Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जेपीयू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के नेतृत्व में जयप्रकाश महिला कॉलेज में स्थापित लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी निकाली गई.

प्रभात फेरी जेपीएम कॉलेज से श्री नंदन पथ, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पहुंची जहां जनसभा में तब्दील हो गई. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो हरिकेश सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सिद्धांत आज भी प्रसांगिक है एवं हमारे देश के नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत है.

राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डा लाल बाबू यादव ने कहा कि जेपी भारत के युवाओं के लिए ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते थे जिसमें समानता हो, सबको रोजी मिले, क्षेत्रीय विषमता समाप्त हो, समाज अमन चैन और शांति से रहे, आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर हमें उनके विचारों के आधार पर समाज निर्माण का संकल्प लेना चाहिए.

इसके अलावे सभा को प्रति कुलपति प्रो ए के झा, डीन सोशल साइंस सरोज कुमार वर्मा, प्रो राकेश प्रसाद, डॉ दीप्ति सहाय आदि ने संबोधित किया.

रैली में प्रभारी एनएसएस समन्वयक डॉ आर पी श्रीवास्तव, डॉ शिशिर कुमार, आशा रानी, शिव कुमार सिंह, प्रो० पूनम, मन्टु कुमार यादव, प्रिंस कुमार, रितेश कुमार, विवेक कुमार, दीपा कुमारी, नीतू कुमारी, कुमारी पंखुड़ी, ममता कुमारी, ट्विंकल कुमारी, पूजा, ललिता, रानी, ज्योति, मीना आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: समान काम समान वेतन के मामले पर विगत दिनों सूबे के शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के सारण जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा है कि शिक्षा मंत्री घड़ियाली आंसू बहा कर बहा रहे हैं. वह नाखून कटा कर शहीद होना चाहते हैं. लेकिन परिवर्तनकारी शिक्षक संघ इसका घोर विरोध करता है.

समरेंद्र बहादुर ने कहा कि सासाराम में शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों को एक बार फिर अपमानित करने का काम किया है.जिससे परिवर्तनकारी शिक्षक संघ दुखी है. एक तरफ शिक्षा मंत्री न्यायालय के आदेश को मानने का वक्तव्य दे रहे हैं. दूसरी तरफ इन्हीं के द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश को लागू नहीं किया गया, बल्कि उसके खिलाफ यह सुप्रीम कोर्ट में चले गए.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश जो भी आए वह सब को मानना है. घड़ियाली आंसू बहा कर शिक्षा मंत्री अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखवाना चाह रहे हैं. लेकिन परिवर्तनकारी शिक्षक संघ इसका घोर विरोध करता है.

हमसबों को न्यायालय के ऊपर पूर्ण विश्वास है. समान काम समान वेतन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. न्यायालय के फैसले को सभी मानेंगे.

इस मौके पर संजय राय, अभय सिंह, राजू सिंह, मुकेश कुमार, विकाश कुमार अजय सिंह, सूर्य देव सिंह, हवलदार मांझी, उपेंद्र राय, विनोद राय, अजमुल्लाह अंसारी, राजेश कौशिकसहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव का आगामी 23 अक्टूबर को प्रस्तावित संविधान बचाओ न्याय यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला राजद की बैठक जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव के प्रस्तावित नगरपालिका मैदान में होने वाली सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए आपार भीड़ के साथ लोगों को आने का आग्रह किया जाएगा.

बैठक को सम्बोधित करते हुए पुर्व मंत्री बिहार सरकार चंद्रीका राय ने कहा कि अभी से कमर कस लेना है, आने वाला समय हमारा और आपका होगा. तेजश्वी यादव बिहार के भावी मुख्यमंत्री है. उनके नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में पूरे बिहार से भाजपा जद(यू) का सफाया तय है. उन्होने कहा की सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारी में लग जाए और देश के जुमले बाज सरकार को उखार फेके.

बैठक को सम्बोधित करते हुए पुर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने गरखा से तेजश्वी के यादव के कार्यक्रम मे अत्यधिक भीड़ लाने का आश्वासन दिया. बैठक को संबोधित करते हुए राजद विधायक रामानुज प्रसाद नें कहा कि भाजपा की नाकामियों के खिलाफ लोग गोलबंद हो रहे है. राजद कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर सरकार कि नाकामियों का चर्चा करें.

बैठक को संबोधित करते हुए मढौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि संविधान बचाओ न्याय यात्रा कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अभी से सभी को लग जाना होगा.

इस मौके पर मुखिया मिथलेश कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

0Shares

जलालपुर : कोपा चट्टी पर स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक परिसर से एक वृद्ध से दो उच्चको ने धक्का – मुक्की कर 42 हजार उड़ा लिया. वृद्ध बल्डिहा गांव का रूदल राय बताया गया है.

जानकारी के अनुसार वृद्ध ग्रामीण बैंक में 50 हजार रूपया जमा करने के लिए गया था. बैंक परिसर में जब काउंटर पर गया तो कर्मियों ने बताया कि एक बार में 50 हजार नहीं जमा होगा, उसके बाद बैंक परिसर में ही दोनों उचक्कों ने दुबारा डिपाजिट फार्म भरने के नाम पर अपने झांसे में ले लिया.

दोनों ने हड़बड़ी दिखाते हुए वृद्ध  का फार्म भरने के समय नोटों की संख्या मांगने लगे. जिस पर वृद्ध ने पूरा रूपया गिनने के लिए दोनों उच्चको को दे दिया.थोड़ी ही देर बाद दोनों ने वृद्ध को आठ हजार का नोट दे दिया.

जब वृद्ध काउंटर पर रूपया जमा करने गया तो रूपया कम होने की जानकारी मिली तो दोनों युवकों को खोजने लगा. तब तक दोनों भाग खड़े हुए थे.

इस मामले में कोपा थाने में सूचना दी गई. पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो तस्वीर ही साफ नहीं दिख रहा था. हालांकि वृद्ध के साथ दोनों युवकों की धक्का- मुक्की दिख रही थी. वही बैक में सुरक्षा का धज्जियां उड़ाते सामने नजर आई. बैक का सीसीटीवी कैमरा भी बिना काम का ही दिखाई दे रहा था. एक कैमरा बन्द था. वही दूसरा कैमरा गेट की बजाए छत की तरफ मुड़ा था.बैंक गेट के बाहर भी सीसीटीवी नहीं है. जहाँ पर उच्चको ने वृद्ध से दस मिनट तक प्रलोभन देने का काम करते रहे.

हालांकि घटना के दौरान बैंक में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. दो बजे के पहले ही होमगार्ड के जवान चले गए थे. फिलहाल कोपा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

वही इस सम्बंध में कोपा शाखा प्रबधक शिवपूजन प्रसाद ने इस घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे है. वह बोले कि यह थाना का मामला है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ससना गांव निवासी एवं पीडीएस के दुकानदार विशेश्वर राय के मकान से कालाबाजारी के लिये भेजा जा रहा पीडीएस का राशन मौके पर ही पकड़ा गया.

श्री राय के मकान में अभी सरकारी मोहर वाले बोरियों के राशन साधारण अन्य दूसरी बोरियों में पलटने का कार्य चल ही रहा था कि एमओ राजीव कुमार को इसकी गुप्त सूचना मिली और एमओ कुमार ने बुधवार कोआठ बजे रात में ही स्थानीय पदाधिकारियों के सहयोग से छापामारी करा डाली.

जिसमें कालाबाजारी के लिये भेजी जा रही व्यापक संख्या में बोरियां बरामद की गईं. इस छापेमारी में शामिल पदाधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा.

बताया जाता है कि छापामारी से बचने के लिये पीडीएस के दुकानदार विशेश्वर राय द्वारा चोर-चोर का हल्ला कर अफवाह फैला दिया गया तथा अपने मकान के नजदीक आग जला दी गई.

जिससे ग्रामीणों को चोर की आशंका हुई तथा उन्होंने मौके पर पहुंचे पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर चलाने लगे.

छापेमारी में एसडीपीओ अजय कुमार, बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ अजय कुमार, जनता बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, बनियांपुर के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सहाजीतपुर के थानाध्यक्ष रामविनायक पासवान आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व के रेल बजट में घोषित गाड़ी सं 15113/15114 लखनऊ जं छपरा कचहरी-लखनऊ त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी का नियमित संचलन का शुभारम्भ छपरा कचहरी से 11 अक्टूबर, 2018 को तथा लखनऊ जं. से 12 अक्टूबर, 2018 को किया जायेगा.

15113 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ जं से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा 15114 छपरा कचहरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा कचहरी से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं रविवार को चलाई जायेगी.

