Chhapra: खलपुरा स्थित त्रिदंडी स्वामी यज्ञशाला में महायज्ञ का आयोजन किया गया. रामानुज सेवा समिति द्वारा आयोजित इस विराट महालक्ष्मी नारायण यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ किया. गौरतलब है कि यह आयोजन बीते 25 अक्टूबर से शुरू हुआ है. जो 31 अक्टूबर तक पूरे 7 दिन तक चलेगा.

इस महायज्ञ में यजमानों द्वारा दिन भर उपवास कर विभिन्न 32 कुंडों में यज्ञ किया जा रहा है. प्रधान कुंड के यजमान विजय नारायण सिंह ने बताया कि सारण की पावन धरती पर इस तरह का भव्य आयोजन हो रहा है. जिसमें सनातन धर्म के सबसे बड़े आचार्य जगतगुरु गादी स्वामी कांची से चलकर आयें हैं. उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

सोमवार को यज्ञ के पांचवे दिन भी हज़ारो की संख्या मे लोग यज्ञस्थल पहुंचे. जहां प्रवचन, भागवत गीता पाठ आदि का आयोजन हो रहा है

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 6 अपराधियों को रसूलपुर थानाक्षेत्र के झखुरिया के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से विगत दिनों रसूलपुर के स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गए आभूषण, घटना में प्रयुक्त मोबाइल और हथियार बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते 6 अपराधियों को रसूलपुर थानाक्षेत्र के झखुरिया से पकड़ा गया. गिरफ्तार किये गए अपराधियों में से एक संजीत सिंह ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड समेत अन्य कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसके निशानदेही पर पुलिस ने लूट के आभूषण को बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, एक देसी कट्टा एवं गोली बरामद किये गए है.

वही एक अन्य मामला जिसमे 11 अक्टूबर को जेल से छूटे रिविलगंज थानाक्षेत्र निवासी जितेन्द्र कुमार सेठी को गायब करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

पुलिस ने कोपा थानाक्षेत्र के मझौलिया निवासी भानु सिंह उर्फ़ विनय सिंह, रिविलगंज के कूरई छपरा निवासी सोनू कुमार, नगर थानाक्षेत्र निवासी सनोज कुमार, मकेर थानाक्षेत्र के ददनपुर निवासी संजीत कुमार, मकेर के रोहित कुमार और रसूलपुर के नौशाद जिसने लूट में लाइनर का काम किया था को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार भानु सिंह पर जलालपुर, कोपा और रिविलगंज थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है. वही सोनू कुमार पर रिविलगंज में मामला दर्ज है. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में मढ़ौरा थानाध्यक्ष राम बालेश्वर यादव, रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, रिविलगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत एसआईटी के जवान शामिल थे.

0Shares

Chhapra: दीवाली से पहले छपरा पूरी तरफ साफ सुथरा नज़र आने लगेगा. शहर की सफाई को लेकर सोमवार को नगर निगम में मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. निगम द्वारा आयोजित बैठक में दीवाली और छठ से पहले शहर को साफ सुथरा बनाने पर चर्चा की गई.

इस दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसपर वार्ड पार्षद व स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य उदय प्रताप सिंह ने बताया कि त्योहार से पहले शहर पूरी तरफ साफ और स्वच्छ हो जायेगा. इसके लिए एनजीओ द्वारा मुख्य सड़कों के किनारे कूड़ा उठाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही गलियों व अन्य वार्डो में वार्ड पार्षद अपने स्तर से पूरी तरफ सफाई करवाएंगे.

छठ से पहले दुरुस्त हो जाएंगे घाट, भाड़े पर मांगे जाएंगे जेसीबी

छठ घाटों के निर्माण व सफाई के लिए निगम स्टैंडिंग कमिटी द्वारा विशेष चर्चा की गयी. इसके तहत शहर के सभी छठ घाटों का निर्माण व मरम्मती के लिए निगम द्वारा दो दो जेसीबी भाड़े पर मंगवाए जाएंगे. जो विभिन्न छठ घाट के निर्माण व मरम्मती में मदद करेंगे. ताकि व्रती आसानी से घाट पर पूजा पाठ कर सकेंगी. छठ से पहले मेयर प्रिय सिंह खुद विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर उसका जायजा लेंगी. 

0Shares

Chhapra: दुर्गापूजा, रावण वध, भरत मिलाप और रिविलगंज में प्रसिद्ध प्रतिमा विसर्जन शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने सहित पीयूष हत्याकांड के उद्भेदन के लिए सोमवार को एसपी हरकिशोर राय को सम्मानित किया गया.

शहर के प्रबुद्ध जनों एवं व्यवसायियों ने उन्हें सम्मानित किया. उनके साथ ही नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित तथा भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को भी सम्मानित किया गया.

मौके पर रणजीत कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, सत्य नारायण प्रसाद, प्रह्लाद सोनी, संतोष कुमार जायसवाल, कुमार भार्गव, राजेश कुमार बबलू आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के सरकारी बाजार में नगर निगम द्वारा आधुनिक मार्केट काम्प्लेक्स बनवाया जायेगा. सोमवार को मेयर प्रिया देवी की अध्यक्षता में निगम स्टैंडिंग कमिटी की बैठक की गयी. जिसमें सरकारी बाजार में नगर निगम मार्केट काम्प्लेक्स बनवाने को लेकर चर्चा की गयी. यह मार्केट काफी आधुनिक होगा. जो निगम के लिए राजस्व बढ़ाने का भी कार्य करेगा.

मार्केट बनाने को लेकर निगम जल्द ही आगामी बोर्ड की बैठक में इसके लिए प्रस्ताव पास करायेगा साथ ही प्रस्ताव पास होने के बाद इसपर विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद सरकारी बाजार में मार्केट काम्प्लेक्स बनाने का रास्ता साफ हो जायेगा. 

0Shares

सोनपुर: सोनपुर में मेला के तैयारियो को लेकर सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर
राय ने जायजा लिया. सबसे पहले सोनपुर में मेला मैदानो का मुआयना किय़ा व उसके बाद बाबा हरिहरनाथ मन्दिर पहुँचे
व यहां होने वाले रामायण मंचन के स्थल का भी मुआयना किय़ा.

इससे पहले उन्होंने बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक व मन्दिर न्यास समिति के अध्यक्ष माननीय गुप्तेश्वर पांडेय व
सचिव विजय लल्ला से मिले. इस दौरान A.D.M अरुण कुमार, S.D.O सुधिर कुमार, S.D.P.O पंकज शर्मा व
तमाम प्रसाशनिक अधिकारी सहित मन्दिर उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के मारुति मानस मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले श्री हनुमान जयंती समारोह का आज शुभारम्भ होगा.

 
श्री हनुमान जयंती का 51 वां वार्षिक 11 दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश भर से जाने माने कथावाचक, प्रवचनकर्ता और संत छपरा पहुंचेंगे.

हनुमान जयंती समारोह की शुरुआत रामर्चा पूजन से होगी. प्रवचन माला का उद्घाटन 29 अक्टूबर को अयोध्या के छोटी छावनी के स्वामी श्री कमल नयन दास जी महंत करेंगे. वही इस आयोजन में कई संत भाग लेंगे.

आयोजन का समापन दीवाली के एक दिन पूर्व होगा.

VIDEO में देखें 

0Shares

Chhapra: मंडल कारा में दो गुटों में झड़प के बाद कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिंहा के द्वारा विभिन्न वार्डों की जांच की गई. इस दौरान कई वार्ड से करीब 6 एंड्राइड मोबाइल सेट बरामद किया गया.

शुक्रवार को कैदियों के दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया, इस दौरान वादों से 6 एंड्राइड मोबाइल सेट भी बरामद किया गया.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार की शाम जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण दुकान में लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने उमाशंकर सोनी की दुकान से से पांच लाख के नगद व जेवर लूट लिये.

पीड़ित दुकानदार के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 10 की संख्या में अपराधियों ने उनके दुकान में हथियार के बल पर लूट पाट की. जिसमें चार अपराधी दुकान के बाहर निगरानी कर रहे थे.

लूटपाट के बाद बाज़ार से भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लोग इधर उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलने लर मौके पर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के सरकारी भूमि या गैरमजुरवा जमीन को अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं कार्यवाई शुरू हो चुकी है. प्रखंड अंचलाधिकारी अजय कुमार ने जनता बजार थाना क्षेत्र के तमनपुरा स्थित खेल मैदान और शमशान स्थल पर कब्जा जमा रहे एक अतिक्रमणकारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

सीओ के इस कारवाई के बाद भू माफियाओ में हडकंप मचा हुआ है. इस संबंध में बताया जाता है कि सीओ अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि तमनपुरा के खेल मैदान और शमशान स्थल पर खरौनी गांव के एक अतिक्रमणकारी चन्द्रमा राय द्वारा जमीन को अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है.

सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी अजय कुमार ने क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी सुरेश राम को मामले की जांच करने के लिए स्पाट पर भेजा. जांचोपरात हल्का कर्मचारी ने सीओ को आन द स्पाट काॅल कर के यह सूचना दी गई कि अतिक्रमण चन्द्रमा राय के द्वारा बहुत सारे जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है.

उसके बाद सीओ अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जनता बजार पुलिस को साथ लेकर खेल मैदान पर पहुंचे. जहां से अंचलाधिकारी के आदेश पर जनता बजार पुलिस ने अतिक्रमणारी को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में राजस्व कर्मचारी सुरेश राम के लिखित आवेदन पर जनता बजार थाने में अतिक्रमणकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत जनता बजार पुलिस ने भूमाफिया चन्द्रमा राय को भेज दिया है.

इस संबंध में सीओ अजय कुमार ने बताया कि चन्द्रमा राय के खिलाफ भूमि अतिक्रमण करने की शिकायत अक्सर मिलती रहती है. कई बार उसको चेतावनी दी गई थी. उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को बख्सा नहीं जाएगा. अभियान चलाकर अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

0Shares

 

तरैया: थाना क्षेत्र के पचरौर बजार स्थित पप्पू खाद-बीज के दुकानदार की मौत शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक पचरौर निवासी 65 वर्षीय हजारी सिंह है, जो गुरुवार की रात्री लगभग 10 बजे अपने घर से भोजन करके दुकान पर सोने के लिए गया था. जिसका शव शुक्रवार की सुबह पचरौर पुल के समीप सड़क के किनारे मिला.

घटना की खबर गाँव मे फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और तरह -तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म होने लगा. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जताने लगे.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एसआई उपदेश सिंह और नवल किशोर यादव पुलिस बल के साथ पहुँचे तथा शव और घटना स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें पता चला कि उक्त व्यक्ति को कोई वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया. ठोकर के निशान मृतक के सिर और पैर में है. जिस कारण उक्त दुकानदार की मौत हो गयी है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तरैया-अमनौर मुख्य सड़क एसएच 104 पर आगजनी कर घंटो सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन लगभग दो घंटो तक बाधित रहा.

घटना स्थल पर बीडीओ राकेश कुमार एवं स्थानीय मुखिया विनोद सिंह ने लोगो को समझा बुझाकर जाम हटवाया. मुखिया ने कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत शव के अंतिम दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को तीन हजार रुपये दिये.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी महेंद्र मिश्र की पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व विधायक ने महेंद्र मिश्र के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही.

इस मौके पर महेंद्र मिस्र के प्रपौत्र रामनाथ मिश्र, हरीश बाबा, मुकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

0Shares