Chhapra: स्थानीय रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर में होली मिलन कार्यक्रम ‘फ़ागोत्सव’ का आयोजन मंगलवार को हुआ. इस अवसर पर रंग और गुलाल में सराबोर उपस्थित लोगों ने लोक परंपरा को युवाओं के सामने रखा और पारंपरिक आयोजन का हिस्सा बने.

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होली के भक्ति गीत के साथ जिसमें स्थानीय संस्कार कला मंदिर के युवा कलाकारों से अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. कलाकारों और अतिथियों का स्वागत मयूर कला केंद्र के महासचिव एवं संस्थापक पशुपति नाथ अरुण ने किया.

उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हम सब सभी गिले शिकवे भूल के आपस मे प्रेम से मिलते हैं, खुशी मनाते हैं और इस होली भी ऐसा ही हो आपसी भाईचारा बना रहे. हम अपनी कलात्मक प्रस्तुति से अपने शहरवासियों की सेवा करते रहें. नए कलाकारों को मौका मिलते रहे.

रेडियो मयूर के रेडियो जॉकीज़ ने भी प्रस्तुति से समाँ बांध दिया. कविता, गीत, रैप, कहानी आदि से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. आल इंडिया रेडियो के कलाकारों ने भी जम के फगुआ गाया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने कहा कि फ़ागोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जायेगा. जिससे लोगों के बीच यहां के प्रतिभावान कलाकार सामने आये और एक सांस्कृतिक विकास को गति मिले. उन्होंने कहा कि अच्छे साफ सुथरे पारंपरिक मनोरंजन की ज़रूरत आज समाज को है. जिसमें ये फागोत्सव एक मील का पत्थर साबित होगा.

मयूर कला केंद्र के अध्यक्ष डॉ प्रो लाल बाबू यादव ने अपने ज़बर्दस्त फगुआ गायन से सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और पारंपरिक शैली को नए तरीके से सभी के सामने रखा. कलाकारों में गुलशन कुमार, वैभव, पवन, मनोज, ज्योत्सना, अतुल आदि ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्कार कला मंदिर का सहयोग रहा. 

मौके पर प्रो प्रमोद कुमार, कन्हैया सिंह, जयप्रकाश वर्मा, पुनीत गुप्ता, वरुण प्रकाश, डॉ सुनील, मनंजय कुँवर, राकेश कुमार सिंह, सुरभित दत्त, रंजीत भोजपुरिया, रमन सिंह, बंटी सिंह, भँवर किशोर, अमितेश्वर सहाय, रेडियो मयूर की टीम के प्रसन्न , करन , रजत , नेहा , मिताली, दुर्गेश नंदिनी, AJ अमरजीत, पूजा, विक्रम, अभिनंदन, आरती, सुष्मिता, सन्नी समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: एकता भवन में मंगलवार को स्वीप गतिविधि का द्वीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुरूआत करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण में मत प्रतिशत को रिकार्ड स्तर तक ले जाने का प्रयास सभी को करना है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम तो बहुत पहले ही हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला से प्रारम्भ कर दिया गया था. जहाँ 35 हजार युवाओं ने इवीएम-वीवीपैट की ट्रेनिंग ली. वर्तमान में सभी मतदान केन्दों पर रथों के माध्यम से इवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा हैं, जो मतदान की तिथि से दो दिन पूर्व तक चलेगा.

 

उन्होंने कहा कि आज से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसमें जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, यूथ फेस्टीवल, वाद-विवाद, भाषण, क्वीज, निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता साईकिल रैली, मानव श्रृँखला, रोड पेन्टिंग, डोर टू डोर सम्पर्क एवं वोटर पर्ची का वितरण कराया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्धेश्य मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के निर्वाचन में कम मतप्रतिशत वाले 20 प्रतिशत मतदान केन्दों की सूची सूची सेक्टर पदाधिकारियों को दे दी गयी हैं. एक सप्ताह के अन्दर ऐसे मतदान केन्दों के मतदाताओं से बात कर यह पता किया जाय कि वहाँ मतदान का प्रतिशत कम क्यों रहा एवं इसे दूर कराया जाय. इस संबंध में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को भी निदेश दिया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी निष्पक्ष भाव से कार्य करेगे. जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें जीविका दीदियांे की बड़ी भूमिका होगी. जिले में 2.25 लाख जीविका दीदियाँ हैं. वे सभी तो मतदान करेंगी ही अन्य महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. इसमें सेविका और सहायिका भी सहयोग करेंगी.

चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं गुरुवार को निकली जाएगी मतदाता जागरूकता रैली
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरुवार को मतदान के दिन तक सभी प्रखण्डों में जागरूकता रैली निकाली जाएगी. प्रत्येक बुधवार को सभी प्रखण्डों में साइकिल रैली निकाली जाएगी.

 

25 मार्च को महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल
25 मार्च को महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन कोई न कोई गतिविधि चलायी जाएगीं. सरकारी मवनों एवं मतदान केन्दों पर स्लोगन लिखा जाएगा. वाहनो पर स्टीकर लगाए जाएँगे. मतदान केन्द्र एवं विद्यालयों में मानव श्रृँखला बनाया जाएगा. अभियन्ताओ को निदेश दिया गया कि जिला अनुमण्डल एवं प्रखण्ड स्तर पर सड़कों पर जागरूकता संबंधी स्लोगन लेखन करायी जाय.

मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग करने के निर्देश
विभिन्न माॅल, दवा दुकान, स्वीट दुकान, अन्य दुकान, सदर अस्पताल एवं पोस्ट आफिस में पर्ची काटते समय मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के सुगम बनाने हेतु सभी मतदान केन्दों पर जरूरी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुगमता एक्सप्रेस नाम से भान चलेगी जिसमें चिकित्सक, ट्रेंड टेक्निशियन रहेंगे जो दिव्यांग मतदाताओं की परेशानी दूर करेंगे और उन्हे मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

75 हजार नये मतदाता
जिलाधिकारी ने कहा 75 हजार नये मतदाता बने हैं जिन्हे लक्षित कर उनसे मतदान कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि समय वद्ध तरीके से कार्य करें. उपस्थित सभी पदाधिकारी को ए.डी.आई.ओ. ऐप के बारे में जानकारी दी गयीं इसके माध्यम से सही लोकेशन का पता चलेगा. पदाधिकारियों को इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी दी गयी जिसके लिए एकता भवन में सात काउन्टर बनाया गया था.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि एरिया डोमिनेशन में जाने वाले केन्द्रीय बल भी भयमुक्त माहौल का आश्वासन देंगे एवं लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे.

इस अवसर पर अपर समहर्ता, उपविकास आयुक्त, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकरी, सेक्टर दण्डाधिकारी एवं जिला के लिए चयनित आइकन अमित कुमार भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मंगलवार के दिन सारण जिले के विभिन्न स्थानों पर अगलगी की घटना हुई जिससे कई घर जलकर राख हो गए पहली घटना अमनौर की है जहां सिलिंडर फटने से धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर हाता दलित बस्ती में लगी भीषण आग से दर्जनो घर जलकर खाक हो गए. वहीं मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियां के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

वहीं अगलगी दूसरी घटना में मशरक के पुरबटोला गांव में देर शाम लगी आग में दो फुसनुमा घर सहित 5 भुसौल जलकर राख हो गया. गृहस्वामी विश्वनाथ प्रसाद के झोपड़ी एवं भुसौल में रखे अनाज के बोरे, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान पलक झपकते ही धू-धू कर जल गये. आसपास के ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण तथा यूथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक संघ भवन के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

अमन राज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भारत स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह तथा सहायक सचिव उमाशंकर गिरी ने संयुक्त रूप से किया.

सभा को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला. वही कैडेट धीरज पांडे, आयुष कुमार, अमन सिंह, सुमित सिंह, प्रणव, दीपू, अभिमन्यु, अनुप, रिंकू ‘बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले’ ‘पनिया लाले लाले गोरी हमरो के चाही’ होली गीत गाकर सभा में समा बांध दिया.

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश तथा संयुक्त सचिव पुनीत ने अपने विचार रखे.

0Shares

Chhapra: होली के दौरान शराब माफ़ियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सारण जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसके लिए
ज़िलाधिकारी द्वारा पुलिस एवं उत्पाद विभाग को विशेष निर्देश दिया गया है. होली के दौरान पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम शराब के परिवहन पर नजर रखेगी एवं लगातार छापामारी करेगी. 

साथ ही साथ महादलित बस्तियों में जहरीली शराब के निर्माण एवं सेवन के विरूद्ध भी अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावें गैरकानूनी अग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की बरामदी के लिए संदिग्ध व्यक्ति के घर पर छापामारी भी की जायेगी. दो दिन पहले ही पुलिस ने यूपी की ओर से भारी मात्रा में लाये जा रहे शराब को जब्त किया है. पुलिस द्वारा लगातार दियारा इलाकों में छापेमारी कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त भी किया जा रहा है.

0Shares

पानापुर: सोमवार को थानाक्षेत्र के सेमराहां में गेहूँ के खेत एक सोलह वर्षीय युवती नेहा कुमारी का लाश बरामद हुआ. मिली जानकारी के अनुसार गाँव के लोग खेत में काम करने गए तो देखा की प्रभु राय की पुत्री नेहा कुमारी का शव खेत में पड़ा हुआ था.

गाँव के लोगों द्वारा प्राप्त सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. थानाध्यक्ष मंकेश्वर महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदखुशी का लग रहा है. क्योकिं युवती के गर्दन पर रस्सी से फंदा लगाने जैसे निशान दिखाई दे रहा है. युवती के मृत्यु से पुरा परिवार सदमें में है तथा पुरे गाँव मातम छा गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा होली के अवसर जारी संयुक्तादेश में शांति एवं सद्भाव भंग करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवायी का निर्देश दिया गया है. जिला के चिन्हित 315 स्थलों पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी थानों को अलर्ट जारी किया गया है कि असमाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जाए.

स्टेशन और बस स्टैंड पर भी नज़र

इसके अलावें रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड के निकटवर्ती ग्रामों पर भी विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया है. किसी घटना या साम्प्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने की आशंका संबंधी सूचना शीघ्र उपलब्ध करायी जाय.

साथ ही सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में रेलगाड़ी एवं अन्य वाहनों के आवागमन पर निगरानी रखेंगे तथा आवश्यकता के अनुसार अपने स्तर से प्रतिनियुक्ति करेंगे. सभी थानाध्यक्ष एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आसूचना संग्रह करेंगे तथा अफवाहों के निराकरण हेतु बिना भेदभाव किए तत्काल कार्यवायी करेंगे.

शराब माफियाओं के खिलाफ तेज होगा अभियान

पुलिस एवं उत्पाद विभाग को निर्देश दिया गया है कि शराब के परिवहन पर नजर रखेंगे एवं लगातार छापामारी करेंगे. महादलित बस्तियों में जहरीली शराब के निर्माण एवं सेवन के विरूद्ध भी अभियान चलाऐंगे. गैरकानूनी अग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की बरामदी के लिए संदिग्ध व्यक्ति के घर पर छापामारी करेंगे.

विवादित स्थलों पर नहीं होगी होलिका

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि विवादित स्थलों पर होलिका स्थापित नहीं हो तथा होली के पर्व पर गाये जाने वाले लोकगीतों में अश्लीलता नहीं हो यह सुनिश्चित करायी जाय. हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्ककता रखने का निर्देश दिया गया है.

सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को 20 मार्च के प्रातः सात बजे से अपने प्रतिनियुक्ति के स्थान पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करने का निदेश दिया गया है.

अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि होली पर्व के अवसर पर सभी चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्सा सुविधा एवं एम्बुलेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराऐंगे. 06152-242444 नम्बर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसके प्रभार में अपर समाहर्ता अरूण कुमार रहेंगे. सभी थानाध्यक्ष खैरियत प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष को समय पर देना सुनिश्चित करेंगे.

 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पदाधिकारियों के दल के साथ लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्योगिक संस्थान, छपरा स्थित लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया एवं उसके संबंध में पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा की स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हॉल की सभी तैयारी पूर्ण करायी जाए. प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर के ग्राउण्ड फ्लोर पर 19-महाराजगंज संसदीय क्षेत्र तथा प्रथम तल पर 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए विधान सभावार सेगमेन्ट टेबल लगाने की व्यवस्था करायी जाय.

प्रत्येक विधान सभा सेगमेन्ट के लिए 14 टेबल लगाये जायेंगे. निचले तल पर 111-गोरेयाकोठी, 112-महाराजगंज, 113-एकमा, 114-माँझी, 115-बनियापुर, 116-तरैया तथा प्रथम तल पर 117-मढ़ौरा, 118-छपरा, 119- गड़ाखा, 120-अमनौर, 121-परसा तथा 122-सोनपुर विधान सभा सेगमेन्ट के मतों की गणना करायी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा विधान सभा सेगमेन्टवार प्रर्याप्त संख्या में डिस्पैच सेंटर तैयार करने हेतु निदेशक डी.आर.डी.ए., कार्यपालक अभियंता, भवन एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

पोल्ड ई.वी.एम-वी.वी.पैट की प्राप्ति के लिए प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में ही काउन्टर बनाये जाएगें.जहाँ पोलिंग कम क्लेक्टिग पार्टी ई.वी.एम. एवं संबंधित कागजात जमा करायेंगे. इसके लिए विधान सभा सेगमेन्टवार 8 से 10 काउन्टर बनाये जाने का निदेश दिया गया.

साथ ही बड़े एवं छोटे वाहनों के ठहराव के लिए चयनित स्थल, विश्वविद्यालय परिसर का भी जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा वहाँ वाहनों के प्रवेश एवं निकास हेतु चेक पोस्ट बनाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि बिना सक्षम स्वीकृति के कोई वाहन चेकपोस्ट से बाहर नही निकलेगी.

इस मौके पर DM के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक, डी.आर.डी.ए., अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: छपरा मुजफ्फरपुर पथ पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार गरखा बाईपास के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. जिससे वही पलट गया.

गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर आस पास कोई अन्य वाहन नहीं थे. वरना जान माल नुकसान भी हो सकता है. वहीं ट्रक ड्राइवर को हल्की फुल्की चोटे आयी हैं. ट्रक पर धान के बोरे लदे हुए थे. जिसे पूर्णिया से खरीद कर उत्तर प्रदेश के एक जिले में ले जाया जा रहा था.

0Shares

Panapur: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद ने उच्च विद्यालय कोंध भगवानपुर का निरीक्षण किया.

 

लोकसभा चुनाव में जिले में चुनाव ड्यूटी में आने वाले सुरक्षाकर्मियों की सुविधा के लिए विद्यालय को ठहराव स्थल बनाया गया है.

बीडीओ ने ठहराव स्थल पर पानी की सुविधा, शौचालय के हालात का जायजा लिया. बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने बताया कि सुरक्षा बलों के रहने के लिए पांच जगहों का चयन किया गया है. सभी का निरीक्षण किया गया.

0Shares

SARAN: बीपीएससी द्वारा संपन्न बिहार दारोगा बहाली 2017-18 में सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के खैरनपुर गांव के किसान शैलेश मिश्र की पुत्री निधि कुमारी का दारोगा पद पर चयन होने  पर पुरे गाँव में जश्न का माहौल है. दारोगा पद पर बहाली की सूचना मिलते ही निधि के पिता शैलेश मिश्र बहुत खुश हुए. निधि ने  प्रथम प्रयास में ही इस सफलता हासिल कर लिया है. निधि अपनी शिक्षा एमए साइक्लोजी से प्रथम क्‍लास से उर्तीण किया है.

उसकी माँ ने बताया कि निधि बचपन से ही मेधावी रही है. वह देश सेवा करने की बात हमेशा कहा करती है. आज उसका सपना साकार हो गया. निधि दो भाई व चार बहन में तीसरे नंबर पर है. पिता शैलेश मिश्र ने गांव में घुम घुम कर मिठाई सबके घर पर बाट रहे है.

MDSL id=47934]

0Shares

इसुआपुर: फेसबुक पर प्यार हुआ ,दो बर्षों में प्यार परवान चढ़ा तथा गुरूवार को इसुआपुर बाजार के बाबा लालदास के मठिया परिसर में पुलिस ने प्रेमी युगल की शादी करायी. इस अंतर्जातीय विवाह के लिए वर पक्ष के विरोध के बावजूद अंतत: पुलिस अभिरक्षा में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव के बब्लु कुमार साह व पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बेला गांव की विनीता तथा प्रणय सूत्र में बंध गए.

इस मांगलिक समारोह को देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा था. फेसबुक पर प्यार के दरम्यान इसी बीच प्रेमी युगल का पहला मिलन मढ़ौरा के मंदिर में हुआ.जहां दोनों ने अपनी शादी की तिथि भी मुकर्रर कर ली. तय तिथि को वधु पक्ष दुल्हन को लेकर निर्धारित स्थान पटना में पहुंके. हलांकि वर पक्ष नहीं पहंचा जिसके बाद प्रेमिका विनीता अपने प्यार को पाने प्रेमी के घर पहुंच गई. उसके साथ उसका भाई सोनू तथा जीजा चितरंजन भी थे. हलांकि लड़के के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया था.

जिसके बाद वधु पक्ष इसुआपुर थाने पहुंची , जहां लड़की ने थानाध्यक्ष को सारी बातें बताई. जिसके बाद थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने लड़के तथा उसके परिजनों को समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी कर लिया.

0Shares