Chhapra: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के साढ़ा खेमाजी टोला के एक घर से 15 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है. लड़की खेमाजी टोला निवासी सुमेर राय की 15 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी बताई जाती है.

मृतक लड़की के चाचा मुकेश राय ने बताया कि लड़की सुबह से गायब थी. बहुत खोजने पर नही मिली. जिसके बाद भाई ने घर के सीढ़ी के नीचे लाश देखा जिसके बाद परिवार वालों और पुलिस को सूचित किया गया.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मैट्रिक की थी परीक्षार्थी
मृतक पिंकी कुमारी मढ़ौरा के मैकडोनाल्ड हाई स्कूल की छात्रा थी. गुरुवार से शुरू हो रहे परीक्षा में उसे शामिल होना था. 


0Shares

Chhapra: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में जनता बाजार-पैगम्बरपुर मुख्य सड़क पर सोमवार की रात गश्ती कर रही पुलिस गाड़ी को देखकर कार को लेकर चालक भागने लगा. जो आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई.

 

घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व कार में सवार व्यक्ति भागने में सफल रहे. जबकि कार और उसमे रखे 100 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त कर लिया गया. पुलिस कार मालिक तथा शराब व्यवसायी का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों के तबादले किये है. सारण के उप विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा का स्थानांतरण कर उनकी जगह सुहर्ष भगत को डीडीसी बनाया गया है.

2015 बैच के IAS अधिकारी सुहर्ष भगत वर्तमान में अनुमंडल पदाधिकारी पटना के पद पर तैनात थे.

इसे भी पढ़े: सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल का स्थानांतरण, लोकेश कुमार सिंह बने सारण के नए आयुक्त

वही निवर्तमान डीडीसी रोशन कुशवाहा को उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद वैशाली, हाजीपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व मोबाइल के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी को बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.


एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बनियापुर थाना कांड संख्या 56/19 दर्ज किया गया हैं. गिरफ्तार अपराधी बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सोनू कुमार सिंह हैं उसके ऊपर सारण जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, चोरी, रंगदारी, सड़क मार्ग में लूट व बैंक डकैती के मामले दर्ज है. इन कांडों में वह जेल भी जा चुका है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी बाद अन्य पहलुओं पर जांच की जाएगी. गिरफ्तार अपराधी के ऊपर सारण जिले के बनियापुर, खैरा, मांझी व सिवान जिले के सिसवन थाना अंतर्गत रामगढ़ में वैशाली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में लूटपाट के मामले दर्ज हैं.

 

0Shares

Manjhi:  रविवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के मेहंदी गंज में एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मृतक स्व बुटन चौधरी का पुत्र 19 वर्षीय धीरेन्द्र चौधरी बताया जाता है. इसी महीने उसने इंटर की परीक्षा दी थी.


हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र के शव को हत्यारों ने नदी किनारे फेंक दिया था. वहीं सोमवार की सभी पुलिस ने सब्जी के खेत से शव को बरमाद किया. इस हत्या से गुस्साए लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं घटना स्थल पर भारी भीड़ जुटी है.

0Shares

Chhapra: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सारण जिले के लोग काफी आक्रोशित हैं. लोग मोदी सरकार को पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं. शनिवार को छपरा में कई संगठनों द्वारा कैंडल मार्च व आक्रोश मार्च निकालकर इस आतंकी हमले का विरोध किया गया. पूरा दिन शहर के विभिन्न लोग कैंड ल मार्च निकालते रहे.

शनिवार को सुबह से लेकर देर रात तक 30 से अधिक कैंडल मार्च निकले जिसमें. हजारों की संख्या में युवा और लोग शामिल होकर भारत सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग किया. लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

सुबह गुदरी बाजार में युवाओं ने पाकिस्तान पीएम का पुतला फेंका तो दोपहर में मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़ी संख्या में विरोध मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गये. वहीं एक अन्य विरोध मार्च में छपरा में युवाओं द्वारा पाकिस्तानी पीएम व कांग्रेस नेता सिद्धू के पुतले जलाए गये. इसके अलावा सोनारपट्टीसे भी कैंडल मार्च निकाला गया. इसी तरह देर रात तक 2 दर्जन से अधिक कैंडल मार्च छपरा में निकाले गये.


इसी तरह सारण जिले के अन्य प्रखंडों में भी विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर इस हमले का विरोध जताया गया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिले के नगरा, मकेर, माझी, मसरख, मढौरा समेत सभी स्थानों पर कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को नमन किया गया.
 

0Shares

Khaira: थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव में कुछ लोगो ने एक महिला पर मवेशी चोरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही साथ उन्होंने महिला पर चाकू से भी हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गयी. घायल महिला खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर कला निवासी केदार पांडेय की पत्नी फूलमाला देवी बताई जाती है. 


महिला ने बताया कि मेरे पड़ोस के सूरज पांडेय के घर से गाय की चोरी हो गई थी. जिसके बाद उन लोगों ने  घर का कुछ सामान बाहर फेंक दिया और मुझ पर चोरी का इल्जाम लगते हुए मुझे मेरे घर से खींचकर मारपीट करने लगे. फ़िलहाल घायल महिला का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
 
 

0Shares

Chhapra/Panapur: बहन की डोली के साथ भाई की अर्थी निकली. यह हृदयविदारक घटना पानापुर थानाक्षेत्र के रसौली में हुई. जहाँ बुधवार को बहन की शादी के लिए सामान खरीदने मशरक जा रहा भाई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ईलाज के लिए छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.

बताया जाता है कि रसौली के दया सिंह की बेटी की शादी थी. शादी की कुछ खरीदारी के लिए उनका पुत्र संदीप कुमार बाइक से मशरक जा रहा था. मृत युवक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था. बहन की शादी के तैयारियों के लिए किसी समान के लिए मशरक जा रहा था, इसी बीच बाईक असंतुलित हो गयी और वह शीशम के पेड़ से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद इलाज के लिए छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ गुरूवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.इस घटना के बाद परिवार वालों के साथ साथ ग्रामीण शोकाकुल है.

 

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के पचरौर पंचायत के रसीदपुर गाँव में मूर्ति विर्सजन के दौरान पुलिस को भीड़ पर लाठी चार्ज करना पड़ा, जिससे उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर पुलिस को खदेड़ने लगे. जिससे भगदड़ मच गयी. पत्थर लगने से दर्जनों पुलिस कर्मियों को चोटें आयी तथा दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पचरौर पंचायत की सात मूर्तिया विर्सजन के लिए जा रही थी. जुलूस में हजारों की तादात में लोग मौजूद थे. रसीदपुर गाँव के चौक पर एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, डीएसपी धीरेन्द्र प्रसाद साह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वीरेंद्र मोहन, अमनौर थाना, परसा थाना एवं अन्य थाने की पुलिस एवं पदाधिकारी चौकसी कर रहे थे. जब जुलूस वहा पहुँची तो डीएसपी ने कहा कि जुलूस इस रूट से नही जायेगा. यही से घूम कर जाइये.

इस पर ग्रामीणों ने कहा कि नही हम रूट नही बदलेंगे. इसी बात पर पुलिस और ग्रामीण में धक्का-मुक्की होने लगी और उग्र ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. पुलिस बल पर ग्रामीण पत्थर फेंकने लगें और ग्रामीण पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगी. पुलिस किसी के घर मे छुप कर तो कुछ पुलिस कर्मियों ने भाग कर जान बचाई. डीएसपी व अन्य पदाधिकारी भी जान बचाकर किसी तरह भागें. जब सभी पुलिस कर्मियों ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगा दिया तो फिर ग्रामीण उसी रास्ते से रसीदपुर गाँव के हिन्द केशरी बाँध होते हुए विसजर्न जुलूस लेकर गये और भलुआ नदी में मूर्ति विसर्जन किया.

उपद्रवियों की पहचान कर उनपर होगी करवाई: एसडीओ

एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान की जायेगी और कानून तोड़ने वालों पर कारवाई की जाएगी.

0Shares

Rivilganj: रिविलगंज प्रखंड के गोरिया छपरा में महिला की जली हुई लाश बरामद की गयी है. मृतक की पहचान गोरिया छपरा निवासी सोनू राय की पत्नी 27 वर्षीय संजू देवी के रूप में हुई है. महिला के मायके वालों के अनुसार बुधवार की सुबह 4:00 बजे उन्हें इसकी सूचना मिली. उन्होंने ससुराल वालों पर महिला को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. महिला का पति सोनू राय दिल्ली में रेलवे की नौकरी करता है. वह गांव में ही सास-ससुर के साथ रहती थी.  


पुलिस ने संजू की सास शोभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य घर घरवाले देवर ससुर आदि फरार चल रहे हैं हैं.महिला की मां ने बताया कि इसके पहले भी उसके साथ मार पिटाई होती थी. कुछ दिन पहले वह अपने पति के साथ दिल्ली गई थी जहां छोटी सी बात पर उसके पति ने संजू का गला दबा दिया था.

मायके वालों ने बताया कि 2 साल पहले ही संजू की शादी सोनू राय से हुई थी, उनकी 4 महीने की एक बेटी भी है. इस घटना के बाद संजू के ससुर गोरिया छपरा निवासी लालबाबू राय पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
 

0Shares

Taraiya: आगामी 20 फरवरी को सिवान स्टेडियम में जदयू प्रमंडलीय सम्मेलन होना सुनिश्चित किया गया है. इस सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय नेता रामचन्द्र प्रसाद सिंह जैसे बड़े नेता भाग लेंगे. इसको लेकर जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि लोगों का विश्वास नीतीश कुमार मुख्यमंत्री प्रति बढ़ा है.

बिहार में नीतीश कुमार को छोड़ जनता किसी पर विश्वास करने वाली नही है. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जनता पूरी तरह मन बना चुकी है कि नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री और बिहार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाना है.

गरीबों को 7 निश्चय योजना से काफ़ी लाभ मिल रहा है. जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि प्रमंडलीय सम्मेलन की सफलता को लेकर जदयू नेता रतनेश भास्कर, हरेन्द्र महत़ो, गंगा महतो, परमेश्वर महतो, अनिल सिंह, सुरेंद्र चौहान, बबन बिन्द, अनिल सहनी, मदन सहनी, चंद्रभूषण पंडित दिन रात लगे हैं.

0Shares

Garkha: रविवार को गरखा के सराय बॉक्स स्थित सन्त जोसेफ अकैडमी में वार्षिक महोत्सव सह सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण को आमंत्रित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मां सरस्वती वंदना को बहुत सराहा गया. इसके अलावें मिले सुर मेरा तुम्हारा जैसे गानों को बच्चों ने प्रस्तुत किया. इस गाने के माध्यम से बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर अपने 1 वर्ष के उपलब्धियों से अभिभावको को अवगत कराया. जिसमें बताया गया कि विद्यालय के छात्रों ने पिछले वर्ष राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सीबीएसई वार्षिक परीक्षा में अनेक सफलताएं अर्जित की हैं. इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ विषय पर बच्चों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर देव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहन एवं पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही बेहतर पैरेंटिंग के लिए कई बच्चों के माताओं को सम्मानित किया गया.

 

 

0Shares