गाड़ी संख्या-15114 छपरा कचहरी- लखनऊ जं त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 

छपरा कचहरी से 18:50 पर प्रस्थान कर 

मसरख से(19:48/19:50) बजे छुट कर, 

थावे से (21:25/21:50) ,

तमकुही रोड (22:29/22:31) बजे छुट कर,

पडरौना से (23:04/23:06) बजे छुट कर,

कप्तानगंज से (00:05/00:10) बजे छुट कर, 

गोरखपुर से (01:45/01:55) बजे छुट कर,

बस्ती से (02:57/3:00) बजे छुट कर,

मनकापुर से (03:54/03:56) बजे छुट कर,

गोंडा से (04:25/04:30) बजे छुट कर 

बाराबंकी से (06:30/06:32) बजे छुट कर 

बादशाह नगर (07:29) बजे पहुंचकर (07:32) बजे प्रस्थान कर सुबह 08:15 बजे लखनऊ जं पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-15113 लखनऊ जं-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 

लखनऊ जं से रात्रि 20:25 बजे प्रस्थान कर 

बादशाह नगर से (20:55/21:00) बजे छुटकर,

बाराबंकी से (21:43/21:45)बजे छुटकर ,

गोंडा से (23:10/23:15) बजे छुटकर,

मनकापुर से (23:39/23:41) बजे छुट कर,

बस्ती से (00:40/00:43) बजे छुट कर ,

गोरखपुर से (02:15/02:25) बजे छुट कर,

कप्तानगंज से (03:10/03:15) बजे छुट कर 

पडरौना से (04:10/04:15) बजे छुट कर, 

तमकुही रोड से (04:56/04:58) बजे छुट कर

थावे से (06:10/06:40) छुट कर 

मसरख (08:10/08:12) बजे छुटकर सुबह 10:00 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे.

उक्त गाड़ी का शुभारम्भ करने हेतु छपरा कचहरी स्टेशन पर माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को तथा थावे स्टेशन पर माननीय सांसद जनक राम एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के प्रमुख शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

0Shares

Patna: पटना के चाणक्या होटल में आयोजित लायंस क्लब के वार्षिक पुरस्कार समारोह में लायंस क्लब छपरा का दबदबा एक बार फिर कायम रहा.

वार्षिक जिला पुरस्कार समारोह में लायंस क्लब छपरा सारण को 2017-18 में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए 13 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

उपरोक्त समारोह में लायंस क्लब छपरा सारण को ‘आउटस्टैंडिंग क्लब ऑफ द ईयर’, लायंस क्लब छपरा सारण के सत्र 2017-18 के अध्यक्ष लायन प्रहलाद कुमार सोनी को ‘आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट ऑफ द ईयर’, वरिष्ठ लायन डॉ यू के पाठक जी को ‘बेस्ट चेयर पर्सन ऑफ द ईयर’ , लायन ध्रुव पांडे को ‘डीजी एप्रीशीएसन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.

लायंस वार्षिक पुरस्कार समारोह में लायंस क्लब छपरा सारण की बड़ी धूम रही, क्लब को विभिन्न कैटेगरी में कई पुरस्कार प्राप्त हुए.

0Shares

Baniyapur: आने वाले पर्व और त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त दिख रहा है. दुर्गा पूजा के अवसर पर अश्लील गाने, भड़काऊ स्लोगन, डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह बात सोमवार को थाने पर हुई शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष ने मिथिलेश कुमार ने दी.

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि लाउडस्पीकर बजाने के लिए तमाम पूजा समितियों को अनुमंडल पदाधिकारी से स्वीकृति लेनी पड़ेगी. इसमें डीजे साउंड, आर्केस्ट्रा, भड़काउ भाषण या अश्लील गाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सभी प्रयास करें कि शांति की यह पूजा सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाए.

बैठक में सीओ अजय कुमार, पूजा समिति अध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया नागेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार सिंह, श्रवण महतो, नंदलाल राय, नवल किशोर कुशवाहा, विजय पांडे आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत पीयूष के हत्या के विरोध में अस्पताल कर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.

अस्पताल कर्मियों द्वारा ओपीडी की सेवायें बंद कर दी गयी है और जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

पीयूष हत्याकांड: शव यात्रा में भावुक हुए सांसद सिग्रीवाल, बताया व्यक्तिगत क्षति

 

उधर पीयूष के शव को घर से अस्पताल परिसर में लाया गया जहाँ सभी चिकित्सकों, पदाधिकारियों और सभी कर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शम्भू नाथ सिंह ने कहा कि पीयूष का अस्पताल के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ यहाँ आने वाले मरीजों से भी काफी लगाव रहता था. यही कारण है कि आज उनकी हत्या पर सभी दुखी है.

सबसे अपनापन और सहयोग की भावना रखने वाला पीयूष आज हम सबो के बीच नही रहा. अस्पताल के सभी कर्मियों की मांग है कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करें.

0Shares

Chhapra: गरखा थानाक्षेत्र के अलोनी के समीप अपराधियों ने सोमवार की देर संध्या सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मी पीयूष आनंद की हत्या कर दी. हत्या की खबर जैसे ही उनके परिजनों और शुभचिंतकों को मिली सभी स्तब्ध रह गए.

मिलनसार स्वाभाव और सबके चहेते पीयूष की हत्या की खबर पर बहुतों को विश्वास ही नहीं हुआ. सदर अस्पताल में शव पहुँचने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सभी एक ही बात कह रहे थे कि इतने मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति की हत्या आखिर कैसे कर दी गयी.

इसे भी पढ़े: गरखा के अलोनी में युवक की हत्या, युवक मौना मुहल्ला के गंगोत्री प्रसाद का पुत्र

आसपास के दुकानदारों ने बताया की पीयूष डयूटी के दौरान भी सभी का ख्याल रखते थे. अस्पताल के दवा काउंटर पर अपनी डयूटी के दौरान जो भी उनके पास आता उसे बड़े ही सहज भाव से दवा देते. खबर आप छपरा टुडे पर पढ़ रहे है.  

पीयूष समाज सेवा के लिए भी तत्पर रहते थे और जब भी किसी को रक्त की जरुरत होती थी रक्तदान कर के भी उनकी मदद करते थे. अस्पताल कर्मियों के अनुसार सोमवार सुबह भी पीयूष ने एक जरूरतमंद को रक्तदान किया था और उसकी जान बचायी थी.

इसे भी पढ़े: पीयूष की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा आज छपरा बंद ऐलान

उनकी पहचान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और फिर भाजपा के युवा नेता के रूप में थी. अपने स्वाभाव और कार्यशैली के कारण संगठन में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी. वे भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के लिए भी कार्य कर चुके थे.  

उनके पिता गंगोत्री प्रसाद वरीय अधिवक्ता है. उनके निधन के बाद परिजनों के साथ साथ अस्पताल कर्मी और भाजपा कार्यकर्त्ता मर्माहत है.

Photo: पीयूष आनंद के फेसबुक अकाउंट से साभार 

0Shares

Chhapra:गरखा थाना क्षेत्र स्थित अलोनी बाजार के मुकीमपुर के समीप नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला निवासी गंगोत्री प्रसाद के पुत्र पीयूष  आनंद की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर ले आई. घटना को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

पीयूष की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा आज छपरा बंद

बताते चलेगी पीयूष सदर अस्पताल में दवा वितरण काउंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था. किसी कारण गरखा गया था. जहां से वापसी के क्रम में उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0Shares

डोरीगंज: एलटी व हाईटेशन तार मे स्पर्श होने से उत्पन शार्ट सर्किट के कारण दिघवारा फीडर से जुड़े शेरपुर गाँव के सैकड़ो घरो के विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. घटना सोमवार की अहले सुबह तब की है, जब लोग सुबह नीद से जगे ही थे कि अचानक एलटी तार मे प्रवाहित हाईटेशन पॉवर के कारण लोगो के घरो के बल्व  तेज आवाज के साथ टूटकर नीचे गिरने लगे लोग कुछ समझ पाते इससे पूर्व कई घरो के टीवी फ्रीज वॉसिग मशीन व सिलिग फैन से धुएँ उठने लगे.

जिसकी सूचना लोगो के द्वारा क्षेत्रीय जेई आलोक कुमार को दी जिसके बाद उक्त फीडर मे विद्युत आपूर्ति शीघ्र बंद कर जेई के द्वारा  मौके विद्युत कर्मचारियो को जाँच के लिए भेजा गया. जिसके दौरान वार्ड सं 8 मे अवस्थित विद्युत ट्रासर्फर का एलटी तार पिघलकर हाईटेशन तार पर गिरा हुआ पाया गया जिसे दुरूस्त कर पुन: सप्लाई बहाल कराया गया.

ग्रामीणो के मुताबिक लोग इस घटना से इतना सहम गए है कि अब सप्लाई के बाद भी कई घरो के लोगो के द्वारा अब तक विद्युत पोल से घरो का कनेक्शन नही जोड़ा गया है.

इस संबध मे जेई आलोक कुमार ने बताया कि विद्युत सप्लाई मे आई रूकावट को पूरी तरह दुरूस्त कर लिया गया है अब इसकी नौबत कभी नही आएगी.

0Shares