Jalalpur: सारण जिला साईकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जलालपुर में साईकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सचिव प्रभातेष पांडेय़ ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक, बालिका तथा वरीय बालक एवं वरीय बालिका वर्ग में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में सब जूनियर बालकों के लिए 14 किलोमीटर सब जूनियर बालिकाओं के लिए 10 किलोमीटर जूनियर बालक के लिए 14 किलोमीटर सीनियर बालक लिए 30 किलोमीटर सीनियर गर्ल्स के लिए 20 किलोमीटर तथा प्रोफेशनल के लिए 40 किलोमीटर की दूरी निर्धारित है.

इच्छुक प्रतिभागी 20 दिसंबर तक जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल शिक्षक प्रभातेॆष पांडेय़ से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं. सभी वर्गों में प्रथम 10 स्थानों तक आने वालों को ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

प्रतियोगिता का रूट जलालपुर से कोपा बसडीला तथा पुनः जलालपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान होगा.

0Shares

Chhapra/ Isuapur: सड़क दुर्घटना में मृत प्रखंड कार्यालय के नाजिर की मौत पर कार्यालय कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी.सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों सहित स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मृत नाजिर गणेश साह के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी तथा भगवान से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

कर्मियों का कहना है कि विपदा की इस घड़ी में कार्यालय के सभी कर्मचारी पीड़ित परिवार के साथ है. पीड़ित परिवार को सहायता राशि भी दी जाएगी जिसके लिए सभी कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर प्रखंड के पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव, विकास मित्र, स्थानीय मुखिया और कई अन्य कर्मचारी शामिल थे.

विदित हो कि विगत दिनों कार्यालय से आपने घर जाने के दौरान नगरा जलालपुर पथ पर बोलेरो से हुई सीधी टक्कर में नाजिर गणेश साह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी.

0Shares

Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेला में बॉम्बे जिम द्वारा जेन वॉरियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. सोनपुर मेला पहली बार इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का साक्षी बना.

प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, ब्राजील और अफगानिस्तान के फाइटर्स ने अपने प्रतिद्वंदियों से दो दो हाथ किया. फाइट शुरू होने से पहले ही हज़ारों की संख्या में दर्शक रिंग के बाहर फाइटर्स के आने का इंतजार कर रहे थे.

पहली फाइट भारत और नेपाल के बीच हुई. इस दौरान कांटे के टक्कर में भारत के कृष्णा पीएसी ने सुमन नेपाली को हरा दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत के ही जॉय घोष ने नेपाल के फाइटर को बुरी तरह से पटकनी दी. इस तरह इस जेन वारियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप में कुल 10 फाइट खेले गए. इस दौरान हज़ारों दर्शकों का हुजूम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहा था.

चैंपियनशिप में सबसे रोमांचक मुकाबला महिला वर्ग में हुआ जिसमें भारत की स्नेहा विश्वासराव ने नेपाल की ज्योति टिंग को हरा दिया. साथ ही साथ टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ब्राजील के पावलो सिल्वा और नेपाल के दिवान्स के बीच मुकाबला हुआ इस मुकाबले में दीवान को पराजय का सामना करना पड़ा.

सोनपुर मेले में आयोजित हुआ जेन वॉरियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप काफी यादगार रहा. इस फाइटिंग चैंपियनशिप के बाद दर्शक भी हर साल इस तरह के प्रतियोगिता होने की उम्मीद कर रहे हैं.

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने द्वीप जलाकर किया. उन्होंने भी इस आयोजन को सराहा साथ ही फाइटर्स का उत्साह बढ़ाया. साथ ही साथ बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार ने इस तरह के खेलों को बिहार में आगे बढ़ने के साथ-साथ छपरा के युवाओं को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात कही. चैंपियनशिप को सफल बनाने में A I M M A F के महासचिव मयूर बनसोडे का काफी योगदान रहा.

0Shares

छपरा: नागरिकों को अब जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजातों को बनवाने के लिए प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी. राज्य सरकार द्वारा पंचायतों में स्थित पंचायत सरकार भवन पर आरटीपीएस काउंटर खोलकर इन कार्यों को पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है. हालांकि पहले चरण में राज्य के 1055 पंचायत सरकार भवन पर ही यह कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

जिसके बाद अन्य स्थानों पर आरटीपीएस काउंटर खोला जाएगा. पंचायत सरकार भवन पर आरटीपीएस काउंटर खोले जाने को लेकर राज्य सरकार के बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के मुख्य सचिव सह मिशन निदेशक आमिर सुबहानी ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इस कार्य को प्रगति में लाने का निर्देश दिया है.

जारी पत्र में मिशन निदेशक ने कहा है कि राज्य में बनाए गए 1055 पंचायत सरकार भवन पर कार्यपालक सहायकों द्वारा निशुल्क जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाया जाएगा.

जिससे आम जनता को सुविधा मिलेगी.

0Shares

Chhapra: सारण जिला पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित कार्यसमिति की पहली बैठक रविवार को आयोजित की गई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारणी के सदस्यों ने अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखा. बैठक में पत्रकारों के हित मे कई अहम निर्णय लिए गए.

बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का व्यक्ति पत्रकार संघ का सदस्य नही रहेगा. वही 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सदस्यता अभियान प्रखण्ड स्तर तक चलाया जाएगा. हर प्रखंड के सदस्य जो कार्यकारिणी में शामिल है वो अपने प्रखंड के संयोजक रहेंगे.

बैठक में 39 सदस्यीय कार्यकारिणी पर आम सहमति बनी और उस पर मुहर लगी.

इस अवसर पर महासचिव ज़ाकिर अली, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, संगठन मंत्री बसंत सिंह, प्रवक्ता नदीम अहमद, कार्यालय सचिव किशोर कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, अब्दुल नासिर, पंकज कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, मो अयूब, संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, राजू कुमार, संजय कुमार ओझा, मनोज कुमार सिन्हा, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित थे.

उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी कबीर ने दी.

0Shares

Chhapra/Manjhi: मांझी रेल पुल पर पेंटिंग के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आकर नदी में गिरे मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है. मजदूर को ढूंढने में जाल व अन्य सामग्री के साथ गोताखोरों का दल लगा हुआ था. मृतक बेगुसराय जिले के चकिया बरौनी थाना क्षेत्र के मलहीपुर निवासी अशोक साह का पुत्र दीपक कुमार (20 वर्ष) बताया जाता हैं.

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा–बलिया रेल खंड पर मांझी स्थित सरयू नदी पर स्थित रेलवे पुल के पाया नम्बर चार-पाँच से पुल पर लगे बिजली के करेन्ट से झुलस कर सरयू नदी में एक मजदूर शनिवार को गिर गया था. उसको ढूंढने का प्रयास उत्तरप्रदेश और स्थानीय पुलिस के साथ ही रेलवे पुलिस गोताखोरो के सहारे कर रही थी.

 

कैसे हुई दुर्घटना
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि छपरा–बलिया रेल खंड का विद्युतीकरण का कार्य 5 दिसम्बर को पूरा हो गया. इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के लिए हाईटेंशन तार लगा हुआ है और उसमें विद्युत की धारा प्रवाहित हो रही है. मांझी रेलवे पुल में रंग रोगन का कार्य ठेकेदार ने शुरू कराया करीब एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान शनिवार को एक मजदूर हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया देखते ही देखते बुरी तरह झुलस नदी में गिर गया. आसपास काम कर रहे मजदूरों ने देखा और शोर मचाने लगे.

इस घटना के बाद मजदूरों व आसपास के लोगों के साथ गोताखोर भी उसको नदी में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था रविवार को मजदूर का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया. वह बेगुसराय जिले के चकिया बरौनी थाना क्षेत्र के मलहीपुर निवासी अशोक साह के पुत्र दीपक कुमार (20 वर्ष) है.

0Shares

Chhapra: नगरा थाना क्षेत्र के नगरा-जलालपुर पथ पर नहर के समीप अनियंत्रित बोलेरो के बीच आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार इसुआपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय के नाजिर की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति का ईलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा हैं.

बताया जाता है कि नाजिर गौतम साह तथा उसी प्रखंड के आवास सहायक के साथ बाइक से ही इसुआपुर से वापस अपने घर दाउदपुर लौट रहे थे, इसी बीच नगरा नहर के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें नाजिर व आवास सहायक बुरी तरह से जख्मी हो गए और घटना के बाद बोलेरो लेकर चालक फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों ने नाजिर गौतम साह को मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के इलियासपुर गांव निवासी गणेश साह के 48 वर्षीय पुत्र सह इसुआपुर प्रखण्ड में नाजिर के पद पर कार्यरत थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय काजीपुर मे छात्र छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया. जिसके बाद छात्र छात्राओं ने यह शपथ ली की न हम खुले मे शौच करेंगे और न दूसरों को करने देंगे.

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पहुँची स्वच्छता अभियान की एस आर पी अनामिका कुमारी एवं डीआरपी गौतम कुमार ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि किस प्रकार खुले मे किया गया शौच हमारे भोजन एवं शरीर तक पहुँच हमे दूषित करता है और हम अनेक बीमारियों के चपेटे मे आ जाते है.

उन्होंने इसके लिए डेमो करके छात्र छात्राओं को समझाया साथ ही उन्होंने शौचालय का निर्माण करने एवं उसका नियमित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरुक करने का टास्क दिया.
जिसके बाद छात्र छात्राओं ने यह शपथ ली की हम खुले शौच नही करेंगे और दुसरे लोगों को भी बाहर शौच नही करने के लिए कहेंगे और खुले मे शौच से होने वाले नुकसान के विषय मे उन्हे बताएेंगे.

इस अवसर पर मुख्य रुप से विद्यालय के प्राचार्य सुरेश प्रसाद यादव, शिक्षक संजय राय, स्वच्छाग्रही देवनाथ चौधरी, अभिषेक चौरसिया, मुकुल कुमार, अजय कुमार सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे.

0Shares

Taraiya: शहर के पहले पहले पारा मेडिकल संस्थान डीपीएमआई द्वारा ज़िले के तरैया और पंचभिण्डी में प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान 200 स्कूली बच्चों कोआपातकाल के समय प्राथमिक चिकित्सा को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही साथ आपातकालीन घटना के समय होने वाले खतरों से बचने के लिए प्रथमिक चिकित्सा के उपाय की जानकारी दी गयी.

डीपीएमआई निदेशक राज शेखर सिंह ने बताया कि आने वाले ज़िले में ज़िले के लगभग 100 से अधिक विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला लगायी जाएगी. इससे पहले भी शहर के सारण अकादमी में डीपीएमआई द्वारा कार्यशाला लगायी गयी थी.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में रामजयपाल कॉलेज एवं पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय खण्ड 2015-18 में नामांकन के नाम पर मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश का उल्लंघन करने तथा विवि द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क से अधिक शुल्क लेकर छात्राओं का आर्थिक शोषण किये जाने की शिकायत की गयी है. विवि के कुलसचिव को उक्त महाविद्यालय पर उचित करवाई करने की मांग की गयी है.

इस संबंध में विवि अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने बताया कि मंत्रालय एवं विवि द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लिया जा सकता जबकि रामजयपाल कॉलेज प्रशासन नियमों का उल्लंघन कर विज्ञान में नामांकन के लिए प्रपत्र का शुल्क 250 रुपये है जबकि 260 रुपये लिए जा रहे हैं. वहीं नामांकन के लिए छात्राओं से 210 रुपये वसूला जा रहा है तथा परीक्षा शुल्क के नाम पर 420 की जगह 490 रुपये तक वसूल किया जा रहा है. वहीं पृथ्वीचंद विज्ञान महाविद्यालय में नामांकन के नाम पर छात्राओं से 500 रुपये और परीक्षा शुल्क के नाम पर 440 रुपये लेकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है. जिसे छात्र संघ एवं विद्यार्थी परिषद् बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेगा.

छात्र संघ अध्यक्ष ने माँग किया है कि उक्त मामले की जाँच कर दोषियों पर अविलम्ब उचित करवाई करें साथ ही तत्काल प्रभाव से सभी छात्र-छात्राएँ जिनसे अवैध वसूली की गई है उनका पैसा वापस किया जाए और विवि प्रशासन ये सुनिश्चित करे कि आगे इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति न हो. अन्यथा परिषद् चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

इस मौके पर मुख्य रूप से रामजयपाल कॉलेज छात्रसंघ महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, अभाविप बिहार के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, विशाल कुमार, अंकित कुमार सिंह, विवि केंद्र के नगर मंत्री प्रतीक कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: परीक्षाफल में गड़बड़ी दूर करने को लेकर जेपी विश्वविद्यालय कैम्पस में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) की जिला इकाई के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव का घेराव किया. घेराव कर रहे छात्रों एवं प्रतिकुलपति-कुलसचिव के बीच वार्ता सफल नहीं होने पर छात्रों ने विवि मेन गेट पर आकर जेपीयू कुलपति-परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.

छात्रों का उग्र रूप और नारेबाजी को देखते हुए प्रतिकुलपति ने एआईएसएफ छात्रों को बुलाया और परीक्षा फल में गड़बड़ी को जल्द दूर करने हेतु अलग से व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया.

इस दौरान मुख्य रूप से एआईएसएफ राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जिला सचिव राहुल कुमार यादव, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, राज्य परिषद् सदस्य अमित नयन, विनय कुमार गिरि, गजेंद्र कुमार हिमांशु आदि शामिल थे.

0Shares

Garkha: मध्य विद्यालय मैकी में पूर्व प्राचार्य ज्योत्सना देवी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा की शिक्षा के रूप मे गुरु भगवान का दूसरा भाग है. हमारे जीवन में गुरु का बहुत बड़ा योगदान है. जिन्हें कोई भी सफल इंसान भुला नहीं सकता.

संतोष महतो ने कहा कि नीतीश सरकार ने जो सूबे में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने पर जोर दिया है. उसे सभी शिक्षकों को धरातल पर लाना होगा.

इस दौरान शिक्षक संघ प्रदेश नेता दिनेश सिंह ने कहा की सरकार से हमें बहुत आस जगी है. लेकिन थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है.

सभा को सुरेन्द्र सिंह, शिक्षक नेता प्रतिभानू चौहान, प्राचार्य अवधेश महतो, सुहाग सिंह, प्रमुख पति अजय महतो व अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares