20 प्रखंडो के 326 पंचायतों मे अब तक कुल 1,72,918 शौचालय का निर्माण

20 प्रखंडो के 326 पंचायतों मे अब तक कुल 1,72,918 शौचालय का निर्माण

Chhapra: चार वर्षों में देश के 14 राज्य खुले में शौच से मुक्त हुए और इस दौरान देश में कुल 9 करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ.

इसी अभियान के तहत सारण जिला के 20 प्रखंडो के 326 पंचायतों मे अब तक कुल 1,72,918 शौचालय का निर्माण हुआ है. बीपीएल परिवारों के लिए भी 1,98,107 शौचालयों का निर्माण कराया गया. सारण के कुल 1481 गांवों में 70 प्रतिशत को शौच मुक्त किया गया है. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ के पश्चात कही.

सांसद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान ने देशवासियों में एक क्रांति का संचार किया और आज स्वच्छता ही सेवा अभियान इस क्रांति को अपने मुकाम तक पहुंचायेगा. विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के दिन 02 अक्टूबर सन 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी. आज प्रधानमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत कर स्वच्छ भारत अभियान को नई धार प्रदान की है. यह अभियान गांधी जयंती तक चलेगा.

सांसद श्री रुडी ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अभियान से सारण के समस्त लोगों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता प्रगति का सोपान है.यह हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है. हमारी संस्कृति में किसी भी कार्य को करने से पहले अपने आप को स्वच्छ करना अनिवार्य है. स्वच्छता एक व्यक्ति को अच्छाई और मानवता की ओर ले जाती है, इसलिए मनुष्यता की प्रतीक है स्वच्छता. शारीरिक, और मानसिक रूप से स्वच्छता सामाजिक भलाई की भावना लाती है और अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करने में मदद करती है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का मूलमंत्र है. गंदगी से ही बीमारियां होती हैं. श्री रुडी ने कहा चार वर्ष पूर्व माननीय प्रधानमंत्री ने इस अभियान की शुरूआत की और आज भारत की जनता माननीय प्रधानमंत्री के इस महाअभियान में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा की सारण को स्वच्छ और सुन्दर बनाना हमारा पहला लक्ष्य है. इसके लिए स्वच्छता अभियान को और तेज गति प्रदान की जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें