पानापुर: थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर स्कार्पियों से 12 गैलन देशी शराब बरामद किया.

थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि पुलिस गश्ती में निकली हुई थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि स्कार्पियों से देशी शराब की डिलेवरी की जा रही है. पुलिस छापेमारी के लिए टोटहां जगतपुर पहुंची. पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे.

स्कार्पियों से पुलिस ने 35 लीटर के 12 गैलन में 420 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन निवासी सुभाष कुमार उर्फ सुधु, पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली निवासी अरुण प्रसाद व राजकुमार को नामजद किया है. साथ ही पुलिस ने गाड़ी के चालक व मालिक को भी आरोपित किया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शार्प शूटर हजरत साई को कोलकाता से गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार शूटर मांझी थाना कांड संख्या 161/18 में हत्या में आरोपित है. उसके ऊपर हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. पुलिस को उसकी तलाश थी. गिरफ्तार अपराधी के ऊपर सिवान के सिसवन समेत कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रइस खान गैंग के लिए कार्य करता था.

0Shares

Chhapra: राजद विधायक डॉ अनवर आलम को पार्टी के संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सारण जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं राजद नेता प्रमोद कुमार राम को सारण ज़िले का सह प्रभारी बनाया गया है. अनवर आलम आरा के विधायक भी हैं.

गौरतलब है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने राजद के संगठनात्मक व आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने हेतु राजद नेताओं को विभिन्न जिलों का प्रभारी एवं सह प्रभारी मनोनीत किया है. इस तरह सिवान के लिए विधायक मुनेश्वर चौधरी को प्रभारी वहीं किरण देवी को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे के निर्देश पर 8 अक्टूबर को 11:30 बजे पार्टी कार्यालय में मनोनीत सभी जिला प्रभारी एवं प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा तथा उप प्रमुख संजय कुमार राम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. 15 समिति सदस्यों ने अविश्वास पत्र बीडीओ को सौंपते हुए मत विभाजन की तिथि निर्धारित करने की मांग की है. सदस्यों ने प्रमुख तथा उप प्रमुख पर कार्य में लापरवाही तथा अधिकांश क्षेत्र को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया है.

प्रखंड प्रमुख तथा उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद बनियापुर प्रखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. प्रमुख पद के दावेदारों द्वारा तोड़जोड़ की चर्चे भी की जा रही है.

आवेदन पर 35 पंचायत समिति सदस्यों में से गोविंदा सिंह, पार्वती देवी, अशोक कुमार गुप्ता, गुलाब ठाकुर, रीता देवी, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, रम्भु साह, रीता देवी सहित पन्द्रह समिति सदस्यों ने प्रमुख के विरुद्ध मोर्चा खोला है.

समिति सदस्यो का आरोप है कि प्रखंड प्रमुख एंव उपप्रमुख द्वारा अपने कार्यो का पारदर्शी ढ़ंग से निष्पादन नही किया जाता है. साथ ही विकास योजनाओं के चयन मे मनमानी बरत प्रखंड के ज्यादातर क्षेत्रों को उपेक्षित रखा जाता है. समय से कार्यो का निष्पादन नही करने, पंचायत समिति की बैठक नही बुलाने सहित कई आरोप भी लगाये गये है. हलांकि अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले कई सदस्यों के प्रमुख गुट के होने की चर्चा की जा रही है.

इस सबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रावधानों के अनुसार प्रखंड प्रमुख को प्राप्त आवेदन भेज दी गई है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एंव मत विभाजन की के लिए आगामी 12 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है.

0Shares

Chhapra/Amnour/Mashrak: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का अमनौर और मशरक में स्वागत किया गया. दरअसल केन्द्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में आयोजित युवा संकल्प सम्मेलन को संबोधित करने जा रही थी. इसी क्रम में अमनौर में विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने अपने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया.

वही दूसरी मशरक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का माला पहना कर स्वागत किया. केन्द्रीय मंत्री मशरक डाकबंगला चौक पर कुछ देर के लिए रूकी थी. उन्होंने माँ सिद्धिदात्री मंदिर में जाकर दर्शन कर पूजा अर्चना भी की.

यहाँ देखें VIDEO

0Shares

Chhapra/Baniyapur: आयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर का निर्माण तो कोर्ट के फैसले पर टिका हुआ है पर इस नवरात्र बनियापुर में श्रद्धालुओं को प्रस्तावित श्रीराम मंदिर का आकर्षक प्रतिरुप देखने को मिलेगा.

दरअसल बनियापुर बाजार स्थित गढ़ देवी मंदिर के परिसर में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. यह पंडाल अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराममंदीर के प्रतिरुप होगा. पंडाल का निर्माण बंगाल से आये पंडाल निर्माता कर रहे है. पंडाल भव्य दिखेगा. पंडाल 65 फिट लंबा तथा 90 फिट चौड़ा होगा.

पूजा समिति के सदस्यों के अनुसार वे लोग पिछले पांच साल से श्रीराम मंदीर के प्रतिरूप के निर्माण की योजना बना रहे थे. जिसे इस बार मूर्त रूप दिया जा रहा है. समिति के सदस्य उपेन्द्र सिंह ने बताया कि भव्य पंडाल में मां दुर्गा के नौ रूपो की मूर्ति का निर्माण हो रहा है. 15 फिट ऊँचे मां की विशाल प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. पूजा अर्चना बनारस से आये आचार्यो की मंडली द्वारा कराया जायेगा.

इस पूजा पंडाल में 1972 से प्रतिवर्ष आकर्षक पंडाल व मूर्तियों का निर्माण कराया जाता है. पूजा समिति द्वारा प्रति वर्ष जनसहयोग से भव्य पंडाल बना उसमें मां की अराधना की जाती है.

यहाँ देखें VIDEO

0Shares

Chhapra: दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा बर्बर व्यवहार किये जाने एवं उनकी पिटाई किये जाने पर मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होने कहा की केंद्र की मोदी सरकार गूँगी और बहरी हो चुकी है. किसानों के प्रति केन्द्र का रवैया काफी चिंतनीय है. पहले की सरकारों का नारा था जय जवान जय किसान था लेकिन मोदी सरकार का नारा है मर जवान मर किसान है. केंद्र सरकार साढ़े चार वर्षों में किसानों के साथ घोड़ अन्याय कर रही है.

सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों किसान कर्ज में डुबे रहने के कारण आत्महत्या कर रहे है. सरकार किसानों को स्वामिनाथन आयोग कि रिपोर्ट के अनुसार एम एस पी का निर्धारण नही की जिसके कारण किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य नही मिल रहा है, किसान औने पौने दाम पर अपना उपज बेचने पर मजबुर है. पुरे देश के किसान आन्दोलन कर रहे है निर्दयी सरकार निहत्थे किसानों पर लाठी और गोली चला रही. देश के किसानों के आन्दोलन का समर्थन हमारी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने किया है राजद नेता के आह्वान पर किसानों की लड़ाई हमलोग सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगे.

विधायक श्री राय ने बिहार के नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की जब से डबल इंजन की सरकार है भाजपा के एजेण्डे पर काम करते हुए किसानों के साथ सरकार घोर अन्याय कर रही है.

विधायक श्री राय ने कहा कि आने वाले समय में सरकार और जिला प्रशासन नहरों से पानी की समस्या सहित किसानों के फसलों का उचित मूल्य नही दिलाती है किसानों के साथ राजद उनकी लड़ाई लड़ने का काम करेगी.

विधायक श्री राय नें कहा की देश के किसान अब जाग चुके है आनेवाले लोकसभा चुनाव में सरकार से बदला लेने का काम करेंगे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के काजीपुर उच्च विद्यालय के मैदान मे क्रिकेट खेल के प्रति ग्रामीण युवाओं को जागरुक करने के उदेश्य से दहियावा क्रिकेट एकेडमी छपरा के द्वारा क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया.

इस क्रिकेट खेल का उदघाटन स्थानीय जलालपुर पंचायत की सरपंच नीतु देवी ने किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उदघाटन किया. एकेडमी के सदस्य कुन्दन शर्मा एवं सौरभ यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे क्रिकेट के प्रति जागरुकता फैलाने एवं खेल को बढ़ावा देने के उदेश्य से इस खेल का आयोजन किया जा रहा है.

इस खेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे क्रिकेट खेल के प्रति जागरूकता फैलायी जाएगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को क्लब के द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
प्रत्येक रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमे दो अलग अलग टीमों के बीच मैच खेला जाएगा.

इस अवसर पर मुख्य रुप से समाजसेवी रजनीश कुमार , मंतोष कुमार, अजय भुषण, सचिन कुमार, बसंत कुमार सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सगुनी राजवाड़ा गांव में जीवित्पुत्रिका व्रत के स्नान के दौरान 5 बच्चे डूब गए.

आसपास के लोगों द्वारा आनन फानन में 1 बच्चे को बचाया गया वही एक बच्चे के शव के भी बरामद किया गया. हालांकि तीन बच्चों के शव की बरामदगी को लेकर प्रयास जारी है.

0Shares

छपरा: छपरा-इसुआपुर मुख्य मार्ग पर दरवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उधर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जाता है कि छपरा की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने दरवा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल चालक को रौंद डाला. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना में मोटरसाइकिल चालक के कमर का निचला हिस्सा पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया.

आसपास के लोगों ने बताया कि  ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने कुछ दूरी तक बाइक सवार को घसीट दिया और फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार शव की पहचान नहीं हो पाई.बाइक का नम्बर BR04P 9545 है जो सफ़ेद रंग की है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और उसने शव को अपने कब्जे में लिया. जांच पड़ताल के दौरान बाइक सवार के पॉकेट से एक पुर्जा बरामद किया गया है. जिसपर छपरा का रामलीला मठिया लिखा हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

मढौरा: कुम्हार प्रजापति समाज सरकार की उपेक्षाओ का शिकार है, बिना राजनीती में इनकी भागीदारी के समाज का विकास सम्भव नहीं है.उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने शिल्हौरी मन्दिर प्रांगण में कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही.

विधायक श्री राय ने कहा कि सभी के सहयोग से ही प्रजापति समाज का विकास सम्भव है. सरकार को चाहिये कि प्रजापति समाज को आगे बढाने में सही नीति बनाये ताकि विकास की किरण उनके घरों तक पहुंचे.

उन्होने कहा कि हमारे नेता लालूप्रसाद जी जब रेल मन्त्री थे तो प्रजापति समाज को मुख्यधारा में लाने हेतू काफी प्रयास किये. सभी राजनीतिक दलों को भी आगे आकर समाज को राजनीति में भागीदारी प्रदान करे.

कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की बैठक को अमनौर के पुर्व विधायक मंटू सिंह भी सम्बोधित किया. बैठक कि अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण पण्डित ने की.

सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पण्डित, श्यामनरायण पण्डित, महेश कुमार पण्डित, रामलगन पण्डित, गोविंद प्रसाद सहित अन्य थे.

बैठक में कुम्हार प्रजापति समाज के विकास हेतू कई बिन्दुओं पर विचार किया गया मुख्य रुप से दहेज मुक्त समाज का निर्माण, जिला स्तर पर समाज को एकजुट हेतू अभियान चलाने, समाज के वेवसाइट का निर्माण, मिट्टी से बने बर्तनों कि कलाकृति का ब्रांडिंग कराने का निर्णय लिया गया.

0Shares

Chhapra/Garkha: गड़खा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन रोटरी सारण ने रविवार को किया. शिविर का उद्धघाटन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, डाॅ रवि रंजन, डाॅ ब्रजेश कुमार मिश्रा, डाॅ रवि कुमार गुप्ता, डाॅ सतीश चन्द्र, डाॅ अर्चना सिंह, डाॅ विजया पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 356 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी ने किया.

इस अवसर पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, आगामी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, बासुकी गुप्ता, रोट्रेक्ट सारण सिटी से अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, मोहम्मद इरफान अन्सारी, निकुन्ज कुमार, उज्जवल रमण आदि उपस्थित थे.

0Shares