Chhapra: मढ़ौरा रेल कारखाना से निकलने वाले इंजन के ऊपर रोजा लिखे होने के विरोध में धरना पर बैठे मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय को पुलिस ने हिरासत में लिया है. विधायक के साथ दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 


विधायक के नेतृत्व में धरना पर बैठे ग्रामीणों ने कहना है कि मढ़ौरा के सम्मान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इंजन यहां बन रहा है और नाम रोजा का लिखा हो रहा है. मढ़ौरा की जनता इसे कभी बर्दास्त नही करेगी.

0Shares

अमनौर: कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अमनौर विधानसभा क्षेत्र के मकेर बाज़ार स्थित सन स्टार कंप्यूटर कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने पहुंचकर छात्रों का हौसला बढ़ाया. उक्त अवसर पर उन्होंने सफल छात्रों और छात्राओं को पुरस्कृत किया और सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कौशल विकास के अंतर्गत बिहार सरकार के योजनाओं के अनुरूप आर्थिक हल युवाओं का बल 7 निश्चय का हिस्सा के तर्ज पर सफल कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ होता है. 

उन्होंने कोचिंग सेंटर के निदेशक पंकज कुमार को प्रतिभागियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष जदयू सुचिन्दर सिंह, गंगा महत़ो, छठिलाल प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष भाजपा निदेशक पंकज कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/ lahladpur: विद्या की देवी माँ शारदे की पूजा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाई गई. स्थानीय एमके कैंपस के परिषर में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. जहाँ संस्थान के निदेशक मोनू सिंह एवं राजू सिंह सहित संस्थान के छात्रों द्वारा मां शारदे की आराधना की गई.

उधर लहलादपुर प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. या देवी सर्वभूतेषु, विद्यारूपेण संस्थिता, नमो: तस्य, नमो: तस्य, नमो: तस्य नमो: नमः वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत माँ सरस्वती प्रतिमा का पूजा सम्पन्न हुआ. सारा प्रखंड क्षेत्र सरस्वतीमय हो गया. गांवों में भी एक से बढ़कर एक पंडाल देखने को मिले. जिसमें ससना गांव का पंडाल काफी अनोखा था. सभी जगहों लगभग एक ही समय पूजा होने से ब्राह्मण की भी खींचातानी होने लगी.

0Shares

Chhapra/Madhaura: विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों का निर्माण कार्य 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. सकारात्मक सोच के साथ विकास के नए आयाम स्थापित किये जाएंगे. क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित हूँ. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने मुबारकपुर में कई योजनाओ के शिलान्यास एवं उद्घाटन के अवसर पर कही.

विधायक ने मुबारकपुर में जी टी एस एन वाई से दो सड़क लगभग डेढ़ करोड़ एवं सात निश्चय 8 योजना से सड़को जिसकी लागत लगभग एक करोड़ के सड़कों का सौगात दिया.

श्री राय ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार सरकार केवल जुमले बाजी कर रही है अगर सारण के विकास में लालू प्रसाद यादव और तेजश्वी यादव के दिये कार्यों में केवल अरंगा डालना चाहती. सारण के विकास में केन्द्र और राज्य सरकार का कोई योगदान नहीं है. छपरा के विकास में केवल राजद का ही योगदान है.

उन्होंने बिहार सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नितीश कुमार और केन्द्र के स्थानीय प्रतिनिधि देश के प्रधानमंत्री से मिलकर मढौरा रेल इंजन कारखाना के साथ धोखा किये है. मढौरा के अस्मिता से खिलवाड़ किया गया है. सारण की जनता हिसाब-किताब लेना जानती है. उन्होने कहा कि मढौरा के अस्मिता के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नही होगा. लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जायेगी.

इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि बबन राम, प्रमुख प्रतिनिधि बिरेन्द्र राय, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ललन राय, रवि सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तरफ जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. बीते 2 दिनों में हुए सड़क हादसों में तीन इंटर के परीक्षार्थियों की जान जा चुकी है. परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पाली की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो परीक्षार्थियों के बाइक को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

सड़क हादसे में इंटर के दो परीक्षार्थियों की मौत

घटना गरखा थाना क्षेत्र के भैंसमारा के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. ये दोनों परीक्षार्थी अपने परीक्षा देकर वापस बाइक से अपने घर सोनपुर लौट रहे थे, तभी बोलेरो ने इन्हें पीछे से टक्कर से टक्कर मार दी.

घटना के बाद दोनों परीक्षार्थियों को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. घायलों में सोनपुर के रहार दियारा निवासी गंगा प्रसाद के पुत्र मोनू कुमार व नजरमीरा पंचायत के उपेंद्र राय के पुत्र राजू कुमार बताए जा रहे हैं. डॉक्टरों ने दोनों परीक्षार्थियों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. 

0Shares

Chhapra: सारण जिला के पावर लिफ्टर विकास कुमार को नये किर्तिमान स्थापित करने पर सारण प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने अपने कार्यालय कक्ष में उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

ऑल इण्डिया सिविल सर्विस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 का आयोजन छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ था जिसमें विकास कुमार द्वारा 750 किलोग्राम वजन उढ़ाकर नया किर्तिमान कायम किया गया. इस प्रतियोगिता में विकास को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकी इस प्रतियोगिता में देश भर के 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

विकास कुमार पूर्व में जिला समान्य शाखा में लिपिक पद पर कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण हाल ही में सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में किया गया है.

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन भी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा संयुक्त रूप से कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोठियां जलालपुर परीक्षा केंद्र पर एक कक्ष में दोनों पदाधिकारियों को आते देख परीक्षार्थियों द्वारा चिट पुर्जा फेंके जाने लगे. जिस पर उस कक्ष में वीक्षक श्रीनाथ हरिजन एवं अनूप कुमार वर्मा को जिलाधिकारी ने वीक्षण कार्य से मुक्त करने का आदेश देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन बंद करने का निर्देश दिया. दोनों शिक्षक मध्य विद्यालय कोठेया जलालपुर के शिक्षक हैं. 


बताते चलें कि जिलाधिकारी के द्वारा वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया था कि शिक्षक प्रत्येक पाली की परीक्षा के समय इस आशय का प्रमाण पत्र की उनके कक्ष में कोई चिट पुर्जा नहीं है और सभी परीक्षार्थियों की जांच कर ली गई है देंगे. बावजूद इसके चिट पुर्जा पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा ब्रजकिशोर किंडरगार्डन, बी सेमिनरी, मध्य विद्यालय उमधा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठेया, उच्च विद्यालय जलालपुर, शंकर दयाल सिंह उच्च विद्यालय जलालपुर, गैलेक्सी रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल जलालपुर, जगलाल चौधरी कॉलेज, इंटर कॉलेज छपरा, एवं डिग्री कॉलेज छपरा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जाएगी.

0Shares

Daudpur: जिले के दाउदपुर में हुई चाकूबाजी की घटना एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के वैश्य टोला की है. जहां जमीनी विवाद में हुए चाकूबाजी में परमानंद सिंह का पुत्र सूरज कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया.फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: रसूलपुर में एक सड़क दुर्घटना में इंटर परीक्षार्थी की मौत हो गयी. आक्रोशितों ने हंगामा कर छपरा सिवान सड़क को जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात बाधित हो गया.

मृतक छात्र जोगिया गांव निवासी राम अयोध्या साह का पुत्र 20 वर्षिय संतोष कुमार बताया जाता है. बताया जा रहा है कि परीक्षा देने जाने के लिए वह टैंपू पर बैठ रहा था तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे रौंद दिया.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

0Shares

Doriganj: बुधवार को डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्तरपुर चौक के समीप इंटर के दो परीक्षार्थियों को एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया.

मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गांव निवासी रंजीत कुमार के 17 वर्षीय पुत्र विकी कुमार व धुंधकारी राय के 17 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार बताया जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों युवक छपरा परीक्षा देने आए थे. मिथुन बायोलॉजी की परीक्षा देकर और विकी अपना सेंटर देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने शव को दफ्तरपुर चौक पर रखकर जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जाम हटा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.

0Shares

Chhapra/Marhaura: अज्ञात अपराधियों ने मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक को बुधवार को गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मढ़ौरा अनुमंडल लोक शिकायत कोषांग मे़ं कार्यरत कार्यपालक सहायक निर्भय नारायण सिंह को खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. वे अपना कामकाज निपटा कर अपने घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लवकुश गांव लौट रहे थे.

ग्रामीणों ने उन्हें सदर अस्पताल छपरा भेजा. जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.


0Shares

Chhapra: प्लास्टिक बैन लागू हुए अभी डेढ़ महीने ही हुए हैं. प्लास्टिक का शहर में किसी भी प्रकार से काई इस्तेमाल ना हो इसके लिए छपरा नगर निगम की सिटी स्क्वायड टीम लगातार छापेमारी कर प्लास्टिक इस्तेमाल करने और बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार की शाम छपरा नगर निगम स्क्वायड की 20 सदस्य टीम ने शहर के मुख्य बाजारों में घूम घूम कर छापेमारी की और प्लास्टिक की थैलियों में सामान बेच रहे दुकानदारों का चालान काटा.

इस दौरान उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने थाना चौक से लेकर सरकारी बाजार तक कई दुकानों व ठेलों पर छापेमारी की. जिसमें कई दुकानदार खुलेआम प्लास्टिक इस्तेमाल करते और बेचते पकड़े गए. जिसके बाद विभिन्न दुकानदारों से कुल ₹2100 का चालान काटा गया और आगे से प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की नसीहत भी दी गई.

छापेमारी को लेकर सिटी मैनेजर आसिफ से सेराज ने बताया कि प्लास्टिक बैन को पूरी सख्ती से लागू किया गया है. अब शहर के हर इलाके में रोज रोज छापेमारी की जाएगी ताकि प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से बंद हो जाए.

ज्यादातर पकड़े गए दुकानदार में सब्जी बेचने, फल बेचने वाले और छोटे छोटे दुकानदार इसका इस्तेमाल करते नज़र आये. छापेमारी टीम में उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर आसिफ सेराज, सुरमोहन समेत विभिन्न लोग उपस्थित थे.

0Shares