पानापुर: साल के पहले दिन ही ज़िले के पानापुर प्रखण्ड के बिजौली गांव में जमीनी विवादको लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. बिजौली गांव में हुए मारपीट में पांच व्यक्ति जख्मी हो गए. इस घटना में घायल ललीता देवी, बिंदा राय, मुनचुन कुमार, अनिल कुमार व सुनिल राय का उपचार पानापुर पीएचसी में हुआ. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

0Shares

Chhapra(Aman Kumar): वर्ष 2018 को सारण के लिए यहाँ की बेटियों ने काफी खास बना दिया. 2018 में सारण की बेटियां ने शिक्षा से लेकर समाज सेवा, खेल समेत हर क्षेत्र में देश भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन बेटियों ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारण को गौरवान्वित ही नहीं किया बल्कि समाज की सोच को भी बदलने का कार्य किया है.

आज हम सारण की उन 5 बेटियों के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने 2018 में सारण के लिए एक मिसाल पेश की.

सविता महतो

देश मे 100 प्रभावशाली महिलाओं में सविता को मिला स्थान
सारण की सविता ने वह कर दिखाया जो एक आम इंसान के लिए करना काफी मुश्किल है. जिले के पानापुर में जन्मी सविता महतो को 2018 में देश की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में 10वां स्थान मिला था. सविता ने पानापुर से साइकिल की सवारी करते हुए महिला सुरक्षा और बेटी बचाओ का प्रचार प्रसार करने के लिए पूरे देश में साइकिल यात्रा पर निकली थी. उन्होंने अपनी इस यात्रा में महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाव आदि के संदेश दिए. ज़िले के पानापुर निवासी चौहान महतो की पुत्री सविता ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने देश के 29 राज्यों में 12, 500 किलोमीटर का सफर तय किया था. जिसके बाद उन्हें वोमेन इनोवेटर नाम की संस्था ने देश की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया था.

रौशनी बनी डेनमार्क की राजदूत

रौशनी

2018 में सारण के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई. मढौरा प्रखण्ड की आटा गांव निवासी रौशनी को इसी वर्ष 11 अक्टूबर को इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड के दिन एक दिन के लिए डेनमार्क का राजदूत बनाया गया था. रौशनी काफी सालो से सारण में समाजिक कार्यों के लिए जानी जाती रही हैं. उन्होंने छपरा में गर्ल और चाइल्ड एजुकेशन को लेकर कई सराहनीय कार्य किये हैं. रौशनी को पूरे भारत में उन 16 लड़कियों में स्थान मिला जिन्हें 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर नयी दिल्ली अलग अलग देशों का राजदूत बनाया गया. एक बेटी के इस मुकाम पर पहुँचने से पूरा सारण गौरवान्वित महसूस कर रहा है. वे पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी है. इसके तहत वे फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया, राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ प्लान इंडिया की भी सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिसमें वो जिले भर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देती हैं. 

बिहार फुटबॉल टीम की गोलकीपर बनी संध्या

संध्या कुमारी

बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन ने भी साल 2018 को सारण के किए बेहद खास बनाया है. शहर के साढ़ा मुहल्ले की रहने वाली संध्या कुमारी तमाम मुश्किलों को पार करती हुई इसी वर्ष बिहार के फुटबॉल टीम की गोलकीपर बनकर एक नया मुकाम हासिल किया. एक से छोटे शहर में जहां फुटबॉल जैसे खेल को कैरियर बनाने के बारे में सोंचना दूर की बात है, वहां संध्या का संघर्ष उन्हें बिहार का गोल कीपर बना गया. संध्या शुरुआत में सहेलियों के साथ फुटबाल खेला करती थी. धीरे धीरे वक्त बीत तो सफलता भी मिली. संध्या के पिता ललन मांझी पिता ललन मांझी एक राजमिस्त्री हैं. दो वक्त की रोटी, अच्छे कपड़े और शिक्षा जैसी जरूरतों के बीच सफलता जैसे शब्द इस परिवार से कोसो दूर थे. लेकिन संध्या ने इन सब मुश्किलों हालात का सामना करते हुए खेल में बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गयी हैं.

सामाजिक कार्यों में रचना हैं अव्वल

रचना पर्वत

जब बात बेटियों की हो रही है तो छपरा की रचना पर्वत का भी नाम आता है. रचना पर्वत पूरे जिले में रक्त वीरांगना के रूप में जानी जाती हैं. समाज सेवा से जुड़कर इन्होंने अब तक कई लोगों को लिए रक्तदान कर उनकी की जान बचाई है. समाज सेवा के क्षेत्र में इन्हें अचीवर्स अवार्ड भी मिल चुका है. रचना FFI से जुड़के फ्री एजुकेशन, नारी सशक्तिकरण पर भी काफी सालों से कार्य कर रही हैं. रचना का यह प्रयास समाज में बदलाव ला रहा है. रचना के रक्तदान से प्रेरित होकर सारण की लड़कियों ने भी इस रक्तदान मुहिम से खुद को जोड़ लिया. जिले में कहीं भी किसी को आपातकाल में रक्त की आवश्यकता होती है. शहर के नगर पालिका चौक निवासी रामानंद पर्वत के 24 वर्षीय पुत्री रचना पूर्व में राष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टर खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने 7 बार बिहार में बेस्ट वेटलिफ्टर का खिताब जीता है.

 

2 सालों से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहीं सुनीता

सुनीता कुमारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बेटियां होंगी तभी समाज बनेगा, कहावत भी है कि एक बेटी को साक्षर करना पूरे समाज को साक्षर करने जैसा है. सारण जिले के मढौरा प्रखंड के सिसवा रसूलपुर गांव में सुनीता पिछले 2 सालों से गरीब बस्ती में निशुल्क शिक्षा देते आ रही हैं. वह गरीब बस्ती के बच्चों को हर रोज 2 घण्टे पढ़ाती हैं. जिसमें सुनीता के पास पहली से सातवीं कक्षा के बच्चे और बच्चियों को पढ़ाती हैं. हर दिन सुनीता के पास पढ़ने के लिए 50 बच्चे आते हैं. 20 वर्षीय सुनीता के इस प्रयास से लोगों ने भी काफी सराहा. कल तक जो बच्चे पैसों से आभाव में पढ़ नहीं पाते थे वो बच्चे आज सुनीता के यहां आकर निशुल्क शिक्षा ग्रहण करते हैं. सुनीता स्नातक पार्ट वन की छात्रा भी हैं. इसके अलावें वो वहीं गांव के एक प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाती हैं. स्कूल से छुट्टी होने के बाद जो समय को मिलता है वह गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए समय निकालती है.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर रविवार को जिले के अमनौर प्रखंड में निर्मित वातानुकूलित विश्व-प्रभा केंद्र को रोगियों के इलाज के लिए शुरू कर दिया गया . शुभारंभ के पहले दिन 178 मरीजो का पंजीयन हुआ. इस केंद्र पर मरीजों के आंख, न्यूरो, हार्ट, किडनी जैसे अन्य बीमारियों का इलाज हो सकेगा. इस सुप्रभा केंद्र को सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने निधि कोष से निर्मित कराया है.

सांसद द्वारा प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील, डॉ अनिता अम्बस्ट, डॉ पूजा सिन्हा, डॉ वर्षा के साथ ही वरिष्ठ न्यूरोलाजिस्ट डॉ रोहित सिंह द्वारा सप्ताह में एक दिन इस केंद्र में आँख, हार्ट, किडनी, न्यूरो आदि से संबंधित मरीजों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करवाया है.

चिकित्सा केंद्र में प्रसिद्ध डाॅ प्रभात रंजन पैथोलाजी लेबोरेटरी द्वारा जांच की भी व्यवस्था की गई. जहां रोगियों के जांच उपरान्त संबंधित बिमारी की दवा दी गई. अगले रविवार को रोगियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जायेगा कि उनका इलाज दवा से ही हो जायेगा या आॅपरेशन करना पड़ेगा. इसके पश्चात उनके समुचित इलाज का प्रबंध किया जायेगा.

दिल की बीमारी, न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग आदि का भी होगा इलाज

इस संदर्भ में सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रुडी ने बताया कि केंद्र में अगली बार से गुर्दा रोग, दिल की बीमारी, न्यूरोलाॅजी, हड्डी रोग आदि से पीड़ित मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था भी की गई है. विदित हो कि श्री रुडी ने चिकित्सा केंद्र के विषय पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ विमर्श किया था. स्थानीय कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उन्हें अन्य रोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सारण में कराने की सलाह दी थी. इसपर तुरंत अमल करते हुए सांसद ने अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क साधा. इसका परिणाम यह निकला कि अब यहां नेत्र रोग विशेषज्ञ के अलावा, किडनी, हर्ट और न्यूरो के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संबंधित बीमारियों के इलाज की भी व्यवस्था हो पाई है. प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा, उच्च स्तरीय चिकित्सा की सेवा अब सारणवासियों को सारण में ही उपलब्ध हो पायेगा, इसके लिए उन्हें पटना या किसी अन्य बड़े शहरों के अस्पताल में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

शुभारंभ कार्यक्रम में कामेश्वर ओझा, भाजपा नेता शेखर सिंह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, ओप्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राजेन्द्र स्टेडियम के नजदीक स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित ’12वीं हीरो कप’ एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का खिताब ओपन वर्ग में रवि कुमार ने जबकि अंडर-12 वर्ग में प्रेम कुमार ने जीत लिया.

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार है –
ओपेन वर्ग
प्रथम – रवि कुमार
द्वितीय- रणधीर कुमार
तृतीय – नितेश कुमार
चतुर्थ- सन्नी सिंह
पंचम – राज शेखर
षष्ठम- अश्विनी गिरी
सप्तम – सुमन कुमार
सांत्वना – गौरव कुमार , पुष्कर , मोनु कुमार , अमनदीप चौहान

अंडर-12 वर्ग
प्रथम- प्रेम कुमार
द्वितीय- भूमि गिरी
तृतीय- सुमित कुमार
चतुर्थ – सर्वेश कुमार
पंचम- अम्बर श्रीवास्तव
सांत्वना – अरशद रज़ा , विभूति , वैभव , शिवम

इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के संरक्षक संजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्वेतांक राय पप्पू, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश रंजन, सह सचिव कुमार शुभम, प्रदीप सौरभ, धनंजय कुमार उपस्थित रहे.

जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि यह हीरो कप प्रतियोगिता हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होगी.

0Shares

Sticky

Chhapra: ठंड और शीतलहर में बच्चों को स्कूल जाने में होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सारण जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ग 5 तक की कक्षाओं को 5 जनवरी 2019 तक स्थगित रखने का आदेश जारी किया है.

वही 5 वीं से ऊपर की कक्षाएं 9 बजे के बाद शुरू होंगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश के अनुपालन के निर्देश दिए है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय बजरंग दल बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राहुल मेहता ने अपने जन्मदिन को रक्तदान कर मनाया.

राहुल मेहता ने जन्मदिन पर सदर अस्पताल मे भर्ती कैंसर पीड़ित मरीज कुणाल कुमार सिंह को रक्त दान किया.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए समर्पित है. कार्यकर्ता जो कैंसर से पीड़ित है उसे रक्त की जरूरत थी जिसके मद्देनजर जन्मदिन पर रक्तदान किया.

0Shares

Chhapra: रोट्रैक्ट छपरा सिटी और रोटरी छपरा के सहयोग से रविवार को करीमचक, राहत रोड अवस्थित ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हेल्थ कैंप अति महत्वपूर्ण कार्य है. यह मानवता की सेवा है और इससे बड़ा कोई धर्म नहीं. उन्होंने कहा कि रोट्रैक्ट का यह पहला कैंप है इसे निरन्तर आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने रोट्रैक्ट की युवा टीम के स्थल चयन की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र वंचित रहा है. यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों को लाना बहुत ही अच्छी पहल है.

मौके पर सुशील शर्मा, डॉ सुरेश सिंह, दीप्ति सहाय, अमरेंद्र सिंह, करुणा सिन्हा, वार्ड पार्षद पति मुन्ना मिस्त्री आदि उपस्थित थे.

रोगियों की जांच चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ बीके सिंहा, फिजिशियन डॉ ज्योति शरण, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार सिन्हा, डेंटिस्ट डॉ. राजीव रंजन सिंह ने किया जबकि आई हॉस्पिटल कुचायकोट की टीम अपने पूरे स्टाफ और मशीनों के साथ आँखों की जांच की.

कैंप में कुल 432 मरीजों की जांच की गयी. आयोजन में रोट्रैक्ट चेयरमैन आजाद खान, मो शहजाद, मसूद आलम, नदीम आलम, प्राचार्य असगर आलम, शमशीर आलम, नईमूल होदा आदि ने सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे,

जिलाधिकारी के द्वारा सभी थानों पर अंचलाधिकारी की उपस्थिति में प्रत्येक रविवार को भूमि विवाद संबंधित मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया था. जिसमें पक्षकारों को थाना पर बुलाकर उनके दिये सहमति कायम कर विवाद को निष्पादित करने का निदेश दिया गया था. इसका व्यापक साकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा बताया गया कि जब से यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ है, भूमि विवाद सम्बंधित घटनाओं में काफी कमी आई है. उन्होने कहा की विवाद के स्थल पर भी जाकर देखने की जरूरत है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारीयों, एस डी पी ओ को निदेश दिया गया.

समीक्षा के क्रम में पाया गया की कुल 1343 मामलें थानों पर आयें जिसमें 900 से अधिक का निष्पादन हुआ है. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे थानों जहॅा अपेक्षा से कम मामलें आयें है वहां देखने की जरूरत है. वहां के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी इससे रूची लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि जहाॅ अधिकाधिक मामलें आयें है और निष्पादन भी बेहतर रहा है वहां के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को सम्मानित किया जाऐगा. बनियापुर और गड़खा थाना में निष्पादन का प्रतिशत अधिक रहा है.

