नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा-जलालपुर मुख्य पथ पर शनिवार की देर संध्या तेज रफ्तार से जा रही एक ऑटो को एक ट्रक ने ऑटो को बचाने के चक्कर मे ट्रक सीधे घर मे जा घुसा. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घर पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया.

वहीं ऑटो चालक काफी नशे में धुत था, जिससे ऑटो इधर उधर चला रहा था विपरीत दिशा दे आ रही ट्रक ने काफी बचाने की कोशिश की लेकिन ऑटो चालक के पीने के वजह से वह ऑटो पलट गया एवं ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया. घायल ऑटो चालक को उपस्थित ग्रामीणों ने आनन फानन में इलाज के लिए नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है. वहीं ट्रक घर मे घुसने के बाद जिससे घर बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया. नगरा गांव निवासी उक्त घर वाले ने रहुल्लाह अंसारी ने बताया कि उस समय कोई घर मे नही था जिससे कोई अप्रिय घटना नही हुई. वहीं मौका पाकर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं ऑटो चालक नगरा ओपी थाना क्षेत्र के बन्नी गांव के राजबली राय का पुत्र सुखल रॉय बताया जाता है.

0Shares

Dariyapur: शनिवार की सुबह जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मानपुर हेमन्तपुर गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वैन पर दर्जनों आलू के बोरों को लादकर ले जाया जा रहा था. इसी बीच मानपुर गांव के समीप यह वैन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया.

घटना के समय मौजूद आसपास के लोगों ने वैन में फंसे ड्राइवर समेत सभी चार लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वैन के पलटने से इस सड़क पर घण्टों आवागमन बाधित रहा. इस घटना में नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज निवासी शहादत अली के पुत्र 16 वर्षीय समीर कुमार, मो रजा, सैयद आलम, सद्दाम अली आंशिक रूप से घायल हो गये.

0Shares

Chhapra: शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ जिलाधिकारी कक्ष में बैठक की।इस दौरान सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा, सदर सीओ पंकज कुमार भी उपस्थित थें. इस दौरान विधायक ने बिंदुवार प्रत्येक समस्याओं पर जिलाधिकारी से चर्चा की.

सर्वप्रथम वार्ड 30 में विगत कई महीनों से बंद पानी की समस्या से विधायक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया, विधायक ने कहा कि आखिर नगर निगम क्यों अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है और जल की समस्या को दूर करने में आजतक क्यों कोताही बरते हुए है, इस मुद्दे को तुरंत संज्ञान में लेते हुए नगर आयुक्त को अविलंब जल की समस्या को दूर करने का निर्देश डीएम ने दूरभाष पर दिया.

इसके बाद विधायक ने ओवरब्रिज पर बंद पड़े लाइट को जलाने की बात कहीं, विधायक ने डीएम से कहा कि आए दिन अनेकों घटनाएँ ओवरब्रिज पर हो रही है फिर भी क्यों लाइट की समस्या बनी हुई है, इसपर डीएम श्री सेन ने अविलंब कारवाई का भरोसा दिया. विधायक ने डीएम से पूछा कि आखरी शहर की निचली सड़क का निर्माण हुआ है जो जाम से काफी हद तक निजात दिलाता है, फिर भी वहॉ अतिक्रमण जगह-जगह है आखिर वो कब हटेगा, इसपर बैठक में उपस्थित सदर सीओ को फोर्स लेकर अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश डीएम ने दिया.

विधायक डॉ गुप्ता ने शहर के लगभग हर मुहल्ले मे एवं मुख्य सड़क पर नाले उड़ाही की बात कहीं विधायक डॉ गुप्ता ने डीएम से कहा कि आप कुछ चिन्हित जगहों पर जाए तो देखेगें की वहॉ सालोंभर पानी लगा रहता है कारण काफी हद तक अच्छे से नाली की उड़ाही भी नहीं होना है. इसपर डीएम ने तुरंत कारवाई कर इसे ठीक करने की बात कहीं. विधायक ने चिल्ड्रेन पार्क की भी समस्या को डीएम के समक्ष रखते हुए पूछा कि इसकी बदहाली का जिम्मेदार कौन है, जब हमलोग विकास का कोई कार्य वहॉ करते है तो एनओसी का मामला आता है और ना ही जिला प्रशासन या नगर निगम कुछ स्वंय कर रहा है तो आखिर कबतक ह्रदयस्थली में बसे इस शिशु पार्क का कायाकल्प होगा. इन सभी मुद्दों पर डीएम ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता से शीघ्र ही समुचित ठोस उपाय करने की बात कही.

0Shares

Chhapra/Panapur: सारण के पुलिस कप्तान शनिवार को जिले के पानापुर थाना पहुंचे. एसपी के थाना पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसके बाद उन्होंने थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना का भौतिक निरीक्षण किया और विभिन्न पंजियों को देख और आवश्यक निर्देश दिए.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि प्रत्येक थाना का वार्षिक निरीक्षण होता है इसी क्रम में पानापुर थाना का निरीक्षण किया गया है.

0Shares

Chhapra/Panapur: पानापुर पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि धोबवल में गस्ती के दौरान दो बाईक सवार युवकों को पकड़ा. युवक पुलिस को देखते ही बाईक छोड़कर भागने लगे थे पर  पुलिस ने एक को खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने युवक के पास से लोडेड सिक्सर तथा बाईक बरामद किया है. जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा.

गिरफ्तार युवक राजीव कुमार मांझी उर्फ गोपाल तथा भागने वाला युवक पंकज राय बताया जाता है.

शनिवार को थाना का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी हरिकिशोर राय के समक्ष युवक को पेश किया गया तथा उसी समय कमान काटकर जेल भेज दिया गया.

एसपी ने बताया कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है.

0Shares

Chhapra(Kabir): डिजिटल युग की हुंकार भरने वाले देश में अगर प्रतिवर्ष जानकारी के अभाव में किसी बीमारी में दस प्रतिशत की वृद्धि हुई है तो वो है एड्स. लगातार इस संख्या में वृद्धि होना चिंता का सबब है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार और सामाजिक संगठनो द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान सिर्फ खानापूर्ति मात्र दिख रहे है.

जरा सोंचिये, क्या एक दिसंबर एड्स दिवस के दिन ही जागरूकता चलाने मात्र से लोगों में इसकी जानकारी आएगी? अगर इस बीमारी पर जल्द काबू पाना है तो लोगों को एड्स दिवस के अलावे एड्स के लक्षण, इससे बचाव, उपचार, कारण इत्यादि के बारे में जानकारी देनी होगी. अगर देश के कई सामाजिक संगठनों के द्वारा अभियान सही से चलाया जाए तो इसमें जरूर कमी आएगी.

कुछ वर्षों पूर्व भारत सरकार ने लाईलाज जैसी एड्स बीमारी के लिए एक योजना लागू की थी जिसे ‘गैटिंग टू जीरों’ नाम दिया गया था जिसका उद्देश्य था कि कोई भी एचआइवी एड्स से नया व्यक्ति ना तो पीड़ित हो और न ही एड्स के कारण किसी की मृत्यु हो, यानी एचआईवी संक्रमण की दर को रोकते हुए शून्‍य स्‍तर तक लाना था. लेकिन योजना सफल नही सकी सका जितनी होनी थी.

बात सारण जिले की करें तो संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है. सदर अस्पताल स्थित एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र छपरा की परामर्शी डॉ साधना कुशवाहा के अनुसार वर्ष 2015 में एड्स पीड़ित सामान्य महिला व पुरुषों की संख्या 456 थी तो वही गर्भवती महिलाओं की संख्या 18 थी.

वर्ष 2016 की बात करें तो सामान्य महिला व पुरुषों की संख्या 428 तो वही गर्भवती महिलाओं की संख्या 17 थी इस वर्ष जनवरी 2017 से नवम्बर तक सामान्य महिला व पुरुषों की संख्या 539 तो दूसरी तरफ गर्भवती महिलाओं की संख्या 31 है.

इस वर्ष 5032 गर्भवती महिला और 4604 सामान्य महिला व पुरुष एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र से एड्स जैसी बीमारी की जांच करा चुके है. एचआइवी से पीड़ित महिलाओं के 45 दिन वाले नवजात शिशुओं की जांच आईसीटी केंद्र में ईआईडी/डीबीएस जांच कराया जाता है जिन बच्चों को एड्स जैसी बीमारी होती है. उन्हें एआरटी केंद्र से जोड़ा जाता है और वही से ईलाज शुरू किया जाता है.

एड्स के फैलने का कोई एक कारण नही है, एड्स के संक्रमण के तीन मुख्य कारण हैं– असुरक्षित यौन संबंध, रक्त, माँ-शिशु संक्रमण द्वारा.

माँ-शिशु संक्रमण से बचाव

यदि एक एच॰आइ॰वी॰ पॉजिटिव स्त्री गर्भवती हो जाती है तो नवजात शिशु के संक्रमित होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. यह संक्रमण गर्भ, प्रसव या स्तनपान द्वारा हो सकता है. गर्भ और प्रसव के दौरान माता को एंटीरेट्रोवाइरल दवाइयाँ दी जाएँ, जिससे शिशु के संक्रमित होने का खतरा कम हो जाता है.

यदि अन्य हालात इजाज़त दें तो शिशु का जन्म सी-सेक्शन द्वारा कराया जाए. इस से माता के द्रव्यों से बच्चे का संपर्क कम हो जाता है और संक्रमण का खतरा भी. यदि अन्य स्वीकार्य विकल्प उपलब्ध हों, तो शिशु को स्तनपान न कराया जाए.

यौन संबंधों द्वारा संक्रमण से बचाव

यौन संबंध द्वारा एचआइवी के शिकार न बनें, इसके लिए आप को इन बातों का ध्यान रखना होगा. यदि आप अविवाहित हैं या आप का कोई स्थाई और विश्वसनीय यौन संगी नहीं है तो सेक्स को जितना हो सके, जब तक हो सके, टालना बेहतर है.

सेक्स साथियों में बदलाव न करें तो बेहतर है. एक वफ़ादार साथी से नाता रखें और उस से वफ़ा करें, यानी उसी से सेक्स करें.

रक्त द्वारा संक्रमण से बचाव

रक्तदान के समय एड्स का संक्रमण न हो इसके लिए रक्तदाता के खून की जाँच होना आवश्यक है. यह भी आवश्यक है कि रक्त लेने और देने के लिए जिन सूइयों का प्रयोग हो रहा है वे नई हो और अप्रयुक्त हो. चूँकि रक्त-आधान अस्पतालों या प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा ही किया जाता है. आज के युग में रक्तदान के द्वारा असावधानी होने पर एचआइवी का संक्रमण होने की संभावना कम है.

0Shares

Chhapra: यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु की जर्जर स्थिति को लेकर शुक्रवार को जन अधिकार युवा परिषद ने सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए जन अधिकार युवा परिषद ने कहा है कि यदि जयप्रभा सेतु पर गड्ढों की मरम्मत नहीं कराई गई तो उनके द्वारा छपरा में आंदोलन किया जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार तथा यूपी को जोड़ने वाला एनएच 19 पर बना अति महत्वपूर्ण पुल, रख- रखाव के अभाव में काफी जर्जर हो चुका है. आये दिन यह सेतु दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है. साथ ही साथ अप्रोच रोड किनारे के मिट्टी धंसने से भी वाहन चालकों को परेशानी होती है. इन समस्याओं से अवगत कराते हुए जन अधिकार युवा परिषद ने जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराने के लिए आग्रह किया.

0Shares

खैरा: थाना क्षेत्र के पेट्रोलपम्प के समीप शुक्रवार की दोपहर सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. जिससे वृद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने आनन फानन में वृद्ध को इलाज के लिए छपरा ले गये. इसी बीच जाने के क्रम में रास्ते मे ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मसरख मुख्य पथ को घण्टो जाम कर दिया. वहीं पिकअप चालक घटना स्थल से फरार हो गया. फरार पिकअप वैन का खैरा थाना पुलिस ने पीछा कर नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अर्वा कोठी गांव के समीप पकड़ने में कामयाबी हासिल की. लेकिन पिकअप लगाकर चालक भागने में कामयाब रहा.

मृतक हरदी छपरा गांव निवासी ईद मोहम्मद का 60 वर्षीय पुत्र अलीहसन बताया जाता है. वहीं इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला को शांत कर दिया गया है. पिकअप को खैरा थाना लाया गया है. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी 6 दिसम्बर को राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले अयोध्या मे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा.

इस धर्म संसद मे प्रदेश एवम् देश स्तर के अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ साथ सारण जिला के सैकड़ो कार्यकर्ता इस धर्म संसद मे त्रिशूल दीक्षा लेंगे.

आयोजन कर्ताओं ने बताया कि यह दिन हमारे लिए स्वाभिमान का दिन होगा जिसे शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर पंडित सुरेन्द्र कुमार ओझा, राजेश्वर कुंवर, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, गुड्डू, हरेराम, मनोज कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

मढौरा: थाना क्षेत्र के ओल्हानपुर नयका टोला गांव में बीती रात एक वृद्ध व्यक्ति की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक मढौर.थाना क्षेत्र के ही नयका तोला गांव निवासी हरेंद्र सिंह बताए जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को की रात उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने शोर शराबा किया था. जिसके बाद हरेंद्र यह सब सुन बाहर निकल कर हंगामे की वजह पूछी. इसी दौरान कुछ लोगों ने हरेंद्र पर हमला बोल दिया और बेरहमि से उनकी पिटाई कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी चिंता देवी ने ही पड़ोसियों समेत आठ लोगों लोगों पट हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

 

0Shares

Chhapra: रिश्ते को कलंकित करने वाले एक मामले में चचेरे चाचा और बहनोई ने मिलकर अपने ही घर के चिराग का अपहरण कर उसे दूसरे जिले में ले जाकर 40 हज़ार रुपये में बेचने का मामला प्रकाश में आया है.

मामला सारण जिले के दरियापुर थानाक्षेत्र का है. जहां नगवां गांव निवासी दीपक कुमार राय ने 29 नवम्बर को अपने छह वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज (394/18) कराई थी.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की गई. जिसके बाद अपहृत बच्चे  को वैशाली जिले के तेसरिया दियर से बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि 29 नवम्बर को दरियापुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की गई. जांच में तथ्य सामने आया कि अपहृत बच्चे के पिता के चचेरे भाई कुंदन राय और बदामाद राजेश राय ने मिलकर बच्चे को बहला फुसलाकर ले गए तथा वैशाली जिले के तेसरिया दियर में 40 हज़ार रुपये में सुधीर महतो के हाथ बेच दिया.
जानकारी मिलते ही सारण पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई और अपहृत बच्चे को तेसरिया दियर से सुधीर महतो के घर से सकुशल बरामद कर लिया गया. वही इस कांड में संलिप्त दरियापुर थाना क्षेत्र निवासी कुंदन कुमार, दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी राजेश राय और वैशाली जिले के गंगाब्रिज थानाक्षेत्र के तेसरिया दियर निवासी सुधीर महतो को गिरफ्तार कर लिया है.

सारण पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्चे को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया.

देखें VIDEO

0Shares

Sonpur: सोनपुर मेला में आगामी 11 दिसंबर को गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी. मधुबनी ज़िले की रहने वाली मैथिली के लोक गीतों को दुनियाभर में पसन्द किया जाता है. अब मैथिली सोनपुर मेला में प्रस्तुति देने को तैयार हैं.

मैथिली सोनपुर मेले में अपने गीतों से लोगों में समा बांधती नजर आएंगी. उनका कार्यक्रम 11 दिसंबर को सोनपुर मेले के मुख्य मंच से शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक होगा.

बीते दिनों सारण जिला प्रशासन ने सोनपुर मेले में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का चयन किया था. जिसमें मधुबनी की मैथिली ठाकुर को भी शामिल किया गया है. गौरतलब है कि मैथिली ठाकुर गायकी के क्षेत्र में एक तेजी से उभरती हुई गायिका हैं.

0Shares