धेनुकी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और स्प्रीट बरामद किया है. 513 लीटर अंग्रेजी शराब और 2200 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया है.

उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मढ़ौरा के धेनुकी गांव में खेत में अंग्रेजी शराब और स्प्रीट छिपा कर रखा गया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए  खेत में छिपा कर रखे गए 513 लीटर अंग्रेजी शराब और 2200 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया है. बरामद अंग्रेजी शराब और स्प्रीट को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को चाहिए कि वे धैर्य के साथ कठिन परिश्रम करें. किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य से ना भटके. उक्त बातें बीपीएससी परीक्षा में डीएसपी पद पर चयनित डॉ सुनील पांडेय ने शहर के बजरंग नगर स्थित सक्सेस सारण आईएएस एकेडमी में छात्रों को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि जीवन में तमाम परेशानियों के बाद जो अपने लक्ष्य से नही डिगता है सफलता उसके कदल को चूमती है. वही इस अवसर पर सक्सेस सारण आइएएस एकेडमी के निदेशक मनंजय कुँवर ने डॉ पांडेय को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों छात्रों ने चयनित डीएसपी से अपने सवाल पूछे तथा उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के गूढ़ रहस्यों को जाना.

इस अवसर पर शंकर शरण, मोहित कुमार, मृदुल, सुरभि, सोनू, राहुल चतुर्वेदी, शुभम और विद्याभूषण, आदि उपस्थित थे.

0Shares