0Shares

Chhapra: सूबे के वरिष्ठ चिकित्सको को रविवार को क्षत्रिय छात्रवास में सम्मानित किया जायेगा. दर्जनों चिकित्सक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.

इस आशय की जानकारी डॉ राजीव कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जगदम कॉलेज स्थित क्षत्रिय छात्रवास में महाराणा प्रताप सभागार का शिलान्यास किया जायेगा. इसका शिलान्यास ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एसपी सिंह करेंगे. इससे युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के बारे में जानने और समझने का मौक़ा मिलेगा. वही यहाँ पुस्तकालय और विवाह भवन भी बनाया जायेगा. साथ ही बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी दी जाएगी.

इस अवसर पर आईएमए सेंट्रल सारण की अध्यक्ष डॉ विजया रानी, जदयू नेता कामेश्वर सिंह, रमाकांत सोलंकी, डॉ अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: डिजिटल मीडिया के उपयोगिता, प्रसार और आचार नीति पर राष्ट्रीय विमर्श का आयोजन एकता भवन में 31 दिसंबर को किया जायेगा. इस मौके पर देश के नामचीन पत्रकार, राजनेता और सारण प्रमंडल से लेकर जिले तक के कुशल प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय वरीय पत्रकार भी डिजिटल मीडिया पर अपनी बात रखेंगे.

न्यूज़ फैक्ट के निदेशक सह प्रधान संपादक अमित रंजन ने बताया कि विमर्श में वरिष्ठ पत्रकार एन. के. सिंह, जी बिहार झारखंड के संपादक स्वयं प्रकाश, राष्ट्रीय सहारा के संपादक ओम प्रकाश अश्क, बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ और देश प्रदेश मीडिया के प्रधान संपादक आनन्द कौशल, बिहार सूचना सेवा अधिकारी सुनील कुमार पाठक और प्रसिद्ध समाज सेवी रजनीकांत पाठक अपनी बात रखेंगे.  उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को छपरा में एक मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एन. के. सिंह जिले के पत्रकारों के साथ रुबरू होंगे और पत्रकारिता के अपने अनुभव साझा करेंगे.

प्रबंध निदेशक चंदन कुमार ने बताया कि इस मौके पर स्मारिका का विमोचन, सम्मान और संगीत का कार्यक्रम रघुरोशनी मीडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.

0Shares

मढौरा: शनिवार को मढौरा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा विभिन्न जुआ और लॉटरी के अड्डों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 सौ रूपये नगद, लॉटरी के पर्चे, बोर्ड, बैग, कॉपी-कलम व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

इस मामले में मढौरा थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने ने बताया कि छापेमारी में लॉटरी व जुआ खेलते हुए 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें तरैयां निवासी मनक लाल भगत ,धेनुकी निवासी टुनटुन सिंह, कमेश्वर सिंह, मढ़ौरा खास के रमेश राय हसनपुरा के हरीश्चन्द्र मांझी, लालापुर के पवन महतो, पकहां के वासदेव महतो,मढ़ौरा निवासी मुन्नी बांसफोर व नया गांव के श्रीकांत प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

Dighwara: भारतीय जनता पार्टी “व्यापार प्रकोष्ठ” की एक अहम् बैठक जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल की अध्यक्षता में सैदपुर दिघवारा में आयोजित हुई. जिसमें आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को पहले से और मज़बूत बनाकर एक बार पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की पुनर्गठन की बात कही गयी. इस दौरान भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से आदित्य अग्रवाल ने स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर हर्ष प्रकट किया.

इस अवसर पर श्री अग्रवाल द्वारा दिघवारा निवासी स्वर्ण व्यवस्यायी व समाजसेवी सुदामा चंद्र भूषण को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देते हुए सह संयोजक का पदभार देते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी का जनाधार और बढ़ेगा और सारण के समस्त व्यवसायी एकजुट होकर 2019 में पार्टी हेतु एकजुटता दिखाएंगे. इस दौरान प्रखंड से आये नए लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संग़ठन के प्रति भरोसा जताया.

भाजपा विधि प्रकोष्ठ से अधिवक्ता प्रभात कुमार निकु ने मंच का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन नगर मंडल उपाद्य्यक्ष वकील कुमार सिंह ने किया. उपर्युक्त कार्यक्रम सह बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल, कोष प्रमुख प्रकाश तिवारी, राजन सोनी, सुजीत सिंह राठौड़, सोनालाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares