Chhapra/Sonpur: सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विरासत की पहचान विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन बुधवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया.

स्वागत भाषण देते हुए पर्यटन विभाग के निदेशक उदय कुमार सिंह ने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है. वही आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि समय की मांग के साथ मेला आधुनिक हुआ है. सोनपुर मेला प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है.

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राजस्व एवम भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर, छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव समेत गण्य मान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेजों में शुमार है. कॉलेज अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है. यहां पढ़ चुके विद्यार्थी आज नाम कमा रहे है और सभी को अपने कॉलेज पर नाज है. इन सब के बावजूद राजेन्द्र कॉलेज अपनी दुर्दशा के आंसू रो रहा है.

राजेंद्र कॉलेज का मुख्य आंगन और स्टेज. बड़े बड़े घास ने बदली सूरत

NAAC से B प्लस ग्रेड प्राप्त इस कॉलेज की मौजूदा हालत बदत्तर हो चुकी है. कॉलेज के मुख्य परिसर में प्रवेश करते ऐसा महसूस होता है मानो किसी चारागाह में चले आये हो. मुख्य आंगन में बड़े घास और बड़ी बड़ी झाड़ियां जम चुकी है. जिसको साफ करने की जहमत किसी ने नही उठायी है. महाविद्यालय के उद्यान से ज्यादा झाड़ी और घास मुख्य परिसर में जम गए है.  

कॉलेज में साफ सफाई के लिए आंतरिक संसाधनों का उपयोग भी नही किया जा रहा. वही जेपीयू प्रशासन भी सब कुछ जानते हुए मौन है. दूसरी ओर राष्ट्रीय सेवा योजना या अन्य संगठनों का ध्यान भी कॉलेज की इस स्थिति पर नही पड़ी है. परिसर में रोजाना शिक्षक और छात्र पहुंचते है पर सभी जैसा है वैसे हाल पर केवल अपना काम करने आते है. विश्वविद्यालय के कई अधिकारी भी समय समय पर कॉलेज के दौरे पर आते है पर परिसर की स्थिति देख कर यही कहा जा सकता है कि इस प्रीमियर कॉलेज की किसी को परवाह नहीं है.  

महाविद्यालय के प्रांगन में लगा घंटाघर

कॉलेज के पूर्व छात्र और शिक्षक जब कभी परिसर में पहुंचते है तो उन्हें गुजरे दौर का स्वर्णिम काल याद आता है, जब कॉलेज अपनी भव्यता के लिए जाना जाता था. आज की स्थिति देख कर सभी व्यवस्था को कोसने के आलावे कर भी क्या सकते है. 

अब देखने वाली बात होगी की आखिर कबतक महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन की नजर इस प्रीमियर कॉलेज की ओर पड़ती है.

इस खबर पर प्रभारी प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गयी पर उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

0Shares

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आज उद्घाटन होगा. मेला सज धज कर तैयार हो चूका है.

सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मेले का उद्घाटन करेंगे. वही पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार अध्यक्षता करेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय विशिष्ट अतिथि होंगे. उद्घाटन समारोह में विधायक और विधान पार्षद समेत अधिकारी मौजूद रहेंगे. 

उपमुख्यमंत्री शाम 4 बजे मेला का उद्घाटन करेंगे. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि मेला को भव्य रूप से सजाया गया है. मेला में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किये गए है. उद्घाटन समारोह को लेकर पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.

Read Also: सोनपुर मेले को दिया जाएगा आकर्षक और भव्य रूप: जिलाधिकारी

0Shares

Chhapra: जरुरतमंदों को मदद करना ईश्वर की सच्ची सेवा है. इसी भाव के साथ इनर व्हील क्लब ऑफ सारण के सदस्यों ने गरीब लड़की की शादी में मदद कर उसे सहायता प्रदान की है.

शहर के रूपगंज मुहल्ले में श्रीभगवान राय उर्फ़ चीना राय के पुत्री सीमा की शादी स्थानीय सकल बाबा के मंदिर में बलगहरा निवासी लाल बाबू राय की पुत्र अप्पू से हुई.

इस दौरान इनर व्हील सारण की अध्यक्ष अन्नु जायसवाल ने अपने क्लब के सदस्यों के साथ वधु को साड़ी, श्रृंगार का सामान, पायल, बिछिया इत्यादि देकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया. अध्यक्ष अनु जयसवाल ने बताया की हमारा क्लब सदैव गरीब परिवारों को चिन्हित करके ऐसा कार्य करता है. श्रृंगार औरतों का वास्तविक गहना है और एक गरीब बिटिया को शादी में श्रृंगार का सामान देना वास्तव में एक सुखद अनुभूति है.

इस दौरान इनर व्हील की सचिव अनीता राज, कोषाध्यक्ष सुषमा गुप्ता, रूपा गुप्ता, तनूजा गुप्ता, संजू गोल्ड समेत वार्ड 30 के सामजसेवी राजू कुमार एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला बुधवार से शुरू हो रहा है. महीने भर चलने वाले इस मेले को लेकर सारण जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली है.

सोनपुर मेला का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

उद्घाटन समारोह में प्रसिद्द पार्श्वगायक अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुति देंगे. वही मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

27 नवम्बर को सूफी कव्वाली, 29 नवम्बर को वर्षा त्रिपाठी, 5 दिसंबर को अनीता मिश्र, 11 दिसंबर को मैथिलि ठाकुर, 13 दिसंबर को मुशायरा सह कवि सम्मेलन और 18 दिसंबर को केशव त्योहर की प्रस्तुति होगी.

इसे भी पढ़े सोनपुर मेले को दिया जाएगा आकर्षक और भव्य रूप: जिलाधिकारी

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज के सामंजित कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर राजभवन को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि कॉलेज के कर्मचारियों का विगत 7 माह से वेतन भुगतान नही हुआ है जिससे उनके और उनके परिवार को परेशानी उठानी पड़ रही है.

सामंजित कर्मी चन्द्रमा राय ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य की मनमानी के कारण वेतन का भुगतान नही हो रहा है. उन्होंने बताया कि हम सभी विश्वविद्यालय को सूचना देकर विगत 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे है पर इस समस्या को लेकर अबतक किसी ने कोई पहल नही की गई. महाविद्यालय के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन मौन है. जिसके बाद थक हार कर राजभवन को इसके लिए पत्र लिखा गया है और वस्तुस्थिति से अवगत कराया है.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा में व्यवसायियो पर हुए मुकदमें के विरोध में दो दिनों से बंद मढ़ौरा बाजार को स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय के प्रयास से खुलवाया गया. स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मढ़ौरा के दुकानदारों पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय से इस संबंध में वार्ता की.विधायक श्री राय ने सभी पीड़ित व्यवसायियो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उसके निदान का आश्वाशन दिया.

श्री राय ने पुलिस अधीक्षक से बात की सकारात्मक पहल होने और न्याय के आश्वाशन पर पुनः विधायक ने दुकानदारों से बात कर उन्हें आश्वस्त किया. जिसके बाद व्यवसायियो ने सोमवार की शाम को अपनी अपनी दुकानें खोल दी. इस मौके पर विधायक के साथ ठाकुर अमर सिंह, सुमन नट, विष्णु गुप्ता, विनोद प्रसाद सहित काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सोमवार से शहर के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर ओडीएल डीएलएड की परीक्षा प्रारम्भ हुई. डीएलएड के तीसरे सेमेस्टर की आयोजित हो रही इस परीक्षा में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के साथ साथ वैसे शिक्षक भी परीक्षा में शामिल हो रहे है जिनकी नौकरी करीब करीब समाप्त हो चुकी है.

शहर के कुछेक परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक नियोजन चयन प्रक्रिया में धांधली और जालसाजी के आरोप में प्राथमिकी में नामजद शिक्षकों द्वारा परीक्षा दी जा रही है.

शिक्षा विभाग द्वारा गठित निगरानी कमिटी द्वारा इन शिक्षकों पर न सिर्फ जालसाजी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही विभाग द्वारा इनको कार्य मुक्त करने का पत्र भी जारी किया गया था. पत्र के आलोक में कई प्रखंडों में कार्यरत शिक्षक विद्यालय नही जा रहे है और ना ही उनके वेतन का भुगतान हो रहा है.

ऐसे में कई परीक्षार्थी बिना शिक्षक होते हुए भी परीक्षा में शामिल हो रहे है.

0Shares

Chhapra/ Isuapur: स्थानीय इसुआपुर प्रखण्ड स्थित संकुल संसाधन केंद्र इसुआपुर में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अरविंदो सोसाइटी द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में संकुल अधीनस्थ सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया.

ज़ेडआईआईईआई प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक ने बताया कि शिक्षा में शून्य निवेश में नवाचार के माध्यमों से शिक्षा को रुचिकर बनाया जा सकता है. बच्चें मन लगाकर सीखते है.

वही समन्वयक वीरेंद्र साह ने बताया कि सरकार के द्वारा शिक्षा के विस्तार को लेकर कार्यशाला आयोजित कर शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया जाता है. शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के माध्यमों से शिक्षकों को एक नया आयाम मिलेगा.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के द्वारा प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आंतरिक संसाधन एवं विकास विषयक मैराथन बैठक की. बैठक में आयुक्त ने निदेश दिया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए राजस्व का जो लक्ष्य सरकार ने निर्धारित कर रखा है उसे हर हाल में प्राप्त किया जाए.

दूसरी ओर तकनीकी पदाधिकारियो को निदेश  दिया गया कि सरकार के द्वारा विकास का जो टास्क दिया गया है उसे गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से पूरा किया जाए.

आंतरिक संसाधन की बैठक में माह अक्टूबर तक 1016.90 लाख रुपये की प्राप्ति बतायी गई. क्षेत्रीय परिवहन प्राधीकार सारण प्रमंडल के द्वारा बताया गया कि इस वित्तिय वर्ष में अभीतक 7541.90 लाख की प्राप्ति की गयी है. जो लक्ष्य का 91.28 प्रतिशत रहा है. प्रमंडल के सभी निबंधन कार्यालयों द्वारा 18061 लाख की प्राप्ति की गयी है जो लक्ष्य का 90.29 प्रतिशत रहा है. खनन एवं भूत्तव कार्यालयों ने 81 प्रतिषत लक्ष्य हाॅसिल करते हुए 2052.72 लाख की प्राप्ति की है। विधुत से 26010.55 लाख की प्राप्ति हुयी है जो लक्ष्य का 64.54 प्रतिशत रहा है. आयुक्त के द्वारा आंतरिक संसाधन के सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश देते हुए कहा गया कि अब इस वित्तीय वर्ष में चार-पांच माह ही शेष रह गये है. इसलिए कार्य पर ध्यान केन्द्रित किया जाय.

तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में आयुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि सरकार के विकास के एजेंडे में कोई शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी तथा कार्य की गुणवत्ता पर भी समझौता नही की जाएगा. विभागीय निर्धारित मापदण्डों पर कार्यो को खरा उतरना होगा नही तो स्तरहीन कार्य की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई और विभाग को भी लिखा जाएगा.

आयुक्त के द्वारा कहा गया कि विकास के कार्यो में भूमि अधिग्रहण का कोई मामला है तो उसे सक्षम स्तर पर रखा जाए ताकि ससमय कार्य को गति मिल सके. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं को क्रियान्वयन पूरे प्रमंडल में सही रुप में नही होने को आयुक्त के द्वारा गंभीरता से लेते हुए कहा गया कि इससे संबंधित कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण करायी जाए क्योकि प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के स्तर पर लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

बैठक में आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा एवं प्रमंडल स्तरीय सभी तकनीकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के छपरा-आरा पुल पर ड्यूटी कर रहे थाने के एएसआई कपीलदेव राम को एक तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मारी दी. जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज छपरा सदर हॉस्पिटल मे इलाज चल रहा है.

घटना दोपहर की बतायी जा रही है जब एएसआई कपीलदेव राम आरा छपरा पुल के दक्षिणी छोड़ पर थानाध्यक्ष के साथ ड्यूटी पर थे. उसी क्रम मे कोईलवर की तरफ  एक तेज गति से जा रही ट्रैक्टर डिवाइडर को पार कर दुसरे तरफ खड़े कपीलदेव राम को ठोकर मार दी. जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. ठोकर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.

घटना के बाद वहाँ उपस्थित अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हे छपरा सदर हॉस्पिटल मे इलाज के लिए ले गए जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

0Shares

डोरीगंज: विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सदर प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों मे जागरुकता रैली निकाली गयी. इसी क्रम मे प्रखण्ड के उ म विद्यालय मानुपुर जहाँगीर के छात्र छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली.

इस अवसर पर प्रखण्ड से प्रतिनिधि के रुप मे पहुँचे स्वचछाग्रही अभिषेक चौरसिया एवं देवनाथ चौधरी के नेतृत्व मे छात्र छात्राओं ने नारा “शर्म करो शर्म करो मम्मी पापा शर्म करो, घर मे टीवी, शौच को जाती बाहर बीबी” आदि नारा लगाते हुए पुरे गाँव का भ्रमण किया एवं लोगो को शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के प्रति जागरुकता फैलायी.

इस अवसर पर मुख्य रुप से विधालय प्रधान अशोक कुमार राय, अजय भुषण, चन्द्रभुषण कुमार, दिग्विजय बब्लु, विजय राम आदि शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares