डीलर के विरुद्ध एमओ ने कराया प्राथिमिकी दर्ज

डीलर के विरुद्ध एमओ ने कराया प्राथिमिकी दर्ज

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर पंचायत के एक डीलर रामेश्वर राम के विरुद्ध बीएमओ राजीव कुमार ने जनता बाजार थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार डीलर के भंडार की जांच एमओ ने किया तथा देखा कि इस वर्ष के अगस्त माह का उठाव एवं वितरण तथा 11 सितम्बर को उठाव किये गये राशन को पंजी में दर्ज नहीं किया गया है.

पूर्व माह के भी उठाव-वितरण की सारी पंजियां भी आधी-अधूरी ही दर्ज की गई है. जांच के दरम्यान पोषक क्षेत्र सेंदुआर डाकबंगला पर के ग्रामीणों ने बताया कि यह डीलर तीन-चार माह पर राशन वितरण करता है तथा राशन-किरासन के बारेमें पूछताछ करने पर उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार किया करता है.

ग्रामीणों की शिकायत तथा जांच में पायी गई अनियमितता को मद्देनजर रखते हुए डीलर की सारी पंजियाँ तथा सामग्रियां जप्ती सूची बनाकर जप्त कर ली गई तथा उसपर पीडीएस की दूकान के राशन-किरासन का कालाबाजारी करने का आरोप लगाया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें