Chhapra: शहर के संस्कार विद्यापीठ स्कूल में शनिवार को नवरात्रि धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान स्कूल परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा बेहतरीन डांडिया नृत्य पेश किया गया. स्कूल के निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि आज बच्चों द्वारा देवी गीतों पर पारंपरिक नृत्य, डांडिया आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए. गए. इस अवसर पर स्कूल शिक्षक तथा अभिभावक भी मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम ने एंजेल, हैपी, आकृति, श्रेया, कवच आदि बच्चो ने भाग लिया. जिसके बाद माता की आरती का कार्यक्रम भी हुआ. इस पूरे कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षिका शशिबाला, दीपिका, प्रीति, कविता, अनुराधा आदि के साथ अन्य अभिभावक उपस्थित थे.

विद्यालय के निदेशक अजित सिंह ने बताया कि आज से विद्यालय में दशहरा की छुट्टी कर दी गयी है. अब 22 अक्टूबर को फिर से पढ़ाई शुरू होगी.
यहाँ देखे VIDEO

0Shares

Mashrakh: मशरक-मलमलिया एसएच-90 पर चंदेश्वर मोड़ के समीप ओवरटेक करने के दौरान आगे चल रहे ट्रक से एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक व खलासी ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गए. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.

आनन फानन में ईलाज के लिए पीएचसी में चालक को ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.वही गंभीर स्थिति में खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते मे उसकी मौत हो गयी.

मृत चालक अवतारनगर थाना क्षेत्र के धारापुर गांव के नगीना राय का 42 वर्षीय पुत्र ललन राय तथा खलासी डुमरी अड्डा गांव के स्व.भरत यादव का 30 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र यादव था.

घटना को लेकर बताया जाता है कि डोरीगंज से बालू लोड कर ट्रक एमपी 09 एलजी-3445 लेकर चालक सिवान जा रहा था. चंदेश्वर मोड़ के पास आगे चल रहे ट्रक को ललन राय ने ओवरटेक करने का प्रयास किया. लेकिन अगले ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया. इससे पीछे वाले ट्रक की जोरदार भिड़ंत अगले ट्रक से हो गई. आगे चल रहे ट्रक का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला.

टक्कर से ललन राय और सत्येंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों ट्रक में बुरी तरह फंस गए.

दुर्घटना के बाद ट्रक में फंसे चालक व खलासी चिल्ला रहे थे. अपनी बचाने की गुहार लगा रहे थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया.

सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने भी काफी मशक्कत की. लेकिन वे कुछ नहीं कर सके. इसके बाद गैस कटर व ग्रेंडर मंगवाया गया. गैस कटर से ट्रक को आगे से कटवाया गया. बावजूद जब ट्रक में दबे चालक व खलासी नहीं निकल पाए. तब जेसीबी मंगवाया गया. करीब दो घंटे की जद्दोजहद के बाद चालक व खलासी को निकाला गया. इस बीच दोनों तड़पते रहे.

पुलिस ने दोनों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. वहां चालक की मौत हो गई. जबकि खलासी को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री ढोंढनाथ मंदिर के निकट स्थित नंदकिशोर प्रसाद के मकान से बाइक (होंडा कंपनी के बीआर-04एस-6389) चुराते रंगे हाथ तीन चोर मौके पर ही पकड़ लिए गए.

तीनों चोर बाइक लेकर भागने ही वाले थे कि गृहस्वामी की नजर उनपर पड़ गई और चोर-चोर चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग आये और चोरों को पकड़कर स्थानीय थाना को सौंप दिया.

तीनों चोर एक ही बाइक (पल्सर कंपनी के बीआर-28एच-5850) से आये हुए थे. तीनों चोरों के पास से एक मास्टर चाबी तथा एक चाकू बरामद किया गया. पकड़े गये तीनों चोर गोपालगंज जिला के बरौली थाना अंतर्गत कहला गांव के बताये जाते हैं. जिन्हें जेल भेज दिया गया.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ससना गांव में बुधवार की रात एक पीडीएस के दुकानदार विशेश्वर राय के यहां छापामारी के दरम्यान ग्रामीणों द्वारा प्रशासन एवं पुलिस पर हमला करने तथा ईंट-पत्थर से चोटिल करने के विरुद्ध थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने नामजद 18 लोगों तथा 30-40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है.

जिसमें पप्पु मांझी, शिववचन राय, कन्हैया राय, राजकिशोर राय, प्रभुनाथ राय, धर्मनाथ प्रसाद, प्रभु प्रसाद तथा अजीत प्रसाद आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

0Shares

छपरा: अपनी मांगों को निगम द्वारा पूरा कराने के उद्देश्य से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये नगर निगम के सफाई कर्मियों ने हड़ताल कब तीसरे दिन तो सारी हदें पार कर दी. कानून को ताक पर रखते हुए सफाई कर्मियों ने सबसे पहले शहर के मुख्य सड़कों पर कूड़ा-कचरा फैला दिया. इस दौरान आक्रोशित सफाईकर्मियों ने जिलाधिकारी आवास के बाहर सड़क पर भी गंदगी फैलाई. साथ मे जमकर नारेबाजी भी की. इससे से भी बौखलाए सफाईकर्मियों का मन नही भरा तो वे पूजा पांडालों के समीप कचरा फैलाने लगे. इस दौरन हड़तालियों ने नगरपालिका चौक पर बन रहे पूजा पंडाल के समीप कचरे का ढेर फैला दिया.

नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर मृत कुत्ते को लटकाया

मांगे नहीं पूरी होने पर नगर निगम में प्रदर्शन कर रहे दैनिक सफाईकर्मियों में से कुछ लोगों ने अमानवीय हरकत करते हुए एक मृत कुत्ते को निगम भवन के पहली मंजिल पर स्थित नगर आयुक्त अजय सिन्हा के कार्यालय के दरवाजे से सटाकर रस्सी से बांध दिया. जिसके बाद उसकी दुर्गंध बाहर तक आने लगी. 

जिसके बाद अन्य सरकारी कार्यालयों में भी इसकी चर्चा होने लगी. इस दौरान दैनिक सफाई कर्मियों ने नगर निगम परिसर में जमकर बवाल काटा. मांग पूरी नहीं होने से गुस्साए कर्मियों ने निगम परिसर में भी बाहर से लाकर कूड़ा पसार दिया. इस दौरान निगम की सीढ़ियों व अन्य जगहों पर पूरा कचरा फैला दिया गया. इसके अलावें तीसरे दिन में निगम में कोई कार्य नहीं हो सका और निगम कार्यालय में ताला लटका रहा.

दोषियों पर होगी कार्रवाई: सदर एसडीओ, चेतनारायण राय
मृत कुत्ते को सरकारी अधिकारी के कार्यालय के बाहर लटकाने की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ ने कहा कि अगर नगर आयुक्त अजय सिन्हा शिकायत करते हैं तो दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी. साथ ही मांगो को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी मांगे अपनी जगह है. वो नगर निगम का आंतरिक मामला है लेकिन हड़ताल के दौरान इस तरह की हरकरत करना सही नहीं है.

आखिर क्यों हो रहा है इतना बवाल
नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मंगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का आह्वाहन किया था. इस दौरान उन्होंने छपरा नगर निगम से मानदेय बढ़ाने, बकाये वेतन का भुगतान करने, सफाईकर्मियों के लिए ड्रेस, सफाई के लिए उपकरण, 7 वां वेतन लागू करना, अनुकम्पा पर बहाली शुरू करना, पेंशन नीति बदलाव की मांग की है. इन मंगों को पूरा करने के लिए निगम को 6 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया गया था. जिसे पूरा करने में निगम नाकामयाब रहा. उसके बाद से 10 अक्टूबर से ये कर्मी बिहार लोकल बॉडीज के क्षेत्रीय मंत्री सियाराम सिंह के आह्वाहन पर हड़ताल पर चले गए है. इस दौरान शहर में सफाई व्यवस्था भी चौपट हो गयी है. आज हड़ताल का तीसरा दिन था. जिसके बाद सफाईकर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया.

दैनिक सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाना नगर निगम अधिकारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. एक तरफ जहां पर्व त्योहार का मौसम चल रहा और शहर में सफाई नहीं हो रही. वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी शहर में गंदगी फैलाने पर तुले हुए हैं. त्योहार में घर आने वाले लोग शहर की सूरत देखकर हैरान हैं. शहर में बढ़ी गंदगी से लोग भी परेशान हो गए हैं.

निगम के अधिकारियों का कहना है कि कुछ मंगों को बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. लेकिन कुछ मांगे ऐसी हैं जो सिर्फ विभाग से ही पूरी कराई जा सकती हैं. आखिर देखने वाली बात यह है कि त्योहारों में शहर के कबतक सफाई व्यवस्था ठप रहती है.

0Shares

छपरा: युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि श्री मोदी का हाल मुंगेरी लाल के सपने जैसा है. उन्होंने सुशील मोदी द्वारा लालू यादव पर निकाली गयी पुस्तक पर कहा कि आप इसी उन्हें अपनी बहन रेखा मोदी द्वारा किये गए सृजन घोटालों पर भी पुस्तक लिखनी चाहिए.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी बीजेपी सरकार में कोई घोटाला सामने आता है तो बेजीपी वाले लोगों का ध्यान भटकाने के लिए दूसरे मुद्दे उठाने लगते हैं.

0Shares

Lahladpur: जनता बजार थाना क्षेत्र के तमनपुरा में आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 63 पर सेविका और सहायिका के परिजनों के बीच जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में सेविका के देवर गंभीर रूप से जख्मी है जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना में दोनो पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराकर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को नामजद किया है. घटना का कारण आंगनवाड़ी केंद्र के भाड़े का विवाद बताया जाता है.

इस संबंध में बताया जाता है कि आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-63 सहायिका के घर पर चलता है. जिसका भाड़ा लगभग एक साल से बकाया था. इसी को लेकर सेविका वीणा देवी और सहायिका के परिजनों के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. इसी को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में सेविका के देवर विनोद कुमार ओझा गंभीर रूप से जख्मी हो गए है.

विनोद के फर्द बयान पर जनता बजार थाने में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सेविका जब आंगनवाड़ी केन्द्र के संचालन के समय के दो घंटे बाद तक अपने घर नहीं लौटी तो सेविका के देवर विनोद कुमार ओझा आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुंचे तो देखा की सहायिका के पती केशव मांझी सेविका के साथ गाली गलौज कर रहे है. गाली गलौज से रोकने पर सहायिका के परिजनों ने सेविका के देवर के साथ मारपीट शुरू कर दी. सेविका के देवर पर लाठी, डंडे, तलवार, लोहे के रड आदि से सहायिका के परिजनों ने हमला कर दिया.

उसके बाद सहायिका के परिजनों ने घायल विनोद कुमार ओझा को बंधक बना लिया. वही सेविका के गले से चेन छीनने, दुर्व्यवहार करने और आंगनवाड़ी से संबधित कागजात फाड़े जाने का भी आरोप लगाया गया है.

मामले की सूचना मिलने पर जनता बजार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सहायिका के परिजनों से मुक्त कराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहलादपुर में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने घायल के गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

इस मामले में चौकीदार सोहन मांझी, बिनोद मांझी, केशव मांझी, नीरज मांझी, चौकीदार की पत्नी कुसुम देवी, गीरजा देवी आदि को आरोपित किया है.

वही दुसरे पक्ष के केशव मांझी ने एक दर्जन लोगों पर एससी-एसटी, मारपीट, गाली गलौज आदि करने का मामला दर्ज कराया है.

0Shares

छपरा: सारण की रौशनी को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर नयी दिल्ली में डेनमार्क का राजदूत बनाया गया. डेनमार्क के राजदूत का प्रभार उन्हें  एक दिन के लिए सौंपा गया था. रौशनी के इस उपलब्धि पर पूरा सारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है. राजदूत का प्रभार मिलने के बाद रौशनी ने  सबसे पहले गुरुग्राम  पहुंचकर डेनमार्क के ही एक बैंक का उद्घाटन किया. जिसके बाद वापस एम्बैसी पहुंच आंतरिक राजनैतिक मीटिंग भी की.

एक  दिन के लिए राजदूत बनाय जाने पर रौशनी ने काफी खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि यह उनके लिए एक सपने जैसा है. रौशनी के पिता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने वो कर दिखाया है जो आज तक लड़के नहीं कर सके. आज उनकी बेटी ने सारण का नाम रौशन किया है. वो जेपीयू की 2014-17 की तृतीय सत्र की छात्रा हैं. रौशनी को यह उपलब्धि दिलाने में मदद की है अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ प्लान इंडिया ने.

रौशनी प्लान इंडिया एनजीओ के तहत सारण में चाइल्ड डेवलपमेंट को लेकर विभिन्न कार्यों में अपना योगदान दिया है. जिसके बाद रौशनी का चयन देश भर के उन 16 लड़कियों में हुआ जो विभिन्न देशों की राजदूत बनी. इसके तहत बिहार से तीन लड़कियों का चयन हुआ था.

बीते राविवर को प्लान इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक सत्येंद्र प्रसाद व कार्यक्रम समन्वयक साबिर हुसैन के साथ रौशनी के साथ दिल्ली पहुंची थी. जहां उन्हें 3 दिन की ट्रेनिंग के बाद 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय गर्ल्स चाइल्ड डे पर डेनमार्क की राजदूत बनाया गया.

रौशनी, छपरा में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी है. जेपीयू की तृतीय वर्ष की छात्रा रौशनी पढ़ाई के साथ साथ वह विभिन्न समाजिक संस्थाओं से जुड़ी है. इसके तहत वे फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया, राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ प्लान इंडिया की भी सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिसमें वो जिले भर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देती हैं.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव सिताबदियारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल लालजी टंडन ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जन्म भूमि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि लोग यहाँ आकर घूम और उनके विचारों को आत्मसात कर सके. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और विचार आज भी लोगों को गौरवान्वित करते है.युवा पीढ़ी को उनके विचारों को अपनाना चाहिए. युवाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए जयप्रकाश के विचार और आदर्श एक सशक्त माध्यम है.

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, उत्तर प्रदेश से भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, बलिया के सांसद भरत सिंह सोलंकी, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जयप्रकाश वर्मा समेत लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना होगी. जयप्रकाश जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने इसकी घोषणा की. कुलाधिपति ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में जयप्रकाश नारायण के नाम पर चेयर स्थापित कर छात्रों को रिचर्स से जोड़ने की बात कही. इसके पहले सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राज्यपाल से इसकी मांग की थी.

समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण आज भी हमारे बीच अपने आदर्शों और विचार के माध्यम से जीवंत है. उनकी विचारों को युवा पीढ़ी को अपनाना चाहिए. युवाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए जयप्रकाश के विचार और आदर्श एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने हेतु सतत प्रयास करने की बात कही.
इसके पूर्व राज्यपाल ने लोकनायक की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया. उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, उत्तर प्रदेश से भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, बलिया के सांसद भरत सिंह सोलंकी, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जयप्रकाश वर्मा समेत लोग मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार में सुशासन का राज होने के बाद भी यहां तेज़ी से अपराध और अपराधियों की संख्या बढ़ी है. बीते कुछ महीनों में बिहार में दिनदिहाड़े हत्या, लूट और महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारी गठबंधन में सरकार होने के बाद भी अपराधियों पर शिकंजा कसने में प्रशासन नाकामयाब रहा है.

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि यहां भी अपराधियों के बीच दहशत फैलाई जाए. उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका एनकाउंटर किया जा रहा है. इसी तर्ज पर बिहार में भी अपराधियों को खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी तभी बिहार में अपराध का ग्राफ कम होगा.

अपराधियो को पकड़ने और जेल भेज देने से अपराध समाप्त नहीं होगा. इसके लिए उन्होंने पुलिस से उत्तर प्रदेश के तर्ज पर अपराधियों का लागातर एनकाउंटर करने की मांग की. इसी तरह अपराधियों के बीच दहशत फैलाई जा सकती है.

उन्होंने सारण एसपी हरकिशोर राय से अपराध पर नियंत्रण के लिए एनकाउंटर का रास्ता अख्तियार करने की मांग की है.

भाजपा नेता के पुत्र पीयूष की हत्या का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके हत्या होने से भाजपा की रीढ़ टूट गयी है. उन्होंने सरकार से परिजनों के मदद की अपील की.

बात ही बातों में उन्होंने कहा कि आंसू बहाने से कुछ नहीं होने वाला. अगर सही में आंखों में आंसू है तो पीयूष के परिजनों की मदद करें. उनके परिवार को मदद पहुंचाने जानी चाहिए. साथ ही घर में किसी न किसी को सरकारी नौकरी देनी चाहिए.

उन्होंने सरकार से पीयूष के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि उसके परिवार में किसी व्यक्ति को नौकरी दी जाए. जिससे परिवार संभल सके साथ ही साथ उन्होंने क्राइम को कम करने के लिए भी ध्यान देने की बात कही.

प्रेस वार्ता में नारायण यादव, देवव्रत चक्रवर्ती, अमित पवार, मुन्ना सिंह, डॉ धीरज सिंह, मिथलेश सिंह, कुंवर वाहिनी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गंडक नदी के किनारे से पुलिस ने 600 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया.

गुरुवार को बरामद की गई इस देशी शराब को गंडक नदी के किनारे तीन ड्रम मे झाड़ी में छुपाकर रखा गया था.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी किनारे कच्चा स्प्रीट का ड्रम रखा हुआ है. जिसके बाद एसआई मोहन सिंह, एएसआई पीएन मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जंगलों में छुपाये गए देशी शराब को जप्त कर लिया.

थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

0Shares