Chhapra: क्षेत्र का विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. शहर में जहॉ भी सड़के निर्माण के लिए अभी बाकी है उन सभी का चरणबद्ध तरीके से शीघ्र ही निर्माण होगा.

सभी जर्जर सड़कों पर मेरी नजर है और बहुतों का निर्माण शुरू भी हो चुका है. उक्त बातें छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कटरा ज्ञानी साह मोड़ के पास सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर कही. विधायक ने कहा कि स्टेशन रोड का कार्य प्रारंभ हो चुका है. शीघ्र ही उसका भी कायाकल्प होनेवाला है.

ज्ञात हो कि कटरा मुहल्ले में यह सड़क रामसेवक सिंह के घर होते हुए बरगद के पेड़ तक बनेगी. इस शिलान्यास कार्यक्रम में पी के सिंह समेत स्थानीय मुहल्लावासी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें.

0Shares

 

Manjhi: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य व जनसंघ के पूर्व प्रत्यासी दिनेश्वर प्रसाद वर्णवाल के निधन पर मांझी दक्षिण टोला स्थित में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह ने उनकी तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्णवाल जी आदर्श समाज निर्माण में एक मजबूत कड़ी थे. RSS का उद्देश्य ही आदर्श व्यक्ति का निर्माण करना है. सर्व गुण-युक्त व्यक्ति से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है. स्वयंसेवक अभूतपूर्व होते हैं.

सांसद ने दिनेश्वर बाबू के निधन को पार्टी व क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया, वहीं पूर्व जिला पार्षद पंकज सिंह ने स्थानीय साहित्य सदन लाइब्रेरी भवन का पुनर्निर्माण कर दिनेश्वर बाबू के नाम पर रखने की सांसद से मांग की. सारण संघ चालक विजय सिंह ने कहा कि मांझी में दिनेश्वर बाबू ने ही सबसे पहले RSS की नींव रखी थी. उन्होंने समाज के नव निर्माण में लोगों को एक दिशा दी.

सभा को रामायण तिवारी, जनार्दन शास्त्री, सरपंच मनोज प्रसाद, शिवाजी सिंह, विजय सिंह, रजनीश सुधाकर, ठाकुर चौबे, विक्की यादव, जय किशोर सिंह, बबलु शर्मा, भरत सिंह, जितेंद्र सिंह, उमा शंकर ओझा, अमिताभ ओझा आदि ने सम्बोधित किया.

 

0Shares

Chhapra: बिहार भारत्तोलन संघ द्वारा आयोजित चंद्रगुप्त मेमोरियल यूथ राज्य स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता एवं जूनियर राज्य स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन सिवान में 17-18 अक्टूबर को संपन्न हुआ.

जिसमें सारण जिला भारत्तोलन के खिलाड़ियों ने जूनियर वर्ग में उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया. वहीं पटना विजेता हुआ. बिहार भारत्तोलन संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ एचके वर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया बिहार भारतीय जनसंघ पूर्व अध्यक्ष डॉ वर्मा ने बताया कि आनंद कुमार यादव यूथ वर्ग और जूनियर दोनों वर्गों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

राहुल कुमार ने यूथ में प्रथम और जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. निखिल कुमार ने यूथ में द्वितीय और जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया. देवेश राज ने दोनों वर्गों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सूरज कुमार ने यूथ में द्वितीय और जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

उक्त अवसर पर कुछ प्रोफेसर रमेश चंद्र राम, विजय कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के रहने वाले रितेश द्वारा बनाए गए ऐप इकोवेशन को अंतरराष्ट्रीय इनोवेशन अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड इकोवेशन और उन्नयन बांका को संयुक्त रूप से मिला है.

गौरतलब है कि छपरा के साधनापुरी निवासी रितेश ने अपने प्रतिभा के दम पर पढ़ाई को आसान बनाने के लिए इकोवेशन मोबाइल ऐप बनाया है. इसके ज़रिये रितेश में बिहार के बांका में जिला प्रशासन से मिलकर वहां उन्नयन योजना शुरू की. जिससे बच्चों को इस मोबाइल ऐप से पढ़ाई में काफी मदद मिली.

बांका में सफलता के बाद बिहार सरकार ने सारण में भी बांका के तर्ज पर उन्नयन सारण योजना शुरू की. जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से किसी प्रकार की समस्या हल की जा सके.
इसके तहत सारण के लगभग 70 स्कूलों को उन्नयन सारण से जोड़ा गया जिसमें सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस शुरू किये गये.

इस अवार्ड के लिए भारत सरकार ने इकोवेशन और उन्नयन बांका द्वारा चलाए गए प्रोग्राम को नॉमिनेट किया था. जो गुएना में आयोजित कमन्वेल्थ देशों के बीच प्रतियोगिता में सबसे प्रथम स्थान पर रहा.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरा का निरीक्षण किया. यहाँ 17 प्रकार की दवा उपलब्ध थी जबकी 33 प्रकार की दवा स्वास्थ्य केन्द्र पर रखनी होती है. जिलाधिकारी ने आज ही शेष प्रकार की दवा को छपरा से मंगाने का निर्देश दिया. वहीं मरिजों के लिए खाना की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया. रोगी कल्याण समिति को प्राप्त फण्ड से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मति कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने उपस्थित अंचलाधिकारी को निदेश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्र की जमीन नापी कराकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराये तथा वहॉ चहारदिवारी का निर्माण कराया जाय. निरीक्षण में तीन चिकित्सक हरिकांत सिंह, सत्यनारायण प्रसाद एवं ओमप्रकाष गुप्ता अनुपस्थित पाये गये. ये तीनों चिकित्सक संविदा आधारित थे, जिनका एक दिन को वेतन अवरूद्ध करने का निदेष दिया गया. व्यवस्थित रूप में रखने का भी निर्देश दिया गया.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव में उस समय सनसनी फैल गयी जब गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. बरामद शव की पहचान गांव के जयप्रकाश सिंह उर्फ भुवर सिंह के पुत्र रोहित (18) के रूप में हुई.

शव को उसके घर से कुछ दूरी पर तटीय इलाके से बरामद किया गया. शव को चाकू से गोदकर और ईट पत्थर से कुचल दिया गया है.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: जिले के खलपुरा गांव स्थित त्रिदंडी स्वामी यज्ञशाला में आगामी 25 अक्टूबर से विराट लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत बुधवार को खलपुरा से कलश यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे.रामानुज सेवा समिति द्वारा आयोजित यह महायज्ञ 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा.

महायज्ञ को लेकर विजय नारायण सिंह ने बताया कि यज्ञ में प्रधान कुंड के साथ 35 कुंड होंगे. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग पहुंचकर यज्ञ करेंगे. इस दौरान कांची से आए स्वामी जगतगुरु प्रतिवादी भयंकर गादी द्वारा भागवत कथा, प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

विजय नारायण सिंह ने श्रद्धालुओं से बड़ी से बड़ी संख्या में यज्ञ में पहुंचने की अपील की. उन्होंने बताया कि यज्ञ को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. कल सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी.

 

0Shares

Chhapra: मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक पिरोना पंचायत के निवासी 60 वर्षीय सतन साह बताया जा रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय सतन साह सब्जी बेचने का कार्य करता था. मंगलवार की सुबह को वह साइकिल से सब्जी लाने गया था कि रास्ते में ट्रक ने उसे टक्कर मार दी इस क्रम में मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद हुए हंगामे से मृतक की पत्नी किशोरी देवी को घर का विधायक के प्रयास से 20 हज़ार रुपय का चेक सीओ द्वारा सौंपा गया.

इससे पहले भी कुछ दिन पहले नवाजी टोला चौक पर एक मासूम बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था.जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी.

0Shares

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड के प्रमंडलीय दलित महादलित सम्मेलन आगामी 25 अक्टूबर को सिवान में होगा. जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बताया कि इस सम्मेलन में राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहेंगे. प्रमंडलीय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा.

श्री आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित महादलित समाज के लोगों को सम्मान देने का काम किया है. पंचायती राज़ में आरक्षण देने का काम किया है. नीतीश कुमार ने दलित महादलित समाज के लिये अनेकों कल्याणकारी योजना चलाये है. सम्मेलन सीवान के गाँधी मैदान में होगा. सम्मेलन में सारण जिला के सभी प्रखंडों से पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे.

बैठक में पूर्व मंत्री गौतम सिंह, बैजनाथ प्रसाद विकल, संतोष महतो, सत्यप्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव, रहीम राइन, कुसुम रानी, ललनदेव तिवारी, चंद्रभूषन पंडित, मनोज पटेल, जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज, सद्दाम हुसैन, ईश्वर राम समेत कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. मृतिका ज्ञानती देवी को उसीके पति बिट्टू प्रसाद ने छोटी सी बात पर हुई कहा सुनी के बाद चाकू से हमला कर दिया.

घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. जो जो बरहट गांव के निवासी जितिन प्रसाद का पुत्र है. स्थानीय लोगों के अनुसार बिट्टू और उसके पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई इसके बाद गुस्साए पति ने उसे चाकू से घायल कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोग महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गए. जहां उसकी मौत हो गई.

मृतका की सास के अनुसार बिट्टू प्रसाद दिल्ली के ओखला में कहीं काम करता था. कुछ ही दिन पहले वह घर आया था. आज सुबह पति पत्नी में छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हुई और बिट्टू ने उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा कोल्ड स्टोर के समीप स्थित चाय की दुकान में एक कार ने  अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. दुकान में टक्कर होने से कार दुकान में  जा घुसी और दुकानदार के इसकी चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक दुकानदार मनोज प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र सीटू बतया जा जा रहा है.

हादसे में पिता सीटू के पिता मनोज प्रसाद के अलावा दादा जलन्धर प्रसाद व अफजलपुर के दूध विक्रेता राम प्रवेश राय भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार एक ऑल्टो मारुति पटना से सीवान जा रही थी. जो कोल्ड स्टोर के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में जा घुसी.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक को दौड़ा कर पकड़ कर लिया.  घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को मढौरा पीएचसी पहुँचाया. पकड़ा गया चालक सीवान जिले के बड़हिया निवासी सैद बताया जाता है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

Chhapra: न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने छपरा पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव को कुव्यवस्था से दो चार होना पड़ा.

कार्यक्रम में जब वे पहुंचे तो जेनेरेटर फेल होने से बत्ती गुल हो गयी. मंच से बार बार ऑपरेटर से बत्ती जलाने की उद्घोषणा की जाने लगी. काफी समय के बाद केवल मंच पर एक बत्ती जलाई सकी. सभा को कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों की लाइट और मोबाइल फ़्लैश के सहारे तेजस्वी ने भाषण शुरू किया.

इसे भी पढ़े: न्याय यात्रा में बोले तेजस्वी, गरीब विरोधी काम कर रही है सूबे की सरकार

यही नहीं जब तेजस्वी सभा को संबोधित करने के लिए माइक के पास आये तो माइक ने धोखा दे दिया. उन्होंने मंच पर उपस्थित नेताओं से दूसरा माइक उपलब्ध कराने की मांग की. तब जाकर भाषण पूरा हो सका.

इसी बीच सभा स्थल पर अँधेरा देख कई कार्यकर्ताओं ने लाइट जला कर रौशनी की. वही कई कार्यकर्त्ता सभा स्थल से जाने भी लगे.

0Shares