Chhapra: सारण जिले के 45 पंचायतों को एक एक आधुनिक एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा.ये एंबुलेंस जीपीएस से लैस होंगे तथा इनमें मरीजों के लिए कई सुविधाएं होंगी. इन एम्बुलेंसों में सीएम सिलेंडर व ऑक्सीजन मास्क के साथ कई और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 28 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शहर के राजेंद्र स्टेडियम से सारण जिले के 45 पंचायतों को आधुनिक एंबुलेंस समर्पित किए जाएंगे.
उक्त जानकारी सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दी.उन्होंने कहा कि गांव में एंबुलेंस ना मिलने की वजह से ही रोगी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. आधुनिक एंबुलेंस सुविधा मिलने से उन्हें सहूलियत होगी.