Chhapra: सारण के रामचंद्र माझी को नई दिल्ली में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया है. 93 वर्ष की उम्र में उन्हें यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने हाथों से प्रदान किया. उन्हें ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया गया. रामचंद्र माझी ने बिहार के लोक नाटक के क्षेत्र में सालों से अहम योगदान दिया है. वो भिखारी ठाकुर की नाच मंडली में काम करने वालों में से एक है.

इस वृद्धावस्था में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलना सारण के लिए काफी गौरव की बात है. ज़िले के खैरा के समीप एक छोटे से गांव तुजारपुर के निवासी रामचंद्र माझी सारण के युवा लोक कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं.

लौंडा नाच के लिए जाने गए:
उन्होंने 10 साल की उम्र से भिखारी ठाकुर की मंडली में लौंडा नाच के साथ विभिन्न नाट्यों में कार्य किया है. उन्होंने विदेशिया नाटक, बेटी बचवा समेत कई नाट्यों में अपने किरदार से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 40 वर्षों तक उन्होंने भिखारी ठाकुर के साथ कार्य भी किया है.

पैदल कुतुबपुर दियारा जाकर लेते थे प्रशिक्षण

हाल ही में छपरा टुडे को दिये गए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि वो 10 वर्ष की उम्र से भिखारी ठाकुर से जुड़े. उन्हीं से प्रशिक्षण मिला और फिर उनसे साथ काम करने लगे. रामचंद्र जी को वह भी दौर याद है. जब वह अपने घर से पैदल कुतुबपुर दियारा भिखारी ठाकुर के गांव जाकर प्रशिक्षण और कार्य करते थे. रामचन्द्र बताते हैं की आजकल के लोग इन नाटकों को पसंद नहीं करते हैं. आर्केस्ट्रा का बाज़ार चल रहा है. पुरानी परंपरा धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है. 

0Shares

सारण के रामचंद्र मांझी को आज राष्ट्रपति करेंगे पुरस्कृत, 

Chhapra:सारण के रामचंद्र माझी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. रामचंद्र मांझी, भिखारी ठाकुर की नाच मंडली में काम करने वालों में से एक है. 93 वर्ष की उम्र में उन्हें यह सम्मान मिलने वाला है. इस पुरस्कार में उन्हें एक लाख नगद, ताम पत्र, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

 

लौंडा नाच के लिए जाने गए:
उन्होंने 10 साल की उम्र से भिखारी ठाकुर की मंडली में लौंडा नाच के साथ विभिन्न नाट्यों में कार्य किया है. उन्होंने विदेशिया नाटक, बेटी बचवा समेत कई नाट्यों में अपने किरदार से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 40 वर्षों तक उन्होंने भिखारी ठाकुर के साथ कार्य भी किया है.

10 साल की उम्र से किया कार्य

रामचंद्र माझी बताते हैं कि वह 10 वर्ष से तभी से मैं भिखारी ठाकुर से जुड़े उन्हीं से प्रशिक्षण मिला और फिर उनसे साथ काम करने लगे रामचंद्र जी को वह भी द्वार याद है जब वह अपने घर से पैदल क़ुतुबपुर दियारा भिखारी ठाकुर के गांव जाकर प्रशिक्षण और कार्य करते थे. रामचन्द्र बताते हैं की आजकल के लोग इन नाटकों को पसंद नहीं करते हैं. आर्केस्ट्रा का बाज़ार चल रहा है. पुरानी परंपरा धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है. 

0Shares

Chhapra: कायस्थों को एकजुट करने के उद्देश्य से आगामी 17 फरवरी को स्थानीय ब्रज किशोर गार्टन स्कूल में जिला कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को सम्मेलन के प्रधान कार्यालय का हरिमोहन गली में उद्घाटन प्रो. मृदुल शरण, सम्मेलन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश पुतुल, महासचिव जय प्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, संयोजक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इसे भी पढ़े: इंटर परीक्षा: दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में नहीं चलेगा ऑटो, भिखारी चौक की तरफ से चार पहिया वाहन पर रोक

इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो डॉ. मृदुल शरण ने कहा कि कायस्थ जाति के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे कायस्थ जाति के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जबकि पूर्व शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आयोजन अपने आप में भव्य और कायस्थों के पक्ष में बेहतरीन पहल होगा।

अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के चारित्रिक उत्थान में आयोजन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि सभी जाति के लोगों को साथ लेकर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि कायस्थों को एकजुट करने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।

वहीं आयोजन के महासचिव जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के उद्देश्य से सारण जिले के सभी प्रखंडों से इस कार्यक्रम में लोग भाग लेंगे कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी प्रखंडों में जनसंपर्क किया जा रहा है। प्राचार्य ओम प्रकाश पुतुल ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में कायस्थ लोग अपना योगदान दे रहे है। ऐसे में इस तरह के आयोजन से सभी को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर दिलीप कुमार वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, दुर्गेश प्रकाश बिहारी, संजय सुमन, मुकुंद कुमार श्रीवास्तव, अशोक सिन्हा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, किशोर कुमार, संजय श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, सुरभित दत्त आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra/Madhaura: रेल डीजल इंजन कारखाना मढ़ौरा से बनकर निकलने वाले इंजन पर यूपी के रोजा का नाम लिखा होने के विरोध में रविवार को सैकड़ो की संख्या में किसान और भूमिदाता परिवार एकजुट हुए और बैठक की.

विरोध में एकजुट हुए ग्रामीण, 11 फरवरी को करेंगे धरना प्रदर्शन
बैठक में 11 फरवरी को धरना प्रदर्शन करने और कारखाना के निर्माण कार्य कों रोकने का निर्णय लिया गया. ग्रामीनों ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन और कार्य बाधित कर अपनी मांगों के आलोक में दबाव बनायेंगे.

इसे भी पढ़े: सारण की बेटी प्रियंका बनी SDM, BPSC परीक्षा में हासिल किया 178 वां रैंक

मढ़ौरा के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़: विधायक  
बैठक में स्थानीय विधायक जितेन्द्र राय भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह मढ़ौरा के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ हुआ है. किसानों ने अपनी जमीन इसलिए दी थी कि क्षेत्र का विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिल सकेगा पर ऐसा हुआ नहीं. और तो और मढ़ौरा इंजन कारखाना से बनकर निकले रेल इंजन पर यूपी के रोजा का नाम लिखा होना गलत है. निर्माण स्थल मढ़ौरा होगा और नाम दूसरे जगह का यह स्वीकार नही किया जायेगा.

इसे भी पढ़े: 4 फरवरी को जिले के सभी निजी स्कूल रहेंगे बन्द, बिहार बन्द को देखते हुए PSACWA का फैसला

वही पूर्व मुखिया परमात्मा राय ने कहा कि अस्मिता से खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जायेगा. रेल इंजन पर मढ़ौरा, सारण का नाम जबतक नहीं होता वे अपने आन्दोलन को थमने नहीं देंगे. मुखियां प्रतिनिधि हषवर्धन दीक्षित ने कहा कि डीजल इंजन फैक्ट्री से ही मढ़ौरा को अपनी औधोगिक पहचान की वापसी करनी है. जाप नेता मनोज गुप्ता ने कहा कि इंजन पर यूपी रोजा का नाम लिखा होने से स्थानीय लोग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे है. 

बता दे कि मढ़ौरा रेल डीजल इंजन कारखाना से निकल रहे रेल इंजन पर निर्माण स्थल मढ़ौरा का नाम नहीं होकर यूपी रोजा का नाम लिखा होने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी विरोध देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़े: जिले मे 4 फरवरी को हाथ धुलाई कार्यक्रम का होगा आयोजन

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा रेल फैक्ट्री की स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देकर उनकी उपेक्षा कर रही है. भूमिदाता परिवार ने खुशी खुशी अपनी जमीन दी थी कि उनके क्षेत्र का विकास होगा पर अब मढ़ौरा लोकोमोटिव कारखाना से निकले रेल डीजल इंजन पर मढ़ौरा के बदले रोजा का नाम होना यहां के लोगों के सम्मान को चोट पहुंचा रहा है.

बैठक की अध्यक्षता कामरेड रामबाबू सिंह ने की. बैठक में मुखिया वीरेन्द्र राय, मनोज गुप्ता, गणेश राय, हरेन्द्र राय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.



0Shares

Manjhi: रविवार को मांझी रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक बलिया सियालदह एक्सप्रेस(13105) ट्रेन से कट गया. जिससे उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बलिया जिले के बेलहरी गांव का 29 वर्षीय राहुल मिश्र बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया कि राहुल सियालदह से बलिया जा रहा था कि ट्रेन में यात्रा करते समय दुर्भाग्य से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. इस क्रम में पटरियों के नीचे चला गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. युवक का शव मांझी रेलवे स्टेशन से1 किलोमीटर पूर्व मिला. ग्रामीणों ने आधार कार्ड से युवक की पहचान कर उसके घर वालों को फोन किया.

परिजनों ने बताया कि वह सियालदह से बलिया अकेले आ रहा था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Dighwara: रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.मृतक छ्परा के टांड़ी निवासी राजा का 32 वर्षीय पुत्र जितेंद्र बताया जा रहा है. जो छपरा नगर निगम में मानदेय सफाई कर्मी के तौर पर कार्यरत था. परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह वह आमी जा रहा था. तभी आमी के पास  पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा के पास इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने शनिवार की शाम छपरा-पटना मुख्य मार्ग जाम कर आगजनी की और हंगामा किया.

सारण की बेटी प्रियंका बनी SDM, BPSC परीक्षा में हासिल किया 178 वां रैंक

बताया जा रहा है कि ग्रामीण और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र आपस में भीड़ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्रा अश्लील हरकत कर रहे थे जिसका विरोध गांव की महिला ने किया. विरोध करने पर छात्र उग्र हो गए और ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुई. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने सड़क को भी जाम किया.

वही छात्रों के अनुसार बाजार से लौट रही छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहे ग्रामीण युवकों का छात्रों ने विरोध किया जिससे नाराज ग्रामीणों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों पर हमला कर दिया.

छ्परा: बीपीएससी परीक्षा में स्टडी पॉइंट के छात्रों ने लहराया परचम, कृष्ण बने राजस्व अधिकारी

घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ और डीएसपी और तीन थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस ने सड़क जाम हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया जिसके बाद छात्रों ने पथराव कर दिया. जिससे पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. बाद में किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया.

एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा ने बताया की पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्रों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

Ekma: बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के दौरान अंडाल-मालदा रेलवे रुट पर 294 किलोमीटर लंबी रेल रूट के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया. दरअसल रेल रूट के विद्युतीकरण काफी सालों से चल रहा था. जिसके बाद हाल ही में हरेंद्र राव के पूर्व रेलवे, कोलकाता के जीएम बनने के बाद कार्य मे तेजी आयी और 294 किमी विद्युतीकरण का कार्य पूरा करा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका उदघाट्न कराया गया.

जिसके बाद हरेंद्र राव के ससुराल एकमा के गोबरही गांव के लोगों ने खुशी जाहिर की. इस दौरान एकमा के अजय कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में हरेंद्र राव पूर्व रेलवे, कोलकाता के जीएम बने हैं. जिसके बाद इस ज़ोन में रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए काफी कार्य हुए हैं. इस दौरान विजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ कई अन्य लोगों ने हरेंद्र राव को बधाई दी.

0Shares

Chhapra: 60-62वीं BPSC परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ चुका है. जिसमें छ्परा के नई बाजार निवासी मदन प्रसाद के पुत्र कृष्ण कुमार ने 516वी रैंक लाकर सफलता हासिल की है.कृष्ण ने शहर के ही स्टडी प्वाइंट के निदेशक एमके सिंह की देखरेख में तैयारी कर BPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. 

बीपीएससी में ही सहायक के पद पर है तैनात
इससे पूर्व कृष्ण का चयन बीपीएससी में सहायक के रूप में हुआ था और वे अपने वर्ग में पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर चयनित हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने BPSC की 63वीं परीक्षा भी दी है.

वहीं प्रियंका कुमारी ने इस परीक्षा में 178वां स्थान प्राप्त किया है. वे SDM बनेंगी.

स्टडी पॉइंट के निदेशक एमके सिंह ने बताया कि दोनो ही छात्र काफी मेहनती है. संस्थान के माध्यम से आज छात्र छपरा में रह कर ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. संस्थान की ओर से दोनो चयनित छात्रों को उन्होंने शुभकामनाये दी.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा की कॉपी के मार्किंग के दौरान शिक्षकों पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस दौरान दर्जनों लोग स्कूल में जबरन घुस गए और शिक्षकों की पिटाई कर दी. वही प्रायोगिक परीक्षा की कॉपियों को भी फाड़ दिया. इस दौरान कई शिक्षक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पहले पीएचसी में भर्ती कराया गया. कुछ को छ्परा सदर अस्पताल भेजा गया

सड़क हादसे में मृत ASI को पुलिस लाइन में दी गयी श्रद्धांजलि

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद गुप्त ने बताया कि शनिवार को जलालपुर हाई स्कूल में इंटर प्रायोगिक परीक्षा के कॉपियों की मार्किंग चल रही थी. इस दौरान विद्यालय परिसर में महराजगंज सांसद का भी कार्यक्रम चल रहा था. तभी कार्यक्रम में उपस्थित कुछ लोगों से स्कूली शिक्षक की कहासूनी हो गयी जिसके बाद सांसद ने समझा बुझाकर सबको शांत कराया दिया.

सांसद का कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर के समय 20 से अधिक अज्ञात लोग स्कूल में घुस आए. साथ ही कॉपी में मार्किंग कर रहे शिक्षकों को पीट कर घायल कर दिया. उन लोगों ने कई कॉपियां भी फाड़ दी. इस पिटाई में कई शिक्षक घायल हो गए. जिसके बाद हेड मास्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब तक जलालपुर थाना पुलिस स्कूल पहुंची तब तक असामाजिक तत्व फरार हो चुके थे.

0Shares

Daudpur: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार ढाला के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एएसआई को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक ललन सिंह दाउदपुर थाने में ही एसआई के पद पर कार्यरत थे. उन्हें टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

मृतक ललन सिंह, जलालपुर थाना क्षेत्र के नगरा-रसूलपुर गांव के निवासी थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को वे सेवानिवृत्त होने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर दाउदपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.

 

 

 

0Shares

Chhapra: 1 फरवरी को मोदी सरकार अपना अंतरिम बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले इस बजट को लेकर सारण के आम लोगों की भी इसपर निगाहें होंगी. लोगों का मानना है कि यह बजट मोदी सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट है. इससे यह तय है कि यह लोकलुभावन होगा. सारण के लोगों मेंं आम बजट को लेकर उत्सुकता है. लोगों का कहना है कि यह आम बजट उम्मीदों भरा है.

कुछ इस अंदाज में दिखे जेपीयू कुलपति

छपरा के विभिन्न वर्गों के लोगों का मानना है कि इस आम बजट के जरिए मोदी सरकार देश की जनता को लुभाने की पूरी कोशिश करेगी.

यहां पढ़ें लोगों की राय

अजय सिंह, व्यवसायी
अजय सिंह, व्यवसायी

शहर के व्यापारी अजय  सिंह ने भी इस बजट को लेकर सुझाव दिए हैं. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार से बिहार में उद्योगों को लेकर टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद है. लघु उद्योग को लेकर सरकार से मोदी सरकार विशेष ऐलान करे.

 

सुमन कुमार, स्वर्ण व्यवसायी
सुमन कुमार, स्वर्ण व्यवसायी

आम बजट को लेकर छपरा के स्वर्ण व्यवसाई सुमन कुमार बताते हैं कि सरकार से एक्साइज ड्यूटी में छूट की उम्मीद है. इंपोर्ट ड्यूटी को घटाकर कम से कम सरकार इसे 10 से पांच परसेंट पर करे. आम जनों के लिए बजट में महंगाई को लेकर राहत मिलने की उम्मीद है. किसानों के हित का ख्याल रखा जाए.

श्याम बिहारी अग्रवाल, समाजसेवी
श्याम बिहारी अग्रवाल, समाजसेवी

बजट को लेकर छपरा के श्याम बिहारी अग्रवाल कहते हैं कि इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाकर मोदी सरकार पांच लाख कर दे, वहीं 5 लाख से 10 लाख आय वाले को 10 परसेंट टैक्स स्लैब में रखा जाय. 10 स्व 20 लाख आय में 20 परसेंट टैक्स लगे. 20 लाख से ऊपर आय वालों को 30 परसेंट टैक्स स्लैब में रखें.

डॉ राकेश कुमार सिंह, निदेशक
डॉ राकेश कुमार सिंह, निदेशक

एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट है तो यह लोकलुभावन ही होगा. सरकार को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. प्राइवेट स्कूल देश की शिक्षा में एक अहम रोल निभाते हैं. फिर भी सरकार स्कूलों के प्रति नीति निर्धारण नहीं कर पा रही है. स्कूलों पर कड़े नियम लगाए गए हैं. इसपर राहत मिलने की उम्मीद है.

उदय प्रताप सिंह, व्यवसायी
उदय प्रताप सिंह, व्यवसायी

शहर के व्यवसाय उदय प्रताप सिंह बताते हैं कि यह एक चुनावी बजट है. समाज के हर तबके के लोगों को इस बजट से फायदा पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस बजट में टैक्स और जीएसटी में जो खामियां हैं सरकार से उन्हें दूर करने की उम्मीद है.

कुल मिलाकर मोदी सरकार के सामने इस बजट में आम लोगों को लुभाने की चुनौती होगी. साथ ही साथ समाज के हर वर्ग को घोषित कर लाभ हो इसके लिए भी विशेष ध्यान देना होगा साथ ही महंगाई, रोजगार आदि पर भी ध्यान देना होगा.

0Shares