Chhapra: आगामी 4 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन शहर में निकलने वाले शिव विवाह शोभा यात्रा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. महाशिवरात्रि के दिन मनोकामनानाथ मन्दिर से शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

51 झांकियां, 4 बैंड, 8 डीजे के साथ शहर में निकेलगा शिव बारात

सोमवार 4 मार्च की सुबह मनोकामनानाथ मन्दिर से निकलने वाले शिव बारात में हाथी, घोड़े आगे आगे चलेंगे. इसके अलावें इसमें लोगों को विभिन्न देवी देवताओं से लेकर अन्य तरह की 51 आकर्षक झांकियां देखने को मिलेंगी. इन झांकियों को पिछले 1 महीने से तैयार किया जा रहा है.


15 फीट की खोपड़ी भी आकर्षण का केंद्र

इस बार शिव बारात की झांकियों में आकर्षण का केंद्र 15 फीट की खोपड़ी होगी. यह खोपड़ी दूर से देखने मे भव्य और थोड़ी डरावनी नज़र आ रही है. इसके अलावें पहाड़ों पर उड़ता हुआ राक्षस भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.

विभिन्न झांकियों में इस बार दधीचि आश्रम, वैधनाथ धाम के साथ लोगों को भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने को मिलेंगे. साथ ही साथ विभिन्न कलाकर भगवान शिव के 5 रूप को प्रदर्शित करेंगे. जिसमें एक भव्य रूप, दो बालरूप, एक रौद्र रूप व एक तप में विलीन शिव को दिखाया जाएगा. इसके अलावें भूत-बैताल, राक्षसों समेत अन्य देवी देवताओं की मनमोहक झांकी नज़र आएगी. इस पूरे शिव बारात में 200 से अधिक कलाकरों द्वारा अपनी अपनी झांकी प्रस्तुत की जाएगी.

शिव बारात शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शिवरात्रि अनन्त काल से मनाया जा रहा है. छपरा में यह यात्रा 16 सालों से निकल रही है. उन्होंने बताया कि इस बार शिव बारात काफी अलग होगा. जो लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षित करेगा.

 

0Shares

मांझी: अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री को बाइक पर बिठाकर तिलक समारोह में भाग लेने जा रहे एक युवक को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चारों बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया.

बाइक चालक व कौरुधौरु निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र भगत को चिंताजनक स्थिति में मांझी पीएचसी से छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया. घटना के बाद जख्मी पत्नी कुंती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया.परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक के चचेरे भाई दीपक भगत की रविवार को बारात जाने वाली थी. मृतक दिल्ली में रहकर पेंटिंग का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो चालक व मांझी दक्षिण टोला निवासी कन्हैया कुमार को पकड़ कर जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. दुर्घटना में घायल पत्नी पुत्र व पुत्री का इलाज पीएचसी में चल रहा है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घण्टे तक मांझी छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा व अन्य ग्रामीणों के समझाये जाने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया.

0Shares

Chhapra: शहर के कम्युनिटी रेडियो रेडियो मयूर ने अपने मतदान जागरूकता कार्यक्रमों में अगले पड़ाव के रूप में जलालपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया.

जलालपुर के बंगरा स्थित युवा सामाजिक संगठन माँ यूथ आर्गेनाइजेशन ने अपने युवाओं को इस कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया और सभी युवा इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 

रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण और रेडियो जॉकी रजत ने वहाँ युवाओं के बीच मे मतदान के महत्व के ऊपर युवाओं को जागरूक किया.

अभिषेक ने कहा कि हम सभी युवा हैं और समाज को बदलने का माद्दा रखते हैं, लेकिन सबसे ज़रुरी है की हम अपने मतदान के अधिकार को भी विशेष रूप से जानें.  कोशिश करें की ज़्यादा से ज़्यादा मतदान हो. 

इस दौरान युवाओं को निर्वाचन सूची में नाम कैसे जोड़ें, कोई त्रुटि हो तो कैसे सही कराए और कुछ विभिन्न ज़रूरी फॉर्म्स के बारे में भी बताया. युवाओं ने अपने सवाल भी रखे और ज़मीनी स्तर पर उठने वाले मुद्दों को भी साझा किया.

माँ यूथ आर्गेनाइजेशन की ओर से नितांत कुमार ने सभी युवाओं को मतदान में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने को प्रेरित किया साथ ही मौजूद संस्था की सचिव, उपाध्यक्ष के साथ कई सदस्य मौजूद थे.

0Shares

डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला गांव में आपसी विवाद में हुए चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया. इस चाकूबाजी में घायल युवक डोरीगंज निवासी 30 वर्षीय अनुरोध कुमार बताया जा रहा है. घायल को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

घायल युवक ने अपनी बयान में बताया कि उसने बलवंत गांव के ही कुणाल नाम के व्यक्ति को उधार पैसे दिए थे. इस दौरान शनिवार को वह उधार पैसे वापस मांगने गया था. इसी दौरान उससे बकझक हो गयी जिसके बाद कुणाल ने उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

0Shares

Chhapra: यह तस्वीर छपरा में बनने वाले पहले मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मॉडल की है. छपरा का पहला मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल हुबहू इसी मॉडल के पर बनेगा. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका शिलान्यास किया है.

इसमें 4 ब्लॉक बनाए बनाये जाएंगे. जिसमें ऑडिटोरियम, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल ब्लॉक, शॉपिंग और धर्मशाला निर्मित होगा. इस कैम्प्स में कई बहुमंजिला इमारत बनाई जाएंगी.

425 करोड़ से बनेगा CMCH, अलग से 200 बेड का बनेगा धर्मशाला

छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 425. 41 करोड़ की लागत से निर्मित किया जाएगा. 25 एकड़ भूखंड में बनने वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण 3 वर्ष पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ 200 बेड का एक धर्मशाला भी बनाया जाएगा ताकि आने वाले मरीजों के परिजनों को रहने की सुविधा मिल सकेगी. इसके अलावा अस्पताल के स्टाफ के लिए एवं फैकल्टी के लिए अलग से 100 कमरों का निर्माण होगा.

500 बेड का अस्पताल, प्रत्येक पर MBBS में 100 नामांकन

500 बेड वाले इस कॉलेज सह अस्पताल को पूरी तरह आधुनिक रूप में बनाया जाएगा. जिसमें प्रतिवर्ष 100 एमबीबीएस के छात्रों का नामांकन होगा. वहीं नर्सिंग में 60 छात्रों का नामांकन कराया जाएगा. छपरा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलने से यहां के मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी आपात स्थिति में लोग पीएमसीएच के बजाय छपरा में ही इलाज करा सकेंगे. इसके अलावा यहां कई मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

0Shares

Chhapra: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में  हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास  व    उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने सारण जिले के 45 पंचायतों को मुखियाओं को दस दस लाख कीमतों वाले आधुनिक एम्बुलेंस दिया गया. इस दौरान संबंधित पंचायत के मुखिया को एंबुलेंस की जा भी दी गई.

ये एंबुलेंस जीपीएस से लैस होंगे तथा इनमें मरीजों के लिए कई और सुविधाएं होंगी. इन एम्बुलेंसों में सीएम सिलेंडर व ऑक्सीजन मास्क के साथ कई और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. गांव में एंबुलेंस ना मिलने की वजह से ही रोगी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. आधुनिक एंबुलेंस सुविधा मिलने से उन्हें सहूलियत होगी.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर के क़दना स्थित इलाहाबाद बैंक के पास से कैश वैन से 48 लूट मामले में सारण पुलिस ने संदिग्ध अपराधी का स्केच जारी किया है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है.

हालांकि सारण एसपी हर किशोर राय ने संदिग्ध अपराधी का स्केच जारी किया है लूट कांड के बाद से ही सारण पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली NDA की रैली की सफलता के लिए सभी घटक दलों के नेता जुटे हुए हैं. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू ने गुरुवार को छपरा और महराजगंज संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प रैली के प्रचार और लोगों को आमंत्रित करने के लिए 6 प्रचार गाड़ियों और 2 रथों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए बिहार की जनता आतुर है, बेसब्र है और आशान्वित है। यह ऐतिहासिक रैली होगी और बिहार के गांधी मैदान में आने वाले पांच साल के भारत की तस्वीर दिखेगी.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह एनडीए सरकार और सर्वप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमारे जिले पर विशेष कृपा का ही फल है कि छपरा में 189 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है. वहीं बिहार राज्य में सभी वृद्धजनों के लिए पेंशन सुविधा लागू करना माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयासों का ही नतीजा रहा है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश का संकल्प है, केंद्र में फिर एनडीए की सरकार बनाना है.तीन मार्च को इस संकल्प के साथ पूरा बिहार जुटेगा, पटना के गांधी मैदान में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ एनडीए का पूरा कुनबा मौजूद रहेगा. 

0Shares

छपरा को जल निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया.

Chhapra: गुरुवार को भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास एवमं गंगा संरक्षण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार शहर राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे परियोजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इसके तहत छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट व 18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में आठ आठ घाट का निर्माण कराया जाना है.

इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक सीएन गुप्ता आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी आज
राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे योजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

इन योजनाओं में छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में एक-एक घाट का निर्माण कराया जाना है.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी आदि मौजूद रहेंगे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के 45 पंचायतों को एक एक आधुनिक एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा.ये एंबुलेंस जीपीएस से लैस होंगे तथा इनमें मरीजों के लिए कई सुविधाएं होंगी. इन एम्बुलेंसों में सीएम सिलेंडर व ऑक्सीजन मास्क के साथ कई और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 28 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शहर के राजेंद्र स्टेडियम से सारण जिले के 45 पंचायतों को आधुनिक एंबुलेंस समर्पित किए जाएंगे.

उक्त जानकारी सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दी.उन्होंने कहा कि गांव में एंबुलेंस ना मिलने की वजह से ही रोगी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. आधुनिक एंबुलेंस सुविधा मिलने से उन्हें सहूलियत होगी.

0Shares

छपरा सिवान मुख्य पथ पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे छपरा के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक तक रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे छपरा निवासी 35 वर्षीय दिलीप पांडे बताए जा रहे हैं. वह अपने खेत में काम करके वापस घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में उन्हें रौंद दिया.

इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें पास के ही प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दिलीप गांव में ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते थे. मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दिलीप की तीन बेटियां व 2 बेटे हैं.

0Shares