गरखा:अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सिटी द्वारा सोमवार को छठ व्रतियों के बीच शिविर लगाकर नारियल, अगरबत्ती इत्यादि पूजन सामाग्री का वितरण किया गया. यह शिविर गरखा चौक बाजार में लगाया गया था.

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सुजीत सिंह राठौड़, सचिव डॉ आर बी श्रीवास्तव, किशन प्रसाद, अभिजीत, विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना गांव में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है.

इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस घटना में सरस्वती देवी तथा उनके पति सरयू राय, पप्पू राय, संजय राय, संजय शर्मा, राधिका देवी उसके पति संजय राय, जितेंद्र शर्मा, भारत भूषण शर्मा, बट्टू शर्मा आदि घायल हैं.

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार  ने बताया कि सदर अस्पताल में घायलों का बयान दर्ज हुआ है और अभी तक फर्द बयान आया नहीं है. घटना की जांच की जा रही है.पता चला है कि आपसी पुरानी रंजिश के कारण मारपीट की घटना हुई है.

0Shares

Chhapra: शहर के दक्षिणी छोर स्थित दिलाया रहिमपुर दियारा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ़ व्यापक अभियान सोमवार को चलाया. इस दौरान करीब 200 लीटर देसी शराब जब्त किया गया.

पुलिस ने दो दर्जन से अधिक शराब की भठ्ठीयों को ध्वस्त कर दिया. वही पुलिस ने शराब की ढुलाई करने वाले दो बाइक को जब्त कर लिया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि रिविलगंज थानाक्षेत्र के दिलिया रहिमपुर दियारा क्षेत्र और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जान टोला में अभियान चलाया गया. करीब तीन हजार लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया और करीब 200 लीटर देसी शराब जब्त किया गया.

करीब छः घंटे तक दियारा क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया.

0Shares

Chhapra/Garkha: छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय गरखा प्रखण्ड के कोठेया नारांव स्थित सूर्य मंदिर पहुंचे.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. सूर्य मंदिर परिसर स्थित तालाब की बैरिकेटिंग के साथ स्थल पर पुलिस व महिला बलो की तैनाती व अपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए हर पल तैयार गोताखोरो आदि के बारे में पूजा समिति के लोगों से जानकारी ली.

इस दौरान मुखिया रामपूजन सिंह, सरपंच समेत ग्रामीण मौजूद रहे.

देखिये VIDEO 

0Shares

Doriganj: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव स्थित स्व गणेश कुमार सिंह स्मारक परिसर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश कुमार सिंह की 25वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी.

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी ने कहा कि गणेश बाबू सारण भाजपा के स्तम्भ थे. उन्होंने अपना जीवन पार्टी एवं समाज के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहा करते थे.

वही इस अवसर पर अपने संबोधन मे भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि गणेश बाबू भाजपा के नींव थे. उन्होंने कहा कि वे तीन बार भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे. सारण में भाजपा को चरम पर लाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. उनके परिश्रम का फल आज फलित हो रहा है. वे परिवार से ज्यादा समाज के लिए तत्पर रहा करते थे.

इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी आगत अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित की.

समारोह को मुख्य रुप से भाजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, अरविन्द सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक चन्दन जी, दिनेश सिंह राजन आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ ने जिले के अरवाँ गाँव, नगरा का दौरा किया. विगत दिनो इसी गाँव के नोनिया टोला मे 13 घर पूरी तरह से आग के लपेट मे जल गये थे जिसके कारण लाखों की क्षति हुयी. इस दौरान रचनात्मक नोनियाँ संयुक्त संघ द्वारा छठ पूजा के सामग्री सूप, नारियल, चावल, मीठा गुड़ के अलावा कम्बल, तेल, नमक, बरतन आदि के सहयोग के साथ तत्काल कुछ नगद राशि भी संस्था के तरफ से सहयोग दिया गया.

आगलगी में सबसे ज्यादा क्षति इनदर महतो की हुयी थी. जिनके घर मे लड़की की शादी तय होने के कारण शादी के लिये रखी गयी सभी सामग्री भी जल गयी थी. जिसपर टीम ने उन्हें विशेष रूप से सहयोग किया और ढ़ाढ़स बंधाते हुये लड़की की शादी मे हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

साथ ही संस्था के संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार ने भविष्य मे किसी भी तरह की परेशानी मे किसी भी राज्य जिले मे होने पर फोन द्वारा सुचित करने को कहा.

इस मौके पर संस्था के अभिषेक कुमार, कृताल महतो, धर्मेन्द्र महतो और मनोज महतो, राहुल महतो और दिनेश महतो मुख्य रुप से शामिल थे.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के जनता बाजार में मुँहदुबर मोड़ पर कुशवाहा समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन रालोसपा के वरिष्ठ नेता डा नगनारायण प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. डा प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को बोलने का ढंग नहीं है तथा उनमें शिष्टता नाम की कोई चीज नहीं है.

उन्होंने रालोसपा के मुखिया के प्रति जिस शब्द का उपयोग किया वह बिल्कुल असंसदीय शब्द है. यह पूरे कुशवाहा समाज के मान-सम्मान की बात है. डा प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहीं अधिक रालोसपा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा शिक्षित एवं शिष्ट हैं. डा प्रसाद के संग दर्जनों कुशवाहा सदस्यों ने भाग लिया.

0Shares

रसूलपुर/एकमा: रसूलपुर थाना अंतर्गत असहनी ग्राम में श्री राम जानकी हनुमत महायज्ञ आयोजन किया जा रहा है. जो 37 वर्षों से प्रतिवर्ष असहनी ग्राम के शिव मंदिर के प्रांगण में होता आ रहा है.

इस यज्ञ के संचालक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि इस महायज्ञ का आयोजन 17 नवंबर शनिवार से शुरू किया जाएगा तथा इस यज्ञ में देश के कोने कोने से प्रवाचंकर्ता पधार रहे है. जिनमे देवी भगवती विशेष श्री श्री 108 श्री चन्द्रभान द्विवेदी उर्फ केन बाबा बृंदावन तथा मानस मंदाकनी अयोध्या से पधार रही है.

यज्ञाकर्ता सच्चिदानंद पांडेय जी ने बताया कि इस वर्ष इस यज्ञ शामिल होने के लिए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक धूमल सिंह, कामेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, दारौंदा विधायक कविता देवी, अजय सिंह इत्यादि गणमान्य लोग पधार रहे है.

0Shares

Daudpur: दाऊदपुर थाना क्षेत्र के हरसपुरा गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला घर के किचन में हीटर से पानी गर्म कर रही थी. इसी दौरान उसने पानी मे हाथ डाल दिया. जिससे उसे करंट लग गया. इसके तुरंत बाद परिजन उसे आनन फानन में निजी स्वास्थ्य केंद्र ले गये. हालांकि रास्ते मे ही महिला ने दम तोड़ दिया.

मृतका दाउदपुर थाना क्षेत्र के हरसपुरा गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की पत्नी 38 वर्षीय बबिता कुमारी बतायी जा रही है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. बबिता के पति प्राइवेट जॉब करते हैं. उनका एक आठ साल का लड़का भी है.घटना के बाद रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. 

0Shares

Chhapra: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 11 नवम्बर से हो रही है. इसके लिए घाटों पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां चल रही है. इसी संदर्भ में सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी द्वारा शुक्रवार की शाम अमनौर के प्राचीन पोखरा पर छठ घाटों का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक मंटू सिंह, मढ़ौरा एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ और सीओ समेत पूजा समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, बैरिकेडिंग करने, शौचालय, पेयजल, आदि कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया.

श्री रुडी ने कहा कि सारण जिला से होकर तीन बड़ी नदियां, गंगा, गंडक और घाघरा (सरयू) गुजरती है. इन नदियों के घाटों पर छठ पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ होता है. श्रद्धालु नदी के किनारे जाते है. नदियों के कटाव और पानी की अधिकता के कारण सदा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. सांसद ने श्रद्धालुओं से ऐसे घाटों पर अधिक पानी या गहराई में जाने से बचने का आग्रह किया.

उन्होंने बताया कि जो लोग नदियों पर बने छठ घाटों पर नहीं जाते वे अपने-अपने गांवों में बने तालाबों पर पूजा करने के लिए जाते है. इन तालाबों में भी कई स्थानों पर गहराई बहुत है जिसका अनुमान नहीं मिलता है. श्री रुडी ने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग का निर्देश दिया ताकि कोई गहराई वाले स्थान पर न जाये.

0Shares

Chhapra: छपरा गरखा मुख्य मार्ग पर मेहियां सड़क ओवर ब्रिज के समीप बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई. मृतक गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी विक्की कुमार बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात एक ऑटो सवारी लेकर गरखा जा रही थी. इसी बीच मेहियां के समीप बने सड़क ओवर ब्रिज के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने ऑटो को रोका और लूटपाट शुरू कर दी.

इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई जिसमें विकी कुमार को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जिस दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

बताते चलें कि कुछ महीनों पूर्व ठीक इसी पुल के समीप एक कैश वाहन से लूट को लेकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें कैश वन के गार्ड की मौत हो गई. हालांकि इस लूट कांड में वैन में रखे पैसे बच गए थे. अपराधियों के लिए सड़क ओवर ब्रिज के नीचे सेफ जोन है. जहां से वह घात लगाकर किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं.

0Shares

पानापुर: मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, बीडीओ मो सज्जाद तथा सीओ बीरेन्द्र मोहन ने शनिवार को गंडक नदी के किनारे स्थित मथुराधाम, रामपुररुद्र,सारंगपुर,बसहिया, सलेमपुर, पृथ्वीपुर, सरौजा भगवानपुर आदि घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही छठ व्रतियों के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. एसडीओ ने मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो0 सज्जाद को निर्देश दिया कि प्रत्येक घाट पर नदी में बैरिकेटिंग की जाय एवं छठ पूजा के दौरान प्रत्येक घाट पर गोताखोरों की तैनाती मथुराधाम पर किया जाय.

बीडीओ मो0 सज्जाद ने विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में छठ पूजा के दौरान निजी नावो का परिचालन नही होगा. निरीक्षण के दौरान कई जनप्रतिनिधि तथा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

इससे पहले थानाध्यक्ष, बीडीओ तथा सीओ ने सभी पूजा समितियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की. बैठक में बीरेन्द्र राय का घाट भोरहाॅ तथा बसहियाॅ ढाला घाट को अतिसंवेदनशील की श्रे्णी में रखा गया है.

0Shares