Chhapra: छपरा के पांच नामचीन मरहूम शयरों को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा. उन्हें “बज़्म-ए-हबीब सम्मान – 2019” से सम्मानित किया जाएगा. बज़्म-ए-हबीब” (साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था) की बैठक में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शाफिया हसन की अध्यक्षता में करीमचक हाता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

  • शायर नैयर जै़दी (नई बाजा़र , छपरा)
  • शायर मूसा कलीम (तेलपा , छपरा)
  • शायर सालिम छपरवी (करीमचक , छपरा)
  • शायर मुँहफट छपरवी (नई बाजा़र , छपरा)
  • शायर रजा़ हैदर छपरवी (दहियावाँ , छपरा)

संस्था छपरा अदबी सरज़मीं के इन पाँचों उर्दू के नामचीन मरहूम शायरों को एक समारोह में “बज़्म-ए-हबीब सम्मान – 2019” से अलंकृत करेगी. सचिव ‘ऐनुल’ बरौलवी ने बताया कि एक विराट गंगा -जमनी मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें छपरा और छपरा से बाहर के शायर/शायरा एवं कवि/कवयित्रियों को आमंत्रित किया जाएगा. इसी समारोह में छपरा के इन नामचीन शायरों को मरणोपरान्त अलंकृत किया जाएगा और अलंकरण पाँचों मरहूम नामचीन शायरों के घर के मेम्बरान को सुपुर्द किया जाएगा.

“बज़्म-ए-हबीब” संस्था मुल्क के कई राज्यों के साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में प्रशंनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को
सम्मानित कर चुकी है. संस्था सालों भर देश भर के साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं या लोगों को खोज निकालती है और उन्हें सम्मानित करती है. इसी कड़ी का अगला सफ़र छपरा शहर को चुना गया है. बैठक में संस्थापक सचिव व मशहूर शायर ‘ऐनुल’ बरौलवी, डॉ शहज़ाद आलम, शायर सुहैल अहमद हाशमी, अनवार आलम और शायरा खातून वगैरह उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय क्षेत्र में पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए मतदाताओं के बीच फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण 26 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. मतदाता केवल इस पर्ची के आधार पर वोट नही डाल पाएंगे. बल्कि पर्ची के साथ निर्वाचन आयोग के निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक ले जाना अनिवार्य होगा.

वोटिंग बूथ पर लोग वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सरकारी पहचान पत्र, सर्विस पहचान पत्र, पेंशन दस्तावेज़, स्वास्थ्य बीमा कार्ड आदि में से कोई एक दस्तावेज लेकर जा सकते हैं.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अनुसार जिले में इस वर्ष करीब 17 हजार नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं.

0Shares

Chhapra: 19-महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम छपरा के चार केन्द्रों पर 30.04.2019 से 02.05.2019 तक चलेगा. यह प्रशिक्षण विधान सभा सेग्मेन्ट वार दिया जाएगा तथा प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को उनके पार्टी नम्बर के आधार पर बैठाने की व्यवस्था की जाएगी.


30 अप्रैल को प्रथम पाली में एकमा विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 329 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालांे को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालांे को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालांे को ब्राह्मण स्कूल तथा 301 से 329 तक पार्टी संख्या वालांे को बी0 सेमिनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

30 अप्रैल को द्वितीय पाली में माँझी विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 329 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालों को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालों को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालांे को ब्राह्मण स्कूल तथा 301 से 329 तक पार्टी संख्या वालों को बी0 सेमिनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

01 मई को प्रथम पाली में बनियापुर विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 354 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालांे को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालों को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालों को ब्राह्मण स्कूल तथा 301 से 354 तक पार्टी संख्या वालांे को बी0 सेमिनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

01 मई को द्वितीय पाली में तरैया विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 328 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालों को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालों को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालों को ब्राह्मण स्कूल, 301 से 328 तक पार्टी संख्या वालों को बी.सेमीनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

02 मई को प्रथम पाली में 19-महराजगंज लोकसभा गस्ती दल दण्डाधिकारी एवं माइक्रो अब्जर्बर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गस्ती दल दण्डाधिकारी का प्रशिक्षण जिला स्कूल एवं सारण एकेडमी में तथा माइक्रो अब्जर्बर का प्रशिक्षण ब्राह्मण स्कूल में दिया जाएगा.

20-सारण लोक सभा निर्वाचन हेतु मतदान दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम 26-04-2019 से 29-04-2019 तक निर्धारित है. इस प्रशिक्षण के लिए कुल 94 मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं

राकेश कुमार सिंह सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग सारण मोबाईल न0- 9910310854 को जिला स्कूल छपरा, शशिभूषण सिंह जिला कल्याण पदाधिकारी, सारण मोबाईल न0-9801164387 को बी0 सेमिनरी उच्च विद्यालय, विजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सारण को लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय, आनंद प्रकाश जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सारण मोबाईल न0- 9709323400 को सारण एकेडमी, छपरा के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी का दायित्व उप विकास आयुक्त सारण एवं निदेशक, ग्रामीण विकास अभीकरण सारण को दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि सभी मतदान दल के संबद्ध मतदान कर्मी पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करंेगे, ताकि मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो. जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध निर्वाचन के सुसंगत धारा के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि दो युवको के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

मृतक डीह छपिया गांव निवासी सिकन्दर मांझी बताया जाता है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निर्वाचन व्यय पंजी की जाँच हेतु तिथियाँ, समय एवं स्थान निर्धारित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-77 के तहत् नामांकन की तिथि से चुनाव परिणाम की घोषणा की तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा चुनाव कार्य में किये गये व्यय की जाँच करानी होती है.

इसी परिपक्ष में 19-महाराजगंज एवं 20-सारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्याथियों को व्यय पंजी की जाँच कराने की तिथि निर्धारित की गयी है. 

इसे भी पढ़े: महाराजगंज संसदीय सीट पर नामांकन के अंतिम दिन अबतक दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन. 

20-सारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी व्यय पंजी की प्रथम जाँच 25-04-2019 को द्वितीय जाँच 29-04-2019 को एवं तृतीय जाँच 03-05-2019 को करायेंगें.

इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

वही 19-महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यार्थी व्यय पंजी की प्रथम जाँच 30-04-2019 को द्वितीय जाँच 04-05-2019 एवं तृतीय जाँच 09-05-2019 को करायेंगे. व्यय पंजी की जाँच निर्धारित तिथियों को विकास भवन द्वितीय तल सारण, छपरा स्थित अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक अभ्यर्थी स्वंय अथवा प्राधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित होकर करायेंगे.

0Shares

Chhapra: मतदान की तिथि के दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा. हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त कर्मी के पास उस मतदान केन्द्र से संबंधित मतदाता सूची रहेगी जिसके आधार पर मतदाताओं की वांछित सहायता प्रदान की जाएगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को इस को लेकर निर्देश दिया गया है. वैसे मतदान केन्द्र जहाँ के बीएलओ को मतदान कर्मी के तहत निर्वाचन कार्य में संलग्न नही किया गया है वहाँ बीएलओ ही हेल्प डेस्क में कार्यरत रहेंगे. ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ के बीएलओ को मतदान कार्य में संलग्न कर दिया गया है वहाँ के लिए महिला कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने एवं मतदान के दिन अचूक रूप से हेल्प डेस्क में कर्मी की सत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 6 मई को एवं 19-महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है.

 

0Shares

Chhapra: स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव प्रो (डॉ) रणजीत कुमार ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के परसा प्रखंड के कई विद्यालयों का दौरा किया. दौरा के दौरान शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना.

भावी उमीदवार प्रो (डॉ) रणजीत कुमार ने समान काम समान वेतन, भविष्य निधि कटौती, सेवांत लाभ आदि मुद्दों पर शिक्षकों के लिए मजबूती से संघर्ष करने का वादा किया. डॉ कुमार ने बताया कि शिक्षक जो आज नियोजन का दंश झेल रहे है. उसके लिए वर्तमान विधान पार्षद जबाब देह है. 

उन्होंने कहा कि शिक्षक हितो की सौदेबाज़ी करते हुए 2006 में सरकार से समझौता कर लिया कि नियमित शिक्षक के अवकाश ग्रहण करते ही वह पद ही समाप्त हो जायगा. जब स्थायी पद ही नही रहेगा तो स्थायी नियुक्ति कैसे होगी. शिक्षकों को जो आज तक हासिल हुआ है वह संघर्ष से ही हुआ है. इसलिए अपने हक- हकूक के लिए सामाजिक पहचान को भूल कर एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.

डॉ कुमार ने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में शिक्षा और शिक्षक नही है. ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों के समस्याओ के समाधान हेतु ऊर्जावान संघर्षशील एवं ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है. शिक्षकों ने डॉ रणजीत कुमार को तन मन धन से साथ देने का वादा किया.

