भू माफियाओं पर लहलादपुर सीओ की कार्रवाई, गिरफ्तारी के बाद भेजा गया जेल

भू माफियाओं पर लहलादपुर सीओ की कार्रवाई, गिरफ्तारी के बाद भेजा गया जेल

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के सरकारी भूमि या गैरमजुरवा जमीन को अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं कार्यवाई शुरू हो चुकी है. प्रखंड अंचलाधिकारी अजय कुमार ने जनता बजार थाना क्षेत्र के तमनपुरा स्थित खेल मैदान और शमशान स्थल पर कब्जा जमा रहे एक अतिक्रमणकारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

सीओ के इस कारवाई के बाद भू माफियाओ में हडकंप मचा हुआ है. इस संबंध में बताया जाता है कि सीओ अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि तमनपुरा के खेल मैदान और शमशान स्थल पर खरौनी गांव के एक अतिक्रमणकारी चन्द्रमा राय द्वारा जमीन को अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है.

सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी अजय कुमार ने क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी सुरेश राम को मामले की जांच करने के लिए स्पाट पर भेजा. जांचोपरात हल्का कर्मचारी ने सीओ को आन द स्पाट काॅल कर के यह सूचना दी गई कि अतिक्रमण चन्द्रमा राय के द्वारा बहुत सारे जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है.

उसके बाद सीओ अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जनता बजार पुलिस को साथ लेकर खेल मैदान पर पहुंचे. जहां से अंचलाधिकारी के आदेश पर जनता बजार पुलिस ने अतिक्रमणारी को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में राजस्व कर्मचारी सुरेश राम के लिखित आवेदन पर जनता बजार थाने में अतिक्रमणकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत जनता बजार पुलिस ने भूमाफिया चन्द्रमा राय को भेज दिया है.

इस संबंध में सीओ अजय कुमार ने बताया कि चन्द्रमा राय के खिलाफ भूमि अतिक्रमण करने की शिकायत अक्सर मिलती रहती है. कई बार उसको चेतावनी दी गई थी. उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को बख्सा नहीं जाएगा. अभियान चलाकर अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें