Chhapra/Parsa: जिले के परसा में उस समय सभी भौंचक रह गए जब जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर पढ़ने लगे. हालांकि वर्ग में शिक्षक ने बखूबी कक्षा का संचालन किया. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी जय चंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने शिक्षक को कुछ सुझाव भी दिए और उसपर अमल करने की सलाह दी.

बुधवार को परसा प्रखंड के विशुनपुर में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवसीय बालिका विद्यालय एवं मध्य विद्यालय विशुनपुर का निरीक्षण करने डीईओ जय चंद्र प्रसाद श्रीवास्तव पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान डीईओ ने किचेन सेड, मध्याह्नन भोजन, पोषक, छात्रवृति, परिभ्रमण राशि के संदर्भ में जानकारी ली. साथ ही वर्ग 7 और 8 के संचालन के दौरान खुद भी छात्र बनकर शिक्षक को पढ़ाने के लिए कहा.

विशुनपुर विद्यालय के निरीक्षण के उपरांत डीईओ ने कस्तूरबा गाँधी अवासीय बालिका विद्यालय विशुनपुर उच्चतर माध्यमिक अवासीय विद्यालय का गंभीरता सके जांच किया गया. इस दौरान वहाँ पढ़ने वाली छात्राओं से शिक्षा संबंधी जनकारी प्राप्त की.

इस दौरान उन्होंने संचिकाओं की जांच की. निरीक्षण के उपरांत डीईओ ने बताया कि विभागीय रिपोर्ट नही उपलब्ध कराने को लेकर विद्यालय का जांच किया गया.

जांच के क्रम में पठन पाठन में काफी कमी होने, पोषक, छात्रवृति राशि नही उपलब्ध होने, नामांकित 290 छात्रो में सौ की संख्या में उपस्थिति, विद्यालय में कमी में सुधार करने समेत कई अनियमितता पाई गई.

डीईओ ने जांच के अधार पर कराई करने तथा अगले जांच तक विद्यालय की अनियमितता में सुधार करने की बातें कही. वही बैंक से छात्रो के बीच राशि नही भेजने पर एचएम राम सिंह को बैंक पर लिखित शिकायत करने का निर्देश दिया.

0Shares

Manjhi: बुधवार को मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान कंटेनर में पशुओं को भर के ले जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया है. जब पुलिस ने कंटेनर खोला तो उसमें बैलों को भरकर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद इस बैलों को कंटेनर में भरकर ले जा रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कंटेनर को भी जब्त कर लिया है. 

मांझी पुलिस के अनुसार बैलों से भरा कंटेनर यूपी से सिवान ले जाया जा रहा था. कंटेनर जब्त करने के बाद पुलिस ने मवेशी लदे कंटेनर को अपनी निगरानी में जलालपुर गोशाला भी शिफ्ट कर दिया है.अब पुलिस इस मामले की पूरी जाँच में जुट गयी है.

0Shares

Chhapra/Sonpur Mela: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में जिला निर्वाचन शाखा द्वारा मतदाता शिक्षा हेतु प्रदर्शनी ‘उमंग’ लगाई गई है. आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को इस प्रदर्शनी के माध्यम से निर्वाचन से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.

EVM एवम VVPAT मशीन की दी जा रही जानकारी

उमंग प्रदर्शनी में मतदाताओं के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन प्रशिक्षण के लिए माॅडल मतदान केन्द्र बनाया गया है. इस बूथ पर मतदाता को मतदान करने की प्रक्रिया को समझने के लिए माॅक पोल भी कराई जा रही है. साथ ही वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया जा रहा है.

इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में सुधार, विलोपन, प्रवासी वोटर के तौर पर पंजीकरण करने के लिए आवेदन तथा जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे.

दैनिक स्तर पर चुनावी प्रतिभागिता में स्वच्छता, पारदर्शिता और समाज के सभी पक्षों की सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु आचार संहिता, दिव्यांग की सहभागिता, महिला सहभागिता, मीडिया की भूमिका पर विभिन्न प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किये जायेंगे. दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए विशेष स्टाल लगाया जायेगा साथ ही चुनावी विषय से संबंधित साहित्यिक गतिविधियों, नुक्कड़ नाटक व छात्रों की रुचि के लिए प्रश्नोत्तरी तथा चुनावी ज्ञान पर आधारित खेलों को भी प्रदर्शित किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: UPSC NDA परीक्षा में सारण के लाल आयुष कुमार सिंह ने देशभर में पहला रैंक हासिल कर सारण का नाम रौशन किया है. रविवार की शाम यूपीएससी ने एनडीए 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया. जिसमें सारण के पानापुर प्रखण्ड निवासी रमेश कुमार सिंह का पुत्र आयुष कुमार सिंह को टॉपर घोषित किया गया है. परिणाम आने के बाद आयुष के गांव पश्चिम टोला में उत्सव का माहौल है.

सिविल सेवा में जाना चाहता है आयुष 

18 वर्षीयआयुष कुमार सिंह ने दिल्ली के ही डीपीएस पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. फिलहाल व दिल्ली में ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम सत्र का छात्र है. आयुष इस सफलता के बाद अब सिविल सर्विसेस में जाना चाहता है. आयुष  अपने स्कूल में कई बार टॉपर रहे हैं. उन्होंने अबतक 16 ओलिंपियाड गोल्ड मेडल जीते हैं.

दिल्ली में सराकरी शिक्षक हैं माँ और पिता 

आयुष के पिता जो कि दिल्ली में ही सरकारी विद्यालय के शिक्षक है. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2018 में उनके बेटे ने एनडीए की परीक्षा दी थी. जिसके बाद जून 2018 में उसका एसएसबी हुआ. इसके बाद रविवार की शाम रिजल्ट घोषित हो गया जिसमें आयुष पूरे भारत में टॉपर हुआ. अपने बेटे की उपलब्धि पर रमेश सिंह ने बताया कि यह एक अद्भुत उपलब्धि है. आयुष की मां ने भी अपने पुत्र की सफलता पर खुशी जाहिर की है.

0Shares

Chhapra: सारण एसपी हर किशोर राय ने दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार और सब इंस्पेक्टर ब्रज किशोर सिंह को सस्पेंड कर दिया है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दाउदपुर थाना परिसर से ट्रक को रिलीज करने के लिए इन पुलिसवालों ने पैसों की मांग की थी. जिसका वीडियो सामने आने के बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए एसआई ब्रज किशोर और दाउदपुर थानाध्यक्ष को सारण एसपी ने निलबिंत कर दिया. उन्होंने बताया कि नगर थाना में पदस्थापित प्रशांत कुमार को दाउदपुर थाने की कमान दी गयी है.

0Shares

DARIYAPUR:जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और जदयू नेता सन्तोष महतो द्वारा सोमवार को दरियापुर प्रखण्ड के बेला में सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नेताओं द्वारा मुस्लिमों के लिए बिहार सरकार द्वारा शुरू किये गए योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक लोगों को बताया गया. सभा के दैरान नेताओं ने लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास करते हुए 2019 और 2020 में साथ देने की अपील की.

सभा मे पहुंचे लोगों में इन योजनाओं के लिए नीतीश सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही लोगों ने जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू और संतोष महतो को भी धन्यवाद दिया. सभा मे प्रदेश उपाध्यक्ष नगेन्द्र राय, गामा सिंह, मैनेजर सिंह मुखिया सतेन्द्र महतो, सरपंच दिनेश महतो आदि नेता उपस्थित थे.

0Shares

Manjhi: शनिवार की रात मांझी-बरौली पथ पर एक बोलेरो चालक की हत्या कर दी गयी. घटना मांझी बरौली पथ पर बसंतपुर गांव और नहर पुलिया को जोड़ने वाले संपर्क पथ के समीप की है. रविवार की सुबह सड़क किनारे गड्ढे में चालक का शव पाया गया. चालक ही हत्या गला रेतकर की गयी थी. मृतक न सीवान जिले के दरौंदा थाना के रामसापुर गांव का निवासी 53 वर्षीय
अनवर हुसैन बताया जा रहा है.

स्थनीय लोगों के अनुसार रविवार की सुबह लोगों ने सूनसान सड़क किनारे गड्ढे में शव पड़ा देखा. वहीं सड़क पर बोलेरो खड़ी थी. सड़क पर लावारिस खड़ी बोलेरो को देखकर कुछ लोगों ने आसपास में देखा तो गड्ढे में खून से लथपथ चालक की लाश पड़ी थी. जिसके बाद लागों ने पुलिस को सूचना दी.

जिसके बाद एकमा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. हत्या की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की.

0Shares

छपरा: शहर के पटेल छात्रावास में रविवार को सारण जिला जदयू द्वारा महिला जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले भर के सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया.

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश और महिला जिला कार्यकर्ता समागम की मुख्य अतिथि भारती मेहता ने कहा कि जिला महिला कार्यकर्ता का सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. उन्होंने नीतीश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी महिला कार्यकर्तों को अवगत कराया. इसके अलावा पिंकी सैनी ने कहा कि नीतीश राज में महिलाओं को सम्मान मिला है. पंचायती राज में 50% आरक्षण नीतीश कुमार ने दिया है


सम्मेलन में प्रदेश से आई देवयनति यादव, किरण रंजन, माधवी सिंह, वीणा यादव, कमेस्वर सिंह, महिला जिला अध्यक्ष कुसुम रानी, महिला उपाध्यक्ष मंजु देवी के साथ जदयू नेता सन्तोष महतो, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मो फिरोज व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: 2019 में नरेंद्र मोदी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से चुनावी तैयारी की जा रही है. इसके तहत छपरा में 11 हज़ार कार्यकताओं को लगाया जाएगा. जो शहर -गाँव और बूथों पर जाकर चुनावी दंगल के लिए कार्य करेंगे.

इसी कड़ी में मिशन मोदी पीएम अगेन के तत्वाधान में रविवार को छपरा के जगदंबिका आईटीआई में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाट्न विशिष्ट अतिथि(आयुष मंत्रालय) भारत सरकार के सदस्य डॉ अजय प्रकाश के साथ प्रदेश अध्य्क्ष राजेश्वर महाराज व जिला अध्यक्ष आर के पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश उपाध्याय ने कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को नियुक्त करके प्रत्येक जिले में 11 हज़ार कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में कार्य करने के लिए भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत नरेंद्र मोदी को को 2019 और 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनाना देश की जरूरत है.

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर वर्णमाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे, प्रांत अध्यक्ष रवि रंजन श्रीवास्तव, प्रांत मंत्री संपत राम, जिला अध्यक्ष आरके पांडे, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा विनय कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष विजय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को फीता काटकर उद्घाटन किया.

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते जिलाधिकारी और डीडीसी

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है. इसके लिए प्रदर्शनी के अंदर फ्लेक्स और ऑडियो विजुअल की भी व्यवस्था की गई है. जिसके माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल रही है.

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मेला में आये पर्यटकों को इस प्रदर्शनी से काफी लाभ मिलेगा. उनके द्वारा कहा गया कि लोगों को सरकार की योजनाओं की बुकलेट भी उपलब्ध कराई जाए ताकि सभी योजनाओं के बारे में सही तरीके से जान सके.

देखें VIDEO 

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra (सोनपुर मेला से सुरभित दत्त की रिपोर्ट): मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के उसराही की रहने वाली राजदा खातून ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आर्ट एंड क्राफ्ट ग्राम में सीक की कलाकृति (सिक्की कला) की प्रदर्शनी लगायी है. राजदा खातून प्राचीन हस्तशिल्पों में से एक सीक की कला को संजोकर रखते हुए इस कला के गुर सिखाकर अपने जैसी अन्य महिलाओं को भी स्वाबलंबी बना रही है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में राजदा बताती है कि उन्होंने सिक्की कला अपनी दादी से सीखी थी. अपनी हस्तशिल्प कला को उन्होंने अपने व्यवसाय का जरिया बना लिया. इसके माध्यम से उन्होंने अपने गाँव की लगभग 80 महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये. वही अपनी बेटियों को भी इस हस्तशिल्प को सिखलाया ताकि आने वाली पीढ़ियों में भी ऐसी कला जीवित रहे. साथ ही राज्य स्तर पर अवार्ड भी जीते है.

इसे भी पढ़े: सोनपुर मेला में पहुंचे सैलानियों से जिला प्रशासन ले रहा है Feedback

उन्होंने बताया की मिथिलांचल में सिक्की घास, मुंज घास और खर से विभिन्न प्रकार के सामानों का निर्माण किया जाता है. इस सामानों को शादी-विवाह के अवसर पर बेच कर जीविकोपार्जन भी किया जाता है. पोखर, दियारा और तालाबों में उपजी घास को काट कर उससे इसका निर्माण किया जाता है. साथ ही इससे बनी हुई अनेक प्रकार की कलाकृतियों को बाजार में बेचा जाता है. इस कला को और लोग जाने इसके लिए मेला में प्रदर्शनी लगायी गयी है. 

उन्होंने बताया कि सीक के कलाकृतियों को बनाने में कई दिन लगते है पर जब उसे बेचने के लिए ग्राहकों के समक्ष रखा जाता है तो सही दाम नहीं मिल पाता. एक हस्तशिल्प को बनाने में कलाकार के द्वारा की गयी मेहनत का लोग सही कद्र नहीं करते और उचित कीमत देने में कतराते है. उन्होंने बताया कि सरकार की मदद से इस कला को बचाने के प्रयास हो रहे है पर सरकार को और भी सोचना चाहिए, ताकि जो लोग इस तरह के हस्तशिल्प को बनाते हुए प्राचीन शिल्प कला को जीवंत किये हुए है उन्हें सहायता मिल सके.

आज के दौर में जब प्लास्टिक के बर्तन और कलाकृतियों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है वैसे में इको फ्रेंडली इन सामानों को बनाने वालों को अब ज्यादा जूझना पर रहा है. बावजूद इसके इस प्राचीन हस्तशिल्प हो बचाने और नयी पीढ़ी तक पहुँचाने में अपनी भूमिका निभा रही है.   

Video में देखिये खास बातचीत

0Shares

पानापुर: महम्मदपुर गांव के दो तीन व्यक्ति जमीनी विवाद में लहूलुहान होकर थाने पहुंचे. जमीनी विवाद में भाई-भाई के बीच चले लाठी-डंडे में देवनाथ साह, अमरेंद्र कुमार व प्रभु साह जख्मी हो गए थे.

एक व्यक्ति का हिंसक झड़प में पैर टूट गया है. जबकि दो लोगों का सर फट गया है. सभी घायलों का उपचार पानापुर पीएचसी में हुआ. चिकित्सक ने देवनाथ साह को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इधर पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

0Shares