पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार होंगे. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने यह जानकारी दी.

महाराजगंज में साधु यादव का मुकाबला पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे और महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह से होगा. एनडीए ने यहां से बीजेपी नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को उतारा है.

0Shares

Chhapra: निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु कर्मियों द्वारा दिए गए स्वास्थ्य संबंधी आवेदन एवं प्रमाण पत्र गलत पाये जाने पर सरकारी कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज होगी तथा निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. उक्त निर्देश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दिया.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र प्राप्त कराने के उपरांत जिन कर्मियों द्वारा अस्वस्थता, दिव्यांगता
एवम निःशक्तता के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया है, उन कर्मियों के शरीरिक जाँच हेतु एक्जम्पशन कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं चिकित्सकों के द्वारा दिनांक 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक छपरा
स्थित एकता भवन में दिये गये आवेदन के विरूद्ध संबंधित आवेदकों की जाँच की जाएगी. आवेदक अपने सभी कागजातों के साथ निर्धारित अवधि में 11 बजे से एकता भवन में उपस्थित होकर अपने आवेदन का सत्यापन करायेंगे.

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि एक्जम्पशन कोषांग द्वारा कर्मियों के जाँचोपरान्त बीमारी का कारण सही पाये जाने पर की गयी अनुशंसा के आधार पर उन्हें निर्वाचन कार्य से मुक्त करने का निर्णय लिया जायेगा, किन्तु यदि जाँच के क्रम में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के गलत पाये जाने वाले कर्मियों के विरूद्ध आर.पी. एक्ट के तहत चुनाव कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की कर्रवाई के साथ-साथ
कर्मियों को निलंबित भी किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन खाता खुल गया. पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट के लिए नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष हुआ.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे. नामांकन स्थल के आसपास बेरिकेटिंग की गई थी. इस दौरान प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक, समर्थकों को मिलाकर 5 लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गयी थी. नामांकन के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों की वीडियोग्राफी कराई गई.

इसे भी पढ़े: छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

नामांकन के पहले दिन मढ़ौरा के जादो सलीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी. स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी, उम्मीदवार 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 6 मई को होगा. परिणाम 23 मई को आएंगे.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा से राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने बुधवार को बनियापुर विधानसभा के मशरक प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से राजद के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने मशरक बाज़ार, चैनपुर बाज़ार, बंगरा बाज़ार, डुमरसन बाज़ार, लखनपुर बाज़ार, 40 RD पुल बाज़ार, बडवा घाट बाज़ार, बंसोही बाज़ार, बहरौली बाज़ार, दुमदूमा बाज़ार, पकडी बाज़ार, धर्मासती बाज़ार, मदारपुर बाज़ार, सनौली, गोढना, दानी मोड़ होते हुये डोइला बाज़ार तक जनसम्पर्क किया.

जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

इसे भी पढ़ें: छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

0Shares

Chhapra: छपरा-बनियापुर के मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रिक ट्रक ने मगाइडीह में एक युवक को ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मगइडीह निवासी मुन्ना राय का 24 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार बताया जाता हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घंटों सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मगाइडीह निवासी मुन्ना राय का पुत्र छपरा से पढ़ाई करके वापस घर लौट रहा था, इसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. घंटों सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल हैं.

0Shares

Isuapur: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

बुधवार को मतदाताओं के जागरूकता को लेकर साइकिल रैली निकाली गई. स्थानीय बीआरसी से निकल कर साइकिल रैली इसुआपुर गांव एवं बाजार होते हुए सढ़वारा बाजार और वहाँ से पुनः वापस इसुआपुर पहुंची.

रैली में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेन्द्र पासवान, अंचलाधिकारी द्वारा सभी लोगो से आगामी 12 मई को अपने मतदान केंद्र पर जाकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी देते हुए मतदान करने का आग्रह किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड के सभी बीएलओ ने हाथों में तख्ती और टोपी लगाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

मौके पर बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, अशोक यादव, बीरेंद्र साह सहित सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन खाता खुल गया. इस सीट से नामांकन के पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

मढ़ौरा थानाक्षेत्र के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.

इनकी खासियत है कि ये पंचायत से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव लड़ चुके है. उन्होंने बताया कि समाजसेवा से जुड़े है और समाज की बेहतरी के लिए चुनाव लड़ना चाहते है ताकि समाज के लिए कुछ कर सके.

इन चुनावों में किया है नामांकन

2001 में वार्ड पंचायत चुनाव से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करते वाले लालू प्रसाद यादव 2006 और 2009 तक वार्ड पंचायत का चुनाव लड़ा.

इसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव, फिर 2015 में मढौरा विधानसभा से चुनाव लड़े.

वहीं 2016 में सारण निर्वाचन क्षेत्र से MLC पद के लिए भी दांव आजमा चुके हैं.

साथ ही साथ 2017 मे इन्होंने दिल्ली जाकर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भी नामांकन किया था.

0Shares

Chhapra: शहर के ब्रजकिशोर किंडर गार्टन में वार्षिकोत्सव व दादा दादी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेपीयू के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने किया.

विद्यालय के शैक्षणिक सलाहकार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की यह विद्यालय अपने आप मे आदर्श रूप मे स्थापित हैं. समाज मे दादा दादी रूपी बुजुर्ग की महत्ता हो, इसी उद्देश से हम दादा दादी दिवस मानते हैं.

इस सम्मान दिवस के अवसर पर विद्यालय की निदेशिका धर्मशीला श्रीवास्तव को CCS के प्राचार्य और उपप्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से एक पौधा उपहार स्वरूप भेंट की गयी, साथ ही साथ प्रो. हरिकेश सिंह ने उन्हे शॉल देकर सम्मानित करते हुए उनके दीर्घ आयु की कामना की.

अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्राचार्य डा. उषा सिन्हा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सत्र 18-19 की शैक्षणिक उपलब्धियों को बताया.

विशिष्ठ अतिथि डा. मृदुल शरण ने दादा दादी का महत्व बताते हुए कहा की दादा-दादी व नाना-नानी से ज्यादा कोई प्यार नही दे सकता हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एस के पांडे ने की. धन्यवाद ज्ञापन शशि प्रसाद सिंह ने किया.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: चैती छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा को लेकर घाटों के निर्माण में जुटें समितियों के लिए नदी घाटों के नजदीक पानी नहीं होने से परेशनी हो रही है. छठ घाटों का निर्माण कृत्रिम तरिके से किया जा रहा है. इसके लिए जेसीबी की सहायता से रेत इकठ्ठा कर घाटों का निर्माण स्थानीय लोगों के द्वारा कराया जा रहा है.\

शहर के सभी नदी घाटों का बमुश्किल यही हाल है. व्रतियों को परेशानी ना हो इसके लिए समितियों के द्वारा अपने स्तर से तैयारियां करायी जा रही है. छठ पूजा में नदी घाटों के आलावे लोग छतों और तालाबों के किनारे भी पूजा करते है.

छपरा शहर के पूर्वी भाग स्थित नदी घाटों में छठ पूजा के लिए चल रही तैयारियों का हमारे संवाददाता कबीर ने जायजा लिया.

देखिये यह रिपोर्ट

0Shares

Chhapra: जिले के मढौरा में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को गला रेत कर मार डाला. घटना मढौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा पट्टी गांव की है जहां शराब के नशे में क्रूर पति ने पत्नी के ऊपर धारदार हथियार से हमला उसे मौत के घाट उतार दिया.

मृतका 25 वर्षीय बबीता देवी बताई जा रही है 6 साल पहले ही उसकी शादी बहुआरा पट्टी निवासी सुरेश कुमार राम से हुई थी. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है.

खूब शराब पीता था पति

आसपास के लोगों ने बताया कि सुरेश मजदूरी करता था और खूब शराब भी पीता था. आज भी किसी बात को लेकर पत्नी से कहा सुनी हो गयी. जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी.
बताया जा रहा है वह अपने पत्नी के गले पर तब तक क्रूरता पूर्वक हमला करता रहा जब तक पत्नी की मौत न जो गयी.

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान जख्मी बबीता बचाने के लिए आवाज लगाती रही लेकिन कोई बचाने नहीं आया. इस मामले में बबीता देवी के पिता शंकर राम ने आरोपित सुरेश कुमार राम, ससुर सरल राम सास सुगम देवी व पति के भाई के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

0Shares

Chhapra: विश्वप्रसिद्ध दार्शनिक, चिन्तक, इतिहासवेत्ता, महान यायावर, स्वतंत्रता सेनानी, किसान नेता, साम्यवादी विचारक, महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 126 वीं जयन्ती मंगलवार को राम जयपाल महाविद्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित सभागार में आयोजित की गई.

प्रारंभ में राहुल सांकृत्यायन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर उनके बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए विधान पार्षद प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि उनके प्रति श्रद्धा निवेदित करना बिहार खासकर सारण के लोगों का आज सबसे अहम कर्तव्य बनता है क्योंकि राहुल जी ने सारण को ही अपनी कर्मभूमि बनाया था. परसागढ़ से अपनी जीवन यात्रा शुरू कर उन्होंने छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों एवं मजदूरों को ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संगठित किया. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी भाषा के विकास, सामाजिक परिवर्तन एवं समतावादी समाज के लिए सदैव संघर्ष किया और जेल यातनाएं भी सही.

इस अवसर पर विषय परवर्तन करते हुए प्रोफेसर (डॉ) लाल बाबू यादव ने कहा कि राहुल जी के विशाल रचना संसार की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है क्योंकि उन्होंने 150 से ज्यादा पुस्तकों की रचना की. आज आवश्यकता इस बात की है कि राहुल जी के विचारों से नई पीढ़ी को अवगत कराया जाए. इसके इसके लिए सभा, सम्मेलनों एवं संगोष्ठीयों का आयोजन किया जाना चाहिए.

संगोष्ठी को आगे बढ़ाते हुए डॉ हरिओम प्रसाद ने राहुल जी के जीवन से संबंधित अनेक अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा उन्हें आधुनिक समाज का सबसे बड़ा परिवर्तनकारी चिंतक बताया.

समारोह के संयोजक विद्यासागर विद्यार्थी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए यह विचार प्रकट किया कि प्रतिवर्ष राहुल जी के साथ हीं जिले के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों तथा महापुरुषों की भी जयंतिया मनाई जानी चाहिए.

संगोष्ठी में नागेंद्र प्रसाद राय, राजेंद्र राय ,अवधेश प्रसाद, प्राचार्य अरुण कुमार, संजय कुमार पाठक, देवेंद्र प्रसाद, मोहम्मद शमसुद्दीन खान, पवन कुमार, सुनील कुमार सहित एक दर्जन वक्ताओं ने महापंडित राहुल सांकृत्यायन के प्रति अपनी अभिव्यक्तियाँ दी. समारोह की अध्यक्षता प्रो.(डॉ) जयराम सिंह ने की धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार ने किया.

 

0Shares

Chhapra: शहर में अचानक मंगलवार को हुए मौसम में बदलाव ने जहाँ एक ओर शहर की सफाई व्यवस्था का राज खोल दिया वही इस बारिश ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विरोधियों को एक नया मुद्दा दे दिया है.

वर्षो बाद लोगो ने बारिश के बीच पत्थर (ओला ) का आनंद लिया. घरों से निकलकर और छतों पर इस ओलावृष्टि का लोगो ने भरपूर आनंद उठाया लेकिन इन सब के बीच शहर में प्रतिदिन सफाई के नाम पर की जा रही लाखों रुपये के खर्चे की किताब खुल गयी.

करीब एक से डेढ़ घंटे की छिटपुट और तेज बारिश ने शहर में कई जा रही सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. बारिश के खत्म होने के बाद अमूमन शहर की कुछेक सड़को को छोड़कर लगभग सभी सड़के झील में तब्दील रही. हालांकि कुछ सड़को से घंटो बाद पानी निकल गया लेकिन अब भी कई सड़को पर जलजमाव है.

सरकारी बाजार और मौना चौक, साढा रोड की सड़क कीचड़ से लथपथ है. जहाँ लोगो का चलना बहु दूभर है.

लोकसभा चुनाव के दौरान शहर की सफाई और सड़के एक मुख्य मुद्दा है. राजनेता इन्ही सड़को से होकर जनता के बीच अपने को बेहतर बताकर, इन सड़कों की बेहतरी के लिए अपनी योजनाओं को बताकर एक बार फिर जनता के बीच पहुंचेगे.जनता भी उनसे विगत वर्षों के दौरान किये कार्यो का हिसाब मांग सकती है.

बहरहाल 5वें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है. जिसमे शहर की सफाई और सड़क भी एक मुद्दा बनकर तैयार है.

0Shares