Chhapra/Manjhi: फोन कॉल के माध्यम से लोगों को ठगने का एक मामला प्रकाश में आया है. ताजा मामला में मांझी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को फर्जी KBC अधिकारी बनकर कॉल कर उनको 25 लाख की लॉटरी लगने की बात बताई गई. जिसके बाद कहा गया कि लॉटरी की राशि पाने के लिए उसको ₹12000 बैंक अकाउंट में जमा करवाने होंगे. जालसाजों ने इसके लिए बाकायदा अकाउंट नंबर भी भेजा. पीड़ित व्यक्ति ने सूझबूझ से काम लेते हुए रुपए जमा करने में देरी कि तो उसको एक फर्जी चेक की कॉपी भी उसके whatsapp पर भेजी गयी ताकि उसे विश्वास हो सके. बावजूद इसके पीड़ित ने पैसे नहीं जमा कराये और वह जालसाजों के चंगुल में फंसने से बच गया.

जालसाजों ने उसे जो चेक भेजा है उस पर 25 लाख रुपए सोनी टेलीविजन, KBC और अमिताभ बच्चन के फर्जी हस्ताक्षर किए गए है. मामला प्रकाश में आने के बाद व्यक्ति के द्वारा मांझी थाने को सूचना दी गई हालांकि इस मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है.

चंदन ने बताया कि उन्होंने स्थानीय थाना के साथ साथ साइबर क्राइम शाखा को भी इस बात की सूचना दी. दोनो ही जगह उनसे कहा गया कि आपने पैसा जमा ना करा कर सूझबूझ का काम किया है. अपने आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें ताकि वे ऐसे किसी जालसाज के झांसे में ना आने पाए. अपनी सूझ बूझ से चंदन ठगने से बच गए. आपको भी ऐसा कोई कॉल आये तो सचेत रहे सुरक्षित रहें.

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सेवित क्षेत्रों के सांसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने बैठक की.

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रेमचंद सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मंडल रेल प्रबंधक एस.के.झा सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने भाग लिया.

बैठक में महराजगंज (बिहार) के माननीय सांसद जानर्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज-मसरख नई लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने एवं पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया. साथ ही महाराजगंज स्टेशन पर शौचालय और पीने के पानी समुचित सुविधाएं प्रदान करने, एकमा स्टेशन को माडल स्टेशन के रूप में विकसित करने, एकमा में महिला एवं पुरुष प्रतिक्षालयों के निर्माण हेतु एवं यात्री सुविधाओं के बढ़ाने के लिए अपनी सांसद निधि से धन अवमुक्त करने, धार्मिक महत्व के महेंद्र नाथ हाल्ट स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों के ठहराव प्रदान करने की मांग की.

श्री सिग्रीवाल ने छपरा जं रेलवे स्टेशन की अप्रोच रोड की मरम्मत कराने और छपरा के उत्तरी छोर पर सेकेण्ड इंट्री का निर्माण शीघ्र कराने का प्रस्ताव दिया.

छपरा से पाटलीपुत्र जाने वाली गाड़ी को सुबह जल्दी चलाने का प्रस्ताव दिया. इसके साथ ही उन्होने स्टेशनों पर सांसद निधि से किये गये निर्माणों पर सांसद का नाम लिखने और उस सांसद से औपचारिक रूप से उसकी निधि से उपलब्ध होने वाली सुविधा का लोकार्पण कराने का सुझाव दिया.

छपरा के सांसद रूडी के प्रतिनिधि कामेश्वर ओझा द्वारा मढ़ौरा में प्रस्तावित व्हील फैक्ट्री का निर्माण शीघ्र करवाने, छपरा स्टेशन से मुख्य मार्ग की सर्विस रोड बनवाने की मांग की है.

उन्होंने छपरा कचहरी में रेलवे अवासों के समानांतर नाले बनाने की योजना के विषय में भी जानकारी मांगी है.

उन्होंने छपरा और थावे स्टेशनों के मध्य सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया. उन्होंने छपरा से सुबह 9 बजे पाटलिपुत्र जाने वाली गाड़ी का समय बदल कर उसे सुबह 5 बजे चलाने का प्रस्ताव दिया है.

संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने तीनों मंडलों पर अवस्थित 500 स्टेशनों के माध्यम से रेलयात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

यात्री सुख-सुविधा में बढ़ोत्तरी के साथ हम अपनी कार्यप्रणाली में भी सुधार एवं आधुनिकीकरण की ओर निरंतर अग्रसर हैं. उन्होने कहा कि समपारों पर दुर्घटना गंभीर विषय है जिसके लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जनमानस को जागरुक किया जाता है. अरक्षित समपारों को प्राथमिकता के आधार पर या तो बंद किया जा रहा है या फिर उनको रक्षित किया जा रहा है अब तक 32 अनारक्षित समपारों की मैनिंग पूर्ण हो गई है.

उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के क्रम में बताया कि वाराणसी मंडल के राजातालाब एवं गाजीपुर घाट स्टेशनों पर पेरिशेबल कार्गो केंद्र लोकार्पित हो चुके हैं. गाजीपुर में नवनिर्मित क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग भी शुरू हो गयी है.

महाराजगंज-मसरख नई लाइन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. वाराणसी-बलिया एवं गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज खण्ड का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया है. औडिहार-मंडुआडीह दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत औडिहार-वाराणसी सिटी खण्ड का कार्य पूरा किया गया है.

झूंसी स्टेशन पर दो नये फुट ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण किया गया है. गाजीपुर सिटी स्टेशन पर वाशिंग लाइन तथा छपरा स्टेशन पर सेकेण्ड वाशिंग पिट का कार्य पूर्ण किया गया है.

इस वित्तीय वर्ष में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 08 एस्केलेटर तथा 13 लिफ्टें लगाई गई है. अब तक कुल 22 एस्केलेटर तथा 13 लिफ्टें लगाई गई हैं. मंडल की 6 जोड़ी गाड़ियाँ आधुनिक तकनीकी से युक्त एल एच बी कोचों से संचालित हो रहीं हैं.

आदर्श स्टेशनों के रूप में चिन्हित 53 स्टेशनों में से 43 पर कार्य पूरा कर लिया गया है शेष पर कार्य प्रगति पर है. यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कुल 22 स्टेशनों पर अब तक 55 वर्त वेंडिंग मशीने लगाई गई हैं.

महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रा के दौरान खान-पान सुविधा में सुधार हेतु सभी खान-पान सुविधाएं रेलवे द्वारा अपने नियंत्रण में ले ली गई है. साथ ही अधिकारियों एवं निरीक्षकों द्वारा नियमित एवं औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जाँच की जा रही है.

0Shares

Chhapra: मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय द्वारा जिला प्रशासन को नहरों में पानी नही होने एवं नहर प्रणाली पूरी तरह ध्वस्त होने के खिलाफ जिला प्रशासन को आन्दोलन का की चेतावनी के बाद भी नहरों में आंशिक ही छोड़ा गया है जो नाकाफी है.

इस सम्बंध में विधायक श्री राय ने कहा कि डीएम को मूर्ख बना रहे है नहर विभाग के अधिकारी केवल झूठी रिपोर्ट दी जा रही है. डीएम नहरों का कर ले निरीक्षण सच्चाई सामने आ जायेगी.

जिले के मढौरा, अमनौर, नगरा, इसुआपुर, जलालपुर, सदर, गरखा सहित दर्जनों प्रखण्डों के किसान जिनका हाल बेहाल है.

किसानों मे भारी आक्रोश है अगर समय रहते प्रशासन नही चेता तो बृहस्पतिवार से जिला प्रशासन का रेयलिटी चेक नहरों पर जाकर किया जयेगा.

विधायक श्री राय ने कहा कि सभी नहरों का आउटलेट बंद है नलकूप विभाग के अधिकांश नलकूप बंद है. डीजल अनुदान के लिये किसान प्रखण्डों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हे डीजल का अनुदान भी नही मिल रहा है. धान के फसल अब सूख राहे है सरकारी तंत्र कान में तेल डालकर सो गया है. बिहार के डबल इंजन की सरकार लोकसभा के सिट बंटवारे में मशगूल है. जिला प्रशासन सरकार को को यह लिख दे की सारण में नहर प्रणाली पूरी तरह ध्वस्त है. ताकि सरकार जागे.

0Shares

तरैया: जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने मंगलवार को ज़िले के तरैया विधान सभा के पानापुर प्रखंड में लोगों के बीच सभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की चर्चा की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनायीं. मौके पर उन्होंने मरवा बसहिया टोला मे जदयू कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर बैठक भी की.

 

कार्यकर्ताओं को  सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथो को मजबूत करने पर बल देना होगा. सातग ही साथ इस सभा को रत्नेश भास्कर, हरेंद्र महतो, सुरेंद्र चौहान, अशोक कुशवाहा, ज्ञांती देवी, विद्या सहनी अनिल सहनी, अनिल सिंह ने संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने सोमवार को अपना प्रथम वर्षगांठ मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल और सचिव चन्दकांत दिवेदी को रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप और सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने उपहार देकर किया.

स्वागत भाषण कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण ने दिया. सचिव टुन्ना कुमार सिंह के वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी की नींव के साथ ही यह अंदाजा हो गया था कि यह क्लब बहुत अच्छा करेगा जिसका प्रमाण एक वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न प्रकार के अवार्ड को छपरा में लाकर इन्होंने दिखा दिया. उन्होंने रोट्रेक्टर को रोटरी का भविष्य बताया. उन्होंने क्लब को शुभकामना देते हुए कहा कि निरतंर ही समाजिक कार्यों में यह अव्वल बना रहे.

कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्षगांठ का केक सभी सदस्यों और आगत अतिथियों ने मिलकर काटा.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रो० निशांत पांडेय ने दिया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष आसिफ हयात, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, संयुक्त सचिव मो० आमिल, उप कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, नवनीत कुमार, राजकुमार, खुर्शीद, अलोक सिंह, मो०इरशाद, मो० साहेब, मो० इरफान, रोहित गुप्ता, निशांत पाण्डेय, अभिषेक कुमार, दीपक गुप्ता, निकुंज कुमार, सैनिक कुमार इत्यादि उपस्थित थें.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर पंचायत के एक डीलर रामेश्वर राम के विरुद्ध बीएमओ राजीव कुमार ने जनता बाजार थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार डीलर के भंडार की जांच एमओ ने किया तथा देखा कि इस वर्ष के अगस्त माह का उठाव एवं वितरण तथा 11 सितम्बर को उठाव किये गये राशन को पंजी में दर्ज नहीं किया गया है.

पूर्व माह के भी उठाव-वितरण की सारी पंजियां भी आधी-अधूरी ही दर्ज की गई है. जांच के दरम्यान पोषक क्षेत्र सेंदुआर डाकबंगला पर के ग्रामीणों ने बताया कि यह डीलर तीन-चार माह पर राशन वितरण करता है तथा राशन-किरासन के बारेमें पूछताछ करने पर उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार किया करता है.

ग्रामीणों की शिकायत तथा जांच में पायी गई अनियमितता को मद्देनजर रखते हुए डीलर की सारी पंजियाँ तथा सामग्रियां जप्ती सूची बनाकर जप्त कर ली गई तथा उसपर पीडीएस की दूकान के राशन-किरासन का कालाबाजारी करने का आरोप लगाया गया है.

0Shares

Chhapra: डकैती के 3 मामलों में वांछित डकैत धर्मेन्द्र नट को गरखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि उसके ऊपर गरखा, अमनौर और मुफ्फसिल थानों में डकैती के मामले दर्ज है. उन्हीने बताया कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

उसके गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में कमी आने की संभावना है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय मुहर्रम को लेकर आगामी 21 सितंबर को बंद रहेंगे. इसके पूर्व मुहर्रम की छुट्टी 20 सितंबर को निर्धारित थी. लेकिन परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य संघ की मांगों पर पहल करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा मुहर्रम की छुट्टी में संशोधन करते हुए 20 सितंबर की बजाय 21 सितंबर को निर्धारित किया गया है.

जारी पत्र में डीपीओ स्थापना श्री सिंह द्वारा कहा गया है कि मुहर्रम की छुट्टी 20 सितंबर को निर्धारित थी चंद्र दर्शन के कारण छुट्टी में संशोधन करते हुए 21 सितंबर को मुहर्रम की छुट्टी दी गई है.

इस अवसर पर जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय 20 सितंबर को खुले रहेंगे वही 21 सितम्बर को विद्यालय बंद रहेगा.

0Shares

Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पहले मासिक पुण्यतिथि पर रविवार को शहर के जन्नत पैलेस में काव्यांजलि पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के कला सांस्कृतिक मंच के द्वारा किया गया. इस अवसर पर युवा कवियों ने अटल जी के अपनी कविताओं से श्रद्धांजलि अर्पित की.

उक्त अवसर पर कवि व कवयित्रियों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान कश्मीरा सिंह, अमित कुमार सिंह, मनीष मनोरंजन ,मोहित कुमार ,शंकर शरण शिशिर, अंजली सिंह ,चंदन कुमार आदि लोगों को अंगवस्त्र सम्मानित किया गया.

कला मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप सौरभ ने कार्यक्रम का संचालन किया.

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, छपरा सदर विधायक सीएन गुप्ता, धर्मेंद्र चौहान, धर्मेन्द्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रंजन यादव, रामाशंकर सांडिल, राम दयाल शर्मा, सुनीता गुप्ता, शांतनु कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के चिरांद तथा दियारा इलाकों मे नोनिया घाट, पुरातात्विक स्थल के आस-पास के अलावे दियारा के भोजपुरी के शेक्सीपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर का गांव भी कटाव के चपेट में आ गया है. जिसके कारण आये दिन नदी में विलिन होता जा रहा है.

बाढ के दिनों में जल संसाधान विभाग के टीम द्वारा कटाव निरोधी कार्य किया जाता है. लेकिन बाढ हटने के बाद ध्यान नही दिया जाता. लिहाजा हर वर्ष कटाव से नदी के तटीय तथा दियारा इलाके में भारी क्षति होती है.

सरकार द्वारा इस पर पहल नही किया गय तो वह दिन दूर नही जब चिरांद का पुरातात्विक स्थल व भिखारी ठाकुर का गांव किताब के पन्नों तक ही सिमट कर रह जाएगा.

0Shares

Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में चल रहे भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान परीक्षा परीक्षण शिविर में पांचवें दिन शिविर संचालकों और प्रशिक्षण स्काउट गाइड के द्वारा शिविर स्थल तथा आसपास की जगहों की सफाई स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत की गई.

प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, अमन राज और गाइड कैप्टन शारदा शर्मा ने प्रशिक्षु के साथ सफाई की तथा स्काउट गाइड को सप्ताह में कम से कम एक दिन सार्वजनिक स्थल की सफाई करने की सलाह दी.

मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह तथा विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: चार वर्षों में देश के 14 राज्य खुले में शौच से मुक्त हुए और इस दौरान देश में कुल 9 करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ.

इसी अभियान के तहत सारण जिला के 20 प्रखंडो के 326 पंचायतों मे अब तक कुल 1,72,918 शौचालय का निर्माण हुआ है. बीपीएल परिवारों के लिए भी 1,98,107 शौचालयों का निर्माण कराया गया. सारण के कुल 1481 गांवों में 70 प्रतिशत को शौच मुक्त किया गया है. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ के पश्चात कही.

सांसद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान ने देशवासियों में एक क्रांति का संचार किया और आज स्वच्छता ही सेवा अभियान इस क्रांति को अपने मुकाम तक पहुंचायेगा. विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के दिन 02 अक्टूबर सन 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी. आज प्रधानमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत कर स्वच्छ भारत अभियान को नई धार प्रदान की है. यह अभियान गांधी जयंती तक चलेगा.

सांसद श्री रुडी ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अभियान से सारण के समस्त लोगों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता प्रगति का सोपान है.यह हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है. हमारी संस्कृति में किसी भी कार्य को करने से पहले अपने आप को स्वच्छ करना अनिवार्य है. स्वच्छता एक व्यक्ति को अच्छाई और मानवता की ओर ले जाती है, इसलिए मनुष्यता की प्रतीक है स्वच्छता. शारीरिक, और मानसिक रूप से स्वच्छता सामाजिक भलाई की भावना लाती है और अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करने में मदद करती है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का मूलमंत्र है. गंदगी से ही बीमारियां होती हैं. श्री रुडी ने कहा चार वर्ष पूर्व माननीय प्रधानमंत्री ने इस अभियान की शुरूआत की और आज भारत की जनता माननीय प्रधानमंत्री के इस महाअभियान में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा की सारण को स्वच्छ और सुन्दर बनाना हमारा पहला लक्ष्य है. इसके लिए स्वच्छता अभियान को और तेज गति प्रदान की जायेगी.

0Shares