लहलादपुर: अहले सुबह से जय शिव-जय शिव के नारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया. क्षेत्र के प्रसिद्ध श्रीढोंढनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. प्रशासन के काफी मसक्कत से भीड़ नियंत्रण में आई.

बारिस की हल्की बूंदें पड़ने तथा ठंढ के बाबजूद रविवार की संध्या से ही शिवसेयन हेतु सैकड़ो महिला भक्तों से मंदिर प्रांगण तथा परिसर भर गया. भीड़ में सबसे अधिक शिव भक्त उत्तर प्रदेश से आये थे. नेपाल के भी कुछ श्रद्धालुओं को देखा गया. पश्चिम बंगाल के अलावे बिहार के कोने-कोने से शिवभक्त यहां महाशिवरात्रि के दिन बाबा श्रीढोंढनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.

मंदिर के एक पुजारी गुलशन मिश्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ऐसी भीड़ तीस वर्षो के बीच कभी नहीं देखा.

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि को लेकर शहर से लेकर प्रखंडों तक सभी शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को जिले भर के श्रद्धालु विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचेंगे. आइये जानते हैं जिले के प्रसिद्ध शिवालयों के बारे जहां महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में जुटते हैं श्रद्धालु.

 

हरिहरनाथ मंदिर-सोनपुर में स्थित हरिहरनाथ मंदिर पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. यहां सालों भर श्रद्धालु बाबा हरिहर नाथ के दर्शन के लिए आते हैं. महा शिवरात्रि के दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है

धर्मनाथ मन्दिर- छपरा के रतनपुरा मुहल्ले में स्थित बाबा धर्मनाथ धनी का मंदिर करीब 200 साल पुराना है. यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. हर साल महाशिवरात्रि के दिन ज़िले भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां अर्धनारेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आते हैं. यहां मेला भी लगता है. बाबा धर्मनाथ धनी की कथाएं पूरे जिले में प्रचलित हैं.

शिल्हौरी शिव मंदिर- जिले के मढ़ौरा प्रखंड के शिल्हौरी में भगवान आशुतोष को जलाभिषेक करने लोग दूर दूर से पहुंचते है.

मनोकामनानाथ मन्दिर- शहर के नेवाजी टोला कटरा में स्थित यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. प्रत्येक साल महाशिवरात्रि के दिन इसी स्थान से शिव विवाह शोभायात्रा निकाली जाती है. इसके बाद देर रात को शिव विवाह का भी आयोजन होता है. इस विवाह यात्रा में 10 हज़ार से भी अधिक लोग शामिल होते हैं.

बटुकेश्वर नाथ मंदिर- दौलतगंज मुहल्ले में स्थित बटुकेश्वर नाथ मंदिर पंच मंदिर के रूप में भी जाना जाता है. यहां महाशिवरात्रि के दिन लोग जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.

उमानाथ मंदिर: दहियावां में स्थिति यह मंदिर बेहद पुराना है. उमानाथ मंदिर की कहानी भी पूरे जिले में प्रचलित है. महाशिवरात्रि के दिन पूर्वी छपरा के ज्यादातर लोग इस मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.

मासुमेश्वर नाथ मन्दिर- मासूमगंज मुहल्ले में स्थित शिव मंदिर दिन भर नमः शिवाय के जयकारों से गुलजार रहता है. महाशिवरात्रि पर दिनभर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. पश्चिमी छपरा के ज्यादातर लोगों इसी मंदिर में जलाभिषेक करने जाते हैं.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों में शिक्षकों की हर रोज उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनकी वरीयता के अनुसार उनकी रंगीन तस्वीर विद्यालय के सूचना पट्ट पर लगाने का निर्देश दिया है. इसके तहत विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों पर लगाम लगेगा. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी डीईओ और डीपीओ को पत्र भेजकर विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति रेगुलर करने का निर्देश दिया है.


पत्र में कहा गया है कि साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों पर लगाम लगाया जाना है बेहद आवश्यक है. 5 मार्च से पहले विद्यालय की सूचना पर सभी शिक्षकों की रंगीन तस्वीर चिपका दी जाए. ताकि अभिभावकों को भी पहचान हो सके कि कौन कौन शिक्षक स्कूल पहुंचे है.

हालांकि 2 साल पहले से ही विद्यालयों को शिक्षकों की तस्वीर सूचना पट्ट पर चिपकाने का निर्देश था, लेकिन अभी तक विद्यालय ने इसे पूरा नहीं किया. लेकिन अब 5 मार्च से पहले किसी भी हाल में विद्यालय में वरीयता क्रम के अनुसार शिक्षकों की रंगीन फोटो नाम के साथ लगाई जानी है. अगर कोई विद्यालय के आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

लहलादपुर: दिल्ली के सुल्तानपुरी से शादी की नीयत से अपहृत की गई युवती जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव से बरामद की गई. इस मामले में दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना से आये हुए पुलिस पदाधिकारी ऋषि पाल तथा दीपचंद ने बताया कि युवती के अपहरण के मामले में सुल्तानपुरी थाना में 22 फरवरी 2019 को युवती के पिता द्वारा एफआईआर (संख्या- 230/2019) दर्ज कराया गया. जिसके बाद से पुलिस सक्रिय हुई तथा जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव से अपहृता को बरामद किया गया.

युवती के साथ तीन अभियुक्तों को भी पकड़ा गया .जिसमें सुल्तानपुरी थाना, दिल्ली क्षेत्र के ही विकास विहार निवासी विशु बाबु, मोनु तिवारी एवं राज शामिल है. दिल्ली पुलिस ने युवती के साथ पकड़े गये तीनों अभियुक्तों भी अपने साथ लेते गये.

उन्होंने बताया कि अपहृता को बरामद कराने में जनता बाजार थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह तथा एएसआई मसहूर आलम की भूमिका काफी सराहनीय रही तथा उन्होंने काफी सहयोग दिया.

0Shares

Chhapra: प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के छपरा केंद्र के द्वारा महाशिवरात्रि पूर्व संध्या पर स्वर्णिम भारत भव्य झांकी निकाली गयी. जिसमें हजारों बी के भाई बहनों ने अपना सहयोग दिया.

बैंड बाजा के साथ निकली झांकी गुदरी राय चौक, सत्यनारायण मंदिर से आरंभ होकर बहुरिया कोठी, अस्पताल चौक, मलखाना चौक, मजहरुल हक मोड़ होते हुए महमूद चौक, नारायण चौक, नगर थाना चौक, करीम चक, कटहरी बाग होते हुए गांधी चौक मेवालाल चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड होकर दरोगा राय चौक, भगवान बाजार होकर लल्लू मोड़ होते हुए गुदरी राय चौक पर समाप्त हुई.

इसे भी पढ़े: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से 3 मार्च को शहर में निकलेगी प्रभातफेरी

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का होगा औपचारिक शुभारम्भ 5 मार्च को अहमदाबाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

सारण जिले में भी DRCC भवन में इस अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. सारण के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने कहा कि कार्यशाला का उद्घाटन 5 मार्च को 10 बजे होगा. कार्यशाला के दौरान 11 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत काफी संख्या मे आमजन एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूर तथा श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

उन्होंने बताया कि यह योजना खासकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी पेंशन देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा लायी गई है. इसमें भूमिहीन, रिक्शा/ठेला/वाहन चालक, फेरी लगाने वाले, कूडा बिनने वाले समेत वैसे सभी मजदूर लाभान्वित हो सकते हैं जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से कम है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इस पेंशन योजना के लिए CSC ( कॉमन सर्विस सेन्टर) पर इच्छुक व्यक्ति अपना आधार, बैंक खाता लाना होगा. CSC पर ही उम्र के हिसाब से राशि का भुगतान करना होगा. यह राशि 18 वर्ष के उम्र वालों के लिये 55 रुपए से लेकर 40 वर्ष के उम्र वालों के लिये 200 रुपये तक की होगी. जो उम्र के हिसाब से तय कर दी गयी है.

वही 60 वर्ष के बाद इस योजना मे शामिल व्यक्ति को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगा. अंशदाता कभी भी इस योजना से हट सकेगा और जमा पूरी राशि भी वापस प्राप्त कर सकेगा.

0Shares

Rasulpur: रविवार की सुबह ज़िले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के घूरापाली गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक घूरापाली गांव निवासी अमरेंद्र तिवारी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अमरेंद्र तिवारी अपने घर पर ही दाढ़ी बनवा रहे थे तभी दो युवकों ने उनपर हमला कर दिया. एक युवक ने गोली चलाई जो अमरेंद्र तिवारी के सर में लगी जिस कारण उनकी मौत हो गयी.

हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. दिनदहाड़े हुई हत्या के बारे में इलाके में सनसनी फैल गई है.

0Shares

Chhapra: आगामी 4 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन शहर में निकलने वाले शिव विवाह शोभा यात्रा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. महाशिवरात्रि के दिन मनोकामनानाथ मन्दिर से शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

51 झांकियां, 4 बैंड, 8 डीजे के साथ शहर में निकेलगा शिव बारात

सोमवार 4 मार्च की सुबह मनोकामनानाथ मन्दिर से निकलने वाले शिव बारात में हाथी, घोड़े आगे आगे चलेंगे. इसके अलावें इसमें लोगों को विभिन्न देवी देवताओं से लेकर अन्य तरह की 51 आकर्षक झांकियां देखने को मिलेंगी. इन झांकियों को पिछले 1 महीने से तैयार किया जा रहा है.


15 फीट की खोपड़ी भी आकर्षण का केंद्र

इस बार शिव बारात की झांकियों में आकर्षण का केंद्र 15 फीट की खोपड़ी होगी. यह खोपड़ी दूर से देखने मे भव्य और थोड़ी डरावनी नज़र आ रही है. इसके अलावें पहाड़ों पर उड़ता हुआ राक्षस भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.

विभिन्न झांकियों में इस बार दधीचि आश्रम, वैधनाथ धाम के साथ लोगों को भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने को मिलेंगे. साथ ही साथ विभिन्न कलाकर भगवान शिव के 5 रूप को प्रदर्शित करेंगे. जिसमें एक भव्य रूप, दो बालरूप, एक रौद्र रूप व एक तप में विलीन शिव को दिखाया जाएगा. इसके अलावें भूत-बैताल, राक्षसों समेत अन्य देवी देवताओं की मनमोहक झांकी नज़र आएगी. इस पूरे शिव बारात में 200 से अधिक कलाकरों द्वारा अपनी अपनी झांकी प्रस्तुत की जाएगी.

शिव बारात शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शिवरात्रि अनन्त काल से मनाया जा रहा है. छपरा में यह यात्रा 16 सालों से निकल रही है. उन्होंने बताया कि इस बार शिव बारात काफी अलग होगा. जो लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षित करेगा.

 

0Shares

मांझी: अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री को बाइक पर बिठाकर तिलक समारोह में भाग लेने जा रहे एक युवक को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चारों बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया.

बाइक चालक व कौरुधौरु निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र भगत को चिंताजनक स्थिति में मांझी पीएचसी से छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया. घटना के बाद जख्मी पत्नी कुंती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया.परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक के चचेरे भाई दीपक भगत की रविवार को बारात जाने वाली थी. मृतक दिल्ली में रहकर पेंटिंग का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो चालक व मांझी दक्षिण टोला निवासी कन्हैया कुमार को पकड़ कर जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. दुर्घटना में घायल पत्नी पुत्र व पुत्री का इलाज पीएचसी में चल रहा है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घण्टे तक मांझी छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा व अन्य ग्रामीणों के समझाये जाने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया.

0Shares

Chhapra: शहर के कम्युनिटी रेडियो रेडियो मयूर ने अपने मतदान जागरूकता कार्यक्रमों में अगले पड़ाव के रूप में जलालपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया.

जलालपुर के बंगरा स्थित युवा सामाजिक संगठन माँ यूथ आर्गेनाइजेशन ने अपने युवाओं को इस कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया और सभी युवा इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 

रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण और रेडियो जॉकी रजत ने वहाँ युवाओं के बीच मे मतदान के महत्व के ऊपर युवाओं को जागरूक किया.

अभिषेक ने कहा कि हम सभी युवा हैं और समाज को बदलने का माद्दा रखते हैं, लेकिन सबसे ज़रुरी है की हम अपने मतदान के अधिकार को भी विशेष रूप से जानें.  कोशिश करें की ज़्यादा से ज़्यादा मतदान हो. 

इस दौरान युवाओं को निर्वाचन सूची में नाम कैसे जोड़ें, कोई त्रुटि हो तो कैसे सही कराए और कुछ विभिन्न ज़रूरी फॉर्म्स के बारे में भी बताया. युवाओं ने अपने सवाल भी रखे और ज़मीनी स्तर पर उठने वाले मुद्दों को भी साझा किया.

माँ यूथ आर्गेनाइजेशन की ओर से नितांत कुमार ने सभी युवाओं को मतदान में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने को प्रेरित किया साथ ही मौजूद संस्था की सचिव, उपाध्यक्ष के साथ कई सदस्य मौजूद थे.

0Shares

डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला गांव में आपसी विवाद में हुए चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया. इस चाकूबाजी में घायल युवक डोरीगंज निवासी 30 वर्षीय अनुरोध कुमार बताया जा रहा है. घायल को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

घायल युवक ने अपनी बयान में बताया कि उसने बलवंत गांव के ही कुणाल नाम के व्यक्ति को उधार पैसे दिए थे. इस दौरान शनिवार को वह उधार पैसे वापस मांगने गया था. इसी दौरान उससे बकझक हो गयी जिसके बाद कुणाल ने उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

0Shares

Chhapra: यह तस्वीर छपरा में बनने वाले पहले मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मॉडल की है. छपरा का पहला मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल हुबहू इसी मॉडल के पर बनेगा. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका शिलान्यास किया है.

इसमें 4 ब्लॉक बनाए बनाये जाएंगे. जिसमें ऑडिटोरियम, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल ब्लॉक, शॉपिंग और धर्मशाला निर्मित होगा. इस कैम्प्स में कई बहुमंजिला इमारत बनाई जाएंगी.

425 करोड़ से बनेगा CMCH, अलग से 200 बेड का बनेगा धर्मशाला

छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 425. 41 करोड़ की लागत से निर्मित किया जाएगा. 25 एकड़ भूखंड में बनने वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण 3 वर्ष पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ 200 बेड का एक धर्मशाला भी बनाया जाएगा ताकि आने वाले मरीजों के परिजनों को रहने की सुविधा मिल सकेगी. इसके अलावा अस्पताल के स्टाफ के लिए एवं फैकल्टी के लिए अलग से 100 कमरों का निर्माण होगा.

500 बेड का अस्पताल, प्रत्येक पर MBBS में 100 नामांकन

500 बेड वाले इस कॉलेज सह अस्पताल को पूरी तरह आधुनिक रूप में बनाया जाएगा. जिसमें प्रतिवर्ष 100 एमबीबीएस के छात्रों का नामांकन होगा. वहीं नर्सिंग में 60 छात्रों का नामांकन कराया जाएगा. छपरा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलने से यहां के मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी आपात स्थिति में लोग पीएमसीएच के बजाय छपरा में ही इलाज करा सकेंगे. इसके अलावा यहां कई मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

0Shares