इस दौरान पी.एन कॉलेज परसा के प्रचार्य डॉ पुष्प राज गौतम, डॉ संजय सिंह, विष्णु कुमार सयुक्त सचिव B S T A छपरा, शिक्षक नेता पंकज कुमार,संजय राय, विकास यादव, अरविन्द कुमार यादव, रंजन कुमार, छात्र नेता झोझा राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मौसम चुनावी है, ऐसे में प्रत्याशी वोटरों से जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. लगातार जन संपर्क के माध्यम से लोगों से जुड़ने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते.[

सारण के मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे है. सांसद कभी चाट के ठेले से चाट खाते दिख रहे है तो कभी ककड़ी खाते. जनसंपर्क के दौरान सांसद के इस अंदाज की चर्चा लोग खूब कर रहे है. ताजा वीडियो में राजीव प्रताप रूडी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के पास करने का इन्तजार कर रहे है, इस दौरान वहां ककड़ी बेच रहे व्यक्ति से ककड़ी खरीदकर खा रहे है और साथ में चल रहे लोगो को खिला भी रहे है. ककड़ी वाले से दिन भर में होने वाली बिक्री के सम्बन्ध में बातचीत के साथ काफिला फिर अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ता है.

भाजपा के प्रत्याशी के इस अंदाज को एक ओर जहाँ लोग पसंद कर रहे है वही कुछ लोग इसे चुनावी भी करार दे रहे है.

 

0Shares

Isuapur: बीती रात ज़िले के इसुआपुर मुख्य बाज़ार में खड़े होकर बातचीत कर रहे दो चचेरे भाइयों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. मौके पर ही दोनों भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी.

बताया जा रहा है कि रात 9:30 बजे के आसपास 21 वर्षीय आशीष और उसका चचेरा भाई 10 वर्षीय अनुराग
बाइक से बाजार गए थे. इसी दौरान वो रुककर बात कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक इन दोनों को रौंदते हुए पलट गया. जिससे दोनों चचेरे भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

o

लोगों ने बताया कि ट्रक नगरा के मोहम्मदपुर गांव का है. 21 वर्षीय आशीष पढ़ाई करता था. ट्रक चालक की गलती की वजह से दोनों की जान चली गयी. घटना के बाद सोमवार की सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा लाया गया.

0Shares

Chhapra: घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा को बोलेरे ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना मकेर थाना क्षेत्र के फुलवाड़िया पंचायत के समीप की है. बताया जा रहा है कि पूरे छपरा की 15 वर्षीय प्रतिमा कुमारी अपनी चचेरी बहन के साथ साइकल से कोचिंग करने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने प्रतिमा को पीछे से रौंद दिया. इन दौरान प्रतिमा बोलेरो के नीचे चली गयी और 1 किमी तक बोलेरो के नीचे की घिसटती रही. तब भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. कुछ दूर जाने के बाद वह वह काफी दूर जा गिरी. इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

हालांकि प्रतिमा का साइकल बोलेरो के बम्पर मे फंसा रहा. 4 किमी दूर सोनहो टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों ने बोलेरो को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

0Shares

Chhapra: जय भोला भंडारी सेवा दल के तरफ से जखेनी चौक उधमपुर जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के सेवा हेतु विशाल भंडार का आयोजन करने का निर्णय लिया है. यह भंडारा 30 जून से यात्रा के समाप्ति तक चलेगा.

साहेबगंज सोनारपटी दुर्गा मंदिर में पप्पू चौहान की अध्यक्षता में हुए बैठक में निर्णय लिया गया. सदस्य मुन्नू सिंह ने बताया कि यह भंडारा बिहार के लोगों के द्वारा चलाये जाने वाला पहला भंडार होगा जो अमरनाथ यात्रियों की सेवा करेगा.

इसके सदस्य मंटू बाबा लाल बाबु राय, सुधीर सिंह, मुन्नू सिंह, उज्वल कश्यप, अजय राय, अवनीश लाला आदि है.

उन्होंने बताया कि यह संस्था जाड़े मे गरीबो को वस्त्र भी बांटने का काम करती है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार के लिए रविवार को भाजपा के सांसद व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष स्टार मनोज तिवारी पहुंचे. मनोज तिवारी ने माझी विधानसभा क्षेत्र के कोपा में जनसभा को संबोधित किया.

अपने संबोधन में उन्होंने गीतों के माध्यम से मतदाताओं को भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

इस दौरान भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रमेश श्रीवास्तव, अविनाश चंद, श्रीनिवास सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, लोजपा जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares